Prime jharkhand news24

Prime jharkhand news24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prime jharkhand news24, Digital creator, Kanke, Ranchi.

05/09/2025

उलातू सोसो में धार्मिक झंडा उखाड़े जाने पर फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे ग्रामीण kanke Ranchi

मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में करमा महोत्सव का भव्य आयोजनओरमांझी-- मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में मंगलवा...
02/09/2025

मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में करमा महोत्सव का भव्य आयोजन

ओरमांझी-- मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में मंगलवार को पारंपरिक लोकपर्व करमा बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगीत और नृत्य इसकी मुख्य विशेषता रहे। इस अवसर पर जावा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में लवली मेहता एवं ग्रुप बी.एड. 2024-2026 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पुष्पा कुमारी एवं ग्रुप बी.एससी. नर्सिंग 2024-2028 तथा महिमा रोशनी एवं ग्रुप जी.एन.एम. 2024-2027 को द्वितीय स्थान मिला, जबकि किरण सुरीन एवं ग्रुप बी.एड. 2024-2026 तृतीय स्थान पर रहे। अध्यक्ष मनरखन महतो ने अपने संबोधन में कहा कि करमा जैसे प्रकृति पर्व भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। वहीं निदेशक मनोज कुमार महतो ने छात्रों को करमा पर्व से प्रेरणा लेकर प्रकृति संरक्षण, समाज सेवा एवं सामाजिक एकता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में संस्थान के ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी एवं पूनम कुमारी, मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य चित्रवेल वी, फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या रागिनी कुमारी, पारामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डी.के. शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।






















02/09/2025

नेवरी गांव में आवारा कुत्तों का आतंक, ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर

राँची — 315 अल्पसंख्यक छात्रों की सफलता का जश्न : हज हाउस में हुआ भव्य सम्मान समारोहफ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने आयोजित क...
01/09/2025

राँची — 315 अल्पसंख्यक छात्रों की सफलता का जश्न : हज हाउस में हुआ भव्य सम्मान समारोह

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान सह स्कॉलरशिप वितरण समारोह

राँची — कडरू स्थित हज हाउस में फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी एवं अमेरिकन फेडरेशन ऑफ इंडियन ओरिजिन एएफएमआई अमेरिका और कनाडा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह सह स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 2025 में आयोजित 10वीं और 12वीं की सीबीएसई, एवं जैक बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक लाने वाले राज्यभर से आए 315 मुस्लिम छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रमाणपत्र एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज अब्दुल्लाह कमर द्वारा तिलावत-ए-कुरआन से हुई। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य खालिद खलील ने किया। सचिव कमर सिद्दीकी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन का दायित्व खालिद खलील, लिज़ाम लेज़, अली और नवाज़िश हसन ने निभाया। फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को पहचान दिलाना, उनकी योग्यताओं का सम्मान करना तथा उन्हें सही मार्गदर्शन देकर शिक्षा की शक्ति से समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने अपने संबोधन में कहा— फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी गरीब छात्रों को आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है, यह प्रशंसनीय है। कैरियर काउंसलिंग और स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि युवाओं को प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में बेहतर अवसर मिल सकें। केंद्र सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की शैक्षिक योजनाओं के प्रति संवेदनशील नहीं रही है। लेकिन गठबंधन सरकार से उम्मीद है कि वह अल्पसंख्यक छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से हल करेगी। शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बीदर (कर्नाटक) के निदेशक डॉ. अब्दुल कादिर ने छात्रों को शिक्षा के साथ इंसानियत और नैतिकता अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा— शाहीन ग्रुप की शुरुआत मात्र 17 छात्रों से हुई थी और आज यह 117 संस्थानों तक पहुँच चुका है। शिक्षा सिर्फ डिग्री पाने का नाम नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान और बेहतर नागरिक बनाने का जरिया है। उन्होंने लड़कों की शिक्षा में घटती रुचि पर चिंता जताई और अभिभावकों से अपील की कि वे बेटियों के साथ बेटों को भी समान रूप से तालीम में आगे बढ़ाएँ। साथ ही महंगी शादियों पर रोक लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने संस्था को झारखंड की शान बताया और वादा किया कि वे अल्पसंख्यक समुदाय की शैक्षणिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगी। अल्पसंख्यक आयोग, झारखंड के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने संस्था को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायी कार्य करने वाला संगठन बताया। सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा— शिक्षा और तहज़ीब ही अच्छे इंसान, अच्छे नागरिक और अच्छे मुसलमान बनने की कुंजी है। जिस घर की बेटियाँ शिक्षित होती हैं, पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है। जैक बोर्ड 10वीं की डिस्ट्रिक्ट टॉपर तहरिम फातिमा (राज्य रैंक – 6) को संस्था की ओर से एडवांस लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। बोर्डवार टॉपरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 2025 के नीट और जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले छात्रों – रहमत सफ़िया, अरमान अहमद, अनम जुलकरनैन और आयत रहमान – को भी सम्मानित किया गया। अमेरिका से आए एएफएमआई प्रतिनिधि शमीम अहमद ने कहा— एएफएमआई हर साल हजारों छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी भी इसी दिशा में काम कर रही है और गरीब बच्चों को ड्रॉपआउट होने से बचाने में मददगार साबित हो रही है। डीआईजी पलामू नौशाद आलम ने अपने संबोधन की शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से की। उन्होंने कहा कि इंसान को अपने चरित्र पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों से उन्होंने कहा कि प्रतियोगी जीवन में हर व्यक्ति का एक लक्ष्य होना चाहिए और वह लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए। प्रायः केवल 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ही सम्मानित किया जाता है, लेकिन यह भी आवश्यक है कि कम अंक लाने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित किया जाए। पत्थर को तराशकर ही हीरा बनाया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के. राजू, प्रदेश प्रभारी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी; विशिष्ट अतिथि डॉ. अब्दुल कादिर, निदेशक, शाहीन ग्रुप, बीदर (कर्नाटक); एएफएमआई प्रतिनिधि शमीम अहमद, अमेरिका; सम्मानित अतिथि डॉ. महुआ माजी, सांसद (राज्यसभा); मो. शमशेर आलम, उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग, झारखंड; अजय नाथ शहदेव; नौशाद आलम, आईपीएस, डीआईजी, पलामू रेंज; डॉ. माजिद आलम, अध्यक्ष, आलम अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र; एम.एम. ज़मा देशमुख, निदेशक–राष्ट्रीय संचालन, शाहीन समूह; लुत्फुल हक, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, पाकुड़ (झारखंड); विशेष अतिथि डॉ. तौसीफ अहमद, सदस्य, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग; नफीस अहमद खान, सहायक रजिस्ट्रार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रांची; एकराम हसन, डॉ. मोहिब अहमद, डॉ. फरहान सिकोह, डॉ. शाहबाज आलम, डॉ. नजरूल आबेदीन, डॉ. तारिक अजीज, इं. नसीम अली, जावेद शम्सी, डॉ. के. नाज़, सहायक प्रोफेसर, बीआईटी मेसरा, रांची सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।




