Dainik Khabar

Dainik Khabar News infotainment and facts
Digital marketing company

Ranchi Ranchi Ranchi 🏡Home made Khaman  dhokla 🧑‍🍳Kirti's kitchen🧑‍🍳 ₹15 per piece🧀🧀 🔺 Minimum order 9 pieces.. 📍 Upper ...
07/04/2025

Ranchi Ranchi Ranchi

🏡Home made Khaman dhokla

🧑‍🍳Kirti's kitchen🧑‍🍳

₹15 per piece🧀🧀
🔺 Minimum order 9 pieces..

📍 Upper bazar
🛵 Free delivery within 1 km

Order now in this number 📞 6206572627

Tasty Khaman dhokla is waiting for you....😋

रंग फिर से जीवन में घोलने को,परदेस छोड़ा, घर की ओर चल पड़ा।जहां प्रियजन बाहें फैलाए खड़े हैं,मिलन की तड़प, प्यार जो तन-म...
23/03/2024

रंग फिर से जीवन में घोलने को,
परदेस छोड़ा, घर की ओर चल पड़ा।

जहां प्रियजन बाहें फैलाए खड़े हैं,
मिलन की तड़प, प्यार जो तन-मन भर दे।

होली के रंग, खुशी का न्योता,
रंगों में खो जाने का, मन करता है जल्द ही।

माँ की गोद, सुकून का सागर है,
जहां सिर रखकर सारे गम भुला दूं।

पिता का प्यार, प्यारा आशियाना,
जान पहचाना, अपना ठिकाना।

हंसी का ठहाका भाई-बहनों संग लगाना,
दोस्तों के साथ रंगों की बरसात करना।

रंग उड़ेंगे, खुशी का त्योहार,
घर की ओर, होली के प्रकाश में नहाते हुए।

होली, खुशी का पर्व है,
प्यार का सैलाब, हर डर को ले जाएगा।
अपनों का संग, रिश्ता जो जोड़ेगा,
घर ही वो जगह है जहां मेरा दिल मिलेगा।
मेहुल मृगेंद्र

24/05/2023
*Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सूरत कोर्ट ने कल ही सुनाई थी दो साल की सजा*
24/03/2023

*Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सूरत कोर्ट ने कल ही सुनाई थी दो साल की सजा*

अच्छी खबर: रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अप्रैल से लगेगा नाईट मार्केट, खान-पान के साथ-साथ मनोरंजन और आकर्षक लाइटिंग की...
22/03/2023

अच्छी खबर: रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अप्रैल से लगेगा नाईट मार्केट, खान-पान के साथ-साथ मनोरंजन और आकर्षक लाइटिंग की भी होगी व्यवस्था:

रांची शहर के मोरहाबादी मैदान में 15 अप्रैल से नाईट मार्केट (रात्रि बाजार) की शुरुआत होगी. यह मार्केट मैदान के उत्तरी छोर पर होटल पार्क प्राइम के समीप लगेगा. नाईट मार्केट के शुभारंभ को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां की खाली जमीन पर पेवर ब्लॉक लगा दिया गया है. बैठने के लिए बेंच-डेस्क और शेड का निर्माण भी कराया गया है. रात में इस जगह पर किसी प्रकार का अंधेरा ना हो, इसके लिए स्टैंड लाइट और गार्डन लाइट भी लगाया गया है.

शर्तो का पालन करने वालो को ही मिलेगी दुकान:

नाईट मार्केट में दुकान के आवंटन के लिए निगम द्वारा कई शर्ते रखी गयी है. यहां दुकान लगाने के लिए दुकानदार को निगम को प्रतिमाह पांच हजार रूपये देने होंगे. दुकानें शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक लगेंगी. इसके बाद दुकानों को सामान पैक कर ले जाना होगा. सभी दुकानदारों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्हें यहां किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री नहीं करनी होगी.

डेडिकेटेड टीम की होगी तैनाती:

नाईट मार्केट में किसी तरह की गंदगी ना दिखे, इसके लिए नगर निगम की डेडिकेटेड टीम को यहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा. यह टीम यहां प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक तैनात रहेगी. रात 11 बजे जब दुकानें बंद होंगी तब निगम की टीम उस जगह को पूरी तरह से चकाचक कर देगी. रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में हर दिन हजारो की संख्या में लोग आते है. लोग यहां घूमने के साथ-साथ खान-पान का भी लुत्फ उठाये, इसके लिए अप्रैल माह से यहां नाईट मार्केट की शुरुआत करने की तैयारी है. यह एक ऐसी जगह होगी, जहां लोग पूरे परिवार के साथ आकर मस्ती कर पाएंगे.

