jharexpress.com

jharexpress.com JharExpress is Hindi news channel of politics, education, sports, entertainment and many more. It covers latest news in Jharkhand and India

 #नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की कुछ धाराएं निलंबित, CEO मुस्लिम ही होना चाहिए
15/09/2025

#नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की कुछ धाराएं निलंबित, CEO मुस्लिम ही होना चाहिए

उपराष्ट्रपति चुनाव में श्री सी पी राधाकृष्णन ने शानदार जीत हासिल की है!आवश्यक वोट: 391 प्राप्त वोट: 422विपक्ष को वोट: 31...
09/09/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव में श्री सी पी राधाकृष्णन ने शानदार जीत हासिल की है!
आवश्यक वोट: 391
प्राप्त वोट: 422
विपक्ष को वोट: 312

बाबा रामदेव पहुंचे झारखंड नेमरा गांव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर उनके पिता शिबू सोरेन के शरद मै हुए शामिल।     #रामदेव
19/08/2025

बाबा रामदेव पहुंचे झारखंड नेमरा गांव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर उनके पिता शिबू सोरेन के शरद मै हुए शामिल।

#रामदेव

19/08/2025

Jharkahnd के नेमरा गांव में क्या कुछ है इंतजाम आइए जानते हैं DC रामगढ़ ओर SP रामगढ़ के जुबानी।

19/08/2025

कल अंगारा सड़क दुर्घ*टना में एक ही परिवार के 4 लोग की हुई थी मौ*त आज कांटाटोली कब्रिस्तान में हुई मिट्टी।

19/08/2025

मंत्रियों को बैठाकर E रिक्शा से अपने गांव में व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले मुख्यमंत्री हेमंत !

19/08/2025

पूर्व पार्षद असलम को पुलिस ने भेजा जेल कुरकुरे ह*त्या कांड में बनाए गए मुख्य आरोपी असलम ने कहा मै बेगुनाह हूं मुझे फसाया जा रहा है Jharkhand Police पे लगाया आरोप।

19/08/2025

पूर्व पार्षद असलम जेल से निकलते ही हुए लापता उनकी पत्नी नाजिया असलम हुई परेशान किया प्रेस कॉन्फ्रेंस बीते दिन उनके देवर आसिफ को पुलिस ने किया था गिरफ्तार।

चतरा जेवर दुकान से ढाई लाख के गहनों की चोरी, दो पकड़े गएचतरा :* शहर के पुरैनिया तालाब स्थित नेहा ज्वेलर्स नामक दुकान में...
19/08/2025

चतरा जेवर दुकान से ढाई लाख के गहनों की चोरी, दो पकड़े गए

चतरा :* शहर के पुरैनिया तालाब स्थित नेहा ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधियों ने रविवार को चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से ढाई लाख रुपये के सोने के गहने की चोरी की और फरार हो गये। बताया जाता है कि अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे थे। इसी दौरान गहनों की चोरी कर फरार हो गये। इसकी जानकारी दुकान के संचालक अमित सोनी ने सदर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक टीपू अंसारी दल बल के साथ दुकान पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। रविवार की रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को टाटीझरिया से पकड़ कर थाना लाया गया। जहां पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपी चतरा जिले के कई दुकानों में पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

पटना पारस हॉस्पिटल गोलीकांड: तौसीफ बादशाह के उभार और बिहार में अपराधियों की नई पौधपिछले दिनों पटना के पारस अस्पताल में ह...
12/08/2025

पटना पारस हॉस्पिटल गोलीकांड: तौसीफ बादशाह के उभार और बिहार में अपराधियों की नई पौध

पिछले दिनों पटना के पारस अस्पताल में हुई नृशंस हत्या के मामले में वीडियो फुटेज से सामने आया चेहरा- तौसीफ बादशाह, अब पूरे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बन गया है। जिस तरह 90 के दशक में उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ल का नाम अचानक सुर्खियों में आया था, वैसे ही आज तौसीफ बादशाह का नाम अपराध की दुनिया में तेजी से फैल रहा है। सोशल मीडिया पर उसके समर्थक उसे बादशाह और रियल हीरो जैसे नामों से संबोधित कर रहे हैं, उसका महिमामंडन कर रहे हैं, जैसे कभी श्रीप्रकाश शुक्ल को किया जाता था।

