Jilla Express

Jilla Express अपने जिले की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए देखते रहिए जिला एक्सप्रेस 🎤📷
YouTube: Jilla Express
Instagram: jillaexpress.in
X: Jillaexpress
9304515113, 8102295271

20/10/2025

दुमका दुधानी चौक पर काली पूजा ,दर्शन करे !

20/10/2025

दुमका नगर पालिका सोई हुई है लिख कर नाली को खुद किया घेराव, गौशाला रोड दुमका !

#दुमका

दुमका के गोशाला रोड स्थित मुख्य नाली में गिरने से 1 अक्टूबर को सविता शर्मा म*** हो गई। नगर परिषद द्वारा नाली की मरम्मत न...
20/10/2025

दुमका के गोशाला रोड स्थित मुख्य नाली में गिरने से 1 अक्टूबर को सविता शर्मा म*** हो गई। नगर परिषद द्वारा नाली की मरम्मत न होने से गुस्सा था, लेकिन प्रशासन की जगह उनके बेटों विशाल और कुणाल शर्मा और मामा बिपलव शर्मा ने आगे बढ़कर उसी जगह अपने खर्चे से बांस और कपड़े लगाकर घेराबंदी की, टूटे हिस्से को भरकर राहगीरों के लिए रास्ता सुरक्षित बनाया।

उन्होंने कहा — “मां तो वापस नहीं आएंगी, लेकिन अगर किसी और की जान बच जाए, तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

स्थानीय लोगों ने इस कदम को प्रशासन के लिए आईना बताया, क्योंकि नगर परिषद की ओर से अभी तक स्थायी मरम्मत नहीं हुई है। घटना ने शहर के जर्जर नालों और प्रशासनिक लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

19/10/2025

दुमका अखिल भारतीय राढ़ी कायस्थ संगठन, दुमका द्वारा विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया दुमका के सिटी गार्डन में!

#दुमका

18/10/2025

दुमका में धनतेरस की रौनक — बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, खरीदारी से गुलजार रहा शहर!

#दुमका

दुमका लायन सेवा सदन डगापाड़ा में लायन क्लब ऑफ दुमका द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सिद्धू कान्हु उच्च वि...
18/10/2025

दुमका लायन सेवा सदन डगापाड़ा में लायन क्लब ऑफ दुमका द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सिद्धू कान्हु उच्च विद्यालय, बाल भारती, जिला स्कूल, ज्ञान मंजरी, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल, मारवाड़ी बालिका एवं ग्रीन माउंट एकेडमी सहित कई विद्यालयों के छात्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया। चार-चार सदस्यों की टीमों ने आकर्षक रंगोली बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

निर्णायकों द्वारा चयन में —
🏆 प्रथम स्थान – सिद्धू कान्हु उच्च विद्यालय
🥈 द्वितीय स्थान – जिला स्कूल
🥉 तृतीय स्थान – बाल भारती
🎖️ सांत्वना पुरस्कार – वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल

कार्यक्रम के दौरान लायन प्रदीप्त मुखर्जी ने ग्रीन दिवाली एवं देसी दीये जलाने का आग्रह किया। अध्यक्ष लायन सतीश ने सभी प्रतिभागियों को मिठाई पैकेट देकर दिवाली, भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा और छठ की शुभकामनाएँ दीं। लायन पूजा पटवारी के धन्यवाद ज्ञापन एवं लायन रंजीता देवी के संचालन के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्लब के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

18/10/2025

दुमका की सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर मिलेगा सामान बिना डाउन पेमेंट के, वो भी गिफ्ट के साथ!

#दुमका

17/10/2025

दुमका S.P कॉलेज में OBC छात्रावास की मांग पर ABVP का प्रदर्शन, कहा 500 बेड का नया हॉस्टल निर्माण जरूरी !

दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिक...
17/10/2025

दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई निर्देश जारी किए। उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता की सूची प्रतिदिन अपडेट कर प्रमुख स्थान पर बोर्ड पर लगाने, हेल्थ चेकअप सेवाओं की जानकारी प्रदर्शित करने और हेल्थ इंफॉर्मेशन कियोस्क को तुरंत चालू करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने HDU वार्ड में ए.सी., बाथरूम की सफाई, आई सीयू, ईसीजी, फिजियोथेरेपी वार्ड सहित अन्य इकाइयों की स्थिति जांची और सुधार के निर्देश दिए। मरीजों एवं परिजनों के लिए पर्याप्त कुर्सियाँ लगाने, खराब वाटर फिल्टरों को दुरुस्त करने और बेड की संख्या बढ़ाने को कहा।

मरीजों द्वारा अल्ट्रासाउंड सुविधा और एम्बुलेंस सेवा में समस्या बताए जाने पर उन्होंने सिविल सर्जन एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने लाप रवाह होमगार्ड कर्मियों की पहचान कर कार्रवाई करने तथा वार्ड में एक मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट रखने के नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए

दुमका : 17 अक्टूबर 2025 को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज द्वारा दुमका शहर के कई मिठाई व रेस्टोरेंट प्रतिष्ठानो...
17/10/2025

दुमका : 17 अक्टूबर 2025 को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज द्वारा दुमका शहर के कई मिठाई व रेस्टोरेंट प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को फूड लाइसेंस प्रदर्शित करने, साफ-सफाई बनाए रखने और सीमित मात्रा में फूड कलर उपयोग करने का निर्देश दिया गया। मौके पर लड्डू और पनीर की जांच की गई जो मानक के अनुरूप पाए गए। साथ ही लड्डू और रसगुल्ला के नमूने जांच प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी ..

Dumka Diwali Vibes 🪔
17/10/2025

Dumka Diwali Vibes 🪔

17/10/2025

दुमका के बजाज एंटरप्राइज में त्यौहार पर मिल रहा है इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सबसे कम कीमत पर !

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jilla Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share