Purvanchal Surya

Purvanchal Surya A Hindi daily by highly motivated socialist and writer

पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को आएगी खाते में,समझ लीजिए पूरी स्कीमलखनऊ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क...
31/07/2025

पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को आएगी खाते में,समझ लीजिए पूरी स्कीम

लखनऊ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है क्योंकि पीएम-किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को सीधे उनके खाते में पहुंचेगी।यह किस्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।अगर आपके मोबाइल पर मैसेज टोन बजता है,तो समझ लीजिए कि आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।इस बारे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके जानकारी साझा भी कर दी गई है।

क्या है पीएम-किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक फ्लैगशिप स्कीम है,इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को उनकी खेती और घरेलू जरूरतों के लिए सीधी आर्थिक मदद देना है।इस योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं,यह राशि हर चार महीने में 2,000 रुपए की तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी,जिससे लगभग 9.8 करोड़ किसानों को फायदा मिला था।

कौन हैं इस योजना के पात्र

यह योजना सभी भारतीय नागरिकों के लिए है,लेकिन कुछ खास शर्तें हैं,इसमें केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं,आवेदक के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए और उसके वैध भूमि रिकॉर्ड होने चाहिए।आयकरदाता,पेंशनभोगी और सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

अनिवार्य शर्तें

आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर वेरिफिकेशन अनिवार्य है।

कैसे चेक करें पीएम किसान लाभार्थी सूची और स्टेटस

किसान आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि वे लाभार्थी हैं या नहीं और अपनी किस्त का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक पीएम-किसान पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं,होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन ढूंढें,अगर आप पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं, तो लाभार्थी सूची पर क्लिक करें,अगर आप अपनी व्यक्तिगत स्थिति जानना चाहते हैं,तो लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें,लिस्ट देखने के लिए अपना राज्य, जिला,उप-जिला,ब्लॉक और गांव चुनें,स्टेटस देखने के लिए आप अपना आधार नंबर,रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डाल सकते हैं।जानकारी भरने के बाद‌ सबमिट या गेट डेटा पर क्लिक करें।इसके बाद आपको लाभार्थी का नाम,पिता/पति का नाम,लिंग,गांव और भुगतान की स्थिति सहित पूरी जानकारी दिख जाएगी।इससे आपको यह पता चल जाएगा कि किस्त आपके खाते में आ गई है या नहीं और आप आने वाले भुगतान के लिए पात्र हैं या नहीं।

किसान सम्मान निधि के बारे में कुछ जरूरी बातें जो आपको पता होनी चाहिए।ई-केवाईसी पूरा किए बिना आपकी किस्त में देरी हो सकती है या उसे रोका जा सकता है,यह सुनिश्चित करें कि आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक है, ताकि आपको सीधे लाभ मिल सके।किसी भी सहायता के लिए आप पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।पीएम किसान योजना और लाभार्थी स्टेटस के बारे में सबसे सटीक और अपडेटेड जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट [https://pmkisan.gov.in/] पर ही जाएं।

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत चतुर्वेदी बीएचयू के बनाए गए वीसीवाराणसी।आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को...
31/07/2025

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत चतुर्वेदी बीएचयू के बनाए गए वीसी

वाराणसी।आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार की सुबह इस आशय का पत्र बीएचयू कुलसचिव कार्यालय को प्राप्त हुआ। प्रो.चतुर्वेदी की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक,जो भी पहले हो,तब तक के लिए होगी।प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29वें कुलपति बने। बता दें कि प्रो. चतुर्वेदी 1994 से लेकर 1996 तक आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहे।

प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1986 से 1995 तक बी.टेक., एम.टेक. और पीएच.डी. किया। 1996 में आईआईटी बीएचयू के बाद वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रुड़की के इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहे।

1999 में आईआईटी कानपुर आ गए। यहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष, अनुसंधान एवं विकास डीन और उप निदेशक जैसे पदों को संभाला। अगस्त 2012 में उन्हें प्रोफेसर बनाया गया और मार्च 2015 से वे आईआईटी कानपुर में संजय और रचना प्रधान चेयर प्रोफेसरशिप पर रहे, इसके बाद वे 2017 में फिर आईआईटी रुड़की चले गए।

