Jharkhand Live Tv

Jharkhand Live Tv Voice of Jharkhand

31/10/2025

150 ओर 200 का सिक्का जारी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन नई दिल्ली स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर 10 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण Jharkhand Live Tv

31/10/2025

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन नई दिल्ली स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर 10 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण Jharkhand Live Tv

27/10/2025

छठ पर्व को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देते लाइव गोड्डा के जमनी पहाड़पुर से #छठ

25/10/2025

एक शाम हिदायत अली के नाम निकाला गया केंडल मार्च । शर्मशार कर देनी वाली घटना

गोड्डा, झारखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महागामा के प्रधानाचार्य थे। वे सिर्फ एक शिक्षक नहीं, बल्कि 'हिदायत' देने वाले, सही राह दिखाने वाले एक मार्गदर्शक थे। सैकड़ों-हजारों बच्चों के सपनों को पंख देने वाले सर को एक ज़मीनी विवाद में उनके ही अपनों ने निर्ममता से पीट-पीट कर मार डाला।


DC Godda SP Godda

गोड्डा में गोलीबारी, एक युवक जख्मीगोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक के पास मिशन फील्ड में आज देर शाम ताबड़तोड़ गोलियां...
23/10/2025

गोड्डा में गोलीबारी, एक युवक जख्मी

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक के पास मिशन फील्ड में आज देर शाम ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इस घटना में 20 वर्षीय आनंद कुमार मड़ैया गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि आनंद ललमटिया का निवासी था और काली मेला देखने के लिए अपने मेहमान के यहां पथरा आया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जख्मी युवक को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश जारी है।

22/10/2025

भव्य रूप में गोड्डा का कालीपीठ भक्तों की होती है मनोकामना पूर्ण।

19/10/2025

एक दिया शहीदों ने नाम भूल गए जिलावासी ।।
गोड्डा के शहीद स्तंभ सुना पड़ा।

12/10/2025

बाइक के ऑफर-डिस्काउंट के पीछे छिपा सच क्या है? गोड्डा के वंस होंडा में बुकिंग फॉर्म के नाम पर टैक्स इनवॉइस में धोखाधड़ी - आपकी बाइक का बिल फर्जी तो नहीं?" #धनतेरस #ऑफर

02/10/2025

सरकंडा बजरंगबली से इंट्री चालू कर दिया है और नहर चोक के पास बांस बांध कर यातायात बाधित कर दिया गया गया है। बंद करना था तो दोनों तरफ से इंट्री बंद करना चाहिए।
जिला प्रशासन के इस व्यवस्था से आमजनों की बढ़ी परेशानी।

02/10/2025

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर युवाओं के वरिष्ठ व्यकितयों का सम्मान किया।

 #लापता_को_ढूंढने_में_मदद_करो #धनबाद गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत महूबनी 1 ग्राम निवासी गुरूंगो मंडल का बेटा नितेश मंडल कल श...
30/09/2025

#लापता_को_ढूंढने_में_मदद_करो
#धनबाद गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत महूबनी 1 ग्राम निवासी गुरूंगो मंडल का बेटा नितेश मंडल कल शाम 03:00 बजे से लापता हैं। अगर किसी को भी जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें 9263635245, 8292335042

26/09/2025

विकास को विनाश के रूप में देखा जाय तो ग़लत नहीं होगा। बर्बादी का हद पार

नाली निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार:
गोड्डा जिला सदर प्रखंड के पथरा चौक से नूनबट्टा तक लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन इसके साथ ही सड़क किनारे बन रही 6 किलोमीटर लंबी नाली में भ्रष्टाचार और लापरवाही की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इंजीनियरों और ठेकेदारों की अनुपस्थिति में काम हो रहा है, और सरकारी पैसों का खुला बंदरबांट किया जा रहा है।

क्या है इस मामले का पूरा सच? आइए, जानते हैं

पथरा चौक से नूनबट्टा तक की यह सड़क विकास की नई उम्मीद लेकर आई थी। लेकिन सड़क किनारे बन रही नाली ने ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया है। देखिए, यहां तो नाली निर्माण पूरा भी नहीं हुआ की तोड़ दिया जा रहा है। मजदूर काम कर रहे हैं, और इंजीनियर या ठेकेदार की छाया तक नजर नहीं आती।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सब पैसों की लूट का खेल है।

देखिए यह नाली का हिस्सा। ग्रामीणों के मुताबिक, ढलाई के नीचे जीएसबी की लेयर तक नहीं दी जा रही। सीधे मिट्टी पर ऊपर से कंक्रीट डाल दिया जा रहा है। इतना कमजोर निर्माण कि कभी भी टूट सकता है। राहगीरों का कहना है कि यह नाली नहीं, बल्कि हादसे की जन्मभूमि बन रही है। पैसों का दुरुपयोग साफ नजर आ रहा है - जहां एक तरफ बजट आवंटित है, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हैं।

Address

Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Live Tv:

Share