Jharkhand Live Tv

Jharkhand Live Tv Voice of Jharkhand

12/08/2025

सूर्या हांसदा की घटना इलाके में सन्नाटा सूर्या हांसदा की आत्मा को शांति के लिए उनके आवासीय चाँद भैरव विद्यालय के छात्राओं के द्वारा शोक जताते हुए मौन धारण कर श्रदांजलि दी #गोड्डा #साहेबगंज

झारखंड में लगातार विकास की लहर झारखंड के विभिन्न कोनो से देखने को मिलते आ रहा है
12/08/2025

झारखंड में लगातार विकास की लहर झारखंड के विभिन्न कोनो से देखने को मिलते आ रहा है

सेना में शामिल होने का मौका, अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त सेरांची : देश की सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका अब रांची क...
12/08/2025

सेना में शामिल होने का मौका, अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त से

रांची : देश की सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका अब रांची के युवाओं के लिए 22 अगस्त से शुरू हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में मिलेगा। यह रैली सेना में अपनी सेवाएं देने और देश की रक्षा में योगदान करने का अवसर प्रदान करती है।

इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सुबह 4 बजे से ही रैली स्थल पर पहुंचने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों का चयन सख्त परिक्षण और शारीरिक फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।

सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए यह अवसर उनकी मेहनत और लगन को सार्थक करने का सबसे अच्छा जरिया है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या दिए गए QR कोड का उपयोग कर सकते हैं।

देश सेवा का गौरव पाने का यह सुनहरा अवसर न गवाएं, 22 अगस्त से रांची में अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लें और अपनी पहचान बनाएं।

तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण, चालक घायल #बलियापुर :  बलियापुर रोड स्थित आमझर रेलवे ओवर ब्रिज (99) के पास मंगलवार को एक स...
12/08/2025

तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण, चालक घायल

#बलियापुर : बलियापुर रोड स्थित आमझर रेलवे ओवर ब्रिज (99) के पास मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन को भारी क्षति पहुँची, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को फौरन अस्पताल पहुँचाया। दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।

क्या एनकाउन्टर के बाद ये शर्ते पूरी कर पाएंगी पुलिस See...सुप्रीम कोर्ट की 16 शर्तें पुलिस एनकाउंटर के लिए(अगर इनका पालन...
12/08/2025

क्या एनकाउन्टर के बाद ये शर्ते पूरी कर पाएंगी पुलिस See...
सुप्रीम कोर्ट की 16 शर्तें पुलिस एनकाउंटर के लिए

(अगर इनका पालन न हो, तो एनकाउंटर संदिग्ध माना जाएगा)

1. सूचना का रिकॉर्ड

एनकाउंटर की जानकारी लिखित में दर्ज हो और FIR में केस का पूरा विवरण हो।

2. FIR दर्ज होना

घटना के तुरंत बाद FIR पुलिसकर्मी के खिलाफ भी दर्ज होनी चाहिए।

3. स्वतंत्र जांच

जांच किसी दूसरी पुलिस यूनिट या स्वतंत्र एजेंसी (जैसे CID) करेगी।

4. मैजिस्ट्रेटी जांच

हर एनकाउंटर की न्यायिक (Judicial) या मैजिस्ट्रेटी जांच जरूरी है।

5. मृतक के हथियार का सबूत

अगर आरोपी के पास हथियार था, तो उसकी बरामदगी और जांच जरूरी है।

6. पोस्टमार्टम जरूरी

पोस्टमार्टम सरकारी डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ होगा।

7. पीड़ित के परिवार को सूचना

मृतक के परिवार को तुरंत सूचना और रिपोर्ट दी जाएगी।

8. NHRC या राज्य मानवाधिकार आयोग को सूचना

घटना की सूचना तुरंत NHRC/SHRC को दी जाएगी।

9. केस डायरी का रख-रखाव

पूरी घटना की केस डायरी में विस्तार से एंट्री होनी चाहिए।

10. गवाहों का बयान

गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने 164 CrPC के तहत रिकॉर्ड होंगे।