प्रो.चतुर्वेदी जनवरी 2017 से अक्टूबर 2022 तक रुड़की के निदेशक रहे। इसके बाद वह फिर आईआईटी कानपुर लौट आए। उन्हें INSA टीचर्स अवार्ड, आईआईटी कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का टैन चिन तुआन फैलोशिप प्राप्त हुआ है। वे टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया (TSDSI) के संस्थापक सदस्य हैं।

प्रयागराज से खाटू श्याम के साथ बैजनाथ धाम को भी जोड़ेगी गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस,जारी हुई समय सारिणीप्रयागराज।लालगढ़ एक्सप...
31/07/2025

प्रयागराज से खाटू श्याम के साथ बैजनाथ धाम को भी जोड़ेगी गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस,जारी हुई समय सारिणी

प्रयागराज।लालगढ़ एक्सप्रेस के बाद पांच अगस्त से खाटू श्याम के लिए एक और ट्रेन चलेगी।रेलवे प्रशासन ने इसकी समय सारिणी और किराया सूची जारी कर दी है।झारखंड के गोड्डा से दौराई (अजमेर) तक यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।बता दें कि प्रयागराज से काफी संख्या में लोग सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर जाते हैं।

मौजूदा समय में प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस ही खाटू श्याम के निकटतम स्टेशन रींगस होकर चल रही है।गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस शुरू होने से प्रयागराज के लोगों को खाटू श्याम के साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए भी एक और सीधी ट्रेन मिल जाएगी।खाटू श्याम का निकटतम स्टेशन रींगस जंक्शन है। इसी तरह बाबा बैजनाथ धाम का निकटतम स्टेशन देवघर और जसीडीह जंक्शन है।

तीन अगस्त को 19603 दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस की शुरुआत दौराई से और पांच अगस्त को 19604 गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस का संचालन गोड्डा से होगा।दोनों ओर से सूबेदारगंज स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। खाटू श्याम के लिए यह ट्रेन हर मंगलवार शाम 7:55-8:00 बजे मिलेगी,जो अगली दोपहर 12:40-12:45 बजे रींगस जंक्शन पहुंचेगी।वापसी में बाबा बैजनाथ के लिए यह ट्रेन हर सोमवार सुबह 7:20-7:25 बजे सूबेदारगंज से मिलेगी जो शाम 7:42-7:47 बजे जसीडीह जंक्शन एवं 7:55-8:00 बजे देवघर पहुंचेगी।

पीएम मोदी 51वीं बार आएंगे वाराणसी,2183 करोड़ की देंगे सौगात,पूरे पूर्वांचल को होगा फायदावाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...
31/07/2025

पीएम मोदी 51वीं बार आएंगे वाराणसी,2183 करोड़ की देंगे सौगात,पूरे पूर्वांचल को होगा फायदा

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे।पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के 51वें दौरे पर आ रहे हैं।ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम का यह पहला दौरा है।पीएम वाराणसी में लगभग 2 घंटे रहेंगे।इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे।पीएम की जनसभा सेवापुरी ब्लाक के कालिकाधाम (बलौनी) में होनी है।इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

बता दें कि पीएम मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आते हैं,तो बड़ा ऐलान करते हैं,परियोजनाओं की बड़ी सौगात भी देते हैं।इस बार भी पीएम 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात वाराणसी को देंगे।पीएम द्वारा दी जाने वाली परियोजनाओं का लाभ न केवल वाराणसी,बल्कि पूर्वांचल के लोगों को भी मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20 हजार 500 करोड़ रुपये की किस्त भी पीएम जारी करेंगे।
पीएम मोदी 2 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे,यहां से पीएम सीधे जनसभा स्थल हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एलिम्को की ओर से पीएम मोदी चुनिंदा कुछ दिव्यांगजनों और वयोश्री योजना के तहत अपने हाथों से उपकरण बांटेंगे,इसके बाद 2025 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी बांटा जाएगा,इसमें वाराणसी के सेवापुरी,आराजीलाइन और बड़ागांव के लाभार्थी शामिल किए गए हैं।

