17/11/2025
नगरी में भगवान बिरसा मुंडा जयंती व बाल दिवस मनाया गया
सबशीला कोचिंग में भगवान बिरसा मुंडा जयंती व बाल दिवस स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया l इस अवसर पर 28 सितम्बर से चल रहे खेल महोत्सव का समापन किया गया और सभी विजेताओ को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में जायलेक्स इंडिया के फाउंडर डॉ ज्ञानेश्वर मेहता, एडवोकेट सह पत्रकार केशव भगत, सुमित सोनी,बालकृष्णा प्रसाद, सोनू कच्छप, सोनू कुमार, बबली कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी उपस्थित थे l सबशीला के निदेशक इ आर रंजीत प्रसाद ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में *जी डब्लू वो, नमस्ते योगा*, जायलेक्स इंडिया, विवेकानंद स्कूल नगड़ी, एक्चुअल पिक्सल हैदराबाद, ममता बुक स्टोर,राँची,दास ड्रेसेस नगड़ी, बबलू वाच एंड स्टेशनरी, गोकुल मिस्ठान रवी स्टील राँची का और विभिन्न दानवीरो का सहयोग रहा l आज के कार्यक्रम में सभी बच्चों का स्वागत भारतीय संस्कृति द्वारा पानी, फूल, अक्षत छिड़क कर, टिका लगा कर,आरती उतारकर, स्वागत गिफ्ट दे कर और बैच पहना कर किया गया l सभी बच्चों ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और फिर केक भी काटा सभी बच्चों को संस्कृति कार्यक्रम के बाद नास्ता कराया गया और बाल दिवस का अलग से गिफ्ट भी दिए गए l सबशीला के निदेशक ने जयलेक्स इंडिया फाउंडेशन और स्वामी विवेकानंद स्कूल के डायरेक्ट डॉ. ज्ञानेश्वर महतो ( ज्ञान सर )का सहयोग के लिए मुख्य रूप से धन्यवाद दिया l # #