News 78

News 78 news 78 सच दिखाता हैं

न्यूज 78 झारखंड और भारत का हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 78 राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल मे नवीनतम समाचारों को शामिल करता है| न्यूज 78 न्यूज चैनल की लाइव खबरे और ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें |

Agniveer Emoluments: ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अग्निवीरों के परिजनों को सरकार से एक करोड़ रुपये स...
23/10/2023

Agniveer Emoluments: ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अग्निवीरों के परिजनों को सरकार से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रविवार (22 अक्टूबर) को सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.

1000/1600 sq.ft plot available 25 acar के आवासीय township में, township में मार्केट काम्प्लेक्स,शॉप, क्लब, Community, Ha...
23/10/2023

1000/1600 sq.ft plot available 25 acar के आवासीय township में, township में मार्केट काम्प्लेक्स,शॉप, क्लब, Community, Hall guest house,park,guardn, children play John, basketball area etc.
Company के तरफ से पूरे इंडिया township बनाया जाता है 17 साल पुरानी company
LUCKNOW
VARANASI
PATNA
GAYA
MIRJAPUR
KOLKATA
GORAKHPUR
AGRA
JAIPUR
RANCHI
BHAGALPUR
THANE
N.C.R
PRAYAGRAJ
LUDHIANA
NAGPUR
कुल 34 से जगह में township hai
Company apne नाम पर प्लॉट खरीद कर registy करा लेती है फिर सेल करती हैं

ग्राहक हेतु......
100% cash back
PLOT का फुल PAYMENT होने के अगले माह से ग्राहक को भुगतान करना शुरू हो जाएगा
ग्राहक 1000 seft प्लॉट लेने par har month 15000 दिया jayega 100 month तक
1500 sq.ft plot लेने par 2250 rs दिया jayega 100 month paradan kiya jayega with agreement

झारखंड में मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) के मौसम वैज्ञानिक अभ...
02/08/2023

झारखंड में मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने का असर झारखंड के मौसम पर दिख रहा है।
इसी वजह से बीते रविवार से ही राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मंगलवार को संताल परगना के साहिबगंज सहित आसपास के जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक झारखंड का मौसम ऐसा ही होगा। हालांकि, 28-30 जुलाई के बीच भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से झारखंड में बारिश का अनुमान जताया गया था लेकिन इसका ज्यादा फायदा ओडिशा ओर छत्तीसगढ़ को हुआ।
अगले एक सप्ताह तक होगी बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी रांची सहित आसपास के सभी जिलों में अगले एक सप्ताह तक बारिश होगी। इससे खेतों में इतना पानी होगा कि किसान रोपनी शुरू कर सकें। गौरतलब है कि झारखंड में लगातार दूसरे वर्ष मानसून की बेरुखी से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। झारखंड में इस अवधि में अब तक 205 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन महज 104 मिमी ही हुई है। यह औसत से 36 फीसदी कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार से हो रही बारिश से यह आंकड़ा 3 फीसदी के करीब पहुंच पाएगा। गौरतलब है कि रांची में आमतौर पर इस अवधि में 324 मिमी बारिश होती है लेकिन अब तक महज 207.7 मिमी ही बारिश हुई है। राज्य में औसत से 41 फीसदी कम बारिश हुई। इधर, 31 जुलाई से हो रही बारिश की वजह से राज्य के अधिकतम तापमान में कमी आई है। लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। गर्मी से राहत मिली है।
इस वर्ष भी सता रही सूखे की आशंका
गौरतलब है कि इस वर्ष मानसून एक सप्ताह की देरी से 18 जून को आया। शुरुआत में संताल परगना में अच्छी बारिश हुई लेकिन इसके बाद मानसून कमजोर पड़ गया। अधिकांश जिलों में बारिश नहीं होने से धान का बिचड़ा खेतों में सूख गया। पिछले वर्ष भी झारखंड में मानसून की बारिश कमजोर रही थी। इसकी वजह से राज्य सरकार ने प्रदेश के 24 में से 22 जिलों के 226 प्रखंडों को सूखा प्रभावित घोषित किया था।

