झारखण्ड न्यूज

झारखण्ड न्यूज देश दुनियाभर की हर कोने की ताजा खबर के जुड़ें झारखण्ड न्यूज़ के फेसबुक पेज से और अपडेट रहे हर खबर से।
(1)

10/10/2025

राँची। राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद और एक सब इंस्पेक्टर दिवाकर को एसएसपी ...

10/10/2025

राँची।आर्मी सहित कई केंद्रीय दफ्तर में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को राँची से ग...

10/10/2025

राँची
राँची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ की घटना शुक्रवार की सुबह जिले के रातु से बुढ़मू जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित होचर कोकरे टांड़ के पास हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों साजन अंसारी और अमित गुप्ता को गोली लगी है. वहीं, पुलिस ने मौके से आठ पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद किया है.

पकड़े गए अपराधियों में साजन अंसारी, अमित गुप्ता, आतिश दास और देवानंद दास शामिल है. साजन अंसारी के खिलाफ 12 मामले दर्ज है, अमित गुप्ता के खिलाफ चार, आतिश दास के खिलाफ 13 और देवानंद दास के खिलाफ एक मामला दर्ज है. एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

10/10/2025

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में एसीबी हजारीबाग की टीम ने दारू अंचल के राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम को रिश्वत...

*बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के तहत चेक पोस्ट पर संयुक्त वाहन जाँच अभियान के दौरान बड़ी...
10/10/2025

*बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के तहत चेक पोस्ट पर संयुक्त वाहन जाँच अभियान के दौरान बड़ी नकदी बरामद*

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए चंपारण जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 09/10/2025 को लगभग 20:30 बजे हजारीबाग के चौपारण थाना अंतर्गत चोरदाहा चेक पोस्ट पर पंचायत सचिव केदार साव एवं सहायक निरीक्षक राज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त छापामार दल द्वारा वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान इरटिगा वाहन संख्या JH02BV-0702 को रोककर जाँच की गई।

वाहन की जाँच के दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति श्री आकृति कनौजिया, पता- दक्षिण दिल्ली (मोबाइल नंबर- 8505824474) के पास रखे एक सूटकेस से कुल नकद राशि 16,50,000/- (सोलह लाख पचास हजार रुपये) बरामद हुई। श्री कनौजिया के पास इस नकद राशि के संबंध में कोई संतोषजनक दस्तावेज या औचित्य का प्रमाण नहीं था।

पदस्थ वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं स्टैटिक टीम के दंडाधिकारी केदार साव द्वारा विधिवत तरीके से बरामद नकद राशि को जब्त करते हुए जब्ती सूची तैयार की गई है। मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है।

आकृति कनौजिया से कुल नकद राशि - 16,50,000/- (सोलह लाख पचास हजार रुपये)।

10/10/2025

राँची।राजधानी राँची के तीन थानेदार की पोस्टिंग शुक्रवार को एसएसपी राकेश रंजन ने किया है। इंस्पेक्टर पूनम कुजूर क...

10/10/2025

राँची।राजधानी राँची के रातू इलाके में पुलिस और कुख्यात राहुल दुबे गैंग के अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई ह.....

10/10/2025

राँची। खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है। मुठभेड़ की घटना शुक्रवार की सुबह हुई, दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है।

वहीं पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार का जखीरा बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि राँची के एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

इस सूचना पर अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में सदन अभियान चला रही है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

09/10/2025

राँची।राँची के नामकुम थाना पुलिस के द्वारा खुशी तिवारी नाम की एक महिला और उसके पिता को जेल भेजने के मामले में डीजी.....

09/10/2025

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के जामनगर में गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूली ...

*झारखण्ड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए एम०ओ०यू० में विस्तार**________________________*आज दिनाक-09.10.2025 को पुल...
09/10/2025

*झारखण्ड पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए एम०ओ०यू० में विस्तार*
*________________________*

आज दिनाक-09.10.2025 को पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की उपस्थिति में एस०बी०आई० के वरीय अधिकारियों के द्वारा राज्य पुलिस कर्मियों के हित में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हुए सैलरी पैकेज MoU से संबंधित नई सुविधाओं के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा करते हुए जानकारी साझा किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनुराग जोशी एवं पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड दोनों ने पुष्छगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर एक-दूसरे को सम्मानित किया।

*बैठक में बताया गया कि अब इस MoU के अंतर्गत 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया जिसमें यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।*

उल्लेखनीय है कि पहले से ही इस पैकेज में 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा (Accidental Coverage), 1.60 लाख का जीवन बीमा कवरेज, 1 करोड़ का पूर्ण विकलांगता (Full Disability) कवरेज, 80 लाख का आशिक विकलांगता (Partial Disability) कवरेज शामिल है, इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी कई प्रकार के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आगे बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 में हुए हुए पहले MoU के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया गया है. जबकि MoU से पहले की घटनाओं में 9 परिवारों को यह लाभ मिला है। इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में कुल 43 परिवारों को Police Salary Package Account के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है।

पुलिस महानिदेशक, झारखंड ने इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एस०बी०आई० बैंक ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के हित में अत्यत सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री विकाश कुमार पांडे को प्रशस्ति पत्र (Commendation Roll) प्रदान किया।

इस अवसर पर झारखण्ड पुलिस की ओर से श्री प्रभात कुमार पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, श्रीमती ए० विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, झारखण्ड, श्री क्रांति कुमार गडिदेशी, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, डॉ० माईकलराज एस०. पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, श्री अनुप बिरथरे, पुलिस महानिरीक्षक, जगुआर, झारखण्ड, श्री इंद्रजीत माहथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, जगुआर, झारखण्ड, श्री एस० कार्तिक, उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०, झारखण्ड, श्री सुरेन्द्र कुमार झा. पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्मिक, झारखण्ड, श्री चौथे मनोज रतन, पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, श्रीमती संध्या रानी मेहता, पुलिस उप-महानिरीक्षक, बजट, झारखण्ड एवं पुलिस एसोसिएशन / पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्य तथा एस०बी०आई० के श्री विवेक चंद्र जयसवाल, जी०एम० (एन०डब्लू०), झारखण्ड, श्री मनोज कुमार, डी०जी०एम० (बी एड ओ), ए०ओ०, राँची एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

09/10/2025

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड से राँची पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने एक अपराधी ब....

Address

NAMKUM-RANCHI
Ranchi
834010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखण्ड न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झारखण्ड न्यूज:

Share