
07/08/2025
#प्रेस_विज्ञप्ति
दिनांक: 07 अगस्त 2025
R.T.C Public School Angara, Ranchi
🌿 #सावन_महोत्सव_एवं_रक्षाबंधन_उत्सव_का_भव्य_आयोजन !!
आर.टी.सी. पब्लिक स्कूल, अंनगड़ा, रांची में पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सावन महोत्सव एवं राखी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।
आयोजित कार्यक्रमों में #फैंसी_ड्रेस_प्रतियोगिता, #चित्रकला_प्रतियोगिता, #थाली_सजावट, #राखी_निर्माण, तथा #सावन_का_झूला सजावट प्रमुख रहे। बच्चों ने पारंपरिक परिधानों और रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। जिसमें से प्रथम स्थान – कशिश कुमारी, अनन्या कुमारी, निशा, प्रीति एवं द्वितीय स्थान पायल कुमारी, सृष्टि, कृति, खुशी आदि रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, पारंपरिक मूल्यों एवं त्योहारों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करना था। #विद्यालय_के_प्राचार्य_नरेंद्र_नाथ_महतो ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनमें सामाजिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं।