Samaachar Aapke Dwaar

Samaachar Aapke Dwaar जमशेदपुर की लोकल न्यूज़ एजेंसी
(1)

प्रधानमंत्री मोदी देंगे बिहार को 7196 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगातप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोति...
17/07/2025

प्रधानमंत्री मोदी देंगे बिहार को 7196 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी से राज्य को 7196 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे रेल, सड़क, आवास, आईटी और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री 5398 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें दरभंगा-लखनऊ और पटना-दिल्ली के बीच दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की रवानगी, दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण तथा ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम की शुरुआत शामिल है।
सड़क क्षेत्र में 1173 करोड़ रुपये की योजनाएं जैसे एनएच-319 और एनएच-81 के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का शिलान्यास होगा। आईटी सेक्टर में 63 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 162 करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही, 61,500 महिला स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, बिहार, झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताय...
17/07/2025

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, बिहार, झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सामना करेंगे। वहीं, यूपी के कई जिलों में रात ही बारिश हो रही है।

अगले 24 घंटे के दौरान, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा संभव है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) शिलाई के उतरी में मंगलवार रात भूस्खलन से बंद हो गया। इस कारण रातभर भारी वाहन जाम में फंसे रहे। हालांकि, छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं, अस्पताल जाने वाले मरीजों तथा कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा। शिलाई से सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने वाले ट्रक और यात्री बसें फंसी हुई हैं।

मौसम विभाग ने गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं।

कपाली TOP चौक में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बारिश ने खोली नगर निकाय की पोलजमशेदपुर से सटे कपाली के TOP चौक का हाल आज...
16/07/2025

कपाली TOP चौक में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बारिश ने खोली नगर निकाय की पोल
जमशेदपुर से सटे कपाली के TOP चौक का हाल आज भारी बारिश के बाद बदतर हो गया। तेज बारिश के चलते चौक के आसपास जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश शुरू होते ही चौक का निचला इलाका पानी से लबालब भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। राहगीरों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। दुकानदारों के मुताबिक हर बारिश में यही स्थिति बनती है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

लोगों ने नगर निकाय और प्रशासन से जल्द जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानियों से बचा जा सके।
Hemant Soren

जमशेदपुर के आज़ादनगर चिकन दुकान में मामूली कहासुनी के बाद चाकू से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल...जमशेदपुर के आज़ादनगर था...
16/07/2025

जमशेदपुर के आज़ादनगर चिकन दुकान में मामूली कहासुनी के बाद चाकू से हमला, युवक गंभीर रूप से घायल...

जमशेदपुर के आज़ादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-10 स्थित एक चिकन दुकान में बुधवार सुबह एक मामूली कहासुनी के बाद बड़ा विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक की पहचान आरिफ अंसारी (19 वर्ष ) के रूप में हुई है जो कपाली का रहने वाला है। वहीं आरोपी युवक मोहम्मद फिरदौस (20 वर्ष ) बताया जा रहा है जो कपाली टीओपी चौक के पास का निवासी है।

आरिफ के अनुसार सुबह दुकान में काम के दौरान फिरदौस बार-बार उससे उलझ रहा था। विवाद की शुरुआत टेबल पर सामान रखने की बात को लेकर हुई। धीरे-धीरे बहस इतनी बढ़ गई कि फिरदौस ने हाथ में पकड़े चाकू से आरिफ के गले पर हमला कर दिया। चाकू का वार गंभीर था जिससे आरिफ मौके पर ही जख्मी होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया ।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। दुकान मालिक से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल की जांच की गई है।

उपायुक्त से मिलओल्ड पुरुलिया रोड की मार्रमती की गुहार लगाई समाजसेवियों नेलगातार हो रही बारिश के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड क...
15/07/2025