*किराए के लिए उपलब्ध है।*  *किशोरगंज चौक पर* 650sq feet का दुकान, गोदाम , ऑफिस हेतू खाली है। 100 sq feet  ऑफिस , और गोदा...
16/03/2023

*किराए के लिए उपलब्ध है।*

*किशोरगंज चौक पर*
650sq feet का दुकान, गोदाम , ऑफिस हेतू खाली है।

100 sq feet ऑफिस , और गोदाम
240sq फीट गोदाम, ऑफिस के लिए खाली है ।

मकान मालिक से संपर्क करे

7488849946

Panchet Dam located in Dhanbad district is vast waterbody built on Damodar river. The approx distance to this dam is 48 ...
12/03/2023

Panchet Dam located in Dhanbad district is vast waterbody built on Damodar river. The approx distance to this dam is 48 kms from the city.
Finding best tourist destination, come with your friends and family to enjoy the spot.

धनबाद रेलवे स्टेशन अब कुछ इस तरह दिखाई देगा
12/03/2023

धनबाद रेलवे स्टेशन अब कुछ इस तरह दिखाई देगा

अच्छी खबर: झारखंड में पूरी तरह से बनी पहली हिंदी फिल्म 'लोहरदगा' कल 10 मार्च को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, द...
10/03/2023

अच्छी खबर: झारखंड में पूरी तरह से बनी पहली हिंदी फिल्म 'लोहरदगा' कल 10 मार्च को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, दिल को छू लेगी फिल्म की कहानी:

झारखंड में पूरी तरह से बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म लोहरदगा 10 मार्च को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है. इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को वर्षों से था. फिल्म के निर्देशक श्री लाल विजय शाहदेव ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है, जिसे उन्होंने निर्देशित किया है. यह बहुत गर्व की बात है कि इस फिल्म में झारखंड के 100 से अधिक कलाकारों ने काम किया है.

फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, अखिलेंद्र मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली और जाने-माने कलाकार हैं, साथ ही रवि झंकल, दधी पांडे, नीतू पांडे, चारुल मलिक, हंसराज जगताप, सुमित भोक्से, ऋषि ठाकुर, रकीब अरशद, अशोक गोप, मधु रॉय, पंकज सिन्हा, विनोद सोनी, वर्षा लकड़ा, शिशिर पंडित, ओम प्रकाश, काका जी, चंदा कुमारी, प्रिया अंबष्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फ़िल्म में मुख्य किरदार को जीवंत किया है सर्वदमन ने जिनकी यह पहली फ़िल्म है. सभी अभिनेताओं ने अपने किरदारों पर कड़ी मेहनत की है और अपने चरित्र को पर्दे पर जीवंत किया है. फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बीरेन्द्र पासवान की है जिसे लाल विजय शहदेव ने लिखा है.

लोहरदगा और झारखंड के पड़ोसी क्षेत्रों की सच्ची घटनाओं से प्रेरित, फिल्म 20 वर्ष की आयु के एक युवा देशभक्त लड़के मनु की यात्रा को दर्शाती है, जिसकी जीवन की महत्वाकांक्षा सेना में भर्ती होने की है. लेकिन वह एक गारंटीशुदा सरकारी नौकरी के लालच में एक एजेंट के जाल में फंस जाता है, जो उसे एक नक्सली के रूप में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद मिलेगा. कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या होता है जब मनु अन्य 19 युवा लड़कों के साथ नक्सली बनकर आत्मसमर्पण करने जाता है.

गरीबी और बेरोजगारी से निराश आज का युवा गुमराह होकर नक्सली समूहों में शामिल होने के लिए उनका ब्रेनवाश किया जा रहा है। कुछ एनजीओ और अधिकारी शोहरत और पहचान पाने की उम्मीद में इस तरह के फर्जी सरेंडर करने की साजिश रचकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह फिल्म उन भटके हुए युवाओं को बचाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का मिशन है। “लोहरदगा” एक भावनात्मक थ्रिलर है जो न केवल गंभीर सामाजिक मुद्दों को दिखाती है बल्कि दर्शकों का मनोरंजन भी करती है.