जनसभा स्थल और तैयारियों की बात करें तो प्रशासनिक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।खासकर बारिश के मद्देनजर सभी तैयारी है। पीएम मोदी की जनसभा में 50 हजार लोगों के आने की संभावना है,लिहाजा जर्मन हैंगर के अलावा पूरे पंडाल को वाटरप्रूफ रखने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम के दौरे को लेकर एसपीजी भी पहुंचकर सुरक्षा जांच में जुट गई है।

पीएम मोदी के दौरे से न केवल प्रशासनिक स्तर पर,बल्कि भारतीय जनता पार्टी भी पूरे जोर-शोर से लग गई है।काशी में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है,प्रमुख चौराहों,पार्कों, महापुरुषों की प्रतिमाओं और मठ-मंदिरों के आसपास सफाई की जा रही है।इसमें मंत्री,जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। पीएम की जनसभा की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं की बैठक भी संपन्न हुई है, जिसमें जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में बांटा गया है और चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए प्रत्येक ब्लॉक के इंचार्ज भी बनाए गए हैं।

पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

565.35 करोड़ की लोकार्पित होने वाली 14 परियोजनाएं- वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग (269.10 करोड़), मोहनसराय अदलपुरा रोड पर आरओबी (42.22 करोड़), होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में मशीनें व यूनिट (73.30 करोड़), जल जीवन मिशन की 47 परियोजनाएं (129.97 करोड़) आदि।

1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास- होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल (85.72 करोड़), दालमंडी रोड का चौड़ीकरण (215.88 करोड़), बिजली के तारों का अंडर ग्राउंड कार्य (881.56 करोड़), अस्सी घाट पर मल्टीलेवल पार्किंग (9.84 करोड़) आदि।

ताजमहल बॉलीवुड सितारों की बन चुका है पहली पसंद,स्लमडॉग मिलियनेयर से दिल्ली-6 तक यहां 600 फिल्मों की हो चुकी है शूटिंगआगर...
30/07/2025

ताजमहल बॉलीवुड सितारों की बन चुका है पहली पसंद,स्लमडॉग मिलियनेयर से दिल्ली-6 तक यहां 600 फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

आगरा।मुहब्बत की निशानी ताजमहल में एक बार फिर बॉलीवुड सितारों का जमघट लगा हुआ है।ताजमहल में फिल्म तू मेरी मैं तेरा की शूटिंग हो रही है।इस फिल्म में अभिनेता जैकी श्रॉफ,कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे।सभी स्टार्स इस समय आगरा में है।

पर्यटकों को हुई परेशानी

शूटिंग की वजह से कुछ समय के लिए ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री रोक दी गई,इससे कई लोग नाराज नजर आए।दूर-दूर से आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें फोटो तक लेने नहीं दिया गया।वहीं कुछ लोगों से शूटिंग के वीडियो डिलीट करवाए गए हैं,वहीं कुछ पर्यटकों को रॉयल गेट पर ही रोक दिया गया,जिससे अव्यवस्था का माहौल बन गया।

फिल्म वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज

फिल्म तू मेरी मैं तेरा धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है।ये फिल्म 13 फरवरी वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी।फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं जो इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं।

फिल्मकारों की पहली पसंद रहा है ताजमहल

बता दें कि 1942 से लेकर अब तक मुहब्बत की निशानी ताजमहल पर लगभग 600 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय तक ताजमहल के सामने अभिनय कर चुके हैं। विक्टोरिया एंड अब्दुल,स्लमडॉग मिलियनेयर,बंटी और बबली,तेरा जादू चला गया,वाह ताज,दिल्ली-6,प्यार दीवाना होता है,द ताज स्टोरी जैसी फिल्मों में ताजमहल को दिखाया जा चुका है।

आगरा में फिल्म सिटी की उठी मांग

आगरा शहर में 200 से अधिक ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक महत्व के स्थान हैं।आगरा की हवेलियों,मंदिरों और स्मारकों को फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाया जा चुका है।आगरा और उसके आसपास शूटिंग की असीम संभावनाएं हैं,ऐसे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे या नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे फिल्म सिटी बनाने की जरूरत मानी जा रही है।