कारवार: कर्नाटक के कारवार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार, 2 अगस्त को गलती से मुंह में मोबाइल चा...
02/08/2023

कारवार: कर्नाटक के कारवार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार, 2 अगस्त को गलती से मुंह में मोबाइल चार्जर डालने के बाद 8 महीने की एक बच्ची की जान चली गई। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना से परिवार में मातम का माहौल है।नवजात शिशु की पहचान सानिध्य के रूप में हुई है। सानिध्य के माता-पिता का नाम संतोष और संजना है। संतोष HESCOM (हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) में एक संविदा कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। परिवार ने अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए साकेट में चार्जर लगाया था लेकिन फोन चार्ज हो जाने के बाद स्विच गलती से खुला छोड़ दिया था। जब बच्ची ने चार्जर का पिन मुंह में डाला तो उसे जोरदार बिजली का झटका लगा।

माता-पिता सानिध्य को तुरंत बाइक से नजदीकी अस्पताल ले गए। हालाँकि अस्पताल में डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, छोटी बच्ची को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीण पुलिस स्टेशन ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।

कारवार में घटी ये दिल दहला देने वाली घटना उन लोगों के लिए एक सीख है जो मोबाइल चार्ज करने के बाद भी चार्जक को बिजली के बोर्ड में ही लगा रहने देते हैं और स्विच बंद करना जरूरी नहीं समझते। कारवार में एक परिवार ने जरा सी लापरवाही के कारण अपनी 8 साल की मासूम बच्ची को खो दिया। ऐसी छोटी लापरवाहियां अक्सर कई घरों में देखी जती हैं। इसलिए घर में अगर कोई छोटा बच्चा हो तो ये जरूर ध्यान रखें कि बिजली का कोई भी उपकरण उसकी आसान पहुंच में न हो। साथ ही ऐसी दुर्घचनाओं से बचने के लिए जरूरी है कि इस्तेमाल के बाद बिजली के स्विच को बंद करने की आदत डाली जाए।

बोकारो/अहमदाबाद। मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को ताजिया जुलूस निकालते समय झारखंड और गुजरात में दो हादसे हो गए। दोनों राज्यो...
30/07/2023

बोकारो/अहमदाबाद। मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को ताजिया जुलूस निकालते समय झारखंड और गुजरात में दो हादसे हो गए। दोनों राज्यों में ताजिया ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया और करंट फैल गया।
कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत हुई है।

झारखंड के बोकारो में ताजिया जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शनिवार सुबह जब जुलूस निकाला जा रहा था, तब ताजिया हाईटेंशन बिजली तार के सम्पर्क में आ गया, जिससे करंट फैल गया। अब तक 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसा बोकारो के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको में सामने आया है। 10-15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें बोकारो थर्मल और बोकारो बीजीएच में भर्ती कराया गया है।
घायलों में तीन की हालत अति गंभीर है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। अस्पताल में घायलों के स्वजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे हैं।
गुजरात के धोराजी में 24 लोगों को लगा करंट, 2 की मौत
कुछ ऐसा ही हादसा गुजरात के धोराजी में भी हुआ। हादसा रसूलपुरा इलाके में उस समय हुआ, जब मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था। कुल 24 लोग करंट की चपेट आई। 2 की मौत हो गई है। घायलों में कुछ की हालत खराब है।

Giridih Muharram Juloos: झारखंड के गिरिडीह में मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस और अखाड़ा निकालने को लेकर एक ही समुदाय के दो...
30/07/2023

