Jharkhand Corruption

Jharkhand Corruption Provide you the good and bad works of jharkhand government.This page providing you the news how jharkhand government works.

26/03/2025

इस पेज में कॉमेंट करके अपना सुझाव दे. हम कैसे और क्या सवाल उठाए. किसी मुद्दे पर बात करें.

26/03/2025

झारखंड के प्रिय जनता, क्या आप जानते है, आपके विधायक और सांसद के बच्चे क्या पढाई कर रहें है और कहाँ से कर रहे है. मईया सम्मान योजना से घर नहीं चलेगा. परिवार को खाना तो हो जायेगा लेकिन आपके छोटे बच्चे की पढ़ाई कैसे होगी? उनको jobs कैसे मिलेगी. सवाल उठाओ. ये आपका हक है. 3500 अपने जेब से नहीं दे रही सरकार. आपको खरीदा नहीं गया उस पैसे से. आप आजाद हो.

जनता के पैसे से मैच खेला जा रहा. क्या लगता है इस मैच को कराने में कितनी लागत आई होगी
26/03/2025

जनता के पैसे से मैच खेला जा रहा. क्या लगता है इस मैच को कराने में कितनी लागत आई होगी

झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024अगर आप वोटर है और उपस्थित है तो अपना कीमती वोट जरूर दे.इन मुद्दों पर ध्यान दे : *आपके या आपके...
12/11/2024

झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024

अगर आप वोटर है और उपस्थित है तो अपना कीमती वोट जरूर दे.

इन मुद्दों पर ध्यान दे :

*आपके या आपके बच्चों के रोजगार का
*किसानों के लिए पानी, खाद्य और तकनीकों का
*बच्चों की सरकारी स्कूलों, कॉलेज की व्यवस्था को देखकर बढ़ती महगांई को देखकर
*स्वास्थ की क्या सुविधा है, आपके क्षेत्र के हॉस्पिटल की सुविधा देखकर
*सड़क की जर्जरता को देखकर
*पार्टी चिन्ह से ज़्यादा आपके क्षेत्र से खड़े नेता को देखकर
*स्थानीय लोग कितने आगे बढ़े उसपर ध्यान दे

#आपकी नज़र होनी चाहिए नेताओं की कमाई पर,
उनके बच्चों और आपके बच्चों में कितना अंतर है

#नेता काम करने वाला चाहिए नोट भरने वाला नहीं

*पार्टी चिन्ह से ज़्यादा आपके क्षेत्र से खड़े नेता को देखकर वोट करें। अगर वो पहले से आपके क्षेत्र का विधायक है तो उसके काम को देखकर वोट दे ना की पार्टी या नाम देखकर।

*झारखण्ड के विकास में यहाँ के लोगों ने अपनी जमीन दी उसके बदले में उनको कितना मिला और बाहरी लोगों को कितना?

*स्थानीय नियोजन नीति झारखण्ड के लिए बेहद जरुरी।

पहलो चरण का मतदान 13 नवंबर को कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर है.

झारखंड में कोयले का काला कारोबार पहले से ही फल फूल रहा है अब माफियाओं की नजर यहां के बालू पर पड़ चुकी है। बड़ी मात्रा मे...
31/05/2023

झारखंड में कोयले का काला कारोबार पहले से ही फल फूल रहा है अब माफियाओं की नजर यहां के बालू पर पड़ चुकी है। बड़ी मात्रा में यहां अब बालू की काला बाजारी की जा रही है। इसमें पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से बालू माफिया इसे अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में जरूरतमंदों को बालू मिल नहीं पा रहा है।

06/05/2022

ED द्वारा 18 लोकेशन पर चली छापेमारी.रांची में छापेमारी के दौरान जप्त किए 19 करोड़ 31 लाख रुपये.झारखंड कैडर की IAS पूजा सिंघल के चार्टेड अकाउंटेंट के यहां हुई छापेमारी में मिले है.

पूरे झारखंड के आला अधिकारियों और मंत्रियों का कीजिये,बजट से ज्यादा अवैध पैसा निकलेगा.

झारखंड का बजट 2022-23 1.01लाख करोड़ है.

कई ऐसे मंत्री,विद्यायक,कारोबारी है जिनके पास इससे भी ज्यादा अवैध खजाना है.

आते है सेवा करने,लालच ऐसी की करोड़ो का गबन कर देते है.

बालू का अवैध कारोबार Hemant Soren BJP Jharkhand Sudesh Mahto News18 Jharkhand Ranchi Police
27/04/2022

बालू का अवैध कारोबार
Hemant Soren BJP Jharkhand Sudesh Mahto News18 Jharkhand Ranchi Police

Address

Ranchi
834001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Corruption posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Corruption:

Share