Purvanchal Surya

Purvanchal Surya A Hindi daily by highly motivated socialist and writer

महागामा ऊर्जा नगर में दुर्गा पूजा की धूम,भव्य पंडाल सजावट अंतिम चरण में,नगर में छाई भक्तिमय रौनकपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिध...
19/09/2025

महागामा ऊर्जा नगर में दुर्गा पूजा की धूम,भव्य पंडाल सजावट अंतिम चरण में,नगर में छाई भक्तिमय रौनक

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गोड्डा।नवरात्र और दुर्गा पूजा का पर्व नजदीक आते ही महागामा प्रखंड अंतर्गत ऊर्जा नगर पूरी तरह से भक्तिमय माहौल में रंग चुका है।जैसे-जैसे त्यौहार की तारीख पास आ रही है,वैसे-वैसे इलाके में उत्साह और उमंग का संचार तेज होता जा रहा है।क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में सजावट का कार्य जोरों से चल रहा है और अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

आकर्षक थीम और भव्य सजावट का संगम

ऊर्जा नगर के प्रमुख पूजा पंडाल इस बार श्रद्धालुओं को नया अनुभव देने के लिए विशेष थीम पर तैयार किए जा रहे हैं। पंडालों की बनावट और सजावट में रंग बिरंगी लाइटें, आधुनिक इंटीरियर और पारंपरिक कलाकृतियों का ऐसा संगम देखने को मिल रहा है, जो हर किसी को अपनी ओर खींच लेगा। आयोजकों का कहना है कि इस बार पंडालों की डिजाइन को लेकर खासतौर पर दूर दराज़ के कारीगरों को बुलाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को एक अद्भुत दृश्य अनुभव हो सके।

जगमग रोशनी से निखरा ऊर्जा नगर

शाम ढलते ही ऊर्जा नगर की गलियां रंग बिरंगी लाइटों की जगमगाहट से चमक उठती हैं। पंडालों के चारों ओर की सड़कों पर झालरों की सजी हुई लाइटें और कलात्मक आर्च लोगों को दूर से ही पूजा स्थल की ओर आकर्षित करती हैं। पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, पार्किंग,बैठने की व्यवस्था और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया है।

श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए तैयारी पूरी

दुर्गा पूजा के दौरान ऊर्जा नगर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार भी सप्तमी, अष्टमी और नवमी के अवसर पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पूजा समिति और प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की विस्तृत योजना बनाई है। पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और मेडिकल हेल्प डेस्क जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

भक्ति और संस्कृति का संगम

पूजा समिति ने जानकारी दी है कि पूरे नवरात्र के दौरान धार्मिक अनुष्ठान,भजन-कीर्तन,सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। महागामा के अलावा आसपास के गांवों और शहरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और कलाकारों के पहुंचने की संभावना है।

स्थानीय नागरिकों में उत्साह

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऊर्जा नगर की दुर्गा पूजा हर साल अपनी भव्यता और सांस्कृतिक विविधता के लिए जानी जाती है। इस बार भी पंडाल की भव्यता और मां दुर्गा की अलौकिक प्रतिमा को देखने के लिए दूर दराज़ से लोग यहां पहुंचेंगे। श्रद्धालु अब बेसब्री से सप्तमी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब माता रानी के दर्शन पूरे वैभव और दिव्यता के साथ आरंभ होंगे।

उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का  निरीक्षणपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुमका।उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को ईवीएम ...
19/09/2025

उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुमका।उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया और वहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की।उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने,मशीनों का सुचारू रखरखाव, सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी,रिकॉर्ड के नियमित अपडेट और अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिकतम 1200 तक रखने के निर्देशों की समीक्षा की। इसके आलोक में दुमका जिला अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर राजनैतिक दलों के अध्यक्ष,सचिव और प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में यह सहमति बनी कि जामा विधानसभा में 3, दुमका में 9, जरमुंडी में 24 और शिकारीपाड़ा विधानसभा में 27 नए मतदान केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षणपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुमका।दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में...
19/09/2025

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुमका।दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने शहर स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने तकनीकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूजा प्रारंभ होने से पूर्व शहर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरों की पूरी तरह से मरम्मती व परीक्षण कर लिया जाए, ताकि किसी भी समय निगरानी में बाधा न आए।उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों,चौक-चौराहों,पूजा पंडालों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि कि 24×7 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी,जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके लिए कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और एसपी ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।उपायुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाले सूचनाओं पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मेरा शौचालय,मेरा सम्मान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन,स्वच्छता का दिया गया संदेशपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।मॉड...
19/09/2025