Giridih Muharram Juloos: झारखंड के गिरिडीह में मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस और अखाड़ा निकालने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां और तलवार भांजी और पथराव किया.
इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है. यह पूरा मामला गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ गांव की है. दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए तिसरी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया.
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि शनिवार (29 जुलाई) को तिसरी थाना इलाके के अड़सार गांव के लोग ताजिया लेकर पलमरुआ गांव की ओर आए थे. जहां पर पलमरुआ गांव के राजा नगर के लोग पहले से अखाड़ा लगाए हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर अड़सार और पलमरुआ राजा नगर के लोग भिड़ गए. इसके बाद दोनों ओर से लाठियां चलने लगी. पुलिस की पहल के बाद झगड़ा कुछ देर के लिए शांत हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग ताजिया जुलूस लेकर वहां से चले गए. कुछ देर के बाद भुरंगोडीह से ताजिया घुमाकर वापस आने के क्रम में फिर से दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस मारपीट में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दोबारा निकला जुलूस
इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई. इस घटना में एक पक्ष के मो. मुस्तफा सहित चार लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के मों जबीन, नूरआलम, जसिन, मो. नसरुल, मो. नसीम, जबीर, अब्दुल बारीक आदि लोग घायल हुए हैं. इसमें एक पक्ष के मो. मुस्तफा और दूसरे पक्ष के मो. नसरुल को गंभीर चोट लगी है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बाद में खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र सिंह और एसडीपीओ मुकेश महतो सहित अन्य पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में दोबार ताजिया जुलूस निकाला गया और जगह-जगह अखाड़ा लगाया गया. मौके पर तिसरी के बीडीओ संतोष प्रजापति, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सहित भारी संख्या में जवान तैनात रहे.

बारिश की बूंदों के बीच विभिन्न अखाड़ेधारियों ने मुहर्रम की नवमी का जुलूस देर रात निकाला. तरह-तरह के बाजे की गूंज रही. खे...
30/07/2023

बारिश की बूंदों के बीच विभिन्न अखाड़ेधारियों ने मुहर्रम की नवमी का जुलूस देर रात निकाला. तरह-तरह के बाजे की गूंज रही. खेलकूद का प्रदर्शन हुआ. कई अखाड़ों के जुलूस में दूसरे राज्याें की ताशा पार्टी शामिल हुई. कलाकारों ने बैंड की धुन पर सबको थिरकाया.