चित्रकूट में सबसे अधिक बच्चे बौनेपन का शिकार,50 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ रही बच्चों की हाइट,क्या है कारण लखनऊ।उत्तर प्रद...
30/07/2025

चित्रकूट में सबसे अधिक बच्चे बौनेपन का शिकार,50 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ रही बच्चों की हाइट,क्या है कारण

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में बच्चे बौनेपन का शिकार हो रहे हैं। पांच साल से कम उम्र के बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं। 34 जिलों में पांच साल से कम उम्र के 50 फीसदी से अधिक बच्चों में बौनेपन की समस्या पाई गई है।ये एक चिंता का विषय बन गया है।

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से संसद में पेश की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार चित्रकूट जिला 59.58 फीसदी बौनेपन की दर के साथ देश में तीसरे स्थान पर है।इसका खुलासा केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने 25 जुलाई को बिहार के सीपीआई सांसद सुदामा प्रसाद और टीडीपी सांसद श्रीभरत मथुकुमिलि के सवालों के जवाब में किया है।

रिपोर्ट के अनुसार देश के 63 जिलों में बौनेपन की दर 50 फीसदी से अधिक है,इसमें से 34 जिले अकेले उत्तर प्रदेश के हैं।महाराष्ट्र का नंदुरबार जिला 68.12 फीसदी के साथ पहले और झारखंड का पश्चिम सिंहभूम 59.48 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है।यूपी के चित्रकूट,बांदा,संभल,फिरोजाबाद, जौनपुर,हमीरपुर,बरेली,अमरोहा,सीतापुर और एटा जैसे जिले बौनेपन के मामले में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने बताया कि जून 2025 तक आंगनबाड़ी और पोषण ट्रैकर पर देश भर में 7.36 करोड़ बच्चे रजिस्टर्ड हैं,जिनमें से 7 करोड़ बच्चों की लंबाई और वजन का डाटा इकट्ठा किया गया।इस डाटा से पता चला कि 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे बौनेपन से पीड़ित हैं।उत्तर प्रदेश के 34 जिलों का इस लिस्ट में शामिल होना राज्य में पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाता है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने हाल ही में दावा किया था कि संभव अभियान 4.0 के तहत कुपोषण,आयरन की कमी और एनीमिया की दर में कमी आई है। मई 2025 की NFHS-5 (राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5) की रिपोर्ट के मुताबिक, तीव्र कुपोषण की दर 2019-21 के 17.3 फीसदी से घटकर 4 फीसदी और अल्पवजन बच्चों की दर 34.5 फीसदी से घटकर 20 फीसदी हो गई है।

इस सफलता के आधार पर 7 जुलाई 2025 को संभव अभियान 5.0 की शुरुआत भी की गई,हालांकि संसद में पेश की गई बौनेपन की उच्च दर की रिपोर्ट इन दावों पर सवाल खड़ा करती है।एक्सपर्ट का मानना है कि बौनेपन की समस्या कुपोषण,खराब स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक-आर्थिक असमानताओं का परिणाम है,जिसे दूर करने के लिए और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

रिपोर्ट में यूपी के कुछ जिलों की स्थिति खासतौर पर चिंताजनक बताई गई है।चित्रकूट में 59.44 फीसदी बच्चे बौनेपन से ग्रस्त हैं,जबकि बांदा में यह आंकड़ा 59.33 फीसदी है,संभल में 56.79 फीसदी,फिरोजाबाद में 56.37‌ फीसदी, जौनपुर में 54.89 फीसदी और हमीरपुर में (54.72 फीसदी है।इसके अलावा,हापुड़,मुजफ्फरनगर,सोनभद्र,मिर्जापुर,
फर्रुखाबाद,उन्नाव,कौशांबी,मैनपुरी,सुलतानपुर,गाजीपुर, बाराबंकी,पीलीभीत,बदायूं,प्रतापगढ़,गोंडा,सिद्धार्थनगर, हरदोई,फतेहपुर,आगरा,ललितपुर,महोबा,लखनऊ,रायबरेली और मुरादाबाद जैसे जिले भी इस समस्या से अछूते नहीं हैं।

