Fast News Wave

Fast News Wave सबसे तेज खबरों की लहर

पलामू में जरूरत से ज्यादा बड़े पैमाने में लोगों को बैक डेट में गन लायसेंस देने ममाले में तुल पकड़ने लगा है. बता दे कि पू...
20/08/2023

पलामू में जरूरत से ज्यादा बड़े पैमाने में लोगों को बैक डेट में गन लायसेंस देने ममाले में तुल पकड़ने लगा है. बता दे कि पूर्व उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के ट्रांसफर पोस्टिंग के दौरान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था कि बैक डेट में पलामू के पूर्व आंजनेयुलु दोड्डे के जरूरत से ज्यादा लोगों को बड़े पैमाने में गन का लाइसेंस दिए हैं.
इसी को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी इसकी ट्वीट कर शिकायत की थी, अब उसके बाद पंकज यादव ने भी इस मामले में सवाल खड़ा किया है सोशल एक्टिविस्ट पंकज कुमार यादव ने आरटीआई के माध्यम से पलामू जिले में पिछले 3 साल में जारी किए गए गन तथा पिस्टल लाइसेंस की सूची मांगी थी जिसे उपायुक्त कार्यालय पलामू ने सुरक्षा कारणों से देने से इनकार कर दिया है।
ज़िले के उपायुक्तों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। कुछ जिलों से शिकायत मिल रही है कि कहीं-कहीं रिश्वत लेकर थोक के भाव बैक डेट में हथियार लाइसेंस दिये जा रहे हैं तो कुछ जगहों पर ज़मीन का बैक डेट एलपीसी देने, म्यूटेशन करवाने और ज़मीन के गोरखधंधे में भारी वसूली की जा रही है। झारखंड के मुख्य सचिव से आग्रह है कि वे खुद ऐसे मामलों को देखें। जहां भी ये सब गोरखधंधा हो रहा है, उनपर कठोर कार्रवाई ऐसे ज़िलों में पिछले एक महीने में जारी हथियार लाइसेंस की जाँच और समीक्षा करायें।
उपायुक्त कार्यालय ने अपने जवाब में कहा है कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 में निहित धारा 8 (2) के तहत सूचना सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। चुकी यह सूचना सुरक्षा से संबंधित है। अतः एतद संबंधित सूचना नहीं दी जा सकती है ।
पंकज यादव ने सूचना अधिकार के तहत वर्ष 2020-21 -22 तथा 2022-23 में पूर्व उपायुक्त शशि रंजन के हस्ताक्षर से तथा तत्कालीन उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के हस्ताक्षर से कितने लाइसेंस जारी किए गए उसकी सूची मांगी थी। उल्लेखनीय है कि बीते महीने कई उपायुक्तों का ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी जिस पर भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके कुछ उपायुक्त के द्वारा बैक डेट से बड़े पैमाने पर गन लाइसेंस जारी करने की शिकायत की थी । उहोंने ट्वीट में लिखा था कि जिले के उपायुक्तों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। कुछ ज़िलों से शिकायत मिल रही है कि कहीं-कहीं रिश्वत लेकर थोक के भाव बैक डेट में हथियार लाइसेंस दिये जा रहे हैं तो कुछ जगहों पर ज़मीन का बैक डेट एलपीसी देने, म्यूटेशन करवाने और ज़मीन के गोरखधंधे में भारी वसूली की जा रही है। झारखंड के मुख्य सचिव से आग्रह है कि वे खुद ऐसे मामलों को देखें। जहां भी ये सब गोरखधंधा हो रहा है, उनपर कठोर कार्रवाई करें। ऐसे जिलों में पिछले एक महीने में जारी हथियार लाइसेंस की जाँच और समीक्षा करायें। सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने मीडिया को बताया कि मुझे जानकारी मिल रही थी की पिछले दो-तीन महीनों से पलामू में कई खनन माफियाओं को गन लाइसेंस जारी किए गए हैं। तथा कई गैर जरूरतमंद लोगों को भी गन लाइसेंस जारी कर दी गई है। इसी आलोक में मैंने आरटीआई से लाइसेंस धारकों की सूची मांगी थी । चुकी सुरक्षा का हवाला देकर मुझे जानकारी नहीं दी गई है जो गलत है। मैं अपील में भी जाऊंगा और जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाऊंगा।

02/02/2023
कांग्रेस के तीन विधायकों ईरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. यह ती...
17/08/2022

कांग्रेस के तीन विधायकों ईरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. यह तीनों विगत दिनों 46 लाख कैश के साथ 30 जुलाई को प. बंगाल के हावड़ा में पकड़े गये थे. उसके बाद से ही ये तीनों न्यायिक हिरासत में थे.

कश्मीर में ITBP जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 7  जवानो के शहीद होने की खबर... 39 जवान थे सवार
16/08/2022

कश्मीर में ITBP जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 7 जवानो के शहीद होने की खबर... 39 जवान थे सवार

रांची: पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री अमिताभ चौधरी का हृदय गति रुकने से रांची के सेंटविटा अस्पताल में निधन।श्री अमिताभ चौधरी ...
16/08/2022

रांची: पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री अमिताभ चौधरी का हृदय गति रुकने से रांची के सेंटविटा अस्पताल में निधन।

श्री अमिताभ चौधरी झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदों पर कार्य कर चुके थे। उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से रांची लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था।

कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया गांव में तिरंगा झंडा लगाने के क्रम में एक ही परिवार के तीन बच्चे की 11 हजार वोल्ट की तार  क...
14/08/2022

कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया गांव में तिरंगा झंडा लगाने के क्रम में एक ही परिवार के तीन बच्चे की 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से मौत। बरसात का मौसम है ध्यान दे सभी खबरों की दुनिया 24 आपसे हाथ जोड़ कर गुजारिश करती है ,

 #रामगढ़ विधायक ममता देवी जी बनी मां हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति !
13/08/2022

#रामगढ़ विधायक ममता देवी जी बनी मां हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति !

झारखंड बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में एक व्यापारी के घर से अवैध रकम बरामद हुई नेता आप हम लोगों को धर्म जात के नाम पर ल'ड...
11/08/2022

झारखंड बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में एक व्यापारी के घर से अवैध रकम बरामद हुई नेता आप हम लोगों को धर्म जात के नाम पर ल'ड आते रहते हैं और अपना तिजोरी भरते रहते हैं

अमूल दूध की थैली पर राष्ट्रध्वज अंकित किया गया है, तो दूध लेने के बाद खाली थैली कचरा के डिब्बे में जाएगी तो तिरंगा का सम...
10/08/2022

अमूल दूध की थैली पर राष्ट्रध्वज अंकित किया गया है, तो दूध लेने के बाद खाली थैली कचरा के डिब्बे में जाएगी तो तिरंगा का सम्मान केसे होगा? अब बताए सरकार हर घर तिरंगा होगा या हर कूड़ेदान में तिरंगा होगा, कोई काम सोच समझ कर करना चाहिए।

 : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. प्रियंका ने बताया ...
10/08/2022

: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. प्रियंका ने बताया कि वे फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने बताया कि वे घर पर ही आइसोलेटर हो गई हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगी.

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast News Wave posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fast News Wave:

Share