30/10/2025
बुंडू में भीषण सड़क हादसा चार की मौत, 23 घायल
बुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह के पास गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज़ रफ्तार वाहन के आगे का टायर ब्लास्ट होने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे घटना भयावह हो गई। आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस दल भी घटनास्थल पर पहुंचा और सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक, कई घायलों की हालत अब भी नाज़ुक बनी हुई है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।