इमाम बक्श अखाड़ा मेन रोड के जुलूस में अकोला की ताशा पार्टी शामिल हुई. महजूद खलीफा ने बताया कि इमाम बक्श की ताशा पार्टी का सबको इंतजार रहता है. धौताल अखाड़ा के खलीफा रोजन गद्दी व सचिव जमील गद्दी ने कहा कि नवमी को बाजे-गाजे का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नवमी के जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया.
इधर, डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में ताजिया का जुलूस निकाला गया. डोरंडा हाथीखाना मुहर्रम कमेटी ने इंडोनेशिया की मस्जिद का प्रारूप तैयार किया था, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था. डोरंडा बाजार मोहल्ला मुहर्रम कमेटी ने असतुगल गाजी की सजीव झांकी निकाली.
मुहर्रम के निशानों से सजी राजधानी
मुहर्रम के निशानों से राजधानी सज गयी है. मुस्लिम बहुल इलाकों में बड़े-बड़े निशान लगाये गये हैं. अखाड़ों में भी रंग-बिरंगे बल्बों व फूलों से विशेष साज सजावट की गयी है. राजधानी में शनिवार सुबह आठ बजे से पहलाम के जुलूस निकलने लगेंगे. जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए या अली या अली व या हुसैन हक हुसैन मौला हुसैन का नारा लगाते हुए गुजरेंगे. अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन होगा. ढोल-नगाड़े की गूंज होगी. करतब का खेल होगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची के तत्वावधान में विभिन्न इलाकों से निकलनेवाले जुलूस दोपहर 12 बजे तक लेक रोड स्थित मिलन चौक पहुंच जायेंगे. यहां तीनों अखाड़े के झंडों का मिलन होगा. फिर सबसे आगे धवताल अखाड़ा का जुलूस निकलेगा. इसके बाद इमाम बख्श अखाड़ा और लीलू अली अखाड़ा के जुलूस गुजरेंगे. ये जुलूस मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी चौक, शहीद चौक होते हुए महावीर चौक स्थित धवताल ईमामबाड़ा तक जायेंगे. यहां खेलकूद का प्रदर्शन होगा. सलामी देने के बाद जुलूस वापस मेन रोड होते हुए अपने-अपने कर्बला लौट जायेंगे. डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में सुबह सात बजे नवमी का जुलूस निकलेगा. जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से सुबह आठ बजे युनूस चौक पहुंचेंगे.
नये मार्गों से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं
मुहर्रम जुलूस में विधि व्यवस्था कायम करने को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी कौशल किशाेर ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. आदेश के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. जुलूस से पूर्व मार्गाें की जांच कर उसका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है नये मार्गों से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी. शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
सौहार्द्र के साथ निकलेगा पहलाम का जुलूस
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक शुक्रवार को इमामबख्श अखाड़ा के खलीफा सईद की सरपरस्ती व कमेटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी की अध्यक्षता में हुई. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के प्रधान कार्यालय मधुबन मार्केट मेन रोड में हुई बैठक में शनिवार को निकलनेवाले पहलाम जुलूस पर चर्चा हुई. आपसी सौहार्द के साथ ऐतिहासिक जुलूस निकालने पर विमर्श हुआ. महासचिव अकीलुर्रहमान और प्रवक्ता इस्लाम ने बताया कि जुलूस की सफलता के लिए तीनों प्रमुख अखाड़े के प्रमुख खलीफा धवताल अखाड़ा के रोजन गद्दी, इमामबख्श अखाड़ा के महजूद और लीलू अली के सज्जाद के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र के अखाड़े में 10 सदस्यीय निगरानी कमेटी बना दी गयी है. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष आफताब आलम, सचिव तौहीद के नेतृत्व में इमामबख्श अखाड़ा को संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है. धवताल अखाड़ा में साहेब अली व सचिव जमील गद्दी की बनायी गयी टीम को जुलूस को अनुशासित रखते हुए संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लीलू अली अखाड़ा के अधीन निकाले जानेवाले जुलूस सज्जाद, राजा भाई और कुकू भाई की देखरेख में संपन्न होंगे.
बोकारो : मुहर्रम का जुलूस मातम में बदला, हाइटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, चार की मौत, 9 गंभीर
तलवार से नहीं, अच्छे किरदार से फैला है इस्लाम
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड के चेयरमैन मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि इस्लाम तलवार से नहीं अच्छे किरदार से फैला है. आज लोग तकरीर को इस्लाम समझ लेते हैं, जबकि तकरीर नहीं, किरदार इस्लाम है. हजरत इमाम हुसैन ने कर्बला की जंग तलवार से नहीं किरदार से जीती है. जंग-ए-कर्बला की रात वह कयामत की रात है, जब इमामे हुसैन के 72 साथियों ने इस्लाम को बचाने की खातिर शहादत देने को तैयार हैं. इस हौसले से हमें पता चलता है कि हक की बात पर जान न्योछावर करना जिंदगी है. मौलाना रिजवी शुक्रवार को अनवर आर्केड में मजलिस जिक्र शहीदाने कर्बला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से जमाने में फूट डाली जा रही है, समाज को तोड़ने की साजिश की जा रही है, वह यहूदी साजिश का नतीजा है. इस अवसर पर सैयद फराज अब्बास और उनके परिजन मौजूद थे. मजलिस के बाद वहां से मातमी जुलूस निकाला गया, जो अंजुमन प्लाजा, डॉ फतुल्लाह रोड और विक्रांत चौक होते हुए मस्जिद ए जाफरिया पहुंचकर संपन्न हुआ.
इधर, मोहर्रम के दसवीं पर शनिवार को मस्जिद जाफरिया से दोपहर 1:30 बजे मातमी जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस चर्च रोड, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, अंजुमन प्लाजा, डॉ फतुल्लाह रोड, विक्रांत चौक, कर्बला चौक होते हुए कर्बला में संपन्न होगा. डेली मार्केट और कर्बला चौक के पास जंजीरी मातम (खूनी मातम) होगा.

रांची, शकील अख्तर: हजारीबाग जिले में 924 एकड़ वन भूमि को रैयती बता कर की गयी खरीद-बिक्री को रद्द करने के आदेश पर कार्रवा...
29/07/2023

रांची, शकील अख्तर: हजारीबाग जिले में 924 एकड़ वन भूमि को रैयती बता कर की गयी खरीद-बिक्री को रद्द करने के आदेश पर कार्रवाई नहीं हुई. राज्य के तत्कालीन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी के पत्र के आलोक में मुकदमे की सुनवाई बाद डीड रद्द करने और वन भूमि को कब्जे से मुक्त कराने का आदेश दिया था.