तौसीफ बादशाह का आपराधिक सफर और परिवार
तौसीफ बादशाह बिहार के शेखपुरा जिले का निवासी बताया जाता है। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, रंगदारी से लेकर आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। उसका गैंग पश्चिम व मध्य बिहार के कई जिलों में सक्रिय है। तौसीफ की गिनती उभरते हुए खूंखार अपराधियों में हो रही है, जिसका नेटवर्क फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स के जरिए बिहार-बिहार के युवाओं में फैलता जा रहा है।
कहा जाता है कि तौसीफ का परिवार भी अपराध से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा रहा है। उसके चाचा और पिता पर भी कई आपराधिक आरोप हैं। तौसीफ की गैंग ने हाल के वर्षों में जमीन कब्जा, ठेकेदारी विवाद, एवं सुपारी किलिंग जैसे मामलों में शामिल होकर अपना दबदबा बढ़ाया है। इसके साथ ही उसका नाम पटना से लेकर शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, और नवादा तक फैले कई गैंगवार में भी सामने आ चुका है। स्थानीय पुलिस के लिए ये गैंग बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं क्योंकि इन्हें राजनीतिक संरक्षण के आरोप भी लगते रहे हैं।

तात्कालिक घटना में तौसीफ बादशाह पुलिस और अस्पताल की सख्त सुरक्षा को धता बताते हुए खुलेआम कैद हुआ। खास बात यह रही कि घटना के वक्त उसने अपना चेहरा नहीं ढंका, न ही किसी डर या घबराहट के लक्षण दिखाए। इससे साफ पता चलता है कि घटना पूरी तरह मैनेज्ड थी और अपराधियों को पूरा भरोसा था कि उन पर कोई आँच नहीं आएगी।
बिहार में ऐसी घटनाएं सिर्फ अपराध की बर्बरता नहीं, बल्कि अपराधियों के बढ़ते आत्मविश्वास और मैनेजमेंट की पोल खोलती हैं। सोशल मीडिया पर अपराधियों के पोस्टर, स्टोरी और वीडियो तेजी से वायरल होते हैं, जिससे अपराध और गैंग कल्चर का ग्लैमराइज़ेशन होता दिख रहा है। 90 के दशक में जैसे श्रीप्रकाश शुक्ल की बहसों के केंद्र में वेब सीरीज रंगबाज बनी, आज वही कहानी तौसीफ और उसके गिरोह के साथ दोहराई जा रही है जिसमें लोगों का ध्यान अपराध से ज्यादा उसकी मर्दानगी और रुतबा पर केंद्रित हो रहा है।

सबसे बड़ा सवाल पुलिस के मैनेजर तक पहुंचने का है। अपराध के बाद वीडियो में साफ दिखा कि किस तरह तौसीफ और उसके सहयोगी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हैं और चलते बनते हैं। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि किन-किन साजिशकर्ताओं और मैनेजरों की मदद से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस के लिए सबसे जरूरी चुनौती है कहां और कैसे तौसीफ को संरक्षण और सुविधा मिलती है, और उसका नेटवर्क किन-किन प्रशासनिक या राजनीतिक आकाओं तक फैला है?

तौसीफ बादशाह जैसे अपराधियों के ग्लैमराईजेशन का युवा समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। बेहतरीन संवाद, सोशल मीडिया शौर्य, और गैंगस्टर कंटेंट का आकर्षण बिहार के कई नौजवानों को अपराध की ओर प्रेरित कर रहा है। कानून की पकड़ को खुलेआम चुनौती मिल रही है, और अपराधी अब सिर्फ दबे-छुपे नहीं, बल्कि खुलेआम अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं।

बिहार के लिए तौसीफ बादशाह और उसकी गैंग का उभार गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन और सरकार के सामने अब चुनौती है। मात्र अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि अपराध के महिमामंडन और उसकी संस्कृति को भी खत्म करना। चूंकि अपराधियों की मैनेजमेंट ताकत हर जगह दिख रही है, यह देखना होगा कि पुलिस आखिर इन प्रबंधन कर्ताओं पर कब तक शिकंजा कसती है। वरना सोशल मीडिया पर नए तौसीफ बादशाह आते रहेंगे और समाज में अपराध का खूंखार चेहरा बनता रहेगा।

12/08/2025

Ranchi आ रही है जरीन खान जाने वजह।

09/12/2024

झारखंड विधानसभा परिसर में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।

Address

Ranchi
834001

Website

https://www.linkedin.com/in/jhar-express-560b90252/, https://twitter.com/Expres

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jharexpress.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jharexpress.com:

Share