बौनेपन की उच्च दर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकती है।यह परेशानी सिर्फ पोषण की कमी तक सीमित नहीं है,बल्कि,स्वच्छता,शिक्षा, और आर्थिक स्थिति जैसे कारकों से भी जुड़ी है।

बाराबंकी में आज भी मौजूद है भगवान राम का बचपन में चलाया एक तीर,सप्त ऋषि आश्रम अब खंडहर में हो रहा तब्दील बाराबंकी।गुरु ग...
30/07/2025

बाराबंकी में आज भी मौजूद है भगवान राम का बचपन में चलाया एक तीर,सप्त ऋषि आश्रम अब खंडहर में हो रहा तब्दील

बाराबंकी।गुरु गृह पढ़न गए रघुराई,अल्प काल विद्या सब आई...’रामचरितमानस की ये चौपाइयां जिस पवित्र स्थल से जुड़ी हैं,वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का ऐतिहासिक सप्त ऋषि आश्रम है।यहीं भगवान राम ने अपने भाइयों के साथ महर्षि विश्वामित्र के सानिध्य में शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा ग्रहण की थी।इसी आश्रम के जंगल में राक्षसों का वध किया था।बदकिस्मती देखिए कि आज वही आश्रम खंडहर में तब्दील होता जा रहा है,अपनी गौरवशाली पहचान खो रहा है।

अयोध्या राजवंश का अंश रहे बाराबंकी जिले का सतरिख क्षेत्र सप्त ऋषि आश्रम के लिए पहचान रखता है।यहां कभी महर्षि वशिष्ठ का आश्रम था,जहां सप्त ऋषियों ने कठोर तपस्या की थी।भगवान राम ने यहीं लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ शिक्षा-दीक्षा ली थी।मुगल आक्रमणकारियों ने इस आश्रम को ध्वस्त कर दिया था,जिसके निशान आज भी मौजूद हैं।

सतरिख-चिनहट मार्ग पर सप्त ऋषि आश्रम है।इस आश्रम में भगवान राम,लक्ष्मण और मां सीता की मूर्तियां स्थापित हैं।पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान राम के जन्म से पहले यह एक गुरुकुल था,जहां ऋषि-मुनि निवास करते थे।राक्षसों के नित्य उपद्रव से परेशान होकर गुरु विश्वामित्र खुद अयोध्या गए और राजा दशरथ से चारों बेटों को मांग लाए।सबको धनुष विद्या सिखाई।सप्त ऋषि आश्रम क्षेत्र में देवघरा माता मंदिर और प्राचीन शिवलिंग भी है, जो भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र है।

महंत नानक शरण दास बताते हैं कि धनुष विद्या सीखने के बाद भगवान राम ने राक्षसों का संहार किया था।आश्रम में ऐसे कई साक्ष्य हैं,जो इसका प्रमाण देते हैं।शरण दास ने बताया कि भगवान राम जब धनुष विद्या सीख रहे थे,तब एक तीर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर गड़ गया था।अब वह पत्थर का है, जिसकी लोग पूजा-अर्चना करते हैं।आश्रम के पास नदी बहती है,जहां भगवान राम स्नान करते थे।एक प्राचीन कुआं भी है, जिसका पानी आश्रम के शिष्य पीते थे।

बता दें कि लगभग 1027 ईसा पूर्व के आसपास जब महमूद गजनवी के बहनोई सैयद साहू ने अपने लड़के सालार मसूद के साथ आक्रमण किया था,तो महर्षि वशिष्ठ के सप्त ऋषि आश्रम और मंदिर को तोड़ दिया गया।आश्रम के महंत रहे सिद्ध पुरुष बाबा लाल दास ने अपने मुक्के के प्रहार से मुगल आक्रांता के हाथी को गिरा दिया था।आज भी उस हाथी का एक टूटा दांत आश्रम में मौजूद है,जो इस क्षेत्र के समृद्ध और संघर्षपूर्ण इतिहास का जीता जागता प्रमाण है।ऋषि-मुनि की परंपरा और रामायण काल के महत्वपूर्ण अध्यायों से जुड़ी यह पवित्र भूमि आज संरक्षण की बाट जोह रही है।

छात्रा की आंखों में आंसू देखकर भावुक हो गए डीएम,बोले- मैं कराऊंगा इलाजमुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उ...
30/07/2025

