Mansoori News Junction मंसूरी न्यूज जंक्शन

  • Home
  • India
  • Ranchi
  • Mansoori News Junction मंसूरी न्यूज जंक्शन

Mansoori News Junction मंसूरी न्यूज जंक्शन मंसूरी न्यूज जक्शन

समीक्षा मीटिंग में आप सभी आमंत्रित हैं। पसमांदा मुस्लिम समाज
20/09/2025

समीक्षा मीटिंग में आप सभी आमंत्रित हैं।
पसमांदा मुस्लिम समाज

अविवाहित बच्चियों, विधवाओं व तलाकशुदा औरतों के प्रिग्नेंसी टेस्ट कराने पर पसमांदा मुस्लिम समाज भड़का, अनीस मंसूरी ने की ...
27/08/2025

अविवाहित बच्चियों, विधवाओं व तलाकशुदा औरतों के प्रिग्नेंसी टेस्ट कराने पर पसमांदा मुस्लिम समाज भड़का, अनीस मंसूरी ने की प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप की मांग

लखनऊ। एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" का नारा देते हैं, वहीं दूसरी तरफ हज यात्रा के दौरान अविवाहित बच्चियों, विधवाओं और तलाकशुदा औरतों तक का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जा रहा है। और हैरानी की बात यह है कि इस घोर अपमानजनक प्रकरण पर राष्ट्रीय महिला आयोग और उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने चुप्पी साध रखी है, जबकि दोनों को स्वतः संज्ञान लेकर दोषियों को जेल भिजवाना चाहिए था। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री अनीस मंसूरी ने इस कार्यवाही को मुस्लिम महिलाओं की गरिमा और सम्मान के साथ खुला खिलवाड़, शर्मनाक अपमान और घिनौना मज़ाक करार देते हुए प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

श्री मंसूरी ने कहा कि मेडिकल फिटनेस के नाम पर जबरन महिला हज यात्रियों से प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की प्रक्रिया पूरी तरह से अनुचित, अमानवीय और अपमानजनक है। उन्होंने बताया कि हज कमेटी के आदेश के बाद प्रदेश के कई अस्पतालों में अविवाहित बच्चियों, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को जबरन इस तरह की जांच से गुजरना पड़ा, जिससे उनमें गहरा आक्रोश और असंतोष है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब भारतीय संविधान हर नागरिक को सम्मान और व्यक्तिगत अधिकार प्रदान करते हैं, तो मुस्लिम महिलाओं के साथ इस प्रकार का ज़िल्लत भरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? श्री मंसूरी ने मांग की कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की जाए कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ किसके आदेश पर हुआ।

उन्होंने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज महिला यात्रियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और यदि सरकार व हज कमेटी ने आदेश वापस नहीं लिया तो प्रदेशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

श्री अनीस मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं इस अतिसंवेदनशील मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करें और इसे रुकवाएं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को पत्र भेजकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।

पसमांदा मुस्लिम समाज ने महिलाओं का सम्मान करने वाले मुस्लिम संगठनों, मुस्लिम नेतृत्व, सामाजिक संगठनों और सभी राजनीतिक दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वे आगे आकर मुस्लिम महिलाओं के अपमान के खिलाफ आवाज उठाएं और उनके अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा करें।

*अतिपिछड़ा आरक्षण का इतिहास और इसके दाता कौन?* वास्तव में अतिपिछड़ा या मूल अतिपिछड़ा के नाम पर चलने वाले में मूल अतिपिछड...
26/08/2025

*अतिपिछड़ा आरक्षण का इतिहास और इसके दाता कौन?*
वास्तव में अतिपिछड़ा या मूल अतिपिछड़ा के नाम पर चलने वाले में मूल अतिपिछड़ा नहीं बल्कि अत्यंत हीं अतिपिछड़ा मानसिकता वाले लोग जुड़े हुए हैं, जो उद्वेश्यहीन पोस्ट करते रहते हैं। हद तो यह भी है कि ग्रुप admin (नेतृत्वकर्ता/संचालक) मूकदर्शक हैं।

