पुरबिया न्यूज़

पुरबिया न्यूज़ मीडिया

सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में सम्मानित हुई खेल हस्तियांपटना, 28 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र...
28/08/2025

सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में सम्मानित हुई खेल हस्तियां
पटना, 28 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल प्रोमोटरों और खेल पत्रकारों समेत अन्य खेल हस्तियों को सम्मानित किया। किया।

सबों को पटना नगर निगम की उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी, स्व. सूर्यदेव शर्मा के पुत्र मनोरंजन शर्मा, टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा, मिथिलेश शर्मा, जगदीश शर्मा, एलबी चौधरी ने पुरस्कृत किया।

इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों को टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया। मंच संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया।
इस मौके पर बिहार बैडमिंटन के पूर्व स्टार खिलाड़ी अशोक कुमार मिश्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इन दोनों ने बताया कि इस कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों समेत अपनी लेखनी के द्वारा बिहार के खेल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले खेल पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

अतिथियों के उद्गार
रेशमी चंद्रवंशी (उपमेयर, पटना नगर निगम) ने कहा कि बिहार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज का यह सम्मान समारोह साबित करता है कि अगर सही दिशा और मंच मिले तो हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान बना सकते हैं।

मनोरंजन शर्मा (स्व. सूर्यदेव शर्मा के पुत्र) ने भावुक होकर कहा कि मेरे पिता हमेशा मानते थे कि खेल न सिर्फ़ शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि समाज को जोड़ने का काम भी करता है। इस सम्मान समारोह से उनकी स्मृतियाँ और जीवित हो गईं।

विजय शर्मा (निदेशक, टर्निंग प्वायंट) ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और उन्हें यह महसूस हो कि उनकी मेहनत को समाज सलाम करता है। इसी सोच के साथ यह सम्मान समारोह हर साल आयोजित किया जाएगा।
संतोष तिवारी (संस्थापक, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन) ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि प्रशिक्षक, पत्रकार और प्रोमोटर भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। यह सम्मान उन सभी के योगदान को मान्यता देने का प्रयास है।

सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं-
महिला क्रिकेटर : तेजस्वी, याशिता सिंह, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, रिशिका किंजल, सुहानी कुमारी, डॉली कुमारी, सौम्या अखौरी, ममता कुमारी, गीतांजलि, सूर्या भारद्वाज, एंड्रू रानी, दीपा कुमारी, आस्था पांडेय, प्राची सिंह, स्नेहा प्रकाश। प्रोमोसिंग प्लेयर-अनन्या चंद्रा।

महिला खिलाड़ी : प्रियदर्शना (योगा), भूमि गुप्ता (पिकलबॉल)।

संस्था के सहयोगी : विकास कुमार, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, राजू कुमार, आर्यन कुमार, हिमांशु कुमार, मृत्युंजय झा।

प्रोमोसिंग प्लेयर : ओसामा फरीद, आर्यन सिंह, संकु कुमार, आयुष्मान जैन, आशीष राज।

सम्मानित होने वाले प्रशिक्षक-अशोक कुमार मिश्रा (बैडमिंटन), श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन), अजीत कुमार सिंह (क्रिकेट), उज्ज्वल राजेश (क्रिकेट), रोहित कुमार (करुणा सीसी), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट)

स्पोट्र्स प्रोमोटर-डॉ सरिता कुमारी (मनोचिकित्सक, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता), सौरभ चक्रवर्ती (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी सह स्पोट्र्स प्रोमोटर), राकेश कुमार सिन्हा (पूर्व रणजी खिलाड़ी), अली राशिद (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी),ज्योति कुमार पूर्व सचिव महिलl क्रिकेट,रणजी ट्रॉफी प्लेयर हिमांशु हरि, बिहार अंडर-23 प्लेयर व अधिवक्ता प्रतीक कुमार, सुमन अग्रवाल (पूर्व क्रिकेटर), डॉ मुकेश कुमार सिंह (क्रिकेट कोच), कृष्णा पटेल (क्रिकेट प्रशिक्षक), राजू राय (क्रिकेट कोच), रंजन प्रसाद गुप्ता (सचिव, पिकलबॉल), राजू प्रसाद (विलियड्र्स), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर)।

