जोहार जंक्शन

जोहार जंक्शन Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जोहार जंक्शन, Media/News Company, Ranchi, Ranchi.

जोहर जंक्शन देश की मौजूदा राजनीतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिस्थितियों का विश्लेषण प्रस्तुत करने का एक मंच है। यहां हम जनता के विचार और समाज से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा करते हैं।
यह पेज स्वतंत्र विचार और निष्पक्ष विश्लेषण के लिए समर्पित है।

भारत की क्रिकेटीय ताकत और पाकिस्तान के साथ खेल संबंध की नीति पर पुनर्विचार का समय आ गया है।दुनिया जानती है कि भले ही क्र...
21/08/2025

भारत की क्रिकेटीय ताकत और पाकिस्तान के साथ खेल संबंध की नीति पर पुनर्विचार का समय आ गया है।
दुनिया जानती है कि भले ही क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ हो, लेकिन आज क्रिकेट का असली केंद्र भारत है।
भारत में होने वाले मैचों की TRP पूरी दुनिया में सबसे अधिक होती है।

ICC की आय का सबसे बड़ा हिस्सा अकेले भारत से आता है।

भारतीय खिलाड़ियों का ग्लोबल फैन बेस सबसे व्यापक है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भारत ही क्रिकेट का बाप है। जब भारत चाहे, क्रिकेट जगत की दिशा बदल सकती है।

पाकिस्तान को क्रिकेट से अलग-थलग करने की ज़रूरत है।यदि भारत चाहे तो अपने प्रभाव का उपयोग कर पाकिस्तान को क्रिकेट से दरकिनार कर सकता है। यह केवल खेल का विषय नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय नीति का हिस्सा होना चाहिए।

आतंक फैलाने वाले राष्ट्र को खेल के जरिए सम्मान क्यों मिले?क्या पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका देना भारत के विरोधाभासी रुख को नहीं दर्शाता?

जब भारत इतना बड़ा क्रिकेटीय प्रभाव रखता है, तो पाकिस्तान को हाशिए पर धकेलना असंभव नहीं है।

आज खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आगामी एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मंत्रालय का तर्क है कि यह एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है, जिसमें भारत भाग ले रहा है और ऐसे टूर्नामेंट को रोकना संभव नहीं है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह निर्णय केवल खेल तक सीमित रह सकता है?

पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका और उसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित रवैया किसी से छिपा नहीं है। एक ओर वह सीमा पर आतंक का पोषण करता है, हमारे जवानों की शहादत कराता है, और दूसरी ओर मैदान में दोस्ती और खेल भावना का मुखौटा ओढ़ने की कोशिश करता है।
यह विरोधाभास भारतीय जनता के लिए पीड़ा का कारण बनता है। सवाल उठता है कि –
जब जवान सीमा पर पाकिस्तान की गोलियों का सामना कर रहे हों, तब क्या क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ खेलना उचित है?
क्या यह दोहरा रवैया शहीद परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं है?

आज खेल मंत्रालय का बयान भले व्यावहारिक कारणों से आया हो, लेकिन यह भारतीय जनमानस के दर्द को नज़रअंदाज़ करता है। सरकार को चाहिए कि –

1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाए।

2. केवल द्विपक्षीय ही नहीं, बल्कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के बहिष्कार की नीति पर विचार करे।

3. इस मुद्दे को खेल से आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वाभिमान के नजरिए से देखे।

आज का भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटीय शक्ति केंद्र है। जब हमारे पास यह ताकत है तो पाकिस्तान जैसे राष्ट्र को क्रिकेट में बराबरी का स्थान देना हमारी नीति की विफलता कही जाएगी।
खेल मंत्रालय का आज का बयान निश्चित ही चर्चा का विषय बनेगा, लेकिन इससे बड़ा सवाल यह है कि –
क्या हम अपनी क्रिकेटीय ताकत का उपयोग कर आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को हर प्लेटफार्म पर अलग-थलग कर पाएंगे?
भारत क्रिकेट का बाप है, और अब समय आ गया है कि इस ताकत का इस्तेमाल केवल मैदान में जीत तक सीमित न रखकर, पाकिस्तान को हर वैश्विक मंच पर शिकस्त देने के लिए किया जाए।

15/01/2024
May Goddess   make your heart be as bright as the festival lights. Wish you very   to all of you!
15/10/2023

May Goddess make your heart be as bright as the festival lights. Wish you very to all of you!

