06/11/2024
रांची के 73 अस्पतालों पर कार्रवाई होने वाली है क्योंकि उन्होंने अपने नाम में रिसर्च शब्द जोड़ा है जबकि उन्होंने कोई शोधकार्य नहीं किया है। सिविल सर्जन ने उन्हें नोटिस दिया है और एक सप्ताह में अपने शोधकार्य की रिपोर्ट जमा करने को कहा है। रिपोर्ट नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और रिसर्च शब्द हटाया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान योजना से भी उनका नाम कट सकता है।
》बड़ी चालाकी के साथ रिसर्च शब्द जोड़ा गया था :
▪︎ जिला डाटा प्रबंधक संजय तिवारी बताते हैं कि बड़ी चालाकी के साथ इन अस्पतालों ने रिसर्च शब्द अपने अस्पताल के बोर्ड में जोड़ा है। जिससे पहला लाभ तो लोगों का आकर्षण बढ़ता है, जिसमें वे सोचते हैं कि इस अस्पताल में शोध जैसे कार्य होते हैं और यही देख मरीजों की संख्या बढ़ती है।
▪︎ दूसरा कई अस्पताल के उपकरण की खरीदारी में भी रिसर्च शब्द होने की वजह से अस्पताल प्रबंधकों को खरीदारी में बड़ी छूट दी जाती है, जबकि हकीकत यह है कि इनके यहां कोई शोध होता ही नहीं है, सिर्फ मरीजों का इलाज किया जाता है।
Ranchinews, ranchiupdates, news, localnews, ranchi, jharkhand, jharkhandnews,