11. मुआवजा

अगर जांच में पता चले कि एनकाउंटर फर्जी था, तो परिवार को मुआवजा मिलेगा।

12. हथियार का बैलिस्टिक परीक्षण

पुलिस और आरोपी, दोनों के हथियारों का बैलिस्टिक टेस्ट होगा।

13. मौके का नक्शा और फोटो

घटना स्थल का नक्शा, फोटो, वीडियो सबूत के तौर पर लिया जाएगा।

14. आरोपी पुलिसकर्मी का मेडिकल

गोलीबारी में शामिल पुलिसकर्मी का भी मेडिकल और बयान दर्ज होगा।

15. मीडिया को सही सूचना

अफवाह से बचने के लिए मीडिया को तथ्यात्मक सूचना दी जाएगी।

16. अदालत में रिपोर्ट पेश

पूरी जांच रिपोर्ट अदालत में पेश होगी, और अदालत तय करेगी कि कार्रवाई सही थी या नहीं।

अगर पुलिस इन स्टेप्स का पालन करती है और सबूत साबित करते हैं कि गोली आत्मरक्षा में चली, तो एनकाउंटर कानूनी माना जाएगा, वरना वह हत्या की श्रेणी में आएगा।

वायरल भाषण के बाद एनकाउंटर क्या हो सकता कॉमेंट करके बताये    fans Jharkhand Live Tv Bablukumar Singh
11/08/2025

वायरल भाषण के बाद एनकाउंटर क्या हो सकता कॉमेंट करके बताये fans Jharkhand Live Tv Bablukumar Singh

11/08/2025

सूर्या हांसदा को क्यों एनकाउंटर किया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

11/08/2025

सूर्या हांसदा के परिजनों ने क्या कहा जाने इस वीडियो में।

बड़ी खबर गोड्डा सेचर्चित नेता सूर्या हांसदा को एनकाउंटर में मारा गयाप्रशासन के द्वारा इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की...
11/08/2025

बड़ी खबर गोड्डा से
चर्चित नेता सूर्या हांसदा को एनकाउंटर में मारा गया
प्रशासन के द्वारा इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ललमटिया पहाड़ के समीप प्रशासन छावनी में तब्दील कर दिया गया है ।
फिलहाल किसी भी पत्रकार को घटनास्थल पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

बेरोजगारी के दौर में आपके लिए सुनहरा मौका विशेष जानकारी के लिए संर्पक करें। जॉब लोकेशन गोड्डा
11/08/2025

बेरोजगारी के दौर में आपके लिए सुनहरा मौका विशेष जानकारी के लिए संर्पक करें। जॉब लोकेशन गोड्डा

11/08/2025

चर्चित कई दलों के नेता सूर्य नारायण हांसदा की माँ नीलमणि मुर्मू ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देवघर मोहनपुर से प्रशासन के द्वारा सूर्य नारायण हांसदा को शाम में लगभग 5 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अभी कहाँ रखा है कोई मालूम नहीं है।* अभी तक प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं गई है
#झारखंडलाइवटीवी #स्वतंत्रतादिवस

🎉 *15 अगस्त के शुभ अवसर पर विशेष ऑफर!* 🎉  झारखंड लाइव टीवी लेकर आया है आपके लिए मात्र **99 रुपये** में विज्ञापन का शानदा...
10/08/2025

🎉 *15 अगस्त के शुभ अवसर पर विशेष ऑफर!* 🎉
झारखंड लाइव टीवी लेकर आया है आपके लिए मात्र **99 रुपये** में विज्ञापन का शानदार अवसर!
अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का यह सुनहरा मौका न चूकें।
*ऑफर अवधि*: अगस्त 2025 तक
जल्दी करें, सीमित समय के लिए यह विशेष ऑफर!
📞 संपर्क करें: 7250507646

#झारखंडलाइवटीवी #स्वतंत्रतादिवस #विज्ञापनऑफर

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Live Tv:

Share