उपायुक्त द्वारा की जा रही सुनवाई के दौरान 95 लोगों ने अपना पक्ष ही पेश नहीं किया था. कुछ लोगों ने जमीनदार द्वारा सादा हुकुमनामा के सहारे जमीन देने की दलील पेश की थी.
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने की थी बंदोबस्ती रद्द करने की मांग
हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जनवरी 2019 को उपायुक्त को पत्र लिख कर वन भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने की सूचना देते हुए बंदोबस्ती रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने मौजा हरहद, थाना नंबर-117, खाता नंबर-172 के प्लॉट नंबर-2366, 2367 और 2368 की 137 एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा होने का उल्लेख किया. इस पत्र के आधार पर उपायुक्त ने पश्चिमी वन प्रमंडल बनाम अटॉर्नी होल्डर लतीफ मियां, दिलीप दास, मनोज कुमार, सुनीता कुमार के नाम से मुकदमे की सुनवाई शुरू की. इसमें 100 से अधिक जमीन बेचनेवालों और खरीदनेवालों के नाम नोटिस जारी किया. सुनवाई के दौरान बजाज आयरन एंड स्टील और राजेंद्र प्रसाद ने उपायुक्त की कार्यवाही को हाइकोर्ट में चुनौती दी. लेकिन, किसी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. उपायुक्त द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद 95 लोग अपना पक्ष पेश करने के लिए हाजिर ही नहीं हुए.
Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब
सीओ ने जमीन के खासमहल जंगल होने की दी थी रिपोर्ट
सुनवाई के दौरान उपायुक्त ने अंचल अधिकारी, अवर निबंधक और वन प्रमंडल पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी. अंचल अधिकारी ने खतियान में संबंधित जमीन के खासमहल जंगल दर्ज होने से संबंधित रिपोर्ट दी. अवर निबंधक ने अपनी रिपोर्ट में खरीद-बिक्री के दौरान सेल डीड में जमीन के रैयती लिखे जाने की जानकारी दी. उपायुक्त ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा विभिन्न मामलों में दिये गये फैसले, राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आदेशों और वन संरक्षण अधिनियम में निहित प्रावधानों के आलोक में इस जमीन की खरीद-बिक्री को अवैध करार दिया. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सभी खरीद-बिक्री को रद्द करने का आदेश दिया. वन प्रमंडल पदाधिकारी को ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिन्होंने समय पर वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की सूचना नहीं दी.

Eye Flu Virus Name in Hindi(आई फ्लू क्यों फैल रहा है, कैसे बचें): कुछ मामलों से लेकर देखते ही देखते आई फ्लू तेजी से फैल ...
29/07/2023

Eye Flu Virus Name in Hindi(आई फ्लू क्यों फैल रहा है, कैसे बचें): कुछ मामलों से लेकर देखते ही देखते आई फ्लू तेजी से फैल गया और फिलहाल अस्पतालों की ओपीडी में लगभग 50 पर्सेंट मामले सिर्फ Eye Flu के ही आ रहे हैं।
मॉनसून के मौसम में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से फैलती हैं और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। यहां जानें कि आई फ्लू कौन से वायरस से होता है, भारत में अभी आई फ्लू इतना क्यों फैल रहा है और आई फ्लू से बचाव के उपाय हिंदी में क्या हैं।

Eye Flu Virus Name in Hindi
अभी आई फ्लू के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत केसेज Adenovirus (एडिनोवायरस) के हैं। वहीं 20 प्रतिशत केसेज बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन के हैं।

Eye Flu Virus Kaise Failta Hai
आई फ्लू को लेकर ज्यादातर लोगों में यह धारणा है कि यह संक्रमित व्यक्ति की आंखों में देखने से फैलता है। जबकि यह हवा से नहीं फैलता। यानी यह एयर बोर्न नहीं है। ये गंदी सतहों को छूने की वजह से होता है।