छात्रा की आंखों में आंसू देखकर भावुक हो गए डीएम,बोले- मैं कराऊंगा इलाज

मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का मानवीय चेहरा सामने आया है।डीएम जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे,तभी एक लड़की रोते हुए डीएम के पास पहुंची,वह मोतियाबिंद से पीड़ित थी। लड़की की बात सुनकर डीएम भावुक हो गए,तुरंत मदद करने का फैसला लिया। डीएम ने अधिकारियों को आदेश देकर लड़की को अस्पताल भेजा और इलाज कराने की बात कही। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग डीएम की जमकर सराहना कर रहे हैं।

सोमवार को कचहरी में जिला पंचायत सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए।इस दौरान जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही।डीएम ने खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कृष्णा नगर की रहने वाली खुशी भी डीएम के पास पहुंची। खुशी ने बताया कि उसकी आंखों में मोतियाबिंद की समस्या है,जिस कारण वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उपचार कराने में समर्थ नहीं हैं।

आंखों में मोतियाबिंद से खुशी की पढ़ाई नहीं होने की बात सुनकर डीएम उमेश मिश्रा भावुक हो गए।डीएम ने तुरंत खुशी को सरकारी गाड़ी से एक निजी हॉस्पिटल में भिजवाया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाइए,जाकर कहिएगा डीएम से बात कर लें,गाड़ी निकालिए,ले जाइए।जाओ बेटा तुम्हारी आंख ठीक हो जाएगी,बिलकुल चिंता मत करना,आजकल बड़ी अच्छी-अच्छी इलाज है,जहां होगा वहां मैं करा दूंगा।

डीएम उमेश मिश्रा के इस कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि काश हर फ़रियादी को मिले ऐसा कलक्टर।वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दरियादिली दिखाई।मोतियाबिंद से जूझ रही युवती की आंखों में आशा की रौशनी डीएम बने।

आईजी ने की राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षाआईएसएम के 300 मीटर की परिधि में किया जाएगा कम्युनि...
30/07/2025

आईजी ने की राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

आईएसएम के 300 मीटर की परिधि में किया जाएगा कम्युनिटी सेंसस

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर पुलिस की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्रांति कुमार ने जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में आईजी द्वारा एयरपोर्ट,कारकेड,कार्यक्रम स्थल आईआईटी आईएसएम,आवासन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था सहित रूट की सुरक्षा के संबंध में सूक्षमता से विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर जिले मे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का आईजी क्रांति कुमार ने निर्देश दिया।कार्यक्रम के मद्देनज़र एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल आईएसएम में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।इसके अलावा एयरपोर्ट से आईएसएम तक के रूट को सैनेटाइज किया जाएगा।

एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल आईएसएम के आसपास तीन सौ मीटर की परिधि में कम्युनिटी सेंसस करने का आईजी निर्देश दिया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट से सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक से आईएसएम तक के रूट में सड़क के दोनों तरफ 50 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों,आवास, दुकान,कार्यालय और निजी प्रतिष्ठानों की पहचान सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिए।

सुरक्षा के मद्देनज़र तीन हिस्सों में जिले की नाकेबंदी की जाएगी। बंगाल समेत आसपास के जिलों से सटे बॉर्डर पर चेकपोस्ट स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की इंट्री पॉइंट पर भी नकेबंदी की जाएगी। एयरपोर्ट और आईएसएम के आसपास भी घेराबंदी की जाएगी।

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले के सभी होटल और लाउज में जांच अभियान चलाया जा रहा है और वहां रहने वालों की जानकारी हासिल की जा रही है।बैठक के दौरान माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल आईएसएम के पास मौजूद रहने वाले सभी लोगों की जानकारी हासिल करते हुए उनकी पहचान सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया गया। बिना पहचान पत्र किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा।

एयरपोर्ट और आईएसएम के कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर के साथ एक्सरे स्कैनर भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में आने जाने वाले सभी लोगों की गहनता से जांच की जाएगी।इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट से धैया,सिटी सेंटर,लूबी सर्कुलर रोड,रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईएसएम तक मुख्य सडक से दोनो तरफ जुड़ने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा व उन सभी स्थानों पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती होगी। इस दौरान रूट में आने वाली सभी प्रमुख ईमारतों के ऊपर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