उपायुक्त से मिलओल्ड पुरुलिया रोड की मार्रमती की गुहार लगाई समाजसेवियों ने

लगातार हो रही बारिश के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है और जगह जगह गड्ढे हो गए है जिसमें बारिश का पानी जमा हो रहा है साथ ही रोड की गिट्टी भी जगह जगह से उखड़ गई है जिससे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है इसी संबंध में ज़ाकिरनगरी ओल्ड पुरुलिया रोड आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी मुख्तार आलम खान,विवेकानंद स्कूल की प्रधानाचार्य निधि श्रीवास्तव, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी,सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य दायगुट्टू दीपा शाही के रहने वाले राजू गोराई और आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने मिल कर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर मिलकर उन्हें ओल्ड पुरुलिया रोड के उपस्थित नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन दिया और आग्रह किया के इस सड़क का निर्माण व मार्रमतीकरण करने का आदेश देने की कृपा करे क्योंकि ओल्ड पुरुलिया रोड में करीम सिटी कॉलेज,विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, जीसू भवन, ज़ाकिरनगरी कब्रिस्तान और भी अन्य स्कूल है जिसमें छात्र छात्रों और लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।प्रतिनिधिमंडल को उपायुक्त ने शीघ्र ही संबंधित विभाग को इसकी सूचना देते हुए इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का सड़क हादसे में निधनजालंधर:दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक माने जाने...
15/07/2025

दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का सड़क हादसे में निधन

जालंधर:
दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक माने जाने वाले फौजा सिंह का सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। 114 वर्षीय फौजा सिंह पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे के किनारे रोज़ाना की तरह सैर कर रहे थे,तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फौजा सिंह ने अपने अद्भुत संकल्प, फिटनेस और प्रेरणादायक जीवनशैली के दम पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में दौड़ और स्वास्थ्य को लेकर एक मिसाल कायम की थी।

उनके निधन से खेल जगत, खासकर एथलेटिक्स की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। पंजाब सरकार समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने फौजा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगामी 15 जुलाई को जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभाव...
14/07/2025

भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगामी 15 जुलाई को जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना जताते हुए पूर्वी सिंहभूम को रेड जोन में चिन्हित किया गया है। जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 15 जुलाई को कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है।

Office of Chief Minister, Jharkhand

13/07/2025

मांगो में जोरदार बारिश

13/07/2025

हज 2026 के लिए फ़ैज़ उल उलूम हज कमेटी द्वारा वर्कशॉप का आयोजन
फलाही मरकज़ एदार-ए-शरिया में हाजियों को नई तब्दीलियों की जानकारी दी गई

फलाही मरकज़ एदार-ए-शरिया में आज फ़ैज़ उल उलूम हज कमेटी की ओर से हज 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में हज कमेटी अल हिन्द द्वारा जारी की गई हज 2026 की नई तब्दीलियों और दिशानिर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य फार्म भरने वाले संभावित हाजियों और उलमा-ए-एकराम को समय रहते आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना था।

इस प्रोग्राम की अध्यक्षता फ़ैज़ उल उलूम हज कमेटी के डायरेक्टर हाजी इस्हाक़ अंजुम साहब ने की। वर्कशॉप में मोलाना हारून रशीद साहब, हाफ़िज़ मुश्ताक साहब, मोलाना शमशीर और मौलाना कलीम साहब ने शिरकत की और हाजियों को अहम जानकारियां प्रदान कीं।

प्रोग्राम को सफल बनाने में हाजी यूसुफ, हाजी बिलाल नासिर, हाजी रियाज, हाजी ऐजाज़, राशिद हबीब और मास्टर मज़हर का विशेष योगदान रहा।

वर्कशॉप में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और हज 2026 से जुड़ी नई प्रक्रियाओं को समझा। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद अदा किया और हज के सफर को आसान व मुकम्मल बनाने के लिए दुआ की गई।

13/07/2025

झारखंड में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा का आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ हैक हो गया है. इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी है. उन्होंने झारखंड पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

नगर निगम द्वारा कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में "सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ" अभियान का किया आयोजन कबीर मेमोरियल उर्दू हाई ...
12/07/2025

