
22/01/2023
विद्यासागर फाउंडेशन, पुरूलिया एवं बांगीय साक्षरता प्रसार सीमित, कोलकाता एवं विद्यासागर मेला कमिटी, झालदा के तत्वावधान में एक दिवसीय विद्यासागर मेला द्वितीय का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से अनुष्ठान का पालन किया गया। संगीत, नृत्य, कविता पाठ, पाठ्यांग्श पाठ, कुइज, चित्रकारिता आदि विभिन्न कार्यक्रम में ढेरों स्कूलीं बच्चो ने भाग लेकर अनुष्ठान को सफल बनाया। इस दौरान अभिभावकगण भी अपने बच्चों के साथ मौजूद रहें। द्वीप प्रज्जवलन एवं उद्बोधनी संगीत तथा पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के फोटो में पुष्पांजलि अर्पित कर के कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। कारकर्म में उपस्थित थें झालदा नगर निगम के चेयर पर्सन पूर्णिमा कंदू, पूर्व पश्चिमबंगाल सरकार के केविनेट मंत्री विमान बसु, पश्चिमबंगाल मध्य शिक्षा परिषद से भुपाल महतो, विद्यासागर फाउंडेशन, पुरूलिया एवं विद्यासागर मेला कमिटी, झालदा के सदस्य अरूप कुमार गोप मंडल, राकेश चक्रवर्ती, राहुल कर्मकार, विकास दत्त आदि विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के शिक्षक शिक्षिकागण। प्रतिभागियों को आखिर में पुरस्कार दे कर कार्यक्रम का समापन किया गया।