09/10/2025
*झारखण्ड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए एम०ओ०यू० में विस्तार*
*________________________*
आज दिनाक-09.10.2025 को पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की उपस्थिति में एस०बी०आई० के वरीय अधिकारियों के द्वारा राज्य पुलिस कर्मियों के हित में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हुए सैलरी पैकेज MoU से संबंधित नई सुविधाओं के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा करते हुए जानकारी साझा किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनुराग जोशी एवं पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड दोनों ने पुष्छगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर एक-दूसरे को सम्मानित किया।
*बैठक में बताया गया कि अब इस MoU के अंतर्गत 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया जिसमें यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।*
उल्लेखनीय है कि पहले से ही इस पैकेज में 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा (Accidental Coverage), 1.60 लाख का जीवन बीमा कवरेज, 1 करोड़ का पूर्ण विकलांगता (Full Disability) कवरेज, 80 लाख का आशिक विकलांगता (Partial Disability) कवरेज शामिल है, इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी कई प्रकार के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आगे बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 में हुए हुए पहले MoU के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया गया है. जबकि MoU से पहले की घटनाओं में 9 परिवारों को यह लाभ मिला है। इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में कुल 43 परिवारों को Police Salary Package Account के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है।
पुलिस महानिदेशक, झारखंड ने इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एस०बी०आई० बैंक ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के हित में अत्यत सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री विकाश कुमार पांडे को प्रशस्ति पत्र (Commendation Roll) प्रदान किया।
इस अवसर पर झारखण्ड पुलिस की ओर से श्री प्रभात कुमार पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, श्रीमती ए० विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, झारखण्ड, श्री क्रांति कुमार गडिदेशी, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, डॉ० माईकलराज एस०. पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, श्री अनुप बिरथरे, पुलिस महानिरीक्षक, जगुआर, झारखण्ड, श्री इंद्रजीत माहथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जगुआर, झारखण्ड, श्री एस० कार्तिक, उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०, झारखण्ड, श्री सुरेन्द्र कुमार झा. पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्मिक, झारखण्ड, श्री चौथे मनोज रतन, पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, श्रीमती संध्या रानी मेहता, पुलिस उप-महानिरीक्षक, बजट, झारखण्ड एवं पुलिस एसोसिएशन / पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्य तथा एस०बी०आई० के श्री विवेक चंद्र जयसवाल, जी०एम० (एन०डब्लू०), झारखण्ड, श्री मनोज कुमार, डी०जी०एम० (बी एड ओ), ए०ओ०, राँची एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।