Jilla Express

Jilla Express आपके अपने जिले की हर खबर ।।
YouTube: Jilla Express
Instagram: jillaexpress.in
X: Jillaexpress
9304515113, 8102295271

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर झारखंड पुलिस ने सुरक्षा के व...
30/07/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर झारखंड पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

दुमका बासुकीनाथ श्रावणी मेला के 19 वें दिन शाम 7 बजे तक 1,60,361 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया ।।
30/07/2025

दुमका बासुकीनाथ श्रावणी मेला के 19 वें दिन शाम 7 बजे तक 1,60,361 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया ।।

श्रावणी मेला केवल आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि व्यवस्था, संयम और सेवा की परीक्षा है...श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की...
29/07/2025

श्रावणी मेला केवल आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि व्यवस्था, संयम और सेवा की परीक्षा है...

श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की निरंतर बढ़ती तादाद को देखते हुए मंगलवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बासुकीनाथ मंदिर से विधि व्यवस्था का जायजा लिया।समय समय पर उपायुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ रुट लाइन का निरीक्षण भी किया जा रहा है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा केवल शरीर से नहीं, मन और चेतना से निभाई जाती है।उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी पर केवल खड़ा रहना पर्याप्त नहीं, हर क्षण सजग, संवेदनशील और समर्पित रहना आवश्यक है।

उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों से स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या चाहे कम हो या अधिक, किसी भी स्थिति में ढील नहीं बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान "रिलैक्स का कोई स्थान नहीं" — हर कर्मी को हर पल अलर्ट मोड में रहना है।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में स्थापित विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का दौरा किया।उन्होंने शिविरों में उपलब्ध जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सीय उपकरणों की जानकारी ली और कहा कि “बीमार शरीर के लिए औषधि जरूरी है, पर एक सजग व्यवस्था स्वयं में सबसे बड़ी औषधि है।” उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की सलाह दी।

कहा कि श्रावणी मेला केवल आस्था का उत्सव नहीं, बल्कि व्यवस्था, संयम और सेवा की परीक्षा भी है।

29/07/2025

बाबा की गाथा अब आसमान में: बासुकीनाथधाम में ड्रोन शो का होगा भव्य आयोजन...
श्रद्धा और तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा बासुकीनाथधाम में, जहाँ JTDC के द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2025 को संध्या 7:30 बजे से ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।

इस दिव्य प्रस्तुति में सैकड़ों ड्रोन एक साथ समन्वित होकर बाबा भोलेनाथ एवं उनसे जुड़ी विविध पौराणिक आकृतियाँ आकाश में सजीव रूप से उकेरेंगे। यह दृश्य न केवल दर्शनीय होगा, बल्कि श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और गौरव की भावना को भी नई ऊँचाई देगा।

ड्रोन शो का उद्देश्य आस्था के अनुभव को तकनीकी माध्यम से एक नई दिशा देना है, ताकि आधुनिक युग में भी सांस्कृतिक विरासत का प्रचार-प्रसार प्रभावशाली रूप में हो सके।

जेटीडीसी द्वारा यह प्रयास श्रावणी मेला में एक नया आकर्षण होगा, जो आस्था, नवाचार और सौंदर्य का संगम बनकर सभी के ह्रदय में अमिट छाप छोड़ेगा ..

29/07/2025

दुमका वालों के लिए खुशखबरी, खुशबू रेडीमेड लाया है सभी दुमका के लोगों के लिए 50% तक ही छूट...

#दुमका

29/07/2025

झारखंड देवघर के श्रावणी मेले में कई कांवरियों की दर्दनाक हा*द*से को लेकर सुनिए क्या था कारण , और क्या था पूरा मामला |

देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया इलाके में एक दर्दनाक सड़क हा द सा सामने आया है। कांवरियों को लेकर जा रही एक ब...
29/07/2025

देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया इलाके में एक दर्दनाक सड़क हा द सा सामने आया है। कांवरियों को लेकर जा रही एक बस की आमने-सामने ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में कई श्रद्धालुओं के मा रे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को त्वरित उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दु र् घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

28/07/2025

दुमका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दुमका इकाई द्वारा "स्टूडेंट्स फॉर सेवा (एसएफएस)" के माध्यम से डाक बम सेवा का आयोजन हँसडीहा और नोनीहाट में किया गया। इस सेवा कार्य में कांवड़ यात्रा के दौरान डाक बम कांवड़ियों को आवश्यक सामग्री जैसे केला, दवा, दर्द की स्प्रे और पानी की बोतल प्रदान की गई..
नगर सह मंत्री विशाल गुप्ता ने कहा कि सावन के महीने में डाक सेवा कार्य का बहुत महत्व है। इस दौरान भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विभिन्न सेवा कार्य करते हैं। एबीवीपी ने "सेवा ही संगठन" कार्यक्रम के तहत कांवरियों की सेवा की....
इस क्रम में डाक बम के बीच ठंडा पानी, शर्बत, फूल, मीठा, दवा और मूव स्प्रे का वितरण किया गया। सावन के चारों सोमवार को लेकर कांवरियों और डाक बम के लिए वितरण किया जाएगा.......
नगर सह मंत्री आदित्य जोशी ने कहा कि सावन के महीने में एसएफएस सेवा कार्य का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में भक्तों की सहायता की जाएगी, जैसे पानी पिलाना, भोजन उपलब्ध कराना और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना....
इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक गंगाजल पहुंचाने में सहायता करना है, ताकि वे निर्बाध रूप से अपनी यात्रा पूरी कर सकें। परिषद की यह सेवा भावनात्मक, सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत सराहनीय है...
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर सह मंत्री विशाल गुप्ता, आदित्य जोशी, दुमका लाइव न्यूज़ संपादक दशरथ कुमार, गौतम कुमार, एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता गुंजन मरांडी, टीएसवीपी सह आशीष कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभम गुप्ता, विक्रम कुमार और आयुष कुमार लुक्की कुमारी
पंकज जी,मोहन जी,संतोष जी ,मिथियन जी,कारण कुमार केशर,शिवम कुमार,अंकित मंडल,कृष्ण सहा,संतोष केवट,अमन मंडल,शुभम गुप्ता,रोशन राय,राजीव कुमार, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने पूरी सेवा कार्य को सफलतापूर्वक संचालित किया ।।।