31/08/2025

ओरमांझी के मायापुर डहु टांड़ में नीम के पेड़ से लट_का मिला 18 वर्षीय युवक का श_व



29/08/2025

कांके सड़क दुर्घटना:स्कूली बच्ची और माँ को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुच_ला दर्दनाक मौ_त || KANKE_ROAD_ACCIDENT

HUNDRU_WATERFALL बरसात में हुंडरू फॉल का दिलकश नजारा, जो हर किसी को मोह लेता है रांची — मानसून आते ही झारखंड का प्रसिद्ध...
28/08/2025

HUNDRU_WATERFALL बरसात में हुंडरू फॉल का दिलकश नजारा, जो हर किसी को मोह लेता है

रांची — मानसून आते ही झारखंड का प्रसिद्ध हुंडरू फॉल अपनी पूरी खूबसूरती के साथ जीवंत हो उठता है। बारिश के बाद जब पहाड़ों से बहता पानी प्रपात का रूप लेकर नीचे गिरता है, तो उसकी गूंजती ध्वनि और धुंए जैसी उठती जल-बौछारें मन को अद्भुत सुकून देती हैं। आसपास फैली हरियाली और पेड़ों की टहनियों पर खेलते बंदर इस दृश्य में और भी जान डाल देते हैं। यहां पहुंचने वाले सैलानियों के चेहरे पर बरबस मुस्कान आ जाती है, मानो सारी थकान और तनाव एक पल में दूर हो गया हो। 98 मीटर (322 फीट) की ऊँचाई से गिरते जलप्रपात का यह नजारा इतना मनमोहक होता है कि पर्यटक इसके आकर्षण में बंध जाते हैं। यही कारण है कि मानसून के मौसम में हुंडरू फॉल देशभर से आने वाले पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन जाता है। बरसात के दिनों में जब इसका जलप्रवाह और तेज हो जाता है, तो प्रकृति मानो अपनी गोद में आपको समेट लेती है। कल-कल करती ध्वनि, हवा में घुली नमी, और पानी की ठंडी फुहारें दिल को ताजगी से भर देती हैं। कैमरे में कैद किए गए दृश्य सिर्फ तस्वीरें नहीं, बल्कि यादों का खजाना बन जाते हैं। स्वर्णरेखा नदी पर बसा यह झरना झारखंड की एक अनुपम धरोहर है। घने जंगलों और ऊँचे पहाड़ों के बीच स्थित हुंडरू फॉल हर मौसम में सुंदर है, लेकिन बरसात में इसकी चमक और भी दोगुनी हो जाती है। यही वजह है कि यह जलप्रपात रांची ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के पर्यटन स्थलों में एक खास पहचान रखता है। तो अगर आप मानसून में प्रकृति का असली जादू देखना चाहते हैं, तो एक बार हुंडरू फॉल जरूर आइए। यकीन मानिए, इस अद्भुत नजारे को देखकर आपका मन सुकून और रोमांच दोनों से भर जाएगा।





























