
16/07/2024
#देवरी_प्रखंड// #घोसे_गाँव_निवासी_राजेंद्र_स्वर्णकार_के_एकलोते_पुत्र_रोहित_कुमार_का_ट्रेन_दुर्घटना_में_आज_मौत_हो_गया
बताया जाता है की दुकान के लिए सोना चांदी खरीद कर आने के कर्म में पिछले पांच दिन पहले चलती ट्रेन से गिरने से बुरी तरह घायल हो गया जिसका ईलाज के लिए सबसे पहले दुर्गापुर के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा बताया गया की माथे पर गहरी चोट लगने से कोमा में है फिर 4 दिनो तक ईलाज चलने के बाद हालात में कोई सुधार ना होने के कारण उसे रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां दो दिन ईलाज चलने के बाद आज 16/07/2024 मंगलवार को इनका मौत हो गया,, जिससे परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ,, रोहित कुमार जो एक होनहार व घर का इकलौता चिराग होने के साथ साथ घर के सभी परिवारो का सहारा बना हुआ था , देवरी प्रखड के जिला परिषद् श्री विनय कुमार शर्मा जी परिवार के लोगो को ढाढस बंधाते हुए बताएं की रोहित कुमार ( मृतक) सामाजिक कार्य व धार्मिक कार्यों में में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे , वह समाज के लिए एक होनहार लड़का था,, भगवान से आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना भी किए