मेरा शौचालय,मेरा सम्मान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन,स्वच्छता का दिया गया संदेश

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।मॉडल कॉलेज राजमहल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्राचार्य डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता व निर्देशन में मेरा शौचालय,मेरा सम्मान विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आस-पास के ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय के नियमित उपयोग के प्रति प्रेरित करना और खुले में शौच से होने वाले स्वास्थ्य संकटों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन और नारों के साथ हुई।विद्यार्थियों ने स्वच्छ शौचालय,स्वस्थ जीवन,गंदगी से बीमारी भागे,स्वच्छता से खुशहाली जागे जैसे प्रभावशाली नारों से स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने परिसर में बने शौचालयों का निरीक्षण किया और उनकी सफाई व्यवस्था से संतोष व्यक्त किया।

इसके उपरांत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की टोली ने नजदीकी ग्रामीण घरों का दौरा किया।वहां उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छ शौचालय का नियमित प्रयोग करने की अपील की और खुले में शौच से होने वाली बीमारी दस्त,डेंगू,हैजा और अन्य संक्रामक रोगों के खतरों से अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलवाया गया।

डॉक्टर रमजान अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि शौचालय केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और सम्मान की गारंटी है। हमें समाज में यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी परिवार खुले में शौच करने को विवश न हो।

डॉक्टर अभिमन्यु कुमार, डॉक्टर अमित कुमार,डॉक्टर विवेक कुमार,डॉक्टर सत्यमूर्ति झा और डॉक्टर मोहम्मद जावेद,अजय सोनी ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों और ग्रामीणों से स्वच्छता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।मोहन,सुमित,बबलू,कर्मू महतो सहित अन्य कार्मियों और सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता बनाए रखने और शौचालय के नियमित प्रयोग का संकल्प लिया। इस आयोजन ने न केवल महाविद्यालय परिवार में बल्कि आस-पास के ग्रामीण समाज में भी स्वच्छता के महत्व की नई चेतना जगाई।

एनटीसीपी के तहत केजीबीवी पाकुड़िया में किया गया जागरूकता कार्यक्रम पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।कस्तूरबा गांधी बालिका...
19/09/2025

एनटीसीपी के तहत केजीबीवी पाकुड़िया में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पाकुड़िया में शुक्रवार को एनटीपीसी के तहत तम्बाकू राष्ट्रीय नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया कि किस तरह तम्बाकू का सेवन से किस तरह स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है। इससे लोगों की आर्थिक,सामाजिक हानि भी होता है।

सशक्त नारी,स्वस्थ्य परिवार अभियान के तहत स्कूली छात्राओं को इस अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्राओं का चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया।साथ ही मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तार से बताते हुए मलेरिया,कालाजार,अनीमिया,यक्ष्मा,कुष्ठ बीमारियों के लक्षण,बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर भरत भूषण भगत,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मंजर,समीर खां डीपीए एवं अजीत कुमार DEIC Manager एवं विद्यालय के वार्डन,सभी शिक्षक और अन्य कर्मी उपस्थित थे।

10वीं  और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उपायुक्त ने आयोजित किया ओरिएंटेशन कार्यक्रम पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। प्र...
19/09/2025

10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उपायुक्त ने आयोजित किया ओरिएंटेशन कार्यक्रम

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। प्रोजेक्ट परख 2अंतर्गत राज हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन,नियमित अध्ययन और सतत परिश्रम से ही सफलता संभव है। उपायुक्त ने सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि जो विद्यार्थी लगातार विद्यालय नहीं आएंगे, उनका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा।उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष कक्षाएं विद्यालय में ही आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त लाभ मिल सके।

इसके अलावा उपायुक्त मनीष कुमार ने बाजार समिति में विद्यार्थियों को संबोधित किया।उपायुक्त ने विद्यार्थियों से कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित हों। शेष बचे लगभग पांच माह में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पूरी लगन से करें,निर्धारित सिलेबस को समय पर पूर्ण करें तथा टेस्ट की तैयारी पर विशेष ध्यान दें,सभी विद्यार्थी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और दिए गए होमवर्क को समय पर पूरा करें,कोई भी विद्यार्थी अनावश्यक रूप से अनुपस्थित न रहे।

