Prime jharkhand news24

Prime jharkhand news24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prime jharkhand news24, Digital creator, Kanke, Ranchi.

बुंडू में भीषण सड़क हादसा चार की मौत, 23 घायलबुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह के पास गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली सड़...
30/10/2025

बुंडू में भीषण सड़क हादसा चार की मौत, 23 घायल

बुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह के पास गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ्तार वाहन के आगे का टायर ब्लास्ट होने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे घटना भयावह हो गई। आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस दल भी घटनास्थल पर पहुंचा और सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक, कई घायलों की हालत अब भी नाज़ुक बनी हुई है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

झारखंड में मौसम का मूड बदला रिमझिम बारिश से ठंड बढ़ने के आसार तेजझारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राजधानी रा...
28/10/2025

झारखंड में मौसम का मूड बदला रिमझिम बारिश से ठंड बढ़ने के आसार तेज

झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने सर्दियों की दस्तक साफ़ कर दी है। मंगलवार शाम अचानक आसमान का मिज़ाज बदला और कांके-ओरमांझी क्षेत्र में रिमझिम बारिश के साथ ठंडी हवाएँ चलने लगीं, जिससे पूरे इलाके में ठंडक और सुकून का एहसास बढ़ गया। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में 31 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं, उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बारिश के चलते झारखंड के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे न सिर्फ ठंड बढ़ेगी बल्कि सुबह और शाम के तापमान में भी अंतर महसूस किया जाएगा। रांची, कांके और ओरमांझी की गलियों में अब गर्म चाय की चुस्कियों, अलाव की गर्माहट और सर्द हवाओं के संग मौसम का लुत्फ उठाने का वक्त आ गया है। लोग अब धीरे-धीरे अपने गर्म कपड़े निकालने लगे हैं। रिमझिम बारिश से निखरी रांची की फिज़ाओं ने सर्दियों की शुरुआत का एहसास दिला दिया है — मानो कह रही हों, “अब ठंड आने वाली है।”

छठ महापर्व के पावन अवसर पर संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर उमड़ी आस्था की अपार भीड़लोक आस्था के महापर्व छठ की भव्यता और श्...
27/10/2025

छठ महापर्व के पावन अवसर पर संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर उमड़ी आस्था की अपार भीड़

लोक आस्था के महापर्व छठ की भव्यता और श्रद्धा आज संध्या अर्घ्य के साथ अपने चरम पर दिखाई दी। जैसे ही सूर्यास्त का समय करीब आया, घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हाथों में सूप, दौरा और प्रसाद लिए, पारंपरिक वेशभूषा में सजे व्रती और परिवारजन छठी मैया की आराधना में डूबे दिखाई दिए। घाटों पर गूंजते छठ गीत, ढोल-मंजीरों की ताल और जल में खड़े व्रतियों के चेहरों की दिव्य आभा ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए लोगों ने अपने परिवार, समाज और संपूर्ण मानवता के सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारियाँ दिखाई दीं। महिलाओं, बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक हर किसी के चेहरे पर छठी मैया के प्रति श्रद्धा, उमंग और विश्वास झलक रहा था। यह दृश्य न केवल आस्था का प्रतीक था, बल्कि संस्कार, परंपरा और सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल भी प्रस्तुत करता रहा।


























नेवरी में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ युवा खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच कांके प्रखंड के नेवरी में क्रिकेट प्रेमियों के लिए...
26/10/2025

नेवरी में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ युवा खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच

कांके प्रखंड के नेवरी में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी पहल की गई है। यहां क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन इंडिया अंडर 19 खिलाड़ी पंकज यादव और अंडर 23 आईएससीएल खिलाड़ी बलराम नायक ने फीता काटकर किया। इस एकेडमी की स्थापना सोनू सिंह द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि यहाँ के युवा भी बड़े स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह की एकेडमी से ग्रामीण और स्थानीय स्तर के युवाओं को सही दिशा और प्लेटफॉर्म मिलेगा जिससे उनका खेल और निखरकर सामने आएगा।

