04/10/2025
गिरिडीह जिले डुमरी थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के तुइयो गांव के प्रवासी मजदुर लालचंद महतो की मौत दुबई में बीते दिनों बिल्डिंग में कार्य करने के दौरान हादसे का शिकार गया था वहीं मृतक का शव पैतृक गांव लाया जाय इसके लिए डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने पहल का प्रयास किया जिसमें कंपनी के प्रबंधक क़ो पत्र प्रेषित कर मुआवजा राशि के साथ मृतक लालचंद महतो का शव भारत भेजनें का आग्रह किया है