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा आने वाले समय में बेहतर परिणाम के लिए अधिक से अधिक पढ़ाई पर फोकस करें। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास एवं एकाग्रता से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

लिट्टीपाड़ा के आदिवासी क्षेत्रों में आदि कर्मयोगी अभियान से विकास को मिलेगी नई दिशापूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।आंकाक...
19/09/2025

लिट्टीपाड़ा के आदिवासी क्षेत्रों में आदि कर्मयोगी अभियान से विकास को मिलेगी नई दिशा

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।आंकाक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा के विभिन्न गांवों में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने सोनाधनी और जिरली गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर अभियान की जानकारी दी।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी परिवारों को आवास,सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।ग्राम सभा में आदि साथी और ग्राम लीडर का चयन किया गया,जो विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे।

प्रत्येक चयनित गांव में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो सरकारी सेवाओं के वितरण और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का माध्यम बनेंगे। साथ ही सेवा पर्व और आदि कर्मयोगी सेवा अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर प्रखंड कल्याण एवं कृषि पदाधिकारी,पंचायत सचिव लिसु टुडू अन्य विभागीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यह अभियान आदिवासी समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने गरबा डांडिया में परम्परा व भक्तिभाव दिखाने की अपील कीपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,ग...
19/09/2025

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने गरबा डांडिया में परम्परा व भक्तिभाव दिखाने की अपील की

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा शुक्रवार को नवरात्रि के उपलक्ष्य पर शहर में आयोजित होने वाले गरबा डांडिया के आयोजन में फिल्मी और परंपरा के विपरीत गानों और नृत्यों पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ गरबा डांडिया स्थल पर नशा पर प्रतिबंध।साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए असमाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी और नगर थाना को दिया गया।

साथ ही समस्त आयोजको को भी पत्रक देकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि गरबा डांडिया के आयोजन में परम्परा और भक्तिभाव का पूरा ध्यान रखें। गरबा और डांडिया के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना की जाती है,यह हमारी प्राचीन संस्कृति का एक हिस्सा है, इसे मनोरंजन का साधन न बनाये।

मौके पर विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय,अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेष पांडेय,गौरव कुमार अंशु, कुंदन केशरी मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता आदि लोग सम्मिलित थे।

कच्ची सड़क की हालत खराब,ग्रामीण कीचड़ पर चलने को मजबूर पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार।मनिका प्रखंड के रांकीकला पंचायत...
19/09/2025

कच्ची सड़क की हालत खराब,ग्रामीण कीचड़ पर चलने को मजबूर

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार।मनिका प्रखंड के रांकीकला पंचायत के लंका गांव के पास रामेश्वरम मंदिर और आंगनबाड़ी होते हुए अंबेडकर चौक तक कच्ची मुख्य सड़क की हालात खस्ता होने से ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।इस सड़क पर आवागमन करने वाले लोग बेहाल हैं।यह कच्ची मुख्य सड़क लंका,सेउधरा,नकटा,उच्चवाबाल,झरीवा, मोहनटाड ये छह गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है।कई स्थानों पर कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं,जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।

मौके पर पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात में रोड के खराब स्थिति के कारण गाड़ी नही पहुंच पाया और एक महिला के इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई। महेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव के ही खेलावन परहीया की तबीयत ज्यादा खराब हो गया। खराब रोड होने के कारण एंबुलेंस आगे नही जा सका और अंत में एम्बुलेंस को लंका स्कूल के पास ही खड़ा करना पड़ा और मरीज को ग्रामीणों के मदद से एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया।तब जाकर मरीज को इलाज के लिए भेजा गया।

ग्रामीण दिलीप कुमार राम ने बताया कि इस सड़क की स्थिति काफी खराब है,सड़क पर गड्डो के चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। इस सड़क से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण गुजरते हैं,कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अस्पताल और स्कूल तक पहुंचने में भी दिक्कत हो रही है।

दिलीप कुमार राम ने बताया कि बदहाल सड़क इन गांवों के विकास में बाधक बन रही है।गांव के मरीजों को भी इलाज के लिए मुख्यालय जाने में दिक्कत होती है। वहीं सड़क पर बने गड्डो और खराब हालत के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।