नगर निगम द्वारा कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में "सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ" अभियान का किया आयोजन

कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल, ज़ाकिरनगर, जमशेदपुर, में "सफाई अपनाओ बिमारी भगाओ" अभियान के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों श्री संजय कुमार (सैनिटरी एवं फूड इंस्पेक्टर) एवं श्री सुजीत कुमार सिंह (राजस्व निरीक्षक) की गरिमामयीव उपस्थिति रही।विद्यालय के सेक्रेटरी श्री मतीनुल हक़ अंसारी, शैक्षणिक सलाहकार श्री रिजवान अहमद, प्रधानाध्यापक श्री गुलरेज आयुब भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग और योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने पूरे परिसर में सफाई कार्य में सहयोग दिया और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश ग्रहण किया। बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को देखकर अतिथिगण ने उनकी सराहना की।विद्यालय प्रशासन शिक्षा डायरेक्टर रिजवान अहमद ने नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर श्री मुख्तार आलम खान का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिन्होंने आए दिनों हमेशा स्कूल के आस पास सफाई नगर निगम द्वारा जारी रखी है और जो विद्यालय की स्वच्छता को लेकर सदैव सजग रहते हैं और समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही करवाते हैं।कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता को विद्यालयीन संस्कृति का हिस्सा बनाना और छात्रों में जिम्मेदारी की भावना जागृत करना था। यह आयोजन एक सफल और प्रेरणादायक पहल रहा।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने स्नातक छात्राओं के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया.जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने मान...
11/07/2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने स्नातक छात्राओं के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने मानविकी, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान सहित विभिन्न संकायों में स्नातक छात्राओं के लिए अपने इंटर्नशिप कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। "गाँव और संस्कृति" विषय पर यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम बिष्टुपुर परिसर के ऑडियो विजुअल हॉल में आयोजित किया गया।

मानविकी विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर कुमार साहू ने संस्कृत, बंगाली, उड़िया, उर्दू और दर्शनशास्त्र विभागों के छात्रों को संबोधित किया और इंटर्नशिप की संरचना और अपेक्षाओं के बारे में जानकारी दी। संकाय सदस्य डॉ. रिज़वाना परवीन, अमृता कुमारी और डॉ. जया घोष भी उपस्थित थे।
गृह विज्ञान विभाग ने मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) द्वारा संचालित शहरी प्रशिक्षण केंद्र में अपनी दो महीने की इंटर्नशिप शुरू की। ओरिएंटेशन के दौरान, डॉ. स्वाति शिखा ने इंटर्नशिप कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए एक प्रस्तुति दी, जबकि डॉ. रोहित ने सामुदायिक पोषण के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की। छात्र सामुदायिक चिकित्सा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक के मार्गदर्शन में अपना प्रशिक्षण पूरा करेंगे और हर दो सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। संकाय सदस्य डॉ. रमा सुब्रमण्यन, डॉ. पुष्प लता और संचिता भी उपस्थित थे।

बी.कॉम. के छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें मार्केट रिसर्च पर केंद्रित इंटर्नशिप परियोजना से परिचित कराया गया ।

वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान विभागों के छात्रों ने टाटा स्टील प्राणि उद्यान में अपनी दो महीने की इंटर्नशिप शुरू की। चिड़ियाघर के उप निदेशक डॉ. नईम अख्तर ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें इंटर्नशिप के उद्देश्यों से अवगत कराया।

बिष्टुपुर परिसर में आयोजित एक सत्र के दौरान अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, मनोविज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास और संगीत के छात्रों के लिए इंटर्नशिप भी शुरू की गई। प्रत्येक विषय को एक विशिष्ट, अनुप्रयोग-आधारित विषय दिया गया है जिसका उद्देश्य वास्तविक दुनिया के संदर्भों में व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकास को बढ़ाना है।

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samaachar Aapke Dwaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samaachar Aapke Dwaar:

Share