*जाने कैसे ?*
JDU और RJD के BC नेता ने सम्पन्न को BC से निकाल कर जाति-पात में बंटा और मुखड़नेता विहीन EBC वर्ग में डाल दिया। EBC आरक्षण को बर्बाद कर दिया है। बावजूद, ई अतिपिछड़ा लोग अपनी अतिपिछड़ा मानसिकता के कारण अपने दुश्मन को हीं पूजा कर रहा है।

अरे, माना कि आवाज दिया।
तो यह भी मानों कि 15 साल जिन्न बनकर सूद सहित ऋण चुका दिए हो।

उसी जिन्न के मालिक ने फिर चीर हरण करने लगा। इससे बचाने वालों का तुम आँखें मूंद कर विश्वास करते रहे।

पंचायत चुनाव में EBC आरक्षण मिला हाईकोर्ट के आदेश से। परन्तु,
ई अतिपिछड़ा नेता अपनी अतिपिछड़ी मानसिकता के कारण खुद भी मान लिया और अपने अतिपिछड़ों को भी समझा दिया कि पंचायत चुनाव में EBC आरक्षण श्री नीतीश जी दिए हैं।

अरे, जड़ा हाईकोर्ट का जजमेंट पढ़ो। इस आदेश में किसी नेता का कोई हाथ नहीं है। सच्चाई यह है कि 1996 में हाइकोर्ट ने एक केस में जजमेंट दिया कि पंचायत चुनाव में BC (पिछड़ा) को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिल रहा है। EBC (अतिपिछड़ा) को नहीं मिल रहा है। इसलिए आरक्षण अन्य पिछड़ा को मिलना चाहिए। तब RJD का राज था जो हाइकोर्ट के आदेश को लागू करने के बजाय सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दिया। तब तक RJD शासन में नव सामंतियों से अतिपिछड़ों का चीर हरण होने लगी, जिससे बचने के लिए जिन्न ने 2005 में श्री नीतीश जी को साथ दिया। अर्थात अतिपिछड़ों ने यदुवंशी BC के स्थान पर लव कुश BC की सरकार बनाया।

इधर एक केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पंचायती राज एक्ट (जो श्री राजीव गांधी ने लागू किए थे) के अनुसार जो राज्य पंचायत चुनाव नहीं करता है उसे केंद्रीय अंश की राशि नहीं मिलेगी। बस बिहार को केंद्रीय फण्ड मिलने पर संकट आ गया। फण्ड मिलना बन्द हो गया।

विकास पुरुष को फण्ड चाहिए। हाइकोर्ट आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में अपील होने के कारण बिहार में पंचायत चुनाव हो नहीं सकती थी। तब केंद्रीय फंड लेने की मजबूरी में श्री नीतीश कुमार जी ने सुप्रीमकोर्ट को कहा कि हम हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार बिहार में आरक्षण आधारित पंचायत चुनाव कराने के लिए तैयार है। सुप्रीमकोर्ट मान गई और अपील को खारिज कर दिया। तब जाकर श्री नीतीश जी के सरकार 2006 में बिहार में हाइकोर्ट के आदेशानुसार अन्य पिछड़ा आरक्षण आधारित पंचायत चुनाव हुआ। और तब बिहार को केंद्रीय राशि मिलने लगा और विकास का रास्ता साफ हुआ।

श्री नीतीश जी के इसी मजबूरी को अतिपिछड़ा मान लिया कि पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ा आरक्षण श्री नीतीश बाबू दिए हैं। अतिपिछड़ों का यह हुई न अतिपिछड़ा मानसिकता वाला सोच, जिसे बेवकूफी नहीं तो और क्या कहा जाय...?