मौके पर पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सिंह,मुखिया पति मथुरा उरांव,दिलीप कुमार राम,सचिन सिंह,भरदुल सिंह समेत दर्जनों लोगों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। ताकि दैनिक आवागमन में राहत मिल सके और दुर्घटना की आशंका खत्म हो। मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे।

के. राजू का मनिका में हुआ जोरदार स्वागतपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार।मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय म...
19/09/2025

के. राजू का मनिका में हुआ जोरदार स्वागत

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार।मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू पलामू दौरे से आने के दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल माला और बुके देकर जोरदार स्वागत किया।

दरोगी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू का पलामू से आने के दौरान कांग्रेस प्रखंड कार्यालय मनिका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परिचय प्राप्त कर पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा किया। उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनिका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न समस्याएं अवगत कराया।

इस मौके पर कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अमित कुमार,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान,वरिष्ठ नेता कामेश्वर यादव, पुनीता देवी,शीला देवी,कृष्णा यादव,मिथलेश पासवान, विशाल पासवान,सुरेंद्र उरांव,देवधारी उरांव,तस्लीम अंसारी, राजेंद्र यादव,ओमप्रकाश यादव,सरयू यादव,रबानी अंसारी, बालदेव पासवान,सरवर अंसारी,गुलाब हुसैन,अंजू यादव, अरुण सिंह,नवनीत सिंह समेत कई लोग उपस्थित‌ रहे।

खुद को दूसरी राधा बताने वाले पूर्व आईजी डीके पांडा से 4 लाख की ठगी,फिर हुए साइबर फ्रॉड का शिकारप्रयागराज।उत्तर प्रदेश के...
19/09/2025

खुद को दूसरी राधा बताने वाले पूर्व आईजी डीके पांडा से 4 लाख की ठगी,फिर हुए साइबर फ्रॉड का शिकार

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में खुद को श्री कृष्ण की दूसरी राधा बताने वाले पूर्व आईजी डीके पांडा साइबर ठगों के जाल में फंस गए।साइबर ठगों ने उन्हें अपने जाल में ऐसा फसाया की उनका खाता ही खाली कर दिया।व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक को क्लिक करने के बाद उनके खाते से 4 लाख 32 हजार रुपये उड़ा लिए गए।घटना 9 सितंबर की बताई जा रही है।पांडा की तहरीर पर 15 सितंबर को धूमनगंज पुलिस ने में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

दूसरी राधा से 4 लाख 32 हजार की ठगी

धूमनगंज के एचआईजी एडीए कॉलोनी में रहने वाले पूर्व आईजी रहे डीके पांडा दूसरी राधा बनकर चर्चा में आए थे।पांडा के मुताबिक वे इंटरनेट से मुंडेरा के इंडियन बैंक शाखा का हेल्पलाइन नंबर खोज रहे थे,तभी थोड़ी देर बाद एक अनजान नंबर से उनके पास फोन आया,उसने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए अपना नाम राहुल बताया और कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर क्लिक करने के लिए कहा,इस दौरान बातों में उलझाए रखने के लिए ठग उनसे फोन पर लंबी बातचीत करता गया।इस बीच बिना किसी जानकारी के उनके खाते से उसने 4 लाख 32 हजार रुपये निकाल लिए,जब कुछ देर बाद उनको समझ में आया कि अब वह ठगी के शिकार हो गए हैं तब उन्होंने धूमनगंज पुलिस में इसकी शिकायत की।शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है।

दूसरी राधा से पहले भी हो चुकी है ठगी

राधा यानी पूर्व आईजी डीके पांडा अक्टूबर 2024 में भी ठगी के शिकार हो चुके हैं।पांडा ने धूमनगंज थाने में ही पहले 381 करोड़ की ठगी की एक एफआईआर दर्ज कराई थी,तब पांडा ने बताया था कि लंदन की एक कंपनी में ट्रेडिंग करके उन्होंने यह रुपए कमाए थे,जिसे साइबर ठगों ने उड़ा लिया।फिलहाल धूमनगंज पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल अभी तक कर रही है।

2005 में छोड़ी थीं नौकरी

मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले 1971 बैच के आईपीएस अधिकारी डीके पांडा ने 2005 में नौकरी छोड़कर दूसरी राधा का रूप धारण कर लिया था।बाद में 2015 में वे कृष्णानंद बन गए।

