Ranchi Samachar

Ranchi Samachar सिर्फ रांची की खबरें ....... !! [email protected]

21/07/2025

भोले की दौड़ (डाक बम ) स्वर्णरेखा नदी तट, चुटिआ से पहाड़ी मंदिर तक ल

Video by - Shivam keshri #रांची

श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के बैनर तले भोले कि दौड़ दिनांक 21 जुलाई दिन सोमवार प्रातः 6:00...
20/07/2025

श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के बैनर तले भोले कि दौड़ दिनांक 21 जुलाई दिन सोमवार प्रातः 6:00 बजे इक्कीसो महादेव स्वर्णरेखा नदी (चुटिया) से रिले-रेस कि तरह डाक बम के रूप में सभी भक्तगण पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

कार्यक्रम का मार्ग इस प्रकार है - इक्कीसो महादेव स्वर्ण रेखा तट चुटिया से, केतारी बागान, महादेव मंडा, राम मंदिर, बहु बाजार, कर्बला चौक, चर्च रोड, मेन रोड बजरंगबली मंदिर ,अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल), शहीद चौक, कोतवाली थाना, बकरी बाजार, कार्ड सराय रोड, हरमू शनि मंदिर से होते हुए पहाड़ी मंदिर परिसर स्थित महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

संध्या 5:00 बजे हर सोमवारी की भांति इस सोमवारी भी पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर भव्य संध्या महाआरती और उसके बाद खीर महाभोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

News by- Nandkishor chandel,Ravi singh

रांची पुलिस ने शनिवार को हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी चुटिया थाना क्षेत्र में दर्ज एक पु...
19/07/2025

रांची पुलिस ने शनिवार को हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी चुटिया थाना क्षेत्र में दर्ज एक पुराने मामले के सिलसिले में की गई है।

News by -Admin

राँची // 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राँची पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का होटल रे...
10/07/2025

राँची // 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राँची पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का होटल रेडिसन ब्लू में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।

News by - Bobby

 # # # # # # # # # # # आज भारत बंद  # # # # # # # # # # # #10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनकी सहयोगी इकाइयों ने आज भारत ...
09/07/2025

# # # # # # # # # # # आज भारत बंद # # # # # # # # # # # #

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनकी सहयोगी इकाइयों ने आज भारत बंद बुलाया है l सरकार की मजदूर, किसान और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाई है।

इस हड़ताल में बैंक, बीमा, कोयला खनन, राजमार्ग निर्माण, परिवहन और कई अन्य क्षेत्रों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे। इससे बैंकिंग सेवाएं, पोस्ट ऑफिस, बस सेवाएं, कोयला खदानों का काम, सरकारी फैक्ट्रियों का उत्पादन और कंस्ट्रक्शन जैसे कार्य बाधित रहेंगे।

ट्रेड यूनियनों का कहना है कि यह केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि श्रमिकों और आम नागरिकों के अधिकारों के समर्थन में एक बड़ी पहल है। अगर यह हड़ताल सफल रही, तो सरकार की नीतियों पर भी दबाव बनेगा ।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ l
07/07/2025

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ l

 #रांची// नगर निगम क्षेत्रांतर्गत संचालित होने वाले सभी धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल के लिए नगर निग...
07/07/2025

#रांची// नगर निगम क्षेत्रांतर्गत संचालित होने वाले सभी धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज एवं हॉस्टल के लिए नगर निगम से वैध अनुज्ञप्ति प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। इस दिशा में सख्त कार्रवाई करते हुए अपर प्रशासक श्री संजय कुमार के आदेशानुसार दिनांक 05.07.2025 को बाजार शाखा की टीम द्वारा वार्ड संख्या-03 एदलहातू स्थित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल के अवैध संचालन को पूर्णतः बंद कराने हेतु नोटिस चस्पा किया गया l

झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 तथा झारखंड शहरी क्षेत्र धर्मशाला / विवाह भवन / बैंक्वेट हॉल/लॉज एवं हॉस्टल निर्माण एवं अनुज्ञप्ति नियमावली 2013 के प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 466 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर सील कर दिया गया।

राँची नगर निगम संचालकों से अपील किया की वे बिना वैध अनुज्ञप्ति के कोई भी धर्मशाला, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल, लॉज या हॉस्टल संचालित न करें अन्यथा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कड़ी कार्यवाई की जायेगी l

News by -Bobby

06/07/2025

मुहर्रम जुलुश

06/07/2025

मुहर्रम जुलुश रांची 2025

राँची// सुबह 10:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक रुट परिवर्तन, मुहर्रम के मद्देनज़र कई मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्र...
05/07/2025

राँची// सुबह 10:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक रुट परिवर्तन, मुहर्रम के मद्देनज़र कई मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

राँची// चुटिया केतारी बागान ,घाट रोड में सीआईडी टीम ने एक शिक्षण संस्थान(पूष्पांजलि पैलेस) में छापा मारा है।करीब एक दर्ज...
05/07/2025

राँची// चुटिया केतारी बागान ,घाट रोड में सीआईडी टीम ने एक शिक्षण संस्थान(पूष्पांजलि पैलेस) में छापा मारा है।करीब एक दर्जन वाहनों से टीम पहुँची है।नामकुम और चुटिया पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं।

News by -Bobby

रांची // रातू थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया , शिनाख्त नहीं हो पाई lNews by -Bobby
02/07/2025

रांची // रातू थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया , शिनाख्त नहीं हो पाई l

News by -Bobby

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ranchi Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ranchi Samachar:

Share

Category