Jharkhand today news

Jharkhand today news सच्ची खबर को प्रकशित करना हमारा कर्तब्य हैं यही हमारी सान हैं मैं रौनक झारखण्ड को अपने आदर्श से रौशनी जरूर दूँगा जय हिन्द जय झारखण्ड।

सोशल मीडिया पर तेजी से यह खबर वायरल हो रही है कि 9 जुलाई को देशभर में एक बड़ी हड़ताल होने वाली है। बताया जा रहा है कि बी...
09/07/2025

सोशल मीडिया पर तेजी से यह खबर वायरल हो रही है कि 9 जुलाई को देशभर में एक बड़ी हड़ताल होने वाली है। बताया जा रहा है कि बीमा, डाक, बैंक, कोयला खदान जैसे कई सेक्टरों के करीब 25 करोड़ कर्मचारी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। यह हड़ताल देश के 10 प्रमुख मजदूर संगठनों ने मिलकर बुलाई है। इन संगठनों का आरोप है कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूरों, किसानों और आम जनता के खिलाफ हैं, और इनसे केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा हो रहा है।

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अमरजीत कौर ने दावा किया कि इस आंदोलन में मजदूरों के साथ-साथ किसान और ग्रामीण कामगार भी शामिल होंगे। वहीं, हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू का कहना है कि इस हड़ताल का असर बैंकिंग सेवाओं, डाक विभाग, कोयला खनन, फैक्ट्रियों और राज्य परिवहन सेवाओं पर साफ देखने को मिल सकता है।

📌 नोट: इस खबर की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है।

Bharat Bandh: झारखंड में कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद, जानिए आपके शहर में कितना पड़ेगा असरBharat Bandh: अलग...
08/07/2025

Bharat Bandh: झारखंड में कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद, जानिए आपके शहर में कितना पड़ेगा असर
Bharat Bandh: अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर रहेंगे. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल बुलायी है. इसके मद्देनजर कल 9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कल भारत बंद का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.
Bharat Bandh: कल 9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर रहेंगे. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने यह हड़ताल बुलायी है. इस हड़ताल में कल किसान, मजदूर से लेकर बैंकिंग और डाक विभाग तक के कर्मचारी शामिल होंगे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कल भारत बंद का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. और सबसे बड़ा सवाल कि कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या नहीं? तो चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.
झारखंड में दिखेगा भारत बंद का असर!
कल भारत बंद के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के 25 करोड़ कर्मचारी सरकारी नीतियों का विरोध करेंगे. तो जाहिर-सी बात है कि झारखंड में भी कई जगहों पर कर्मचारी हड़ताल पर जायेंगे, जिससे स्वाभाविक रूप से कामकाज प्रभावित होंगे. अगर कर्मचारियों का हड़ताल बड़े पैमाने पर होता है तो झारखंड में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है.
स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद?
झारखंड में कल 9 जुलाई को भारत बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. संभावना है कि बैंक के कर्मचारी अगर हड़ताल पर जायेंगे तो कल बैंक बंद हो सकता है. वहीं स्कूल और कॉलेज कल खुले रहेंगे या नहीं इस संबंध में आज शाम तक आधिकारिक नोटिस आ सकता है.
#

08/07/2025

लसिया :सिमडेगा जिला कोलेबिरा प्रखंड कि एक जलक

कर्बला की वो शाम जब हजरत अब्बास के सामने था दरिया, लेकिन नहीं पिया एक भी बूंद पानी
Muharram 2025: मुहर्रम का महीना सिर्फ इस्लामी वर्ष की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह न्याय, बलिदान और वफादारी की उन घटनाओं को याद दिलाता है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. मुहर्रम के दिन सिर्फ हजरत इमाम को याद नहीं किया जाता है. बल्कि, इस दिन हजरत इमाम हुसैन के भाई हजरत अब्बास को भी याद किया जाता है.
मुहर्रम का महीना सिर्फ इस्लामी वर्ष की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह न्याय, बलिदान और वफादारी की उन घटनाओं को याद दिलाता है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. वैसे तो कर्बला की जंग की अनेकों कहानियां हैं. इन कहानियों को जितनी बार भी पढ़ा जाए, ये कहानियां उतनी ही बार दिल को छू जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी हजरत अब्बास की है. हजरत अब्बास हजरत इमाम
हुसैन (रजियल्लाहु अन्हु) के सौतेले भाई थे.
#रांची

विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखी सम्मान और गर्व की झलक फोटो फाइल: 3 एसआइएम:1-कार्यक्रम का उदघाटन करते उपायुक्त सिमडेगा. शह...
04/07/2025

विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखी सम्मान और गर्व की झलक फोटो फाइल: 3 एसआइएम:1-कार्यक्रम का उदघाटन करते उपायुक्त सिमडेगा. शहर के नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, एसपी मो अर्शी, साउंड वीजन के संचालक राजेश शर्मा, झामुमो केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, नागपुरी फिल्म निर्माता निदेश राम नायक, संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ के उप प्राचार्य फादर अल्बिनुस केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, विधायक प्रतिनिधि समी आलम , गोल एजुकेशनल सर्विसेस के अधिकारी रमेश उरांव उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर सभी अतिथियों को पौधा देकर व
प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक व इंटर सहित अन्य परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सौ विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाने के बाद विद्यार्थिैयों में काफी उत्साह देखा गया. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल काफी सराहनीय है. प्रभात खबर का यह कार्यक्रम हमें प्रोत्साहित कर गया. कार्यक्रम के दौरान सम्मानित विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आया. स्वागत भाषण प्रभात खबर जिला प्रभारी रविकांत साहू ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन मो इलियास व सत्यव्रत ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल
बनाने में संजय प्रसाद, तरूण कुमार, धर्मवीर सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी. बॉक्स रुचि के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें : विधायक कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि विद्यार्थी अपनी रुची के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें तभी आप जीवन में सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई में कोई ना कोई गुण होता है ,उस गुण को पहचान कर आगे बढ़ें. शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन भी बहुत जरूरी है. अनुशासन में रह कर कमजोर विद्यार्थी भी अपनी मेहनत व लगन से कामयाबी हासिल कर सकते हैं. विधायक ने कहा कि ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता है. मैं राजनीति में हूं, किंतु हमने जो ज्ञान हासिल किया है वह ज्ञान हमें आगे आगे बढ़ने में सहायक साबित हो रहा है. बॉक्स किताबी ज्ञान हमें जीवन जीने की कला सिखाती है: डीसी उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि किताबी ज्ञान हमें जीवन जीने की कला सिखाती है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा के बल पर ही हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ नौकरी की आस लेकर पढ़ाई करना उचित नहीं हैं. आपकी पढ़ाई हर क्षेत्र में सहायता प्रदान करेगी. यदि आप व्यवसाय करते हैं या कुछ अन्य क्षेत्र में जाते हैं तो उसमें भी अपकी शिक्षा सहायक साबित होगी. उपायुक्त ने कहा कि जिसका जिस क्षेत्र में रुचि है वह उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करें. उन्होंने कहा
चरित्र निर्माण में अति आवश्यक है.गतल रास्ते पर हमें नहीं चलना चाहिए. किसी काम को छोटा नहीं समझना चाहिए. हर काम को ईमानदारी पूर्वक करें सफलता अवश्यक मिलेगी. बॉक्स पढ़ लिख कर अपने सपनों को उड़ान दें: एसपी एसपी मो अर्शी ने कहा कि आप होनहार बच्चे हैं. बच्चे संभावना होते हैं. उनके ख्वाब व सपने होते हैं. पढ़ लिख कर अपने सपनों को उड़ान दें. उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने मेहनत कर आप को यहां तक पहुंचाया है, अब इसे आगे बढ़ाने के लिए और भी मेहनत करें तभी कामयाबी मिलेगी. एसपी ने कहा कि यह ना समझें कि आप छोटे शहर में हैं. कामयाबी के लिए जगह कोई मायने नहीं रखता है. आप कही पर भी रह कर कामयाबी हासिल कर सकते हैं. किंतु इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है.चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें.आपके लिए हर रास्ता खुला है. बॉक्स मेहनत से मिलती है सफलता: राजेश शर्मा समाज सेवी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मेहनत व लगन से सफलता मिलती है. जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्र में भी आप कामयाबी हासिल कर सकते हैं. आप व्यवसाय भी कर सकते हैं. इसमें भी कैरियर बनाया जा सकता है.किंतु इसमें भी शिक्षा की जरूरत पड़ती है. हर क्षेत्र में शिक्षा आवश्यक है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जायें मेहनत से ही सफलता मिलेगी. बॉक्स संघर्ष से ही जीवन में कामयाबी मिलती है: राम नायक नागपुरी फिल्म के निर्माता निदेश राम नायक ने कहा कि जीवन में संघर्ष जरूरी है. संघर्ष से ही जीवन में कामयाबी मिलती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में संघर्ष करें तभी कामयाबी मिलेगी. उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से ही शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे. जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है. शिक्षा के बिना परिवार व समाज का विकास संभव नहीं है. जिस प्रकार आप लोगों ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है उसी प्रकार इसे निरंतर जारी रखें. बॉक्स शिक्षा की इस गति को बरकरार रखें:फिरोज अली झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय सचिव फिरोज अली ने कहा कि जिस तरह से आपने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है इसी प्रकार शिक्षा की इस गति को बरकरार रखें. कहा कि शिक्षा के बल पर ही आप उंचाइयों को छू सकते हैं. शिक्षा के बिना दुनिया अंधेरा है. लगातार प्रयास करते रहें और उंचाईयो को छूते रहें. उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से ही कामयाबी मिलती है. लगातार परिश्रम करते रहें तभी सफतला मिलेगी.
#रांची

