The Ranchi Clips

The Ranchi Clips This is the official page of The Ranchi Clip.Here we keep you updated about the news that is happen.

गिरिडीह के बेंगाबाद में गुरुवार को एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी. हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत...
22/08/2025

गिरिडीह के बेंगाबाद में गुरुवार को एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी. हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. युवती रांची में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी.

दुःख हरा दरिद्र हरा हरा हरा महादेव त्🙏🙏🙏
22/08/2025

दुःख हरा दरिद्र हरा हरा हरा महादेव त्🙏🙏🙏

लातेहार जिले के माणिक थाना क्षेत्र में यात्री बस ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर, दो लोगों की मौ*त
22/08/2025

लातेहार जिले के माणिक थाना क्षेत्र में यात्री बस ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर, दो लोगों की मौ*त

RIMS-2 निर्माण को लेकर राज्य सरकार को अर्जुन मुंडा ने दिया सुझाव, कहा- नॉलेज सिटी में बनाए अस्पतालपूर्व मुख्यमंत्री अर्ज...
21/08/2025

RIMS-2 निर्माण को लेकर राज्य सरकार को अर्जुन मुंडा ने दिया सुझाव, कहा- नॉलेज सिटी में बनाए अस्पताल
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार को रिम्स-2 के निर्माण को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को सुझाव देते हुए लिखा, "रिम्स-2 के निर्माण को लेकर राज्य सरकार में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है।
#झारखंड

यह तकनीक विज्ञान की एक बड़ी छलांग है — न केवल मेडिकल जगत के लिए, बल्कि समाज, नैतिकता, और मानव संबंधों के स्तर पर भी। यह ...
21/08/2025

यह तकनीक विज्ञान की एक बड़ी छलांग है — न केवल मेडिकल जगत के लिए, बल्कि समाज, नैतिकता, और मानव संबंधों के स्तर पर भी। यह अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है, लेकिन बीस–पंद्रह साल के अंदर इसका प्रभाव बच्चे बचाने के तरीके और गर्भाधान के दृष्टिकोण को पूरी तरह बदल सकता है।

हिमंता सरकार का बड़ा फैसला : असम में 18+ को अब नहीं मिलेगा नया आधार कार्ड, क्यों उठाया गया ये कदमअसम सरकार ने मंगलवार को...
21/08/2025

हिमंता सरकार का बड़ा फैसला : असम में 18+ को अब नहीं मिलेगा नया आधार कार्ड, क्यों उठाया गया ये कदम
असम सरकार ने मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में कई कड़े और अहम फैसले लिए हैं।

चतरा जिले में नक्सलियों ने बुधवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में घर के बाहर खड़ी एक ट्रैक्टर और स...
21/08/2025

चतरा जिले में नक्सलियों ने बुधवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में घर के बाहर खड़ी एक ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जिससे दोनों गाड़ियां जल कर खाक हो गई.

झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रांची में कल से सेना भर्ती रैली का आयोजन झारखंड के उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सा...
21/08/2025

झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रांची में कल से सेना भर्ती रैली का आयोजन
झारखंड के उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है, जो भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं। राजधानी रांची स्थित खेलगांव में 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक सेना भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है।

रामगढ़ के कुजू के पास एक सीसीएल कर्मी कार समेत तालाब में डूबा.. खबरों के अनुसार 5 दिन पहले रात में ड्यूटी कर वापस लौटते स...
21/08/2025

रामगढ़ के कुजू के पास एक सीसीएल कर्मी कार समेत तालाब में डूबा.. खबरों के अनुसार 5 दिन पहले रात में ड्यूटी कर वापस लौटते समय दुर्घटना का शिकार होते हुए कार समेत तालाब में डूब गया.. 5 दिन बाद आज परिजनों ने काफी तलाश की तब आज उनका शव कार समेत तालाब से निकाला गया..

मेदिनीनगर के इटको मोड के पास बुधवार की नशे में कार चालक ने स्कूटी सवार भाई बहन को रौंद दिया जिसमे घटनास्थल पर ही भाई की ...
21/08/2025

मेदिनीनगर के इटको मोड के पास बुधवार की नशे में कार चालक ने स्कूटी सवार भाई बहन को रौंद दिया जिसमे घटनास्थल पर ही भाई की मौत हो गयी और बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे ईलाज के लिए रांची रेफर किया गया जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। खबरों के अनुसार तुकबेरा गांव के मुखिया का बेटा शराब के नशे में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार कार चला रहा था और बेकाबू होकर सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। आरोपी युवक का अल्कोहल टेस्ट कराने पर अल्कोहल की मात्रा पाया गया।

*नितिन गडकरी ने झारखंड को दिया हजारों करोड़ का तोहफा, कई सड़कों का होगा निर्माण*            *रांची :* झारखंड को केंद्रीय...
21/08/2025

*नितिन गडकरी ने झारखंड को दिया हजारों करोड़ का तोहफा, कई सड़कों का होगा निर्माण*

*रांची :* झारखंड को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा तोहफा दिया हैं। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा के साथ-साथ कई इलाकों में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर सड़क बनाने को स्वीकृति मिल गई हैं। अच्छी सड़कों से इलाके के लोगों को सहूलियत मिल जाएगी। मामले की जानकारी देते हुए निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी को धन्यवाद भी दिया।

*कहां-कहां बनेंगी सड़कें*

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मिडिया पर बुधवार को एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि महगामा से एकचारी तक चार लेन की सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के लिए 1500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। देवघर से हंसडिहा तक भी चार लेन की सड़क बनाई जाएगी, जिसमें 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। गोड्डा सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि देवघर से मधुपुर तक चार लेन के साथ-साथ बाईपास भी बनाया जाएगा, जिसके लिए टोटल 2500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही, हंसडिहा के म्हारो मोड भाया नोनीहाट हाइवे भी बनाया जाएगा।

*बाराहाट से कहलगां तक नया नेशनल हाइवे बनाया जाएगा*

मधुपुर से जामताड़ा भाया मरगोमुंडा से नया नेशनल हाइवे बनाया जाएगा। इसके साथ ही बाराहाट से कहलगां तक नया नेशनल हाइवे बनाया जाएगा। इसके अलावा गोड्डा से ढाकामोड़ नेशनल हाइवे और गोड्डा के लिए कझिया रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा इसके साथ ही देवघर ढ़डवा रिवर फ्रंट भी बनाया जाएगा।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में हाल ही में एक अलौकिक दृश्य ने श्रद्धालुओं का दिल छू लिया। सोमवार की रात शयन आरती के बाद...
21/08/2025

वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में हाल ही में एक अलौकिक दृश्य ने श्रद्धालुओं का दिल छू लिया। सोमवार की रात शयन आरती के बाद अचानक एक सफेद उल्लू उड़कर मंदिर के स्वर्ण शिखर पर आ बैठा। कुछ देर की इस उपस्थिति ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार सफेद उल्लू देवी लक्ष्मी का वाहन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। भक्तों का मानना है कि यह बाबा विश्वनाथ और मां लक्ष्मी की संयुक्त कृपा का संकेत है। इस दिव्य घटना ने श्रद्धालुओं के मन में आशा और विश्वास की नई लहर जगा दी है कि आने वाला समय शुभ और मंगलमय होगा।

Address

Pundag
Ranchi
834004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Ranchi Clips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Ranchi Clips:

Share