
28/08/2025
सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में सम्मानित हुई खेल हस्तियां
पटना, 28 अगस्त। टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कासा पिकोला रेस्टूरेंट में आयोजित सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल प्रोमोटरों और खेल पत्रकारों समेत अन्य खेल हस्तियों को सम्मानित किया। किया।
सबों को पटना नगर निगम की उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी, स्व. सूर्यदेव शर्मा के पुत्र मनोरंजन शर्मा, टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा, मिथिलेश शर्मा, जगदीश शर्मा, एलबी चौधरी ने पुरस्कृत किया।
इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों को टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया। मंच संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया।
इस मौके पर बिहार बैडमिंटन के पूर्व स्टार खिलाड़ी अशोक कुमार मिश्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इन दोनों ने बताया कि इस कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस सम्मान समारोह में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों समेत अपनी लेखनी के द्वारा बिहार के खेल के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले खेल पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
अतिथियों के उद्गार
रेशमी चंद्रवंशी (उपमेयर, पटना नगर निगम) ने कहा कि बिहार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज का यह सम्मान समारोह साबित करता है कि अगर सही दिशा और मंच मिले तो हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान बना सकते हैं।
मनोरंजन शर्मा (स्व. सूर्यदेव शर्मा के पुत्र) ने भावुक होकर कहा कि मेरे पिता हमेशा मानते थे कि खेल न सिर्फ़ शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि समाज को जोड़ने का काम भी करता है। इस सम्मान समारोह से उनकी स्मृतियाँ और जीवित हो गईं।
विजय शर्मा (निदेशक, टर्निंग प्वायंट) ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले और उन्हें यह महसूस हो कि उनकी मेहनत को समाज सलाम करता है। इसी सोच के साथ यह सम्मान समारोह हर साल आयोजित किया जाएगा।
संतोष तिवारी (संस्थापक, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन) ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि प्रशिक्षक, पत्रकार और प्रोमोटर भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। यह सम्मान उन सभी के योगदान को मान्यता देने का प्रयास है।
सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं-
महिला क्रिकेटर : तेजस्वी, याशिता सिंह, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, रिशिका किंजल, सुहानी कुमारी, डॉली कुमारी, सौम्या अखौरी, ममता कुमारी, गीतांजलि, सूर्या भारद्वाज, एंड्रू रानी, दीपा कुमारी, आस्था पांडेय, प्राची सिंह, स्नेहा प्रकाश। प्रोमोसिंग प्लेयर-अनन्या चंद्रा।
महिला खिलाड़ी : प्रियदर्शना (योगा), भूमि गुप्ता (पिकलबॉल)।
संस्था के सहयोगी : विकास कुमार, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, राजू कुमार, आर्यन कुमार, हिमांशु कुमार, मृत्युंजय झा।
प्रोमोसिंग प्लेयर : ओसामा फरीद, आर्यन सिंह, संकु कुमार, आयुष्मान जैन, आशीष राज।
सम्मानित होने वाले प्रशिक्षक-अशोक कुमार मिश्रा (बैडमिंटन), श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन), अजीत कुमार सिंह (क्रिकेट), उज्ज्वल राजेश (क्रिकेट), रोहित कुमार (करुणा सीसी), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट)
स्पोट्र्स प्रोमोटर-डॉ सरिता कुमारी (मनोचिकित्सक, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता), सौरभ चक्रवर्ती (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी सह स्पोट्र्स प्रोमोटर), राकेश कुमार सिन्हा (पूर्व रणजी खिलाड़ी), अली राशिद (विजी ट्रॉफी खिलाड़ी),ज्योति कुमार पूर्व सचिव महिलl क्रिकेट,रणजी ट्रॉफी प्लेयर हिमांशु हरि, बिहार अंडर-23 प्लेयर व अधिवक्ता प्रतीक कुमार, सुमन अग्रवाल (पूर्व क्रिकेटर), डॉ मुकेश कुमार सिंह (क्रिकेट कोच), कृष्णा पटेल (क्रिकेट प्रशिक्षक), राजू राय (क्रिकेट कोच), रंजन प्रसाद गुप्ता (सचिव, पिकलबॉल), राजू प्रसाद (विलियड्र्स), सुमित शर्मा (स्पोट्र्स प्रोमोटर)।
सम्मानित होने वाले खेल पत्रकार : आशीष कुमार (हिन्दुस्तान), आलोक सिंह (दैनिक भास्कर), राहुल सिंह (दैनिक हिन्दुस्तान), धर्मनाथ जी (प्रभात खबर), रजी अहमद (कौमी तंजीम), विकास पांडेय (आई नेक्सट), पुष्कर जी (दैनिक भास्कर), शशि भूषण (दैनिक आज), पीयूष (आई नेक्सट), आलोक नवीन (सन्मार्ग), सुरेश मिश्रा, आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर), शुभम कुमार।