20/09/2025
75 सालों से अपने हक़ अधिकार और पहचान की लड़ाई लड़ने वाले कुड़मि समाज के हर संघर्ष में उनके साथ हूँ
पारसनाथ स्टेशन में चल रहे रेल टेका आंदोलन में उपस्थित हुए टाईगर जयराम महतो ने अपना समर्थन दिया, साथ में मौजूद रहे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो जी.
टाईगर जयराम महतो ने केंद्र और राज्य सरकार से माँग कर जल्द से जल्द कुड़मि समाज के साथ न्याय करें और सभी आंदोलनकारीयों से आग्रह किए किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दें, शांतिपूर्ण तरीके से अपनी माँगों को रखें.
जोहार।Tiger Jairam Mahato - Krantikari