29/09/2023

प्रकृति पर्व  #करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। ========================प्रकृति महापर्व करमा पूजा हमारे संस्कृत...
25/09/2023

प्रकृति पर्व #करमा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
========================
प्रकृति महापर्व करमा पूजा हमारे संस्कृति की धरोहर है। यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए यही कामना है।
ोहार #जोहर #जोहरजंक्शन

24/08/2023

रांची: आज दिनांक 24/8/2023 को HEC नगर प्रशासन विभाग की ओर से अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के विरोध में तोड़ फोड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला पुलिस बल एवं धुर्वा थाना का सहयोग लेकर जे पी मार्केट में अवैध रूप से बन रहे एक निर्माण को तोड़ा गया।

24/08/2023

आपके इश्क़ में जीवन को रंग दिया,
झारखंड की धरती पे प्यार लिखा।

खुदा से मांगा वो प्यार तुम्हें,
झारखंड की खूबसूरती को प्यार लिखा।

वादों की बुनाई तुने यहाँ की मिट्टी में,
झारखंड के गांवों को प्यार लिखा।

चरणों में बिठाया तूने अपना घर,
झारखंड के पहाड़ों को प्यार लिखा।

सांझ की धूप में खेलते थे हम बचपन में,
झारखंड की बचपन को प्यार लिखा।

सिर्फ शब्दों में नहीं छुप सकता ये जज्बात,
झारखंड के हर कोने में प्यार लिखा।

जहाँ बसती है शांति और प्रेम की मिठास,
झारखंड को एक ख़ास जगह प्यार लिखा।

पंक्तियां : #जोहार_मोहब्बती ।🌻

23/08/2023

कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने मिलकर गरीबों को लूटने के लिए एक संस्था बनाई है जिसका नाम है सरकार!

23/08/2023

#चांदनी की रातों में चांद की बातें हों,
सितारों की चमक से आसमां #रौशनी से भर जाए।

#चाँद की मोहब्बत में कभी हार ना हो,
उसकी चाँदनी से हर #दर्द को बहार मिल जाए।

#रातों की गहराईयों में चांद को खोजते रहें,
उसकी तलाश में #जिंदगी के सफर को बीताए।

चाँद से बातें करके #दिल की बातें कहें,
ख्वाबों की #उड़ान में चांद के साथ खो जाए।

चांद की चाँदनी में बसी है #खुशियों की ख़ासी,
उसकी शीतलता में हर #ग़म को भुलाए।

पंक्तियां : #जोहार_मोहब्बती
।🌻

हजारीबाग: कोरोना काल में अकुशल श्रमिकों हेतु शुरू किए गए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज र...
14/08/2023

हजारीबाग: कोरोना काल में अकुशल श्रमिकों हेतु शुरू किए गए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आज राज्य भर के विभिन्न नगर निकायों में तीसरी वर्षगांठ का आयोजन किया गया।
तस्वीर: हजारीबाग नगर निगम की।

राँची: आजादी के महोत्सव पर झारखण्ड हाई कोर्ट में जबरदस्त लाइटिंग की गई है, वहीं बगल में झारखंड विधानसभा में कोई अलग से ल...
14/08/2023

राँची: आजादी के महोत्सव पर झारखण्ड हाई कोर्ट में जबरदस्त लाइटिंग की गई है, वहीं बगल में झारखंड विधानसभा में कोई अलग से लाइटिंग नहीं कि गई है।

मोरहाबादी में गोली कांड पर लालपुर थाना प्रभारी पर गिरी गाज। लापरवाही के आरोप में सस्पेंड। नए थाना प्रभारी को सौंपा पदभार...
13/08/2023

मोरहाबादी में गोली कांड पर लालपुर थाना प्रभारी पर गिरी गाज। लापरवाही के आरोप में सस्पेंड। नए थाना प्रभारी को सौंपा पदभार।
===≠=============================

रांची: आदिकांत महतो लालपुर के नए थाना प्रभारी बनाए गए,ममता कुमारी ने सौंपा पदभार।
मोरहाबादी के चिरौंदी में हुए डबल मर्डर की वारदात के बाद रांची के एसएसपी कौशल किशोर के अनुशंसा पर डीआईजी रांची अनूप बिरथरे ने लालपुर थाना प्रभारी ममता देवी और मोरहाबादी टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया है. दोनों के ऊपर लापरवाही बरतने के आरोप है. आदिकांत महतो को लालपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।

क्यों हुई कार्रवाई: मोरहाबादी के चिरौंदी में जूस दुकानदार मुकेश साव और उनके स्टाफ रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रवींद्र नगर कॉलोनी की है. मृतक मुकेश ने एक महीने पहले ही लालपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जान को खतरा है. कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं और जान से मार सकते हैं. लिखित शिकायत में मुकेश ने बताया था कि दो तीन साल पहले भी उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. अब उसका पीछा किया जा रहा है, लोग मौके की तलाश में हैं. इस लिखित शिकायत के बाद भी इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया.
शुक्रवार के दिन मुकेश अपनी दुकान बंद कर स्टेट गेस्ट हाउस से चिरौंदी स्थित अपने घर जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और सिर में गोली मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिस वक़्त अपराधी मुकेश और रोहन को गोली मार कर भाग गए, उस समय गश्ती दल भी इलाके में गश्त कर रहा था. इसीलिए इस वारदात को बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.

Address

Ranchi
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोहार जंक्शन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जोहार जंक्शन:

Share