पुलिस ने भटिंडा फॉल में बर्द्धमान के युवक-युवती की जान बचाने वाले तीन गोताखोरों को किया सम्मानितपुटकी (धनबाद)।पुटकी थाना...
30/07/2025

पुलिस ने भटिंडा फॉल में बर्द्धमान के युवक-युवती की जान बचाने वाले तीन गोताखोरों को किया सम्मानित

पुटकी (धनबाद)।पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन और मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी ने मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल पहुंचकर गोताखोर लखीराम बाउरी,नीतीश महतो और मनोरंजन बाउरी को फूलो का गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी ने बताया कि गोताखोरों ने अपने साहस का परिचय देते हुए पर्यटकों की जान बचायी, वह प्रशंसनीय है।पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने भी गोताखोरों की बहादुरी की प्रशंसा की।

गोताखोरों ने बताया कि जब वे लोग बह रहे थे तो एक ही लक्ष्य था कि किसी प्रकार उनकी जान बचाई जाय। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।जिला प्रशासन हम लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये,जिससे और सजग होकर हम लोग कार्य कर पायें।

इस अवसर पर जेएसआई विजय कुमार सिंह,एएसआई संजय कुमार,प्रदीप पांडेय,विपिन बिहारी महतो,जेपी महतो और अन्य मौजूद थे।

बता दें कि रविवार को बर्द्धमान पश्चिम बंगाल से सैर सपाटे के लिए भटिंडा पहुंचे एक ही परिवार की एक महिला और एक युवक फोटो खिंचाने के दौरान पैर फिसलने से झरना में बह गये थे।तीनों गोताखोरों ने जान जोखिम डालकर गहरे पानी में कूद कर दोनों को बचाया था।

प्रज्ञा केंद्रों की कार्यप्रणाली सुदृढ़ करने को लेकर उपायुक्त ने की ऑनलाइन मोड में समीक्षा बैठकपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि...
30/07/2025

प्रज्ञा केंद्रों की कार्यप्रणाली सुदृढ़ करने को लेकर उपायुक्त ने की ऑनलाइन मोड में समीक्षा बैठक

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।इसमें सभी वीएलई समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी और जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण ऑनलाइन वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड और पंचायत स्तर पर लोगों को दी जा रही डिजिटल सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना,व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी,सुलभ और जनहितकारी बनाना था।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत स्तरीय प्रज्ञा केंद्र पर दी जा रही प्रमुख सेवाओं की सूची एक रूट मैप में तैयार कर प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर बैनर,पोस्टर और विभिन्न सेवाएं के लिए निर्धारित शुल्क का रेट चार्ट 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा,ताकि नागरिकों को पारदर्शी सेवाएं मिल सकें।

प्रत्येक प्रज्ञा केंद्र का संचालन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक किया जाएगा(रविवार एवं अन्य सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर)। प्रज्ञा केंद्रों से सम्बंधित शिकायत निवारण के लिए जिले के दो नोडल अधिकारियों मनीष कुमार(मो.7217724394) और कौशल किशोर(मो.7217724435) के मोबाइल नंबर साझा किए गए हैं, जिनसे नागरिक किसी भी समस्या की स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।एक अहम निर्णय के तहत अब जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया पंचायत एवं CSC स्तर पर ही आरंभ की जाएगी, जो पहले केवल प्रखंड स्तर पर होती थी।

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्धारित दर के अलावा किसी भी प्रकार की अतिरिक्त शुल्क वसूली पूर्णतः वर्जित है और प्रत्येक केंद्र पर स्वच्छता, विनम्रता तथा पेशेवर आचरण अनिवार्य रूप से अपनाया जाना चाहिए।