बॉलीवुड वाले करोडो रुपए कमान के लिए होटल खोलते है और अरिजीत सिंह ने ऐसी होटल खोली जिसमे 40 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा।
03/07/2025

बॉलीवुड वाले करोडो रुपए कमान के लिए होटल खोलते है और अरिजीत सिंह ने ऐसी होटल खोली जिसमे 40 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा।

आज 25 जून को 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफअभिषेक आनंद ने बताया क...
26/06/2025

आज 25 जून को 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ
अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिणी झारखंड और उससे सटे हिस्सों से अरब सागर से एक ट्रफ गुजर रहा है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है. आज यानी बुधवार 25 जून 2025 को झारखंड के मौसम पर इसका असर दिखेगा. राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. वहीं, कहीं-कहीं गर्जन, तेज हवाओं का झोंके (अधिकतम रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा) के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.
झारखंड में आज यानी बुधवार 25 जून 2025 को 10 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है. येलो अलर्ट जारी करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कुछ जगहों पर गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने और वज्रपात की भी चेतावनी दी है.

झारखंड में सामान्य रही मानसून की गतिविधि
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, झारखंड और उत्तरी ओडिशा से गुजर रहा है. मानसून बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, आगरा, रामपुर, बिजनौर, करनाल और हलवारा से गुजर रहा है. झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून की गतिविधि सामान्य रही. रांची समेत झारखंड के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.

झारखंड से गुजर रहा है एक ट्रफ
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र से बातचीत में कहा कि दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश, झारखंड और ओडिशा से एक ट्रफ गुजर रहा है. इतना ही नहीं, दक्षिणी झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों में चक्रवात भी मौजूद है.
अरब सागर के ट्रफ का झारखंड पर दिखेगा असर
अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिणी झारखंड और उससे सटे हिस्सों से अरब सागर से एक ट्रफ गुजर रहा है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है. आज यानी बुधवार 25 जून 2025 को झारखंड के मौसम पर इसका असर दिखेगा. राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. वहीं, कहीं-कहीं गर्जन, तेज हवाओं का झोंके (अधिकतम रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा) के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