गुलदार ने 14 दिनों में 3 बच्चों समेत 4 लोगों को बनाया निवाला,3 साल से डर के साये में जी रहे हैं ग्रामीणबिजनौर।उत्तर प्रद...
19/09/2025

गुलदार ने 14 दिनों में 3 बच्चों समेत 4 लोगों को बनाया निवाला,3 साल से डर के साये में जी रहे हैं ग्रामीण

बिजनौर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। 14 दिन के अंदर जिले के अलग-अलग जगहों पर गुलदार ने तीन बच्चों सहित एक महिला की जान ले ली है। जिले में लगभग 3 साल में गुलदार ने 36 लोगों को अपना निवाला बनाया है।अब तक 55 लोग गुलदार हमले में घायल हुए हैं।गुलदार के बढ़ते हमले से ग्रामीण सतर्क भी हैं और भयभीत भी हैं।शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गुलदार के खौफ से घरों में कैद हो जाते हैं।

ये हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

जिले के चांदपुर,नजीबाबाद,नेहटौर,कोतवाली देहात क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 9 सितंबर को नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर ग्राम मथुरापुर मोर निवासी राहुल का 8 वर्षीय बेटा हर्षित घर के बाहर खड़ा हुआ था,तभी अचानक खेतों की तरफ से गुलदार आया और बच्चे को उठा ले गया। बच्चे के शोर मचाने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर दौड़े। लोगों की आवाज सुनकर गुलदार बच्चे को गंभीर हालत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।ग्रामीणों ने घायल हर्ष को नजीबाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 दिन में तीन बच्चों पर गुलदार ने किया हमला

पिछले 14 दिन में हिंसक गुलदारों ने अलग-अलग जगहों पर तीन मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। 1 सितंबर को मंडावली थाना क्षेत्र के गांव रामदास वाली में गुलदार ने डालचंद के 8 वर्षीय बेटे कनिष्क को घर के बाहर से उठाकर मौत के घाट उतार दिया।चार दिन बाद 6 अक्टूबर को नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव कंडरावाली में डेरे से कुछ दूरी पर दूध लेने जा रही प्रेम सिंह की 10 वर्षीय बेटी गुड़िया को गुलदार ने रास्ते से उठा लिया और सड़क किनारे झाड़ियां में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।इस घटना से जिले में कोहराम मचा हुआ था। 14 सितंबर को नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर की महिला मीरा को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। इन घटनाओं के बाद अभी 3 दिन पहले नजीबाबाद क्षेत्र में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था।

तीन साल से गुलदार के हमले जारी

बिजनौर जिले में 3 साल से लगातार गुलदार के हमले जारी हैं। कई मौत हो जाने के बाद भी लगभग 3 साल में 100 से ज्यादा गुलदारो को वन विभाग ने अपने पिंजरे में कैद किया है।जबकि जिले में लगभग 500 से अधिक गुलदार अपना डेरा अलग-अलग स्थानों पर बना चुके हैं।गुलदार गन्ने के खेतों में बड़े आराम से छुप जाते हैं और जानवरों सहित इंसानों का शिकार करते हैं।वन विभाग द्वारा अगर जल्द ही कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो बिजनौर जिले में गुलदारो की संख्या सैकड़ों में न रहकर हजारों में होगी।गुलदार हमले को लेकर हाल फिलहाल में कई प्रदर्शन भी हुए,उसके बाद भी आज तक वन विभाग द्वारा इन्हें पकड़ने के लिए जो जरूरी कदम उठाने थे वो नहीं उठाए गए।

वन विभाग ने ग्रामीणों को बांटे मुखौटे

वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्हें मुखौटे भी बांटे गए। साथ ही समय-समय पर वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में कई मुहिम भी चलाई गई,जिसमें गांव वालों से वन विभाग ने कहा कि खेत और जंगल में जाते समय एक साथ 6 से 7 ग्रामीण डंडा लेकर जाएं,लेकिन इसके बाद भी गुलदार का हमले जारी है। फिलहाल गुलदार की बढ़ती संख्या को लेकर ग्रामीणों को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा।बढ़ती घटनाओं के बाद वन विभाग के आला अधिकारी अब मीडिया के कैमरे से बचते नजर आ रहे हैं,वो कुछ भी कैमरे के समाने बताने को तैयार नहीं है।

Address

HI-67 Harmu Hosing Colony
Ranchi
834002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal Surya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purvanchal Surya:

Share