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने पंचायत भवन स्थित प्रज्ञा केंद्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही, क्योंकि ऐसे केंद्रों को प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाता है। उपायुक्त ने निर्देश दिया गया कि ये केंद्र पंचायत भवन के भू-तल(Ground Floor) पर ही संचालित हों ताकि किसी भी वृद्ध, दिव्यांग व आम नागरिक को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। साथ ही उपायुक्त ने 15 अगस्त 2025 के बाद सभी संबंधित एसडीओ,बीडीओ और सीओ को क्षेत्रीय निरीक्षण कर मूल्यांकन प्रतिवेदन से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि उपरोक्त सभी निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित CSC की ID रद्द करने का कार्य किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि गढ़वा जिला प्रशासन,नागरिकों को पंचायत स्तर पर सरल, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और जिले के सभी CSC VLEs ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने किया जनता दरबार का आयोजन,लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए आवश्यक निर्देशपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।समाहरण...
30/07/2025

उपायुक्त ने किया जनता दरबार का आयोजन,लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए आवश्यक निर्देश

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए।

इस दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

जनता दरबार में सदर प्रखंड निवासी अशोक प्रसाद कश्यप ने आवेदन देते हुए अपने जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस ऑनलाइन कराने और आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। अशोक प्रसाद कश्यप ने बताया कि उन्हें जन वितरण प्रणाली विक्रेता के रूप में अनुज्ञप्ति संख्या 57/2018 प्रदान किया गया है। साथ ही 87 PHH एवं 13 AYY कार्डधारी के लिए राशन वितरण के लिए आवंटन प्रदान करने का भी आदेश प्राप्त है परंतु आज तक जन वितरण प्रणाली दुकान का न तो लाइसेंस ऑनलाइन किया गया है और न ही उपरोक्त संबधित कार्डधारियों के लिए आवंटन दिया गया है। वे वर्ष 2021 से लाइसेंस ऑनलाइन कराने और आवंटन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण वे आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से पीड़ा का सामना कर रहे हैं,घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।अशोक प्रसाद कश्यप ने राशन दुकान का लाइसेंस ऑनलाइन करने एवं राशन वितरण हेतु आवंटन उपलब्धि करने की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

धुरकी प्रखंड की गनियारी कला निवासी संगीता कुमारी ने स्वयं को आंगनबाड़ी सेविका पद पर नियुक्त करने के संबंध में आवेदन दिया।संगीत कुमारी ने बताया कि 4 फरवरी को ग्राम गनियारी कला में आंगनबाड़ी सेविका चयन हेतु आमसभा का आयोजन किया गया था,जिसमें उन्हें सेविका के पद पर चयनित किया गया था परंतु आज तक उनकी नियुक्ति नहीं हुई है।

मेराल प्रखंड के पेसका निवासी मंजू कुंवर ने आवेदन देते हुए आवास मुहैया कराने का अनुरोध किया है।मंजू कुंवर ने बताया कि वह एक गरीब और बेसहारा महिला हैं तथा उन्हें दोनों आंखों से दिखाई भी नहीं देता है।अपना जीवन यापन सरकारी योजना के तहत मिलने वाले पेंशन की राशि से करती हैं। परिवार में कोई अन्य सदस्य कमाऊ नहीं होने के चलते वे आवास निर्माण करने में असमर्थ हैं।उन्होंने आवास निर्माण का लाभ देने का आग्रह किया है। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल को मामले में आवश्यक जांच और कार्रवाई करते हुए मंजू कुंवर को अंबेडकर आवास का लाभ देने के लिए निर्देशित किया।

एक अन्य मामले में धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी निवासी युनुस अंसारी ने म्यूटेशन रोकने के संबंध में आवेदन दिया।यूनुस अंसारी ने बताया कि स्वयं उनके समेत पांच अन्य भाइयों के बीच भूमि का बंटवारा पूर्व में ही किया जा चुका है परंतु धोखे से उनके ही भाई अब्दुल अंसारी द्वारा फर्जी कागजात तैयार करते हुए उनके हिस्से की जमीन हड़पने का कार्य किया जा रहा है तथा संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा उस जमीन का म्यूटेशन भी करने का कार्य किया जा रहा है।यूनुस ने ने उक्त भूमि का म्यूटेशन रोकने के लिए अंचल अधिकारी धुरकी को आदेशित करने का अनुरोध किया है।

Address

HI-67 Harmu Hosing Colony
Ranchi
834002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal Surya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purvanchal Surya:

Share