
07/12/2024
पुष्पा 2 की शुरुवात बता रही है कि यह इस साल की ही नही शायद 2025 में भी इससे बड़ी हिट न आये।
जबरदस्त मास एंटरटेनर है।
आज सुबह के शो में भी भयानक हलचल है कि सिनेमा हॉल भी खचा खच भरे हुए हैं।
लोकल शहरों में ट्रैफिक के डावर्जन हैं।
दर्शकों को सिनेमा हाल तो कैसे खींचा जाता है यह इस फ़िल्म से सीखना होगा।
पहला पार्ट से भी भयानक हाइप दूसरे पार्ट की है।
गजब का एंटरटेनमेंट ..