
18/05/2022
बृज भूषण द्विवेदी
लोकेशन _बोकारो
मो_ 9431972599
सालंग _ त्रिस्तरीय पंचायत के चुनावी जंग में मुखिया पद के उम्मीदवारों ने की अपनी दावेदारी।
_____________________
एंकर ______
बोकारो जिला में तीसरे चरण के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े उम्मीदवारों की चुनावी हलचल धरातल पर अब तेज हो गई है। उमीदवार अब बैनर एवम पोस्टर दिवालो पर चिपका कर वोटरों को अपना संदेश देने में जुट गए हैं। जिसका चुनावी नजारा बोकारो जिला के पंचायतों में दिख रहा है।
मीडिया से बात करते हुए खुटरी पंचायत से पूर्व मुखिया रही मुखिया पद की उमीदवार लीलावती देवी ने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता है अधूरे कार्यों को पूरा करना एवम जनता के समस्याओं को दूर करना। वही उत्तरी तातरी पंचायत से मुखिया पद के लिए दावेदारी कर रहे गिरिंद्र मिश्रा ने कहा की पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह ठप है। हमारा प्रयास होगा की महिलाए स्वाल्मबी बन सके। वही मानगो पंचायत के पूर्व मुखिया ने वर्तमान पंचायत चुनाव में अपनी धर्म पत्नी स्वाति रानी को चुनावी जंग में मुखिया पद के लिए उतारा है। और अपने अधूरे कार्य को पूरा करने की बाते कहीं। बोकारो के कनारी पंचायत से मुखिया पद के उमीदवार बैजनाथ बेसरा चुनावी मैदान में उतर कर अपनी किस्मत आजमा रहे है। उन्होंने कहा की इसके पूर्व हमारी पत्नी मुखिया रह चुकी है। हमे अपने पत्नी के अधूरे कार्यों को पूरा करना है। तथा कनारी पंचायत को माडल पंचायत का दर्जा दिलाना हमारी प्राथमिकता है।