DD News Jharkhand

DD News Jharkhand Offical page of DD News Jharkhand. Daily News Bulletins at 12.30 PM, 6:30 PM and 7.30 PM.

18/06/2025

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के प्रयासों से देश में जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। दूरदर्शन से खास बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

18/06/2025

प्रधानमंत्री Narendra Modi के सेवा और सुशासन के 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं। केन्द्र सरकार की मदद और प्रोत्साहन से ड्रोन दीदी भी इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

18/06/2025


#अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस को लेकर #रांची वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और योग प्रशिक्षण केन्द्रों में लोग योगाभ्यास करने पहुँच रहे हैं।

Ministry of Ayush, Government of India

18/06/2025

राज्य के आपातकालीन 108 एम्बुलेंसकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

18/06/2025

बाबा बैजनाथ की जहां महिमा अपरंपार है, वहीं उनके भक्तों की श्रद्धा भी अनोखी है। #बिहार के मधुबनी जिले के रहनेवाले अशोक कुमार पिछले कई वर्षों से 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं।
DcDeoghar

18/06/2025

केन्द्रीय वस्त्र मंत्री Giriraj Singh आज #झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री कल #रांची के नगड़ी में केन्द्रीय तसर अनुसंधान और प्रशिक्षण केन्द्र के 61वें स्थापना दिवस के समारोह में शिरकत करेंगे। वे कल ही वापस लौट जायेंगे।

18/06/2025

#रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में चार नये मेहमान आये हैं। यहां रायपुर के नंदन वन सफारी से शेर अभय, शेरनी शबरी और एक जोड़ा मगरमच्छ लाए गए हैं। पर्यटकों को अब चिड़ियाघर में एक बार फिर शेर और मगरमच्छ का दीदार करने का मौका मिलेगा।

18/06/2025

#खूंटी में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक अंठावन खोये हुए मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तेरह लोगों को इन मोबाइलों को सौंपा गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
Jharkhand Police

18/06/2025

#कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Thakur INC ने कहा है कि राज्य में विकास की लम्बी लकीर खिंची जा रही है और सरकार का जन कल्याण पर फोकस है। डीडी झारखंड से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार ने कई पहल किये हैं।

18/06/2025

रक्षा राज्य मंत्री Sanjay Seth ने शिक्षा और खेल को भविष्य की मजबूत बुनियाद और पूंजी बताया है।

18/06/2025

#रामगढ़ में विभिन्न संस्थानों के सहयोग से #रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर मौजूद जिले की सिविल सर्जन डॉ0 महालक्ष्मी प्रसाद समेत अन्य लोगों ने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

18/06/2025

रक्षा राज्य मंत्री Sanjay Seth ने सिल्ली में आर्चरी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के क्रम में रक्षा राज्यमंत्री ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

Address

Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DD News Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share