Gandey Manch

Gandey Manch Social Media Gives One a Family to Share One's Life With...
~Mrityunjay Singh

29/10/2022
ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड जंगल के समीप चार पहिया व ऑटो के बीच सीधी भिड़ंत। घटना में तीन लोगों की मौत व आधा दर्जन ...
27/10/2022

ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड जंगल के समीप चार पहिया व ऑटो के बीच सीधी भिड़ंत। घटना में तीन लोगों की मौत व आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है।

गांडेय पंचायत के सभी छठ घाट का निरीक्षण कर के सभी घाटों की साफ सफाई एवं छठ व्रतियों के लिए रास्ते की मरम्मत की शुरुआत की...
27/10/2022

गांडेय पंचायत के सभी छठ घाट का निरीक्षण कर के सभी घाटों की साफ सफाई एवं छठ व्रतियों के लिए रास्ते की मरम्मत की शुरुआत की गई इस अभियान में प्रमुख राजकुमार पाठक, मुखिया अमृत लाल पाठक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, पंसस प्रतिनिधि श्याम पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता राजू साव, भाजयुमो के प्रखंड महामंत्री रुद्रा संकेत कुमार, अभाविप के शिवम गुप्ता, सचिन कुमार साव, दीपू कुमार साव, सपन पाठक, संयोग गुप्ता, कुणाल गुप्ता, शंकर राम कुटरियार, रवि गुप्ता, जगत ओझा, सोनू पाठक समेत कई ने सराहनीय योगदान दिया.।

असली सेवक वही होता है जो हर वक्त सेवा का अवसर तलाश करता है जिला गिरिडीह गांडेय के फुलझरिया पंचायत के ग्राम कोरीडीह सुधीर...
24/10/2022

असली सेवक वही होता है जो हर वक्त सेवा का अवसर तलाश करता है जिला गिरिडीह गांडेय के फुलझरिया पंचायत के ग्राम कोरीडीह सुधीर गोस्वामी जी(45) का बीते दिनों देहांत हो गया अब उनके आत्मा की शांति के लिए 10वीं करना है लेकिन व्यवस्था ना होने के कारण उनकी विधवा पत्नी बहुत परेशान थी इसी बीच लोगों ने मुफ्ती मोहम्मद सईद आलम जी (जिला परिषद ) को पूरे घटना से अवगत कराया
और ऐसी ही एक और घटना फुलझरिया पंचायत ग्राम गोराडीह तिवारी यादव जी (55) का बीते दिनों देहांत हो गया उनके लड़के जो कि बहुत ही गरीब हैं कोई जमीन भी नहीं जिसे बंधक रखकर अपने पिताजी के लिए भोज बात कर सके इसकी भी जानकारी मुफ्ती मोहम्मद सईद आलम साहेब को दी गई इन दोनों परिवारों के साथ मुफ्ती मोहम्मद सईद आलम साहब ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और सहायता किया और विश्वास दिलाया कि आगे भी हम आप सब के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कुछ करने का इसलिए हम सब कहते हैं कि मुफ्ती मोहम्मद सईद आलम साहब गरीबों का मसीहा है मानवता के लिए काम करते हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच यहां एक हॉस्पिटल में ब्...
21/10/2022

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच यहां एक हॉस्पिटल में ब्लड प्लाज्मा की जगह मौसम्बी फल का जूस सप्लाई करने का आरोप लगा है. जिसे चढ़ाए जाने से एक मरीज की मौत हो गई है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए थे. जिस हॉस्पिटल का ये मामला है अब उसे सील कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच के बाद स्वास्थ विभाग ने यह एक्शन लिया. यहां के मरीजों को अब दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है.

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 - खंडोली में एक पावर सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ मुख्य अतिथि माननीय गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद...
16/10/2022

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 - खंडोली में एक पावर सब स्टेशन का उद्घाटन हुआ मुख्य अतिथि माननीय गांडेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद जी माननीय गिरिडीह सदर विधायक श्री सुदिव्य कुमार सानू जी और जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी जी कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव जी मुफ्ती मोहम्मद सईद आलम जी द्वारा हुआ.

