21/05/2024
25 मई को बिक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की होगी चुनावी जनसभा, डीएम और एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा....
आगामी 25 मई को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होगी चुनावी जनसभा , चयनित हुई कार्यक्रम स्थल कृषि फॉर्म के बड़े मैदान पर आयोजित होने वाले चुनावी जनसभा को लेकर तैयारियां जोर से शुरू हो चुकी है आज देर शाम पटना जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने एसपी राजीव मिश्रा के साथ दर्जनों पदाधिकारी के टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चल रहे तैयारी का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद संबंधित पदाधिकारी को सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र समेत पटना साहिब ,आरा, जहानाबाद , और काराकाट समेत आसपास के कई संसदीय क्षेत्र में आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सभी पार्टियों की चुनाव प्रचार- प्रसार के साथ साथ चुनावी जनसभा भी होनी शुरू हो चुकी , लोकसभा चुनाव के आखरी चरण होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपने सभी ताकत झोंकने शुरू कर दिया है। इसी बीच अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का कार्यक्रम 25 मई को प्रस्तावित हो गया ।जिसको लेकर पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के विक्रम विधानसभा क्षेत्र के नगहर गांव के सा
पास स्थित कृषि फार्म के बड़े मैदान को चुनावी सभा के लिए कार्यक्रम स्थल के लिए चयनित किया गया है। कार्यक्रम स्थल की चयनित होने के बाद एनडीए के सभी पार्टियों के नेताओं के बीच जनसभा को लेकर चुनावी सरगर्मी चुनावी सभाओं के लिए तेज हो चुकी है साथ ही जिला प्रशासन भी चुनावी सभा की तैयारियों में जुट गई। अरिजीत सिलसिले में देव शाम पटना जिला अधिकारी शिर्षत कपिल अशोक एवं एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों पर अधिकारियों को टीम ने चयनित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चल रहे तैयारी का जायजा लेते हुए , हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था , ट्रैफिक कंट्रोल, जनसभा में आने वाले बड़े पैमाने पर हजारों लोगों के लिए सुविधाओं के साथ साथ सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए चल रहे तैयारी का निरीक्षण किया एवं संबंधित स्थानीय पदाधिकारी को तैयारी होती जरूरी दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर पलीगंज एसडीएम अमनप्रीत सिंह, डीएसपी उमेश चौधरी, प्रीतम कुमार, बिक्रम बिडियो प्रशांत कुमार, सीओ, समेत बड़े पैमाने पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय पदाधिारियों की टीम मौजूद थी साथ ही भाजपा एवं NDA गठबंधन के दर्जनों छोटे बड़े नेता एवं कार्यकर्ता मौजद रहे।