J K News Network

J K News Network Aapki Baat Aapke Sath
(1)

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर रांची स्थित विभिन्न पूजा पंडाल में पहुंचकर मां से आशीर्वाद लिया तथा समस्त राज्यवासियों की...
26/09/2025

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर रांची स्थित विभिन्न पूजा पंडाल में पहुंचकर मां से आशीर्वाद लिया तथा समस्त राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि, प्रगति, स्वस्थ जीवन और खुशहाली की कामना की।

जय माता दी।

Yuvraj Singh अपने चेले अभिषेक शर्मा के साथ 🤑😎
25/09/2025

Yuvraj Singh अपने चेले अभिषेक शर्मा के साथ 🤑😎

जब एक गेंद इस खिलाडी का करिअर खत्म कर गई 💔ऐसी लगी कि अपनी याददाश्त भूल गए कुछ दिन को , एक आंख से दिखना कम हो गया , और वो...
24/09/2025

जब एक गेंद इस खिलाडी का करिअर खत्म कर गई 💔
ऐसी लगी कि अपनी याददाश्त भूल गए कुछ दिन को , एक आंख से दिखना कम हो गया , और वो मैच करिअर का आखरी मैच बन गया ।।

🧤 भारत के विकेटकीपर सबा करीम एक अधूरी कहानी 🧤

भारत के क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे नाम हैं,
जो चमके भी… लेकिन बदक़िस्मती ने उन्हें लंबा करियर नहीं दिया।
सबा करीम उन्हीं में से एक थे।

पटना, बिहार से आने वाले सबा करीम,
भारत के उन चंद खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने छोटे शहर से निकलकर बड़ा नाम बनाया।
घरेलू क्रिकेट में वे लंबे समय तक रनों के अंबार लगाते रहे।
रांची और बिहार की टीम से उनका नाम लगातार चर्चा में रहा।

90’s का दौर भारतीय विकेटकीपरों के लिए काफ़ी टफ था।
उस समय नयन मोंगिया भारतीय टीम के स्थायी कीपर थे।
मोंगिया के रहते किसी और को मौक़ा मिलना लगभग नामुमकिन सा था।

लेकिन सबा करीम की मेहनत और घरेलू प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को मजबूर किया।
आख़िरकार उन्हें 1997 में मौका मिला।
वो भारत के लिए ODI और बाद में 1 टेस्ट भी खेले।

उनकी कीपिंग स्टाइल काफ़ी सॉलिड थी,
गेंद पर पैनी नज़र और तेज़ रिफ़्लेक्स उनकी पहचान थी।
बल्ले से भी वे निचले क्रम में काम चला लेते थे।
हालांकि देखा जाए तो उनकी बल्लेबाज़ी इंटरनेशनल लेवल पर औसत ही नज़र आती है , लेकिन वोह उस दौर मैं भी 6, और 7 नंबर पर ज़्यादा खेलते थे ।

मगर उनका करियर उस वक़्त का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसा झेल बैठा।
साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में खेलते हुए,
अनिल कुंबले की गेंद पर विकेटकीपिंग कर रहे थे।
एक गेंद सीधे उनकी दाहिनी आँख पर जा लगी।

⚡ उस एक गेंद ने उनकी ज़िंदगी बदल दी।
आँख पर लगी चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी दृष्टि धुंधली हो गई।
धीरे-धीरे याद्दाश्त और विज़न दोनों प्रभावित हुए।
कई ऑपरेशन हुए, लंबा इलाज चला, लेकिन नज़र पूरी तरह लौट न सकी।

वो सिर्फ़ 1 टेस्ट और 34 ODI खेलकर ही रुक गए।
वरना शायद लंबे समय तक भारत के विकेटकीपर रह सकते थे।

सबा करीम की कहानी बताती है कि क्रिकेट सिर्फ़ टैलेंट और मेहनत का खेल नहीं है,
कभी-कभी किस्मत भी सबसे बड़ा रोल निभाती है।

करियर छोटा रहा, लेकिन उनकी हिम्मत और जज़्बा आज भी लोगों को याद है।
बाद में उन्होंने BCCI में एडमिनिस्ट्रेटिव रोल भी निभाए।

🙏 बिहार से निकलकर भारत तक पहुँचना आसान नहीं था।
सबा करीम ने वो कर दिखाया,
भले ही उनका सफ़र अधूरा रह गया,
लेकिन उनका नाम भारतीय क्रिकेट की किताबों में हमेशा दर्ज रहेगा।

नीचे शायद एक तस्वीर उसी मैच की है जब उनको बाल लगी थी ।।

लाइक कीजिए,शेयर कीजिए, फॉलो कीजिए

सौजन्य असीम कुमार

71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार प्राप्त करने के लिए झारखण्ड की बेटी और ...
24/09/2025

71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार प्राप्त करने के लिए झारखण्ड की बेटी और मशहूर गायिका Shilpa Rao को CM Hemant ने दी बधाई. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर लिखा कि आपकी आवाज़ ने न केवल देश-विदेश में संगीत प्रेमियों का दिल जीता है, बल्कि झारख...

फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छुपकर दिल्ली आया, 13 साल का लड़का बोला- देखना था कैसा लगता है, पूछताछ के बाद वापस अफगानिस्तान ...
24/09/2025

फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छुपकर दिल्ली आया, 13 साल का लड़का बोला- देखना था कैसा लगता है, पूछताछ के बाद वापस अफगानिस्तान भेजा !

23/09/2025

*राजधानी रांची में बाघ की एंट्री, कटहल मोड़ इलाके में घर के अंदर घूमता दिखा*

*रांची :* राजधानी रांची के कटहल मोड़ इलाके में सोमवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बाघ को एक घर के अंदर घूमते हुए देखा गया। यह पूरा वाकया घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाघ गली से गुजरते हुए एक घर के आंगन में दाखिल होता है और फिर तेजी से दूसरी गली की ओर निकल जाता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान घर के किसी भी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जब घर के मालिक ने सुबह सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने इलाके के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और खासकर रात में घर से बाहर निकलने से बचें। वहीं, वन विभाग ने बाघ की खोजबीन और पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

फिलहाल, इलाके के लोग दहशत में हैं और प्रशासन पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची एसएसपी राकेश रंजन , सिटी एसपी पारस राणा और ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह औपचारिक मुलाकात की।
23/09/2025

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची एसएसपी राकेश रंजन , सिटी एसपी पारस राणा और ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह औपचारिक मुलाकात की।

Address

Pipartoli, Argora
Ranchi
834002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when J K News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to J K News Network:

Share