सम्मानित होने वाले खेल पत्रकार : आशीष कुमार (हिन्दुस्तान), आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), राहुल सिंह (दैनिक हिन्दुस्तान), धर्मनाथ जी (प्रभात खबर), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), पुष्कर जी (दैनिक भास्कर), शशि भूषण (दैनिक आज), पीयूष (आई नेक्सट), आलोक नवीन (सन्मार्ग), सुरेश मिश्रा, आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर), शुभम कुमार।

सीमांचल से सत्ता के गलियारों तक गूंजी राहुल की आवाज – इन्तेखाब आलमअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम का मा...
23/08/2025

सीमांचल से सत्ता के गलियारों तक गूंजी राहुल की आवाज – इन्तेखाब आलम

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम का मानना है कि सीमांचल की पावन धरती हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों, भाईचारे और सामाजिक न्याय की मिसाल रही है। इस क्षेत्र ने हर दौर में देश को जागरूक नागरिक और संघर्षशील नेतृत्व दिया है। आज जब लोकतंत्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी हैं, ऐसे समय पर वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का सीमांचल आगमन ऐतिहासिक महत्व रखता है।

24 अगस्त को होने वाली इस ऐतिहासिक यात्रा की तैयारियों का सभी इंतजाम, सुरक्षा, कार्यकर्ताओं की तैनाती से लेकर आम जनता की भागीदारी तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया जा रहा है। यात्रा का रूट तय कर लिया गया है और राहुल गांधी का स्वागत हर पड़ाव पर उत्साह और जोश के साथ होगा। कार्यक्रम के पश्चात उनके विश्राम की व्यवस्था भी ससम्मान की गई है, ताकि अगले चरण की यात्रा वे पूरी ऊर्जा के साथ जारी रख सकें।

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता को यह याद दिलाने का प्रयास है कि असली ताकत उनके वोट में है। यही वोट उनकी आवाज है और यही लोकतंत्र का सबसे बड़ा अस्त्र है। जब नागरिक निर्भीक होकर मतदान करेगा तभी संवैधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र मजबूत होंगे।

आज साफ दिखाई दे रहा है कि इस यात्रा से भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह बौखला गई है। हमें लगता है कि राहुल गांधी का निशाना सही जगह पर लगा है। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपने मूल काम छोड़कर सिर्फ राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। वे अपने आका की नजर में नंबर बढ़ाने की होड़ में लगे हैं। यह स्थिति यह साबित करती है कि राहुल गांधी की बातों ने सीधे सत्ता के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

सीमांचल क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याएं गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और बाढ़ की त्रासदी रही हैं। यहां के किसान वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं, नौजवान रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं, महिलाएं आज भी बराबरी की राह में संघर्षरत हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की उपस्थिति से इस क्षेत्र की जनता को यह विश्वास मिलेगा कि उनकी समस्याएं अब राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बनेंगी।

कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल का साझा संकल्प केवल गठबंधन की राजनीति तक सीमित नहीं है। यह विचारधारा का संगम है, जो सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे की मजबूत नींव पर आधारित है। दोनों नेता इस क्षेत्र में नई राजनीतिक संस्कृति का संदेश लेकर आए हैं – जहां जनता की भागीदारी सबसे बड़ी ताकत है।

मैं सीमांचल की जनता की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का हार्दिक स्वागत करता हूं। विश्वास है कि यह यात्रा सीमांचल की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगी और लोकतंत्र की लड़ाई को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

21/08/2025
20/08/2025

सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी

पटना, 20 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 अगस्त को स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित होने वाले सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल प्रोमोटरों व अन्य की सूची जारी कर दी गई है। यह जानकारी यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से दी।