28/07/2025

दुमका के टीन बाजार चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को विनम्रता और प्यार से यातायात नियमों के पालन के लिए समझाया जाता है ।।

दुमका बासुकीनाथ श्रावणी मेला 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मयूराक्षी कला मंच में ब्रीफिंग आयोजितराजकीय श्रावणी मेला...
27/07/2025

दुमका बासुकीनाथ श्रावणी मेला 2025 : श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मयूराक्षी कला मंच में ब्रीफिंग आयोजित

राजकीय श्रावणी मेला 2025 के तीसरी सोमवारी एवं मंगलवार को श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए आज बासुकीनाथ धाम स्थित मयूराक्षी कला मंच में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार की संयुक्त अध्यक्षता में ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी ओपी प्रभारियों से उनके क्षेत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा आ रही समस्याओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सतत निगरानी बनाए रखें एवं आवश्यकता अनुसार त्वरित निर्णय लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु दर्शन व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए सभी चेक पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखी जाए। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर अलर्ट मोड में रहें तथा किसी भी असामान्य गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करें।

भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग, दिशा-निर्देशक साइनेज, मॉनिटरिंग सिस्टम को सुदृढ़ बनाए रखने एवं नियंत्रण कक्ष के माध्यम से समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया गया। शिवगंगा, रूट लाइन एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई। हंसडीहा के रास्ते बड़ी संख्या में डाक बम के आगमन की संभावना को देखते हुए वाहन नियंत्रण पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने सभी सुरक्षा बलों को संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग दिया जाए ताकि वे बासुकीनाथ से एक सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें। उन्होंने श्रद्धालुओं के प्रति सौम्य एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने पर बल दिया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु आईएफएस, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी ओपी प्रभारी, जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे

#दुमका

दुमका में ABVP के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञ...
27/07/2025

दुमका में ABVP के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में एबीवीपी ने राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 को स्वीकृति नहीं देने का अनुरोध किया है।

एबीवीपी ने विधेयक में कुलपति की नियुक्ति और विश्वविद्यालय के संचालन से संबंधित प्रस्तावित प्रावधानों पर विरोध जताया है। परिषद का कहना है कि विधेयक में प्रस्तावित प्रावधान विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता, अकादमिक स्वतंत्रता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मूल सिद्धांतों के खिलाफ हैं।

नगर सह मंत्री विशाल गुप्ता ने कहा कि यदि यह विधेयक लागू होता है, तो इससे उच्च शिक्षा का राजनीतिकरण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विवि में कुलपति की नियुक्ति योग्यता और अनुभव के आधार पर होनी चाहिए, न कि राजनीतिक हस्तक्षेप से।

एबीवीपी ने राज्य सरकार की क्षमता पर भी सवाल उठाया है। परिषद ने कहा कि यदि राज्य सरकार जेएसएससी और जेपीएससी को बेहतर ढंग से संचालित नहीं कर पा रही है, तो यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वह विवि और प्रो-वीसी की नियुक्ति कैसे कर पाएगी।

परिषद ने कहा कि ऐसी सरकार से हमें कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए, एबीवीपी ने जामा विधायक से अनुरोध किया है कि वे राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 को स्वीकृति न दें और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता और अकादमिक स्वतंत्रता की रक्षा करें। मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर सह मंत्री विशाल गुप्ता, विवेक धर, आदित्य जोशी, नगर कार्यालय मंत्री सुमित यादव, सोशल मीडिया प्रमुख शिवम जयसवाल ।।

27/07/2025

दुमका मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा आयोजित बाल कावरियों की शोभा यात्रा का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया गया। नन्हें बाल कावरियों की शोभा एवं बोल बम के नारे से पूरा वातावरण शिवमयी प्रतीत
हो रहा था।
अध्यक्ष युवा राजेश अग्रवाल ने कहा कि बाबा के भक्तों का स्वागत ही सच्ची शिवभक्ती है। उन्होंने कहा कि बाबा भोलानाथ के बाल भक्तों का दर्शन एवं उनकी सेवा का अवसर मिलना ही परम सौभाग्य की बात है।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा राजेश अग्रवाल प्रांतीय सहायक मंत्री युवा मयंक अग्रवाल प्रांतीय संयोजक जनसेवा दिव्य वर्मा जी
निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील घिडीया जी सचिव युवा अमित जालान कोषाध्यक्ष युवा वरूण दारूका युवा मनीष झुनझुनवाला युवा राकेश भुवानीयाॅ युवा अविनाश मोदी युवा अंकित गोयल एवं समाज के सभी गणमान्य जन उपस्थित थे ।

#दुमका

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jilla Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share