Khabar Only

Khabar Only Khabar Only Facebook News Official Page

Khabar Only is currently showing Jharkhand and Bihar and its major city news.

News & Politics
Entertainment
Blogs
Sports & Research
& much more

Follow our page to stay updated in the crowd

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधायक श्रीमती ममता देवी के ससुर स्मृति शेष-स्व० सरयु महतो जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजल...
31/10/2025

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधायक श्रीमती ममता देवी के ससुर स्मृति शेष-स्व० सरयु महतो जी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, समर्पित कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन जी ने आज तेलंगाना सरकार में मंत्री पद की शप...
31/10/2025

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, समर्पित कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन जी ने आज तेलंगाना सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। उनके इस नए दायित्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
नुरुल्लाह हबीब नदवी सदर प्रखंड अंजुमन इस्लामिया मांडर

आज दिनांक 31/10/25 को लौह पुरुष श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती/एकता दिवस के अवसर पर नवीन पुलिस केंद्र, रांची में दौड...
31/10/2025

आज दिनांक 31/10/25 को लौह पुरुष श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती/एकता दिवस के अवसर पर नवीन पुलिस केंद्र, रांची में दौड़ का आयोजन किया गया जो मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर दौड़ते हुए पुनः पुलिस केंद्र पहुंचा जिसमें ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, रांची, परिचारी प्रवर प्रथम, सभी परिचारी, एवं पुलिसकर्मी उपस्थित हुए तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की महानता/आदर्शों को पुलिसकर्मियों के सामने प्रकट किए ।

31/10/2025

सना टूर एंड ट्रेवल्स से 58 हजार में उमरा करें। निदेशक हाफिज ग़ुलशाद ने कहा.. 9709048342, 9934371491

31/10/2025

खुदा का घर है मक्का और नबी का घर मदीना है। सना टूर एंड ट्रेवल्स हाफिज ग़ुलशाद 9709048342, 9934371491

मजलिस उलेमा झारखंड ने हज हाउस में वर्कशॉप का आयोजन कियावक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर समय पर पंजीकरण ज़रूरी: मौलाना...
30/10/2025

मजलिस उलेमा झारखंड ने हज हाउस में वर्कशॉप का आयोजन किया

वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर समय पर पंजीकरण ज़रूरी: मौलाना साबिर, मुफ़्ती तल्हा

रांची: मजलिस उलेमा झारखंड ने आज हज हाउस रांची में वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें औकाफ के मुतवल्ली ने भाग लिया। मजलिस उलेमा झारखंड के अध्यक्ष हज़रत मौलाना साबिर हुसैन अल-मुज़ाहिरी और मजलिस उलेमा झारखंड के महासचिव हज़रत मौलाना मुफ़्ती तल्हा नदवी ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों को 5 दिसंबर की समय सीमा तक 'उम्मीद पोर्टल' पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसी सिलसिले में मजलिस उलेमा झारखंड द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाते हुए, राईन मस्जिद को उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत करके दिखाया गया। उपस्थित लोगों को पोर्टल पर अपलोड करने के बारे में बताया गया। झारखंड वक्फ बोर्ड के मास्टर ट्रेनर और कंप्यूटर ऑपरेटर मुहम्मद वज़ीउल्लाह ने अपलोड करते हुए एक एक चीज को बताते हुए अपने विचार साझा किए। कई लोगों ने वक्फ से संबंधित प्रश्न पूछे। मुहम्मद फैजी, एडवोकेट एके रशीदी, एडवोकेट सरफराज, एडवोकेट सुल्तान, एडवोकेट सोहैब रजा ने जवाब दिए। इस वर्कशॉप में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर पर 'उम्मीद पोर्टल' की जानकारी दी और दस्तावेज़ अपलोड करने का तरीका समझाया। मुफ्ती तल्हा नदवी ने कहा कि इस संबंध में वकीलों और विशेषज्ञों की टीम पर एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी। इसके लिए एक अस्थायी कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड वक्फ बोर्ड की अहम भूमिका रही, खासकर मुहम्मद फैजी, एके रशीदी, एडवोकेट सोहैब, एडवोकेट मो शमीम, पत्रकार आदिल रशीद हैं। इस मौके पर मौलाना साबिर हुसैन मजाहिरी, मुफ्ती तल्हा नदवी, मौलाना शरीफ अहसन मजाहिरी, हजरत कारी सोहैब अहमद, मौलाना जियाउल हुदा इस्लाही, मौलाना नजमुद्दीन, मुफ्ती मुहम्मद कमर आलम कासमी, हाजी फिरोज राईन, मेराज गद्दी, मौलाना आसिफुल्लाह, एडवोकेट एके रशीदी, एडवोकेट सरफराज, एडवोकेट सुल्तान, वजीहुल्लाह, मुहम्मद इस्लाम, वहाब दानिश, हाफिज हमजा, पत्रकार आदिल रशीद, मुफ्ती शहाबुद्दीन, मौलाना नोमान, मौलाना सादिक, मौलाना अख्तर, मौलाना इशहाक, मौलाना अलाउद्दीन, मौलाना अब्दुल रहीम, मौलाना दानिश, मुहम्मद नसीम, जुल्फकार अली भुट्टू, मुफ्ती मोहमदुल्लाह, के अलावा लोहरदगा, पलामू, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, खारसावा से कई लोग शामिल हुए।

