Jharkhand today news

Jharkhand today news सच्ची खबर को प्रकशित करना हमारा कर्तब्य हैं यही हमारी सान हैं मैं रौनक झारखण्ड को अपने आदर्श से रौशनी जरूर दूँगा जय हिन्द जय झारखण्ड।

19/10/2025

Johar Jharkhand Diwali ke subh kamnaye aap sabhi ko Jharkhand today news ki our se .

50-50 की डील, फिर भी 'खा' गई 25 लाख... 'लुटेरी' DSP पूजा पांडे... See.more
18/10/2025

50-50 की डील, फिर भी 'खा' गई 25 लाख...
'लुटेरी' DSP पूजा पांडे... See.more

14/10/2025

झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के बेटे एक बार फिर सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं चलती गाड़ी की संरूप से बाहर निकल कर video बना रहे हैं etc.......

21/09/2025

Jharkhand today news झारखण्ड -चतरा: AK-47 राइफल लेकर पुलिस को खुली चुनौती देने वाला उत्तम यादव एनकाउंटर में ढेर, सिर पर था 50 हजार का इनाम
उत्तम यादव ने हाथ में AK-47 राइफल लेकर वीडियो जारी किया था। इस वीडियो के जरिए उसने पुलिस को खुली चुनौती दी थी। उसने हजारीबाग ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग की घटना की भी जिम्मेदारी ली थी।
हाथ में एके-47 राइफल लेकर वीडियो बनाने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। उत्तम पर बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में पुलिस के साथ उत्तम यादव की मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी का शव पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उत्तम यादव को छाती, पेट और जांघ में गोली लगी थी। देर रात तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई। सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई में हजारीबाग पुलिस भी शामिल रही और घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर घटी।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम सड़क पर डेरा डाले हुए थी, तभी आरोपी ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, "मुठभेड़ हुई और यादव को ढेर कर दिया गया। आरोपी के पास से हथियार और बाइक बरामद की गई।" एसपी ने बताया कि यादव चतरा, हजारीबाग और बिहार के विभिन्न शहरों में कई आपराधिक मामलों में वांछित था। उन्होंने कहा, "दरअसल, बिहार सरकार ने इस अपराधी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।"

टाइगर ग्रुप का करता था संचालन
उत्तम यादव टाइगर ग्रुप नामक गिरोह का सरगना था। उस पर चतरा-हजारीबाग समेत झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। करीब दो माह पहले उत्तम यादव ने हाथ में AK-47 लहराते हुए वीडियो जारी किया था। इसमें उसने चतरा और हजारीबाग के व्यवसायियों को रंगदारी व लेवी देने की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही कहा था कि उससे संपर्क किए बिना कोई भी व्यवसाय नहीं कर पाएगा। बीते माह हजारीबाग शहर में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी भी उत्तम यादव ने ली थी। इस वारदात के बाद से ही वह पुलिस के रडार पर था।

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ...
20/09/2025

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनाव जीतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, जनता से सीधा संपर्क बनाने और विकास कार्यों को प्रमुखता से प्रचारित करने की रणनीति पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मैदान में उतरने और जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

18/09/2025

हेमंत सरकार पर साधा निशाना लगाया आरोप पूर्व सरकार चंपाई सोरेन ने.कहाँ गली गली चौक चौराहे में और मोहल्ले में भी शराब की दुकाने खुल गई हैं.
#कल्पनासोरेन

नेपाल में हाल ही में हुई हिंसा और अशांति का असर अब बिहार के सीमावर्ती जिलों पर भी दिख रहा है। इससे व्यापार बुरी तरह प्रभ...
14/09/2025

नेपाल में हाल ही में हुई हिंसा और अशांति का असर अब बिहार के सीमावर्ती जिलों पर भी दिख रहा है। इससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और सीमा पार से लोगों की आवाजाही भी रुक गई है।

