The Ranchi Clips

The Ranchi Clips This is the official page of The Ranchi Clip.Here we keep you updated about the news that is happen.

रांची के व्यवसायी से 10 करोड़ की रंगदारी, दुबई से गैंगस्टर प्रिंस खान ने दी जान से मारने की धमकीरांची के प्रतिष्ठित व्यव...
17/09/2025

रांची के व्यवसायी से 10 करोड़ की रंगदारी, दुबई से गैंगस्टर प्रिंस खान ने दी जान से मारने की धमकी
रांची के प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्ण गोपालका से दुबई में बैठे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

घरेलू गैस सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग एवं व्यावसायिक उपयोग पर जिला प्रशासन की कार्रवाईहरमू बाजार में संचालित दुकान पर छापाद...
16/09/2025

घरेलू गैस सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग एवं व्यावसायिक उपयोग पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

हरमू बाजार में संचालित दुकान पर छापा

दुकान संचालक के खिलाफ FIR, 12 सिलिंडर जब्त

गैस रिफिलिंग में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी जब्त

घरेलू गैस सिलिंडर के अवैध व्यावसायिक उपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की जांच एवं कार्रवाई हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार गठित विशेष छापामारी दल ने आज कार्रवाई की। छापामारी दल ने हरमू बाजार में संचालित एक दुकान पर छापा मारा।

छापामारी के दौरान दुकान संचालक को घरेलू गैस सिलिंडर की अवैध रिफिलिंग करते हुए पाया गया। मौके से 14.02 किलोग्राम क्षमता वाले 05 (पांच) गैस सिलिंडर, 05 किलोग्राम का 01 (एक) गैस सिलिंडर एवं 02 किलोग्राम क्षमता वाले 06 (छह) गैस सिलिंडर जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त गैस रिफिलिंग में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी टीम द्वारा सीज कर लिया गया।

यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के प्रावधानों एवं गैस सिलिंडर नियमावली (रेगुलेशन ऑफ सप्लाई एंड डिस्ट्रीब्यूशन) ऑर्डर 2000 के अंतर्गत की गई। साथ ही, आरोपी के विरुद्ध अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि घरेलू गैस सिलिंडर का अवैध व्यावसायिक उपयोग एवं अवैध रिफिलिंग जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं इस प्रकार की गतिविधि होती दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

इस साल 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र शुरु होने जा रहा है. अक्टूबर माह में दीपावली के साथ-साथ लोक आस्था का महापर्व छठ ...
16/09/2025

इस साल 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र शुरु होने जा रहा है. अक्टूबर माह में दीपावली के साथ-साथ लोक आस्था का महापर्व छठ भी है. झारखंड सरकार ने मंईयां लाभुकों के साथ-साथ वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं के साथ इन त्योहारों की खुशियां साझा करने की तैयारी शुरू कर दी है.

दुर्गा पूजा से पहले करीब 48 लाख मंईयां लाभुकों के खाते में राशि जिला स्तर से ट्रांसफर हो जाएगी, लेकिन सबसे ज्यादा बड़ी खुशी पेंशनधारियों को मिलने वाली है. क्योंकि राज्य के 11.75 लाख वृद्ध, दिव्यांग और विधवाओं को 1000 रुपये प्रति माह के हिसाब से तीन माह की किस्त के तौर पर 3000 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त सचिव एएन अंबष्ट ने बताया कि केंद्र का हिस्सा मिलते ही पेंशन की राशि जिला कोषांगों को ट्रांसफर भी कर दी गई है.

अपोलो टायर्स को मिली टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप.
16/09/2025

अपोलो टायर्स को मिली टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप.

विगत तीन दशक के आतंक का हुआ अंत :: झारखंड में सुरक्षा बलों को उग्रवाद उन्मूलन की दिशा में मिली उल्लेखनीय सफलता01 करोड़ इ...
16/09/2025

विगत तीन दशक के आतंक का हुआ अंत :: झारखंड में सुरक्षा बलों को उग्रवाद उन्मूलन की दिशा में मिली उल्लेखनीय सफलता

01 करोड़ इनामी भाकपा (माओवादी) केन्द्रीय कमिटी सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ़ प्रवेश अन्य दो शीर्ष माओवादी नेताओं रघुनाथ हेम्ब्रम (स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य, 25 लाख इनामी) एवं बिरसेन गंझु (जोनल कमेटी सदस्य, 10 लाख इनामी) सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर,

तीन AK-47 बरामद l

209 कोबरा एवं झारखंड पुलिस के इस अभियान से पारसनाथ (गिरिडीह)-लुगु झुमरा (बोकारो) के आतंक का हुआ अंत

अन्य नक्सली नेताओं एवं सदस्यों से अपील है कि वह आतंक का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटे..

राज्य की 50 लाख महिलाओं के चेहरे एक बार फिर खुशी से खिलने वाले हैं. सितंबर माह की राशि 2500 रुपये जल्द ही महिलाओं के खात...
15/09/2025

राज्य की 50 लाख महिलाओं के चेहरे एक बार फिर खुशी से खिलने वाले हैं. सितंबर माह की राशि 2500 रुपये जल्द ही महिलाओं के खाते में आने वाले हैं. दुर्गा पूजा से पहले सभी लाभुकों को योजना की राशि मिल जायेगी. वहीं अक्तूबर माह की राशि भी दीपावली से पहले मिल जायेगी.

अब झारखंड के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिल्ली जाए बिना यहीं मिलेगी।
14/09/2025

अब झारखंड के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिल्ली जाए बिना यहीं मिलेगी।

धनबाद सांसद ढुल्लु महतो, अशर्फी हॉस्पिटल, धनबाद जाकर डुमरी के विधायक श्री Tiger Jairam Mahato - Krantikari जी से मुलाकात...
14/09/2025

धनबाद सांसद ढुल्लु महतो, अशर्फी हॉस्पिटल, धनबाद जाकर डुमरी के विधायक श्री Tiger Jairam Mahato - Krantikari जी से मुलाकात किये और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। परिजनों से भी मिलकर उनकी कुशलक्षेम प्राप्त किया और चिकित्सकों को बेहतर ईलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

प्रभु श्री राम जी की कृपा से वे शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होकर जनसेवा के कार्यों में पुनः सक्रिय हों।

13/09/2025

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सहारा निवेशकों को 5 हजार करोड़ रुपये लौटाने की मिली मंजूरी !

13/09/2025

12/09/2025

सुशीला कार्की ने रचा इतिहास, नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं BHU की पूर्व छात्रा !

Address

Pundag
Ranchi
834004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Ranchi Clips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Ranchi Clips:

Share