
17/07/2025
प्रधानमंत्री मोदी देंगे बिहार को 7196 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी से राज्य को 7196 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे रेल, सड़क, आवास, आईटी और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री 5398 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें दरभंगा-लखनऊ और पटना-दिल्ली के बीच दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की रवानगी, दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण तथा ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम की शुरुआत शामिल है।
सड़क क्षेत्र में 1173 करोड़ रुपये की योजनाएं जैसे एनएच-319 और एनएच-81 के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का शिलान्यास होगा। आईटी सेक्टर में 63 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 162 करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही, 61,500 महिला स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।