इसका असर बिहार के 7 जिलों की 21 विधानसभा सीटों पर पड़ सकता है, जहां से पिछले चुनाव में बीजेपी ने 11 सीटें जीती थीं। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि नेपाल में हुई घटना का असर बिहार चुनाव पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह राज्य सरकार का मुद्दा नहीं है। वहीं, बीजेपी और आरजेडी जैसी पार्टियां प्रभावित लोगों की मदद करने का वादा कर रही हैं।

झारखंड टुडे न्यूज़ के तरफ से आज झारखंड वासियों को और सभी माताओं-बहनों को जितिया वर्त की हार्दिक शुभकामनाएं!यह पर्व मां क...
14/09/2025

झारखंड टुडे न्यूज़ के तरफ से आज झारखंड वासियों को और सभी माताओं-बहनों को जितिया वर्त की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह पर्व मां के असीम प्रेम, त्याग और संतान के कल्याण के लिए समर्पण का प्रतीक है। ईश्वर सभी बच्चों को लंबी आयु, अच्छा स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें।

हर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे, यही मंगलकामना है। हाफ़िज़ हसन ने कामना देते हूए झारखंड वासियों को ख़ुशी मिल जुल कर और साथ में प्रेम से ख़ुशी खुशी पर्ब मनाए

झारखंड टुडे न्यूज़ हर एक पहल को दिखाती हैं यह ऑफिसर हर चीज को बेहतर बनाकर बनाकर जायजा लेते है 🌺 हिंदी दिवस की हार्दिक शु...
14/09/2025

झारखंड टुडे न्यूज़ हर एक पहल को दिखाती हैं यह ऑफिसर हर चीज को बेहतर बनाकर बनाकर जायजा लेते है 🌺 हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌺
हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा और हमारे आत्मसम्मान की पहचान है।
यह वह सूत्र है जो हमें एक-दूसरे से जोड़ता है, हमारी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है और विश्व पटल पर भारत की अस्मिता को उजागर करता है।

हिंदी की सरलता में अपनापन है, मधुरता में काव्य है और गहराई में ज्ञान का सागर।
यही भाषा हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती है और आधुनिकता के साथ भी हमारी भारतीयता को सजीव बनाए रखती है।

आइए इस हिंदी दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि हिंदी को केवल बोलचाल की भाषा ही नहीं, बल्कि अपने गौरव और गर्व का प्रतीक बनाएँ।

“हिंदी है तो हम हैं, हिंदी है तो हिंदुस्तान है।”
जय हिंद 🇮🇳


सज्जाद इदरीसी सामाजिक कार्यकर्त्ता रांची झारखण्ड से इस मंच में आ कर अब्दुल हमीद की शहीद को याद किया और शहीद के लिए अल्ला...
10/09/2025

सज्जाद इदरीसी सामाजिक कार्यकर्त्ता रांची झारखण्ड से इस मंच में आ कर अब्दुल हमीद की शहीद को याद किया और शहीद के लिए अल्लाह से प्रेणा किया(सैनिक) कंपनी क्वार्टरमास्टर हवलदार अब्दुल हमीद पीवीसी (1 जुलाई 1933 - 10 सितंबर 1965), एक भारतीय सैनिक थे। 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उनके कार्यों के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान , परमवीर चक्र दिया गया था

10/09/2025

रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार l ISIS का था असहर दानिश गिरफ्तार

09/09/2025

इश्क सच्चा वहीं जिसको मिलती नहीं मंजिले मंजिले सलमान खान की भी यहीं लव स्टोरी हैं अल्लाह से यहीं दुआ करते हैं की जिससे प्यार हो उसी के साथ जिंदगी दीजियेगा अल्लाह नहीं तो सब सलमान khan💞 के जैसा सबके पास दिल नहीं होता हैं सच्चा प्यार का सिला सिर्फ सलमान को हमने ओरिजिनल में देखा हैं नहीं तो किस्से बहुत हैं हीर रांझा, लैला मंजनू, अन्य अल्लाह सलमान खान को बहुत फुर्सत से बनाया हैं आपने इसे सलामत रखना अल्लाह.

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand today news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share