सनद रहे कि बिहार में पंचायत चुनाव जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के कार्यकाल में हुई थी। 2000 तक आते आते लगभग सभी मुखिया या तो स्वर्ग को सिधार गए थे या पद पदच्यूत हो गए थे। जवाहर रोजगार की 80% राशि मुखिया जी को मिलता था। तब पंचायत आम सभा से पंचायत संयोजक का चुनाव होता था और यही संयोजक मुखिया के हैसियत से पंचायत में विकास फण्ड का उपयोग आम सभा के निर्णय से करते थे, जिसमें अधिकतर BC के लोग रहते थे।

20% जिला प्रबंध परिषद (DRDA) को मिलता था, जिसका अध्यक्ष DM और सदस्य जिला के MP/MLA/MLC हुआ करते थे।

पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण सुप्रीम कोर्ट के 2000 के आदेश के अनुसार JRY सहित सभी केंद्रीय फण्ड बिहार को मिलना बन्द हो गया था। राशि के अभाव में बिहार में विकास का काम बन्द हो गई थी। सड़के गढ्ढा हो गई थी। डकैती रोड छिनताई आसमान छूने लगी थी। अपहरण युद्योग झलकने लगी थी। नव सामंतियों के राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस प्रशासन मूक दर्शक थी। तब भी श्री लालू जी को समझ नहीं आया कि सुप्रीमकोर्ट का अपील वापस लेकर पंचायत चुनाव करा फण्ड लूं और बिहार का विकास कराऊं। RJD सरकार का बिगड़ती छवि सुधारों।
2005 में परिवर्तन का चुनाव हुआ और श्री नीतीश जी ने हाईकोर्ट के आदेश से 2006 में चुनाव कराए और बिहार को केंद्रीय फण्ड मिलने का रास्ता साफ हुआ।

यह भी जानिए इसके बाद JRY में पंचायत के 80% से 15% काट कर पंचायत समिति को मिलने लगा।

तो ऐसा है अतिपिछड़ा पंचायत आरक्षण का चुनाव जिसका सूद सहित ऋण श्री नीतीश जी ले चुके हैं। इतना ही नहीं पिछड़ा आरक्षण से तेली तमोली और दांगी को निकाल कर अतिपिछड़ा वर्ग आरक्षण में डाल कर अतिपिछड़ा के शरीर में मवेशी का बड़का वो मोटका सिरिंज लगा कर खून निकाल लिया है, जिसके कारण अतिपिछड़ा आरक्षण प्रभावहीन हो गया है और खून निकलने से अतिपिछड़ा के भविष्य का मेरुदंड कमजोर हो इसका लाइफ धीरे धीरे घट रहा है।
इतना सब होने और अतिपिछड़ा मानसिकता के कारण इतिहास को नहीं पढ़ने या भूल जाने या स्वार्थी नेताओं के कारण पथभ्रष्ट हो जाने के कारण आज के अतिपिछड़ा अपने दुश्मन को हीं भगवान मान रहा है, जिसे कहते हैं अतिपिछड़ी मानसिकता वाला अतिपिछड़ा समाज ..

*अतः, अपने इतिहास को जानो। अपने हितैषी को पहचानो और अतिपिछड़ा आरक्षण के मेरुदंड को बचाने हित में "अतिपिछड़ा महापंचायत" को सफल बनाने के लिए 28 को पटना को पाट दो।*
*तभी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के मुख्यमंत्री की कुर्सी के कुर्बानी से मिली हुई अतिपिछड़ा आरक्षण का मेरुदंड बच सकता है।* 🙏

26/08/2025

मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी तेजस्वी यादव की यात्रा को सफल बनाने में जुटे RJD विधायक इसराइल मंसूरी विधायक कांटी विधानसभा पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

26/08/2025

ऑपरेशन फर्जी दुल्हन
फर्जी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़
पूरी सच्चाई जानने के लिए वीडियो अंत तक देखे

मोहम्मद यासीन मंसूरी जनपद पीलीभीत के जिलाध्यक्ष नियुक्त।पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जनाब अनीस...
24/08/2025

