Mygitomnews

Mygitomnews this is local news provider in Ranchi reg Id JH20D0019372

02/11/2024

राजधानी राँची सहित झारखंड में 4.3 की tirwata से भूकंप

करीबन 9:20 में महसूस किया गया।

15/10/2024

Big ब्रेकिंग

झारखंड में दो चरणों मे चुनाव होगी 13 तथा 20 नॉवम्बर को चुनाव

झारखंड में लगा अचार आदर्श संहिता ।

07/09/2024
19/08/2024

आज से 12 साल पहले निर्भया के साथ जो हुआ उसे हमने भूल गया इसलिए आज

एक ओर निर्भया के साथ इतनी बर्बरता हुई

भारत मे हर रोज कही न कही बहनो ओर बेटियो के साथ कुछ न कुछ गलत हो रहा है पर हम सान्त तमाशा देखते है

ओर फिर हाथ की कलई में बहन ने भाई की सुरझा कवच बंधा है सांग का स्टेटस लगा देते है ।
रोड में मोमबती लेकर शांति मार्च निकलते है
सड़क पर उत्तर कर न्याय मांगते है ????
आखिर क्यों

जब अपराधी सामने है तो उन्हें ऑन थे स्पोर्ट क्यों नही सजा दी जाती है ।

लाइव टेलीकास्ट कारनी चाहए ।

ओर ये जो सरकारों को दोष दे रहे है ये वो लोग है
जिनोहो ने फ्री फ्री फ्री सुन वोट बैंक बन गए थे ।

बाकी आप समझदार है । अगर आपको सही मायने में बहनो की रक्षा करनी है तो फिर बाहर आए और जो भी बच्चे हो बड़े हो या फिर कोई और हो अगर गलत हरकत करते नजर आए या छेड़ छाड़ ही क्यों न ऑन द स्पर्ट हाथ पैर और privat पार्ट तोड़ के आप खुद हॉस्पिटल में पहुँचा दे

जब 10 से 20 के साथ करेगे तब इनमे डर बनेगा
क्यों कि अब भगवान का डर इन मे वाचा नही है
तो ऐसे लोगो के लिए शैतान बनान पड़ेगा

जय हिंद ।
अब बहन खुद लड़ो । चाहे 10 क्यों न हो
अगर एक का भी ब्लड गिरेगा 9 वह भाग जयेंगे ।

मारो या मरो । बस यही नारी को करना होगा । ।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
10/07/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sudheer Thakur, Ratan Chef

जामताड़ा में दर्दनाक हादसा!!मिल रही जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन में अंग एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस बीच लाइन के किनारे ड...
28/02/2024

जामताड़ा में दर्दनाक हादसा!!

मिल रही जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन में अंग एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस बीच लाइन के किनारे डाले गये गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था।लेकिन डस्ट को देखकर चालक को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है। जिस कारण चालक ने ट्रेन को रोक दी।

आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये। इसी बीच वे सभी अप लाइन से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन के चपेट में आ गए। इस हादसे में अबतक कुल 12 लोगों की मौत होने की सूचना है वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है।

चारो ओर राम । जय श्री राम
22/01/2024

चारो ओर राम ।

जय श्री राम

22/01/2024

रांची में एक बार भी राम मई हुई आप भी घर से निकले और राम धुन में मंगन हो जए।

मेंन रोड स्तिथ राम मंदिर में भक्तो की जबरदस्त भिड़
22/01/2024

मेंन रोड स्तिथ राम मंदिर में भक्तो की जबरदस्त भिड़

First look RAM LALA Ayodhya
19/01/2024

First look RAM LALA

Ayodhya

Ranchi : राजधानी में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्...
08/01/2024

Ranchi : राजधानी में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी है. बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित एक धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने रविवार देर रात नुकसान पहुंचाया है. असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को भी तोड़ा-फोड़ा है. घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई, जब मंदिर का पुजारी पूजा करने पहुंचा. इसके बाद उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Address

Ranchi
834004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mygitomnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mygitomnews:

Share