05/11/2024
                                            मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. लोक गायिका कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा लंबे समय से बीमार थीं जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. दिग्गज गायिका वेंटिलेटेर पर थीं जिनका आज रात 9 बजकर 20 मिनट पर सेप्टीसीमिया की वजह से रिफ्रैक्टरी शॉक होने का बाद निधन हो गया.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां के ही एक्स अकाउंस पर पोस्ट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है. शारदा सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.'
छठ गीतों के लिए जानी जाती रहीं शारदा सिन्हा
बिहार कोकिला कहलाने वाली शारदा छठ गीतों के लिए मशहूर रही हैं. उन्होंने ओटीटी सीरीज 'महारानी सीजन 2' के गाने निर्मोहिया को अपनी आवाज दी थी. शारदा सिन्हा ने 1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में एक गाना 'कहे तोसे सजना' भी गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. उन्होंने 'गैग्स ऑफ वासेपुर 2' का गाना 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' जैसे कई हिंदी फिल्मों को अपनी आवाज दी और अपनी पहचान बनाई.🥰🙏