RANI

RANI News Page

04/08/2025

दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन जी को अंतिम जोहार।
शत शत नमन भावपूर्ण श्रद्धांजलि।🙏💐😥

बाबा शिबू सोरेन अमर रहे।

27/07/2025

सूत्र: झारखंड में उठापटक कांग्रेस और राजद के विधायक टुट कर Jmm में शामिल हो सकते है लाल झंडा के दो विधायक JMM के साथ रहेंगे। सरयू राय और जयराम महतो भी हेमंत सोरेन जी को समर्थन देंगे। जरुरत पड़ने पर BJP विधायक सदन से नदारद रह सकते है।या BJP भी सरकार का बाहर से समर्थन कर दे।

11/07/2025

कमजोर नहीं मजबूत बने, अपनी कमजोरी को दूर करें। तब दुनिया आपकी कदर करेगी।👊🙏

14/01/2025

मा.मुख्यमंत्री Hemant Soren जी राज्य की कानून व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से अमीरों के लिए अलग और गरीबों के लिए अलग है क्या ? मामला Ranchi Police के सुखदेव नगर थाने का है एक मां के इकलौते बेटे की हत्या हो जाती है एक औरत का सुहाग उजड़ जाता है बच्चे अनाथ हो जाते हैं। हत्या हो जाने के अभी तक 12 दिनों तक पुलिस प्रशासन हत्यारो की जानकारी होते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई। कृपया मामले को संज्ञान में लेकर हत्यारों को कठोर से कठोर कानूनी सजा दिलवाने की कृपा करें।🙏 News11 Bharat Followup Jharkhand

अंधभक्तों तुम जलन बरकरार रखना और याद रखना हम तुम्हें जलन बरकरार रखने में कोई कमी नहीं छोड़ेगे आने वाले 25 साल तक अब सरका...
06/01/2025

अंधभक्तों तुम जलन बरकरार रखना और याद रखना हम तुम्हें जलन बरकरार रखने में कोई कमी नहीं छोड़ेगे आने वाले 25 साल तक अब सरकार बनाने की सिर्फ सपने ही देखो 😁 झारखंडवासियों का मसीहा Hemant Soren जिंदाबाद।

26/12/2024

आज से 2500 खटाखट आना शुरू हो गया है।
भाजपा के नेता कार्यकर्ता अंधभक्त अब कल से मुंह छुपाए फिरेंगे। इन लोगों के मुंह पर कालिख पुत गई 😁
Hemant Soren जिंदाबाद 🏹

खटाखट खटाखट 2500 माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren जी झारखंड सरकार ने अपना वादा पूरा किया। 🙏
22/12/2024

खटाखट खटाखट 2500 माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren जी झारखंड सरकार ने अपना वादा पूरा किया। 🙏

रांची में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले की पहचान फिरोज अली (नीचे तस्वीर में) के तौर पर की गयी है. सीएम Hemant Soren...
14/12/2024

रांची में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले की पहचान फिरोज अली (नीचे तस्वीर में) के तौर पर की गयी है. सीएम Hemant Soren जी के हस्तक्षेप के बाद रांची पुलिस सक्रिय है. फिरोज हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला है. इसकी सूचना पुलिस को देने वाले को 10 हजार रूपया इनाम दिया जाएगा. रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हुए एक सीसीटीवी फूटेज वायरल हुआ था ऐसे लोगों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों के कारण ही बेवजह समाज भी बदनाम होता है इन्हें समाज में रहने खुले मे घूमने का कोई अधिकार नहीं।

हो गया मंत्रालय विभागों का बटवारा आखिर कांग्रेस पार्टी अपनी भद्द पिटवाने वाली काम ही क्यों करती है, माननीय मुख्यमंत्री H...
06/12/2024

हो गया मंत्रालय विभागों का बटवारा आखिर कांग्रेस पार्टी अपनी भद्द पिटवाने वाली काम ही क्यों करती है, माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren है तो हिम्मत है ऐसे ही झारखंड के लोग पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक नहीं कहते। दोबारा हेमंत सोरेन जी के कार्यों निर्णय में हस्तक्षेप करने की भूल ना करें। Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge - President K.C. Venugopal Ghulam Ahmad Mir Kalpana Murmu Soren

अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के बीच विभाग बांटना माननीय मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है और माननीय मुख्यमंत्री ...
05/12/2024

अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों के बीच विभाग बांटना माननीय मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी सक्षम भी है पर इस परंपरा को धत्ता साबित करने की कोशिश कर बैठे कांग्रेस पार्टी ने पत्र सार्वजनिक रूप से जारी कर अपनी महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित कर रही है जो कहीं से भी सही नहीं है। Hemant Soren Mallikarjun Kharge - President Rahul Gandhi K.C. Venugopal Ghulam Ahmad Mir

माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren सरकार 2.0 मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त मंत्रियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ। जोहार।🙏
05/12/2024

माननीय मुख्यमंत्री Hemant Soren सरकार 2.0 मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त मंत्रियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ। जोहार।🙏

03/12/2024

5 दिसम्बर को राजभवन में Hemant Soren जी के मंत्रिमंडल में मंत्रियों को दिन के 12 बजे शपथ ग्रहण कराई जाएगी✋

Address

Ranchi
834005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RANI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share