Desi Talks

Desi Talks Jai Hind
(1)

10/09/2025

दुआएं दिल को सुकून
देती हैं लेकिन फल
वही मिलता है जो कर्मों
से बोया गया हो।

10/09/2025

मन की पीड़ा को दबा देने वाला इंसान ही सबसे ज्यादा गुस्से की आग में जलता है।

09/09/2025
09/09/2025

विद्यालय ज्ञान दे सकता है, पर जीवन को दिशा देने वाले संस्कार हमेशा घर से ही शुरू होते हैं।

25/08/2025

काश लोग वैसे ही
अच्छे होते, जैसे
वो अपने स्टेटस में
दिखाई देते हैं।

24/08/2025

क्रोध पर काबू पाना सीखिए क्योंकि शांत रहकर कमाई गई उपलब्धियाँ भी ग़ुस्से की आग में जल जाती हैं।

22/08/2025

बिना वजह किसी का अपमान मत करो, तुम कितने भी ताकतवर हो, लेकिन समय तुमसे भी ज्यादा ताकतवर है।

22/08/2025

मतलब से बने रिश्ते वक्त के साथ खत्म हो जाते हैं, लेकिन दिल से बने रिश्ते हर हाल में कायम रहते हैं।

22/08/2025

रिश्ते तब टूटने लगते
हैं, जब उनमें
ज़िद और अकड़ जगह
बना लेते हैं।

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi Talks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share