इन दोनों ने बताया कि इस कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, समाजसेवी, शिक्षाविद् समेत अपनी लेखनी के द्वारा बिहार के खेल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले खेल पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा।

सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं-
महिला क्रिकेटर : तेजस्वी, प्रियदर्शना, भूमि गुप्ता, याशिता सिंह, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, रिशिका किंजल, सुहानी कुमारी, डॉली कुमारी, सौम्या अखौरी, ममता कुमारी, गीतांजलि, सूर्या भारद्वाज, एंड्रू रानी, दीपा कुमारी, आस्था पांडेय, प्राची सिंह, स्नेहा प्रकाश। प्रोमोसिंग प्लेयर-अनन्या चंद्रा।

संस्था के सहयोगी : विकास कुमार, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, राजू कुमार, आर्यन कुमार, हिमांशु कुमार, मृत्युंजय झा।

प्रोमोसिंग प्लेयर : ओसामा फरीद, आर्यन सिंह, संकु कुमार, आयुष्मान जैन, आशीष राज।

सम्मानित होने वाले प्रशिक्षक-श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन), अजीत कुमार सिंह (क्रिकेट), अशोक कुमार मिश्रा (बैडमिंटन), उज्ज्वल राजेश (क्रिकेट), रोहित कुमार (करुणा सीसी), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट)
स्पोट्र्स प्रोमोटर-डॉ सरिता कुमारी (मनोचिकित्सक, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता), सौरभ चक्रवर्ती (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी सह स्पोट्र्स प्रोमोटर), राकेश कुमार सिन्हा (पूर्व रणजी खिलाड़ी), अली राशिद (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी), सुमन अग्रवाल (पूर्व क्रिकेटर), डॉ मुकेश कुमार सिंह (क्रिकेट कोच), कृष्णा पटेल (क्रिकेट प्रशिक्षक), रंजन प्रसाद गुप्ता (सचिव, पिकलबॉल), राजू प्रसाद (विलियड्र्स), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर)।

सम्मानित होने वाले खेल पत्रकार : आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), राहुल सिंह (दैनिक हिन्दुस्तान), धर्मनाथ जी (प्रभात खबर), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), पुष्कर जी (दैनिक भास्कर), शशि भूषण (दैनिक आज), पीयूष (आई नेक्सट), आलोक नवीन (सन्मार्ग), सुरेश मिश्रा, आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर), शुभम न्यूज इरा

सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह 25 अगस्त को पटना, 16 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के सं...
16/08/2025

सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह 25 अगस्त को
पटना, 16 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 अगस्त को स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से दी।

इन दोनों ने बताया कि इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, समाजसेवी, शिक्षाविद् समेत अपनी लेखनी के द्वारा बिहार के खेल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले खेल पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा।

विजय शर्मा ने कहा कि टर्निंग प्वायंट शिक्षा के क्षेत्र में छात्र व छात्राओं को उनके कैरियर में टर्निंग लाने के लिए उसे उचित प्लेटफॉर्म तो देता ही है। साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पिछले पांच सालों से स्कूल क्रिकेट लीग के द्वारा उदीयमान क्रिकेटरों के कैरियर में टर्निंग लाने का काम कर रहा है।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन अपना 25वां सालगिरह मना रहा है और वह इसे यादगाार बनाना चाहता है। इसी के तहत पिछले दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें कई स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन समेत सम्मान समारोह भी शामिल है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।

कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि हमारी कंपनी राज्य के खेल के विकास में अपना सहयोग प्रदान करती रहती है और आगे भी इसका पूरा निर्वहन होगा। उन्होंने कहा कि हमलोग सामाजिक व्यक्ति हैं और समाज से जुड़े रहने का खेल भी एक अच्छा जरिया है।

डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पुस्तक समृद्ध भारत की सोच का विमोचन
05/08/2025

डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पुस्तक समृद्ध भारत की सोच का विमोचन

Address

203 Hanuman Nagar B***y More Near Krishna Market
Ranchi
834009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पुरबिया न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पुरबिया न्यूज़:

Share

Category