Eye Flu Virus के फैलने के कारण

आई फ्लू का वायरस हाथों के जरिए फैलता है।

कहीं बाहर जाने गंदे हाथों से आंखों को टच करने से।

तौलिया, कपड़े, टूथब्रश, मेकअप का सामान आदि शेयर करने से।

संक्रमित हैंडल, बटन, स्विच आदि को छूने से।

बिस्तर, चादर आदि संक्रमित व्यक्ति के साथ शेयर करने से।

Eye Flu se bachne ke upay in hindi
साफ सफाई रखकर आई फ्लू से आप बच सकते हैं। हाथों को बार बार धोने की आदत डालें। मुंह, आंखों आदि को गंदे हाथों से टच न करें। बाहर से आते ही हाथ मुंह धोकर कपड़े बदल लें। साथ में सैनिटाइजर लें और जरूरत पड़ने पर हाथ क्लीन कर लें। ऑफिस में कलीग्स से उचित दूरी पर बैठें। मेकअप, टॉवल, बेड आदि शेयर न करें। अगर घर में किसी को आई फ्लू है तो बाकी सदस्य उसकी इस्तेमाल की हुई चीजों को यूज करने से बचें।

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून की गतिविधि तेज होने की उम्मीद है. इस वजह से...
29/07/2023

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून की गतिविधि तेज होने की उम्मीद है. इस वजह से झारखंड के कई जिलों में 28 जुलाई से एक अगस्त तक अच्छी बारिश होगी.
29 जुलाई को राज्य के पश्चिमी भाग यानि पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं, 30 जुलाई को पश्चिमी इलाके के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानि रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं.
31 जुलाई और 1 अगस्त को यहां होगी भारी बारिश
28 और 29 जुलाई को रांची और आसपास के इलाके में बादल छाये रहेंगे व रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. रांची और राज्य के दक्षिणी भाग में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. बता दें कि दक्षिणी झारखंड में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिला शामिल है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश की ओर चल रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन फिलहाल कमजोर पड़ गया है. वहीं, 28 जुलाई से झारखंड में मानसून के एक फिर सक्रिय रहने की संभावना नजर आ रही है.

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून की गतिविधि तेज होने की उम्मीद

29 जुलाई को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा में हो सकती है अच्छी बारिश

30 जुलाई को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़ में अच्छी बारिश होने के आसार

31 जुलाई और 1 अगस्त को रांची और राज्य के दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना

झारखंड में अब भी 48 प्रतिशत कम बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में अब भी 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है. एक जून से 27 जुलाई तक 242.6 मिमी बारिश हुई है. जबकि, इस समय सामान्य बारिश रिकॉर्ड 467.4 मिमी है. झारखंड के 24 जिलों में चतरा जिला में सबसे कम बारिश हुई है. यहां अब भी 78 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जबकि, सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई है. यहां मात्र नौ प्रतिशत ही कम बारिश हुई है. गुरुवार को भी कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई है. रांची में लगभग आठ मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

झारखंड पुलिस की महिला बैड पार्टी शादियों में भी बाजा बजाएगी. इसे लेकर जैप-10 ने इश्तेहार जारी किया है. बुकिंग के लिए रेट...
27/07/2023

झारखंड पुलिस की महिला बैड पार्टी शादियों में भी बाजा बजाएगी. इसे लेकर जैप-10 ने इश्तेहार जारी किया है. बुकिंग के लिए रेट लिस्ट, नियम और शर्ते भी जारी की गई है.