मौक़े पर उपस्थित बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी जी बेंगाबाद उप प्रमुख प्रतिनिधि जैनुल अंसारी जी स्थानीय जिला परिषद केदार हाजरा जी स्थानीय मुखिया व पंचायत समिति और फखरूद्दीन साहब इनाम साहेब डॉक्टर अनज़र साहेब सुनील यादव जी सुशील जी टाइगर जी सलाहुद्दीन कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे बिजली विभाग गिरिडीह जीएम और कई आला अधिकारी भी उपस्थित रहे

यह डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन खंडोली जलापूर्ति योजना को 24/7 बिजली की आपूर्ति करेगा साथ ही अगल-बगल के 5 पंचायतों में लगभग 40 से 50 गांवों को भी बिजली की आपूर्ति करेगा.

ज्ञात हो, गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खंडोली जलापूर्ति योजना से पेयजल की आपूर्ति में कई बाधाएं आती थी जिसमें सबसे ज्यादा बिजली का बाधित होना था. इस डेडिकेटेड पावर सबस्टेशन से अब समस्यों से निजात मिलेगी. जलापूर्ति योजना को 24/7 बिजली मिलेगी.

आजसू पार्टी द्वारा आयोजन कार्यक्रम में लगातार उमड़ रहा महिलाओं का जनसैलाब आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुम...
16/10/2022

आजसू पार्टी द्वारा आयोजन कार्यक्रम में लगातार उमड़ रहा महिलाओं का जनसैलाब

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार आज 16 अक्टूबर 2022 को आजसू पार्टी गिरिडीह की टीम ने एक जिला स्तरीय महिला मोर्चा का सम्मेलन का आयोजन सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरीडीह में किया था। इस सम्मेलन में गिरिडीह के सभी प्रखंडों से आई हुई महिलाओं ने भाग लिया जिसका नेतृत्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शर्मा जी ने किया। बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री गुड्डू यादव जी, गांडेय विधानसभा प्रभारी श्री अर्जुन बैठा जी, डुमरी विधानसभा प्रभारी श्रीमती यशोदा देवी जी, गिरिडीह सदर प्रमुख श्रीमती पूनम देवी जी, नंदिनी देवी, बिंदु मंडल सरिता देवी, महेंद्र महतो, सुनील रजवार, प्रवीण गुप्ता एवं जिला और प्रखंड के कई कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद हुए। सम्मेलन में 1000 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मुख्य रूप से इस आयोजन में गांडेय एवं बेंगाबाद प्रखंड की ज्यादातर महिलाओं ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शर्मा ने कहा कि हमें सड़क से लेकर सदन तक अन्याय के खिलाफ लड़ना है सड़क का प्रदर्शन हम महिलाएं संभालेंगे एवं सदन का प्रदर्शन हमारी पार्टी से जीते हुए जनप्रतिनिधि विधानसभा में संभालेंगे । आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए गांडे के अर्जुन बैठा जी ने एवं डुमरी के विधानसभा प्रभारी ने बिगुल फूंका एवं कहा कि जिस तरह से महिलाओं का समर्थन हमें मिल रहा है विधानसभा का रास्ता दूर नही | साथ ही साथ महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने अपनी सभी प्रखंड एवं पंचायत की टीमों को निर्देश दिया है कि मार्च 2023 के पहले हर पंचायत में कम से कम 300 महिलाओं की टीम हमें खड़ी करनी है।

सावधान ! सड़क किनारे पेट्रोल लेने वाले हो जाएं सतर्क।गांडेय पुलिस ने गिरनियां मोड़ में नकली पेट्रोल बेचने का खुलासा किया ह...
14/10/2022

सावधान ! सड़क किनारे पेट्रोल लेने वाले हो जाएं सतर्क।
गांडेय पुलिस ने गिरनियां मोड़ में नकली पेट्रोल बेचने का खुलासा किया है। बाद में छापेमारी कर मरगोमुंडा से 2800 लीटर नकली पेट्रोल भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरनियां के दुकानदार मो शफायत शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

....... भी दुनिया की खबर पढ़ते हैं।
13/10/2022

....... भी दुनिया की खबर पढ़ते हैं।

गिरिडीह एसपी अमित रेनू समेत कई अधिकारी ईडी की रडार पर, ट्रांसफर पोस्टिंग एवं अवैध पत्थर खनन के मामले में लग रहे भ्रष्टाच...
13/10/2022

गिरिडीह एसपी अमित रेनू समेत कई अधिकारी ईडी की रडार पर, ट्रांसफर पोस्टिंग एवं अवैध पत्थर खनन के मामले में लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप ।

Address

Ranchi
815312

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gandey Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gandey Manch:

Share

Category