PostNxt

PostNxt सत्येन रक्ष्यते धर्मो ।।

18/10/2025

दरभंगा : जाले विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया। साइकिल पर चढ़ कर पहुंचे।

18/10/2025

धनतेरस पर खूब बिके मिट्टी के सामान।

18/10/2025

Bihar Election में झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिले #धोखा पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है। झारखंड में सत्ता सुख के लिए यह गठबंधन बना है।

18/10/2025

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों राजद, कांग्रेस से #झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिला धोखा। गठबंधन टूटा।अकेले चुनाव लड़ने का एलान। बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगा झामुमो। झारखंड में भी गठबंधन पर पड़ सकता है असर ! सुनिए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य को।

18/10/2025

Big Breaking: झारखंड में हेमंत सोरेन के दल के साथ धोखा। JMM press Conference : #झारखंड में गठबंधन में पड़ी दरार। झामुमो को राजद और कांग्रेस ने धोखा दिया। चुनाव बाद कांग्रेस - राजद के साथ झामुमो गठबंधन की समीक्षा करेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो को लगा झटका। झामुमो अपने बलबूते 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। बिहार चुनाव के बाद झारखंड में सरकार का नया स्वरूप दिखेगा।

18/10/2025

दरभंगा : प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

18/10/2025

माननीय मुख्यमंत्री जी,

मैं, आपका ध्यान साहेबगंज जिला के बोरियो अंचल में स्थित मौजा बिन्देरी बंदरकोला में पत्थर खनिज लीजधारक सत्यनाथ साह को पत्थर उत्खनन हेतु जिला खनन कार्यालय, साहेबगंज द्वारा निर्गत 4 एकड़ जमीन खनन पट्टा हेतु दिए जाने के अलावे लीजधारक द्वारा लगभग 20 एकड़ जमीन पर अवैध पत्थर उत्खनन कर लगभग 200 करोड़ रूपये का राजस्व क्षति पहुँचाने की ओर कराना चाहूँगा, जो एक अतिगंभीर मामला है।
उपर्युक्त संबंध में प्रखण्ड बोरियो के उपप्रमुख कैलाश प्रसाद, पोस्ट$थाना-बोरियो, जिला-साहेबगंज से प्राप्त आवेदन एवं कई महत्वपूर्ण साक्ष्य आवेदन के साथ संलग्न किया है, जो आपके अवलोकनार्थ संलग्न है।
आपको अवगत कराना चाहूँगा कि सत्यनाथ साह, पिता-स्व. गोदाय साह, ग्राम$पो0-मोतीपहाड़ी, थाना-बोरियो के नाम पर बोरियो अंचल में जमाबन्दी नं0-11 के दाग नं0-719 का अंश रकवा 4 एकड़ भूमि पर पत्थर उत्खनन करने हेतु वर्ष 2017 में जिला खनन पदाधिकारी एवं उपायुक्त साहेबगंज का संयुक्त हस्ताक्षर से दिनांक 18.02.2017 से 17.02.2027 तक खनन पदाधिकारी की स्वीकृति निर्गत है, जो पत्र के साथ संलग्न (अनुलग्नक-1) है। लेकिन लीजधारक ने उक्त मौजा के दाग नं0-720 एवं 721 में स्थित लगभग 20 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से लगभग 200 करोड़ रूपये का अवैध पत्थर उत्खनन किया है।
आवेदक द्वारा इस अवैध उत्खनन के बारे में उपायुक्त, साहेबगंज को अवगत कराकर कार्रवाई की माँग की, इसके आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम का गठन कर आरोपों की जाँच की गई जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज ने किया था, जिसकी प्रति संलग्न (अनुलग्नक-2) है।
उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बनी जाँच कमिटी द्वारा सत्यनाथ साह के द्वारा अवैध पत्थर खनन की मापी कराई गई और पाया गया कि निर्गत खनन पट्टा के अलावे उक्त मौजा बिन्देरी बंदरकोला के दाग नं0-720 एवं 721 के अंश रकवा पर अवैध पत्थर खनन किया गया है, जाँच प्रतिवेदन की छायाप्रति (अनुलग्नक 3 एवं 4) आपके अवलोकनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ संलग्न है।
जाँच प्रतिवेदन में अवैध उत्खनन की पुष्टि होने के बावजूद जिला खनन पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा लीजधारक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही अवैध पत्थर उत्खनन कार्य को रोका गया। लीजधारक को DMO एवं थाना प्रभारी से निजी स्वार्थवश संरक्षण मिलता रहा है और अवैध उत्खनन कार्य को बढ़ावा मिलता रहा। इतना ही नहीं उल्टे ही लीजधारक सत्यनाथ साह के पुत्र रोहित कुमार साह के द्वारा बोरियो थाना में सूचक कैलाश प्रसाद पर एक फर्जी FIR के आधार पर तत्कालीन थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठानेवाले सूचक कैलाश प्रसाद, उपप्रमुख जो जनप्रतिनिधि भी हैं उन्हें हाजत में बन्द कर दिया और धमकी दी गई कि अवैध पत्थर उत्खनन के मामले में आवाज उठाना बन्द कर दो, जिसका जिक्र शिकायत पत्र (आवेदन) में किया भी है अन्यथा बुरा हाल हो जाएगा।
इस अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सूचक द्वारा पुलिस महानिदेशक एवं आरक्षी उपमहानिरीक्षक, दुमका को भी पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने एवं अवैध उत्खननकर्त्ता सत्यनाथ साह पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया, लेकिन पत्थर माफिया की ऊँची पहुँच की वजह से अभी तक कोई कार्रवाई होता न देखकर आवेदनकर्त्ता (सूचक) ने मुझसे गुहार लगाई है साथ ही उन्होंने अपने जान-माल पर खतरे की आशंका जताई है, जो आवेदन में वर्णित है।
अतएव आपसे अनुरोध है कि संलग्न आवेदन एवं साक्ष्य के आधार पर अवैध रूप से पत्थर उत्खनन कर रहे पत्थर माफिया सत्यनाथ साह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर उत्खनन का आकलन कराकर हुए राजस्व नुकसान की वसूली की जाए एवं तुरन्त अवैध उत्खनन को रोकने का आदेश दिया जाय साथ ही सूचक को जान-माल की क्षति नहीं हो इसके लिए जिला पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाय।

सधन्यवाद!

आपका
(बाबूलाल मरांडी)

18/10/2025

पतरातू में पिछले दिनों एक आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म और ह त् या के आरोपी को कड़ी सज़ा दिलाने की कोशिश का आग्रह किया। एसपी से इस मुद्दे पर बात की।

18/10/2025

रांची में ाटों की साफ-सफाई का रांची नगर निगम करवा रहा है।

18/10/2025

राजस्थानी कलाकारों की अनूठी पेशकश।

18/10/2025

पटना: भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनिए।

धनतेरस पर आपके घर धन की बरसात हो।आप पर धन्वंतरि क कृपा बनी रहे,यही हमारी कामना है।
18/10/2025

धनतेरस पर आपके घर धन की बरसात हो।आप पर धन्वंतरि क कृपा बनी रहे,यही हमारी कामना है।

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PostNxt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share