मोहम्मद यासीन मंसूरी जनपद पीलीभीत के जिलाध्यक्ष नियुक्त।

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जनाब अनीस मंसूरी साहब ने आज़ाद मंसूरी दिल्ली प्रभारी की संस्तुति पर मोहम्मद यासीन मंसूरी को जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री यासीन मंसूरी की नियुक्ति से जनपद पीलीभीत के पसमांदा मुस्लिम समाज में ख़ुशी का माहौल है। जनपद पीलीभीत से काफी लोगों के मुबारकबाद के फोन आरहे हैं।
श्री यासीन मंसूरी जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी जी से मिलकर नियुक्ति पत्र लेने और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार ब्यक्त करने के लिए लखनऊ आये थे।
श्री यासीन मंसूरी जी की कार्यालय आमद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा खातिर ख्वाह स्वागत किया गया।

ब्रह्मस्थान खान टोला में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने जन संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों ...
18/08/2025

ब्रह्मस्थान खान टोला में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने जन संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया....
#सीवान #

राष्ट्रीय चेयरमैन, सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी को यौम-ए-पैदाइश की मुबारकबाद।
06/08/2025

राष्ट्रीय चेयरमैन, सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी को यौम-ए-पैदाइश की मुबारकबाद।

मुजफ्फरपुर जिला के आन,बान,शान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स कांटी विधायक जनाब इसराइल मंसूरी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत ब...
10/05/2024

मुजफ्फरपुर जिला के आन,बान,शान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स कांटी विधायक जनाब इसराइल मंसूरी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं मुबारकबाद। आप हमेशा स्वस्थ और ऐसे ही मुस्कुराते रहे।

पसमान्दा जगाओ संविधान बचाओ पद यात्रा जारी ...मंसूरी न्यूज़ जंक्शन
09/02/2024

पसमान्दा जगाओ संविधान बचाओ पद यात्रा जारी ...मंसूरी न्यूज़ जंक्शन

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मोदी सरकार की घोषणा पसमान्दा वंचितों का सम्मान है: प्रो० फिरोज मंसूरी         ...
23/01/2024

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मोदी सरकार की घोषणा पसमान्दा वंचितों का सम्मान है: प्रो० फिरोज मंसूरी ‌‌‌‌‌ ‌ ‌‌‌ ‌ पटना 23 जनवरी
पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर एफ के निदेशक प्रोफेसर डॉ॰ फिरोज मंसूरी ने कहा की जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती पर भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा मोदी सरकार का स्वागत योग्य कदम है। अति पिछड़ा वंचित समाज इस एतिहासिक फैसले का दिल खोल कर स्वागत करता है । पसमान्दा मुस्लिम समाज और पीएमडीआर एफ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी को हृदय से आभार व्यक्त करता है आपने उस घर में दिया जलाया जहां सदियों से अँधेरा था ।इस तरह के साहसिक फैसले से इस बात की पुष्टि होती है की मोदी हकुमत वर्षों से उपेक्षित पसमान्दा समाज के लिये भी बड़ा फैसला करेगी । ‌‌‌‌

निवेदक प्रो० फिरोज मंसूरी राष्ट्रीय संयोजक पसमान्दा मुस्लिम समाज

*जनाब अनीस मंसूरी साहब ,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज एवं ऑल इंडिया मंसूरी समा...
05/07/2023

*जनाब अनीस मंसूरी साहब ,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज एवं ऑल इंडिया मंसूरी समाज अध्यक्ष जी को यौमें पैदाइशी की बहुत-बहुत मुबारकबाद*l
Mansoori News Junction मंसूरी न्यूज जंक्शन

Address

Ranchi
834004

Telephone

+919709281440

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mansoori News Junction मंसूरी न्यूज जंक्शन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mansoori News Junction मंसूरी न्यूज जंक्शन:

Share