26/10/2025

अंजुमन इस्लामिया कमेटी केदल का चुनाव 9 नवंबर को निर्वाचन कमेटी गठित

ओरमांझी — अंजुमन इस्लामिया कमेटी केदल का चुनाव 9 नवंबर दिन रविवार को कराया जाएगा। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन कमेटी का गठन किया गया है। निर्वाचन कमेटी में नफीज़ अंसारी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मास्टर फ़िरोज आलम,मास्टर निजामुद्दीन,हाजी सफीरुद्दीन,हाजी मुस्तकीम,पूर्व सैनिक बहरूद्दीन अंसारी,महमुद अंसारी,बबलू अंसारी,गफूर आलम, समीम आलम,रूसतम अंसारी, ईसहाक अंसारी,अनीस अंसारी, समीम अंसारी और अस्जद अंसारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कुल 15 सदस्यों की यह कमेटी पूरे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी और सुचारु संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी। चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मतदाता सूची तैयार की जाएगी एवं नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 3 और 4 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं पर्चा वापसी की प्रक्रिया होगी। 5 नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे वही 9 नवंबर को मतदान होगा। मतदान जामा मस्जिद केदल परिसर में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कराया जाएगा।

कांके के कोकदोरो मैदान में होगा ‘ईदुल अंसारी सद्भावना गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025’ रोमांच और सद्भाव का संगम खेल प्रे...
22/10/2025

कांके के कोकदोरो मैदान में होगा ‘ईदुल अंसारी सद्भावना गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025’ रोमांच और सद्भाव का संगम

खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा मौका आने वाला है! राजधानी रांची के कांके प्रखंड के पिठौरिया थाना क्षेत्र स्थित कोकदोरो मैदान में आगामी 16 नवंबर 2025 (रविवार) से लेकर 23 नवंबर 2025 (रविवार) तक आयोजित होने जा रहा है “ईदुल अंसारी सद्भावना गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025” का छः दिवसीय भव्य आयोजन। यह टूर्नामेंट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सद्भाव, एकता और खेल भावना का प्रतीक बनने जा रहा है। झारखण्ड के विभिन्न जिलों की जानी-मानी फुटबॉल टीमें इस आयोजन में भाग लेंगी, जो मैदान पर अपने खेल कौशल, रणनीति और जुनून से दर्शकों का दिल जीतेंगी। इस गोल्ड कप का उद्देश्य खेल के माध्यम से समाज में भाईचारा, एकता और सौहार्द का संदेश देना है। आयोजन समिति का कहना है कि यह टूर्नामेंट युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और ऊर्जा भरने का काम करेगा। मैदान की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों के लिए बैठने की सुविधा सहित सभी व्यवस्थाएँ जोरों पर की जा रही हैं ताकि दर्शक इस आयोजन का भरपूर आनंद उठा सकें।



ओरमांझी थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने विधायक राजेश कच्छप से की भेंट दीपावली की दी शुभकामनाएं ओरमांझी थाना के नवनियुक्त ...
20/10/2025

ओरमांझी थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने विधायक राजेश कच्छप से की भेंट दीपावली की दी शुभकामनाएं

ओरमांझी थाना के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने दीपावली के अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के उप नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप से उनके लुपुंगटोली, नामकुम स्थित आवास पर भेंट की। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने विधायक दल के उप नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप को मिठाई भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने कहा ओरमांझी क्षेत्र की शांति और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को मज़बूत बनाकर अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाएँगे। हर नागरिक को सुरक्षित माहौल प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है, और इसके लिए पुलिस दल हमेशा तत्पर रहेगा। वहीं विधायक दल के उप नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नवनियुक्त थाना प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही प्रभावी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में ओरमांझी में सौहार्द, शांति और पुलिस-जन सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
















17/10/2025

मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन





















17/10/2025

Live..कुडमी/कुरमी समुदाय के द्वारा अनुसूचित (ST) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में प्रभात तारा मैदान, धुर्वा, रांची में आदिवासी समाज की हुंकार महारैली में उमड़ा जनसैलाब



















मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में तीन दिवसीय व्याख्यान माला का सफल समापनओरमांझी-- मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में आयोजित तीन दिवसी...
15/10/2025

मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में तीन दिवसीय व्याख्यान माला का सफल समापन

ओरमांझी-- मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान माला का बुधवार को सफल समापन हुआ। यह शैक्षणिक आयोजन ज्ञान, अनुभव और प्रेरणा से भरपूर रहा, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रख्यात शिक्षाविदों ने अपने सारगर्भित विचार साझा किए। कार्यक्रम के पहले दिन फातिमा बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉ० मौसमी कुमार ने “स्थायी भविष्य के लिए शिक्षा की भूमिका” विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे। वहीं शहिद शेख भिखारी बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉ० सपना त्रिपाठी ने बी.एड. पाठ्यक्रम से संबंधित समसामयिक विषयों पर उपयोगी जानकारी दी। दूसरे दिन बी.डब्ल्यू.टी.टी.सी. की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ० दीपशिखा बाखला ने “कौशल आधारित शिक्षा एवं रोजगारपरकता” पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया। सेंट जेवियर कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अनुपमा भगवा ने “सीखने के लिए मूल्यांकन उपकरण और तकनीक” विषय पर आधुनिक शिक्षण विधियों और मूल्यांकन तकनीकों की विस्तार से चर्चा की। तीसरे दिन महिला कॉलेज, रांची की डॉ० नीलिमा ने “भारतीय एवं पाश्चात्य विचारकों का दर्शन” विषय पर प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जबकि आर.टी.सी. बी.एड. कॉलेज की डॉ० पुनम मेहता ने “21वीं सदी के शिक्षण कौशल की भूमिका” विषय पर गहन विश्लेषणात्मक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि यह तीन दिवसीय व्याख्यान माला अत्यंत सार्थक और प्रेरणादायी रही। विभिन्न विशेषज्ञ वक्ताओं के विचारों से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हुई है और उनमें शिक्षण के प्रति नई सोच व दृष्टि विकसित हुई है। निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के बौद्धिक और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। प्राचार्य डॉ० दुधेश्वर महतो ने कहा कि इस प्रकार की व्याख्यान मालाएँ शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाती हैं और विद्यार्थियों में नवाचार की भावना विकसित करती हैं। कार्यक्रम में व्याख्याता डॉ० आशीष कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, प्राचार्य डॉ० दुधेश्वर महतो, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पुनम कुमारी, सभी व्याख्यातागण, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



















मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का शुभारंभ शिक्षाविदों ने साझा किए ज्ञान और अनुभवओरमांझी-- मनरखन मह...
13/10/2025

मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का शुभारंभ शिक्षाविदों ने साझा किए ज्ञान और अनुभव

ओरमांझी-- मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में सोमवार को तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का शुभारंभ बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसके बाद परिसर में ज्ञान और प्रेरणा का माहौल बन गया। पहले सत्र की वक्ता फातिमा बी.एड. कॉलेज प्राचार्या डॉ० मौसमी कुमार रहीं जिन्होंने शिक्षण प्रक्रिया में नवाचार और शिक्षक की भूमिका पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। दूसरे सत्र की वक्ता शेख भिखारी बी.एड. कॉलेज प्राचार्या डॉ० सपना त्रिपाठी रहीं। उन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीक के उपयोग और शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष मनरखन महतो ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में अत्यंत सहायक होती हैं। व्याख्यानमाला के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुभवी शिक्षाविदों से सीखने और अपने दृष्टिकोण को व्यापक करने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय ने दोनों अतिथि वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके विचारों को प्रेरणादायक बताया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ० दूदेश्वर महतो ने दोनों वक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी व्याख्यानमालाएं न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को गति देती हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और चिंतनशीलता भी बढ़ाती हैं। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी विरेंद्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, निर्देशक मनोज कुमार महतो, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पूनम कुमारी, सभी व्याख्याता गण, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज की यह तीन दिवसीय व्याख्यानमाला विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, प्रेरणा और अनुभव का अनमोल संगम साबित हो रही है।

Address

Kanke
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime jharkhand news24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prime jharkhand news24:

Share