रांची में हुई सबसे ज्यादा 55.8 मिमी वर्षा
मौसम केंद्र के प्रमुख ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान अनेक जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 55.8 मिलीमीटर वर्षा राजधानी रांची में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया गया.
#रांची

रांची :झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने:दिल्ली में आज नवनिर्मित झारखण्ड भवन का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को ल...
25/06/2025

रांची :झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने:दिल्ली में आज नवनिर्मित झारखण्ड भवन का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
#रांची

AK-47 के साथ रेल कमांडो... पहली बार किसी ट्रेन में ऐसी होगी सिक्योरिटी, जानें कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में कैसे होगी एंट्र...
25/06/2025

AK-47 के साथ रेल कमांडो... पहली बार किसी ट्रेन में ऐसी होगी सिक्योरिटी, जानें कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में कैसे होगी एंट्री
कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विमानों की तरह, इस ट्रेन में एके-47 से लैस आरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे, जो किसी भी आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे।
कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भी कमांडों के रूप में रेल मार्शल कमांडों तैनात रहेंगे। प्रत्येक वंदे भारत में एके-47 और अन्य हथियारों से लैस आरपीएफ के 16 से 20 कमांडों तैनात रहेंगे। ये बीच रास्ते में किसी भी तरह की आतंकी घटना का समय रहते मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होंगे।
टनल के दोनों छोर पर हथियारों से लैस जवान
ऐसे में प्रत्येक टनल के दोनों छोर पर भी 24 घंटे सातों दिन हथियारों से लैस जवान तैनात रखे जाएंगे। ताकि टनल के अंदर किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना होने पाए। सिक्योरिटी एजेंसियों ने बताया कि सुरक्षा के यह अधिक प्रबंध कटरा से श्रीनगर के बीच रहेंगे। इस रूट पर अभी चार वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। इन चारों में कमांडों तैनात होंगे। बिना कमांडों के कोई भी ट्रेन ऑपरेट नहीं की जाएगी।
बिना जांच कोच में एंट्री नहीं
इसके अलावा इस ट्रेन की एक खास बात यह भी और रहेगी कि बीच रास्ते में यह ट्रेन जहां भी रूकेगी। इस ट्रेन में कोई भी ऐसे ही बोर्ड नहीं कर सकेगा। जिस भी कोच में स्टेशन से कोई यात्री एंट्री करेगा। उसकी पहले से ही पूरी पहचान प्रूफ के साथ इस ट्रेन में उसे एंट्री दी जाएगी। कटरा से यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-1 से चलेगी। यहां से या श्रीनगर या किसी अन्य स्टेशन से जो भी यात्री इस ट्रेन में सवार होगा। उसकी प्रॉपर आईडी प्रूफ के साथ अच्छे से जांच की जाएगी। संतुष्टि होने पर ही यात्री को इस खास ट्रेन में बोर्ड कराया जाएगा।
रात के वक्त नहीं चलेगी ट्रेन
रात के वक्त इस ट्रेन को ऑपरेट नहीं किया जाएगा। वंदे भारत की सेवा केवल दिन के वक्त ही मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन के अंदर और बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस रूट पर भी टनल के अंदर और बाहर जरूरत के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि निगरानी में कहीं कोई कमी ना रहने पाए। चिनाब और अंजी ब्रिज पर भी 24 घंटे सातों दिन जवान तैनात रहेंगे।
Jai Mata Di 🙏 जानकारी पसंद आए तो शेयर करें।
#रांची

शिबू सोरेन को देखने पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवारइस बीच, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झामुमो नेता शिबू सोर...
25/06/2025

शिबू सोरेन को देखने पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
इस बीच, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झामुमो नेता शिबू सोरेन को देखने के लिए सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उनका कुशल-क्षेम जाना. शिबू सोरेन के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. राज्यपाल ने शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि शिबू सोरेन को अभी सीसीयू में रखा गया है. झामुमो के कार्यकर्ता और उनके समर्थक दिशोम गुरु के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