शिक्षा की मिसाल: एक कमरे से शुरू हुआ सफर, आज 60 बच्चों के भविष्य की किरण बना पारटांड़ करमा विद्यालय(Please don't copy pa...
25/08/2025

शिक्षा की मिसाल: एक कमरे से शुरू हुआ सफर, आज 60 बच्चों के भविष्य की किरण बना पारटांड़ करमा विद्यालय
(Please don't copy paste, if you like it then share it)

RANCHI--- ओरमांझी प्रखंड के इरबा गांव में शिक्षा की एक अनोखी कहानी लिखी गई है। कहते हैं, अगर इरादा मजबूत हो तो मुश्किल राह भी आसान हो जाती है। इसका जीता-जागता उदाहरण है उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पारटांड़ करमा, इरबा जिसकी नींव 2002 में पारा टीचर नुसरत आरा ने रखी थी। उस दौर में पूरे क्षेत्र में एक भी स्कूल नहीं था। गरीब, असहाय और आदिवासी बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। हालात कठिन थे, लेकिन नुसरत आरा ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने पैसों से एक छोटा कमरा किराए पर लिया और मोहल्ले-मोहल्ले जाकर अभिभावकों को समझाया कि शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की चाबी है। शुरुआत में सिर्फ 15 बच्चे स्कूल आए, मगर धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई। आज उसी जज़्बे और मेहनत की बदौलत इस विद्यालय में 60 बच्चे शिक्षा की रोशनी पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई और देखभाल की जिम्मेदारी अब दो महिला शिक्षिकाएं बखूबी निभा रही हैं। स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी जिम्मेदारी रसोइया संभालती हैं। शालिनी अस्पताल के पास स्थित यह विद्यालय अब पूरे इलाके के लिए शिक्षा का एक मजबूत स्तंभ बन चुका है। यहां के शिक्षक और ग्रामीण न सिर्फ शिक्षा को लेकर जागरूक हैं, बल्कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समयनिष्ठा और अनुशासन का भी उदाहरण पेश कर रहे हैं। एक कमरे से शुरू हुआ यह छोटा सा प्रयास आज पारटांड़ करमा इरबा के बच्चों की जिंदगी में उम्मीद की नई सुबह बन चुका है।

ईरबा में 11 हजार वोल्ट का इंसुलेटर ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला  अंधेरे में डूबा क्षेत्र बिजली विभाग की टीम मरम्मत में जुटी (...
22/08/2025

ईरबा में 11 हजार वोल्ट का इंसुलेटर ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला अंधेरे में डूबा क्षेत्र बिजली विभाग की टीम मरम्मत में जुटी
(Please don't copy paste, if you like it then share it)

RANCHI -- ओरमांझी प्रखंड के ईरबा करमा पंचायत अंतर्गत हुटुप गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शमशुल अंसारी के घर के पास लगे 11 हजार वोल्ट के तार के इंसुलेटर में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। ब्लास्ट के बाद समसुल अंसारी के पूरे घर में करंट दौड़ गया, जिससे परिवार के लोग भयभीत हो उठे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह इलाका पहले भी हादसों का गवाह रह चुका है। वर्ष 2009 में इसी स्थान पर करंट लगने से दो बैलों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग समय रहते मरम्मत कार्य नहीं करता, जिसके कारण बार-बार ऐसी घटनाएं घट रही हैं। हादसे के बाद सुबह करीब 10 बजे से ही करमा और ईरबा पंचायत के अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बच्चे और छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त लोहे के पोल को हटाकर उसकी जगह सीमेंट का पोल लगाया जा रहा है। हल्की बारिश और रात के अंधेरे के बावजूद बिजली मिस्त्री लगातार मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। अंधेरे में काम करने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल हो। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और मरम्मत कार्य को देखते रहे। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कब बिजली विभाग समस्या का समाधान कर लोगों को राहत दिला पाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इंसुलेटर का मुख्य उद्देश्य बिजली को कंडक्टर से खंभे या ज़मीन में प्रवाहित होने से रोकना है, ताकि करंट के झटकों और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। ऐसे में यदि समय रहते मरम्मत और रख-रखाव न किया जाए तो इस तरह की घटनाएं गंभीर हादसे का रूप ले सकती हैं।

21/08/2025

ओरमांझी परसा टोली भूमि विवाद पर दो पक्ष आमने-सामने, अंचल अधिकारी उज्ज्वल सोरेन ने की सुनवाई

20/08/2025

NEORI CHEHALLUM 2025 || नेवरी चेहल्लुम में उमड़ी जनसैलाब आस्था और भाईचारे का ऐसा नज़ारा, जिसने दिल छू लिया






















Address

Kanke
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime jharkhand news24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prime jharkhand news24:

Share