"ख़बरदार नेताजी डॉट कॉम" स्कड मीडिया नेटवर्क का एक वेंचर है.
ये वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ जनता अपने प्रत्याशियों के साथ परस्पर संपर्क में रहेगी ताकि वो जान सके कि हमारे प्रतिनिधि कैसे हैं. साथ ही साथ इस वेबसाइट में जनता की पूरी भागेदारी भी रहेगी, जो नेताओं से समय-समय पर सवाल-जवाब कर, उनके द्वारा किये गए कामों का हिसाब मांग सके. इसके साथ-साथ नेताओं तथा राजनीतिक पार्टियों को भी अपने विचार व्
यक्त करने की पूरी सुविधा दी गयी है. नेता अगर चाहें तो अपनी अभिव्यक्तियों को हमारे वेबसाइट के ज़रिये जनता तक पहुंचा सकते हैं. उसी तरह पार्टियाँ चाहें तो अपने बारे में लोगों को बता सकते हैं. वो अपने सन्देश अपनी जनता तक पहुंचा सकते हैं. जिसके बाद जनता टिपण्णी के ज़रिये उन वायदों और घोषणाओं को अंजाम तक पहुंचा सकते हैं.
इतना ही नहीं, इस वेबसाइट के ज़रिये हमारी ये कोशिश है कि हम जनता की समस्याओं को सामने ला सकें. जनता चाहे तो अपने प्रत्याशियों से सवाल कर सकती है, उनके बारे में अपनी राय व्यक्त कर सकती है. इस वेबसाइट पर जनता की पूरी भागीदारी है. यह वेबसाइट प्रत्याशियों तथा जनता को एक दूसरे से जुड़ने और लोकप्रिय होने का एक अच्छा माध्यम है.
चूँकि ये वेबसाइट हिंदी भाषा में है, इसलिए आम जनता इससे आसानी से जुडती है. हर आय तथा वर्ग के लोग इस वेबसाइट का एक हिस्सा हैं. हिंदी पूरे भारत की आम बोल चाल की भाषा है, इसलिए ये वेबसाइट किसी वर्ग विशेष तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश भर की जनता के बीच लोकप्रिय है. बुद्धिजीवी वर्ग हो या एक साधारण सा छात्र, हर कोई इस वेबसाइट से जुडा हुआ है जिसे अपने लोकतंत्र और इसके प्रहरी की चिंता रहती है.
इस वेबसाइट की एक और खासियत है कि देश के बड़े पत्रकार और चुनाव विश्लेषक अपने विश्लेषण के ज़रिये नेताओं और जनता को आगाह करते हैं और गुमराह होने से बचाते हैं.