फिल्म की निर्माता डॉ. नेहा शांडिल्य ने कहा कि फिल्म की कहानी दिल को छूती है और दर्शक इसकी कहानी से तुरंत जुड़ जाएंगे. देहाती पृष्ठभूमि में पात्रों के यथार्थवादी चित्रण के माध्यम से निर्देशक की दृष्टि जीवित हो गई है क्योंकि कहानी एक मनोरम गति से सामने आती है. संजय मिश्रा और विजय राज की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन दर्शकों को खूब रास आने वाला है. सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को पूरी शिद्दत से निभाया है. फिल्म का निर्माण रोज क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले आकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है.

01/07/2022

#जय #जगन्नाथ
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ
वो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वंय जगन्नाथ

जगन्नाथपुर मन्दिर रांची का मनोरम दृश्य।
300 साल पहले नागवंशी राजा ने रांची में बनवाया था जगन्नाथपुर मंदिर, बहुत ही रोचक है इसकी कहानी
रांची. झारखंड की राजधानी रांची का जगन्नाथपुर मंदिर ( ) पुरी की तरह ही रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है. जगन्नाथपुर मंदिर 1691 में बड़कागढ़ (Barkagarh) में नागवंशी राजा ठाकुर एनीनाथ शाहदेव (Thakur Aenenath Shahdeo) ने #रांची में #धुर्वा के पास भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराया था. ठाकुर एनीनाथ शाहदेव अपने नौकर के साथ पुरी गये थे. नौकर भगवान का भक्त बन गया और कई दिनों तक उनकी उपासना की. एक रात्रि वह भूख से व्याकुल हो उठा. मन ही मन प्रार्थना की कि भगवान भूख मिटाइये. उसी रात भगवान जगन्नाथ ने रूप बदल कर अपनी भोगवाली थाली में खाना लाकर उसे खिलाया.नौकर ने पूरी आपबीती ठाकुर साहब को सुनायी. उसी रात भगवान ने ठाकुर को स्वप्न में कहा कि यहां से लौटकर मेरे विग्रह की स्थापना कर पूजा-अर्चना करो. पुरी से लौटने के बाद एनीनाथ ने पुरी मंदिर की तर्ज पर रांची में मंदिर की स्थापना की.

 #राँची: देवड़ी मंदिर की एक खूबसूरत तस्वीर।ये प्राचीन देवड़ी मंदिर की तस्वीर है जो रांची टाटा रोड पर तमाड़ से तीन किलोमीट...
23/06/2022

#राँची: देवड़ी मंदिर की एक खूबसूरत तस्वीर।

ये प्राचीन देवड़ी मंदिर की तस्वीर है जो रांची टाटा रोड पर तमाड़ से तीन किलोमीटर दूर स्थित है। इस मंदिर में एक १६ भुजी मूर्ति है जो सोलहभुजी देवी के नाम से प्रख्यात है। इस मंदिर के निर्माण के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों के दंतकथा के अनुसार केरा ( सिंहभूम ) का एक मुंडा राजा , जब अपने दुश्मन से पराजित हो गया, तब उसने वापस लौटते समय देवड़ी में जाकर शरण ली थी तथा यहाँ माँ सोलाहभुजी का आह्वान कर उसकी मूर्ति स्थापना की थी। आह्वान के बाद उक्त मुंडा राजा ने अपने दुश्मन को पराजित कर अपना राज्य वापस ले लिया था। इस मंदिर को बनाने में पत्थरों को काट कर एक दूसरे के ऊपर रखा गया है बिना जोड़े हुए। ऐसी भी मान्यता है की सम्राट अशोक इस देवी के दर्शन के लिए आते थे। काला पहाड़ ने इस मंदिर को ध्वस्त करने की चेष्टा की थी. किन्तु उसे सफलता नहीं मिली थी। १८३१ - १८३२ के कोल आंदोलन के समय उद्दंड अंग्रेज अधिकारीयों ने इस मंदिर पर गोलियां चलाई थीं , जिसके चिन्ह स्पष्ट हैं।

Address

Singh Bhawan Kishore Ganj Chowk Harmu
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dainik Khabar:

Share