रांची: झारखंड पुलिस की महिला बैंड पार्टी अब शादी-विवाह, मुंडन, उपनयन या खुशी के अन्य मौकों पर भी बुकिंग के लिए अब उपलब्ध होगी.
इसके लिए झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप)- 10 की ओर से बकायदा इश्तेहार जारी किए गया है.
झारखंड आर्म्ड पुलिस कीमहिला बैंड पार्टी है सर्वश्रेष्ठ: सनद रहे कि इस बैंड पार्टी ने इसी महीने आईटीबीपी की ओर से हरियाणा के पंचकुला में आयोजित 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला बैंड पार्टी का खिताब जीता है.
10 हजार रुपए से बुकिंग शुरू: बताया गया है कि महिला पुलिस बैंड की पूरी पार्टी को बुक करने के एवज में 20 हजार रुपए की फीस चुकानी होगी. हाफ बैंड पार्टी को 10 हजार रुपए में बुक किया जा सकेगा. महिला बैंड पार्टी की बुकिंग अधिकतम दो घंटे के लिए ही का जा सकेगी.
बुकिंग करने वाले को ही चुकानी होगी ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट: जैप के समादेष्टा द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक बैंड पार्टी की फीस के अलावा उनकी ट्रांसपोर्टिंग का खर्च भी बुकिंग करने वालों को चुकाना होगा. इसके लिए रांची जिले के भीतर ट्रांसपोर्टिंग शुल्क नौ सौ रुपए तय किया गया है, जबकि रांची जिले के बाहर की बुकिंग पर प्रति किलोमीटर 16 रुपए के हिसाब से ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लिया जाएगा.
नहीं होगी रात 10 बजे के बाद की बुकिंग: इश्तेहार में साफ किया गया है कि बैंड की बुकिंग रात 10 बजे के बाद के लिए नहीं होगी. बुकिंग के लिए कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर- 06512270005 और या फिर जैप की मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.

झारखंड में देवघर, दुमका, रांची और खूंटी में श्रावणी मेले में मिलावटी और खराब गुणवत्ता वाले पेड़े और प्रसाद मिल रहे हैं. ...
27/07/2023

झारखंड में देवघर, दुमका, रांची और खूंटी में श्रावणी मेले में मिलावटी और खराब गुणवत्ता वाले पेड़े और प्रसाद मिल रहे हैं. राज्य फूड सेफ्टी विभाग ने अपनी जांच में इसका खुलासा किया है.
रांची: सावन के महीने में बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर और दुमका के बासुकीनाथ के दरबार में पहुंचते हैं. बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने पहुंचने वाले शिव भक्त प्रसाद के रूप में सबसे ज्यादा पेड़ा की खरीददारी करते हैं. लेकिन इस पेड़ा और बाकि अन्य प्रसादों में मिलावट की जा रही है. दरअसल, श्रावणी मेले के दौरान देवघर, दुमका, खूंटी, रांची के पहाड़ी मंदिर और अन्य तीर्थस्थलों पर बिकने वाले प्रसादों की फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जब जांच की पेड़ा खराब गुणवत्ता वाले मिले.
आर्टिफिशियल खोवा, पाम ऑयल और स्टार्च की मिलावट: रांची स्थित स्टेट फूड टेस्टिंग लैब के हेड और फूड विश्लेषक चतुर्भुज मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि देवघर और दुमका में इन दिनों श्रावणी मेले को लेकर पेड़ों की खपत काफी बढ़ जाती है. मांग बढ़ने पर दुकानदार पेड़ों की कीमत तो बढ़ाते ही हैं.
जांच में यह बात भी सामने आई है कि FSSAI के प्रावधानों का उल्लंघन कर कई तरह की मिलावट भी करते हैं. चतुर्भुज मीणा ने बताया कि आर्टिफिशियल खोवा, शुद्ध देसी घी की जगह पाम आयल का इस्तेमाल हो रहा है. साथ ही पेड़ा का वजन बढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में बाहर से स्टार्च मिलाया जा रहा है. इसकी वजह से खरीददारों के स्वास्थ्य खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं उनके जेब को भी चूना लगता है.
मौके पर ही बर्बाद किये जा रहे हैं मिलावटी पेड़े: राज्य के खाद्य विश्लेषक चतुर्भुज मीणा ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान लगातार फूड सेफ्टी विभाग की टीम मेले में बिक रही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में सैंपल को मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब में जांच करने पर उसमें तरह-तरह के मिलावट की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि मौके पर मिलावट या खराब गुणवत्ता वाले मिठाईयां और पेड़ा को नष्ट कर दिया जा रहा है, जबकि बड़े दुकानदारों को अर्थदंड भी लगाया गया है.

Address

Ranchi
834005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 78 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 78:

Share