मेहनत इसे कहते हैं खान सर बचपन में इसी झोपड़ी वाले घर में अपने पूरा परिवार के साथ रहते थे , और खान सर अपने गरीबों को देख...
25/06/2025

मेहनत इसे कहते हैं खान सर बचपन में इसी झोपड़ी वाले घर में अपने पूरा परिवार के साथ रहते थे , और खान सर अपने गरीबों को देखते हुए ठान लिया कि मुझे एक न एक दिन 10 हजार के घर के जगह 10 करोड़ का घर बनाना है , और खान सर काफी कम फीस लेकर बच्चों को पढ़ना चालू किया और आज खान सर सोशल मीडिया से महीना में करोड़ों रुपए कमाते हैं , और जहां 10 हजार का घर था वहीं पर 10 करोड़ रुपए का आलीशान घर बना लिए हैं !

बारिश होगी या पड़ेगी भीषण गर्मी, अगले 3 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम? एक खुशखबरीझारखंड में मॉनसूनी बारिश की शुरुआत हो ग...
25/06/2025

बारिश होगी या पड़ेगी भीषण गर्मी, अगले 3 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम? एक खुशखबरी
झारखंड में मॉनसूनी बारिश की शुरुआत हो गई है। रांची समेत राज्य के कई जिलों में मंगलवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन लगातार बना हुआ है।
बारिश होगी या पड़ेगी भीषण गर्मी, अगले 3 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम? एक खुशखबरी
झारखंड में मॉनसूनी बारिश की शुरुआत हो गई है। रांची समेत राज्य के कई जिलों में मंगलवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन लगातार बना हुआ है।
Wed, 25 Jun 2025, 02:19:AM
संवादाता रांची से - रौनक खान

बारिश होगी या पड़ेगी भीषण गर्मी, अगले 3 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम? एक खुशखबरी
Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसूनी बारिश की शुरुआत हो गई है। रांची समेत राज्य के कई जिलों में मंगलवार को रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्से के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इससे होकर गुजर रही टर्फलाइन के प्रभाव से तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को शाम 5.30 बजे तक रांची में 55.8 मिमी, लातेहार में 26.5 मिमी और खूंटी में 22.0 बारिश हुई।
14 जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने 25 जून को साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, देवघर, खूंटी, प. सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला में येलो अलर्ट है। 26 जून को प. सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला में ऑरेंज और रांची, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में येलो अलर्ट रहेगा। 27 जून को गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में येलो अलर्ट है। इधर, बारिश से राज्य का औसत तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक कम हुआ है।
पश्चिमी सिंहभूम के टेबो के पिंगु गांव में वज्रपात से महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। पिंगु की राणी हंस (30)आंगन में बर्तन धो रही थी। इसी दौरान आसमानी बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी। पति गोमिया बोदरा जब घर से बाहर निकाल कर देखा तो देखा घटनास्थल पर पत्नी की मौत हो चुकी है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि मंगरा ओड़िया को रात्रि में दी। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी टेबो थाना प्रभारी विक्रांत कुमार मुंडा को दी। मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। अंचल अधिकारी भीकम कुमार ने कहा कि वज्रपात से होने वाली मौत में परिजनों को चार लाख रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा इसके लिए पोस्टमार्टम करना तथा अन्य जरूरी औपचारिकतायें पूरी करनी होगी। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं,जबकि पति खेत में मजदूरी का काम करता है।

एयर होस्टेस नगंतोई शर्मा का मणिपुर में अंतिम संस्कार हुआ, अहमदाबाद विमान हादसे में जा'न गंवाई थी; बेटी का शव देख परिवार ...
23/06/2025

एयर होस्टेस नगंतोई शर्मा का मणिपुर में अंतिम संस्कार हुआ, अहमदाबाद विमान हादसे में जा'न गंवाई थी; बेटी का शव देख परिवार बेसुध

Address

Ranchi

Telephone

+916202505348

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand today news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share