30/10/2025

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड, रांची तथा गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड, रांची के एक शिष्टमंडल ने की मुलाकात
======================
◆ *_मुख्यमंत्री को श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वाँ प्रकाश पर्व उत्सव में सम्मिलित होने के लिए किया सादर आमंत्रित_*
======================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड, रांची तथा गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड, रांची के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वाँ प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आगामी 3 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर, कॉलोनी, रातू रोड की ओर से आयोजित होने वाले भव्य नगर- कीर्तन एवं 5 नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर, रांची में आयोजित होनेवाले प्रकाश पर्व उत्सव समारोह में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, रांची के प्रेसिडेंट श्री रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा, मेन रोड, रांची के सचिव श्री गगनदीप सिंह सेठी, गुरुनानक सत्संग सभा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन मिड्ढा, सचिव श्री सुरेश जी मिड्ढा, श्री द्वारिका दास मुंजाल, श्री सुरजीत सिंह सलूजा, श्री प्रीतम सिंह गोपी, श्री अनूप सिंह गिरधर, श्री जीतू अरोड़ा, श्री हरीश मिड्ढा एवं श्री अमरजीत सिंह शामिल थे।

30/10/2025
30/10/2025

हज हाउस रांची में मजलिस उलेमा झारखंड का उम्मीद पोर्टल पर वक्फ रजिस्ट्रेशन हेतु वर्कशॉप का आयोजन, प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया एक एक चीज को

राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक*=================*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मं...
29/10/2025

राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक*
=================
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक*
=================
*समारोह की सफलता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत समीक्षा*
=================
*प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया*
=================

राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक-29 अक्टूबर 2025 को महत्वपूर्ण बैठक जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में समारोह की सफलता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त ने कहा की जिला प्रशासन का दायित्व है कि सभी तैयारियाँ समय पर और व्यवस्थित रूप से पूर्ण की जाएं ताकि समारोह भव्य एवं गरिमामय तरीके से संपन्न हो सके।

कार्यक्रम स्थल परिसर की सम्पूर्ण तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जलापूर्ति विभाग को पेयजल स्टॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन रांची को आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तथा आवश्यक चिकित्सीय कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह के प्रत्येक घटक की तैयारी की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समयसीमा के भीतर करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त,श्री सौरभ भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राँची, श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, श्री पारस राणा, एवं पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री राकेश सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्ता, श्री रामनारायण सिंह, सिविल सर्जन, डॉ. प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता (विद्युत/पेयजल), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती उर्वशी पांडेय सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

*प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया*

राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ-सफाई, मंच निर्माण, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, स्वागत एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ उच्च स्तर की एवं व्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
=======================
*★ अबुआ साथी-9430328080★*
*जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप

29/10/2025

अंजुमन चुनाव कि तारीख में 15 दिन बढ़ाने की मांग

अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव-2025 वोटर बनने की अंतिम तिथि 15 दिन के लिए बढ़ाई जाए...संयुक्त सामाजिक संगठनों/समाजसेवियों

आज अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव-2025 हेतु आवेदन एवं वोटर की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाने,फोटोयुक्त वोटर लिस्ट पर चुनाव कराने,आवेदन का फिजिकल वेरीफिकेशन करने,ड्राफ्टिंग वोटर को सार्वजनिक कर क्रॉस वेरीफाई करने,नियमित रक्तदाता को वोटर बनाने,वोटर/आवेदक का ब्लड ग्रुप लिखने, अंजुमन के चुनावी प्रक्रिया में सभ्य समाज के सामाजिक/पंचायतों/उल्लेमा/संगठनों को चुनाव के शुरुआती से अंतिम प्रक्रिया के हर स्तर से सहयोग देने हेतु शामिल किया जाए,बल्क में आवेदन जमा नही लिया जाए एवं बल्क आवेदन का विशेष फिजिकल वेरीफिकेशन होने समेत 09 सूत्री स्मार-पत्र सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रांची के महासचिव अकिलुर रहमान साहब के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों/समाजसेवियों/रक्तदान संगठन/रक्तवीरों के द्वारा 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा अंजुमन इस्लामिया रांची चुनाव-2025 के चुनाव संयोजक जनाब मुफ़्ती अनवर क़ासमी साहब को अंजुमन के कार्यालय, अंजुमन प्लाजा रांची में दिया गया।

चुनाव संयोजक मुफ़्ती अनवर क़ासमी साहब ने कहा कि इस मुद्दों पर विचार कर व्यवहारिक कार्य किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रांची के महासचिव अकिलूर रहमान,लहू बोलेगा के नदीम खान,आमया संगठन के एस.अली,मुस्लिम युवा मंच के शहीद अय्यूबी,वरिष्ठ पत्रकार हाज़ी फ़िरोज़ ज़िलानी,झारखंड युवा मंच के अरशद कुरैशी,मुस्लिम यूनाईटेड फ्रंट के महफूज़ आलम,आमया के जिला महासचिव मोजाहिद अंसारी,रक्तवीर इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,आरटीआई एक्टिविस्ट अकरम राशिद,पत्रकार/यूटूबर्स बुलंद अख़्तर,डोरंडा मिल्लत पंचायत सचिव आतिफ़ अंसारी,रक्तवीर/समाजसेवी मो बब्बर,रक्तवीर/समाजसेवी साज़िद उमर,मिल्लत पंचायत पथलकुदवा अध्यक्ष जावेद खान एवं शामिल थे।

Address

Add: Flat No. G/D, Ground Floor, Mehroon Enclave, Tiwari Tank Road, Main Road
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Only posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Only:

Share