Public Bharat

Public Bharat Public news The Public Bharat News

04/11/2022

*हेमंत सोरेन ने बीजेपी का किया कड़ा प्रहार*
ED, IT, CBI का दुरूपयोग कर रही बीजेपी
मुझे भी ED ने नोटिस देकर एक दिन में बुलाया
मैं कोई चोर उच्चका हुं क्या, जो इस तरह बुलाया

 #पलामू: मेदिनीनगर शहर के जे दुबे कॉम्प्लेक्स के बगल वाले बिल्डिंग में स्थित M-करण लैब में लगी आग। दमकल की गाड़िया मौके प...
24/10/2022

#पलामू: मेदिनीनगर शहर के जे दुबे कॉम्प्लेक्स के बगल वाले बिल्डिंग में स्थित M-करण लैब में लगी आग। दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची, आग को बुझाने में लगे है पुलिस के जवान। जानकारी के अनुसार आसमानी तीर के कारण आग लगने की जताई जा रही है आशंका।

 #पलामू : तेज रफ्तार ट्रक  ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा,मौके पर ही युवती की हुई दर्दनाक मौत, मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोन...
23/10/2022

#पलामू : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा,मौके पर ही युवती की हुई दर्दनाक मौत, मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली है मृतिका, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड की घटना मौके पर पहुंची पुलिस।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. वहीं ट्रक को पकड़ लिया है.

उत्तराखंड : केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश
18/10/2022

उत्तराखंड : केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

 #चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव में जमीनी विवाद में चली गोली, घटना में एक व्यक्ति हुआ घायलपलामू: पैसे की विवाद क...
09/10/2022

#चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव में जमीनी विवाद में चली गोली, घटना में एक व्यक्ति हुआ घायल

पलामू: पैसे की विवाद को लेकर चचेरे भाई ने आपने हीं भाई को पैर में मारी गोली , बताया जाता है कि दोनों के बीच जमीन विवाद बहुत पहले से था और जमीन की बिक्री होने के बाद मिले हुए पैसे की बंटवारे को लेकर आपस में हुई झड़प जिसमें चचेरे भाई ने अपने ही भाई को पैर में गोली मारी फिलहाल घायल अवस्था में लोगों ने एमएमसीएच में भर्ती करवाया वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव की घटना।।

सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सरकार आपके द्वार का पलामू में प्रखंड वार पंचायत में आयोजित कार्यक्रम की विवरणी।
09/10/2022

सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सरकार आपके द्वार का पलामू में प्रखंड वार पंचायत में आयोजित कार्यक्रम की विवरणी।

09/10/2022

Breaking
सतबरवा में भीषण सड़क हादसा में दो बच्ची की हुई मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल

 #मनातू प्रशासन द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए लोहारी  सिंह के पक्ष में कुछ ग्रामीणों ने किया हंगामाप्रशासन पर लगाए गए मनगढ...
08/10/2022

#मनातू प्रशासन द्वारा पूछताछ के लिए लाए गए लोहारी सिंह के पक्ष में कुछ ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रशासन पर लगाए गए मनगढंत आरोप

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मनातू पुलिस लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था ,जिसके विरोध में कुछ ग्रामीणों द्वारा तथाकथित यूट्यूब चैनल के माध्यम से मनगढ़ंत आरोप लगाकर पुलिस को अपने कार्य से भटकाना चाहती है ,राजगीर मिस्त्री के पत्नी शांति देवी ,और कबूतरी देवी ,2 लाख इनामी TSPC नक्सली नेपाली जी जो हाल में ही जेल से बाहर आया है उसके बहु के द्वारा मनगढ़ंत और निराधार बातें प्रशासन के विरुद्ध बोला गया, यदि यह सच बात था तो प्रशासन के द्वारा चावल ,दाल, आटा,एक में मिलाया गया और ताला तोड़कर बक्सा से पैसा निकालने का जो प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है
मनातू प्रशासन यह जानना चाहती है कि उस समय जनप्रतिनिधि या किसी ग्रामीण के पास क्या मोबाइल नहीं था यदि मोबाइल था तो उन ग्रामीणों या किसी अन्य लोगों के द्वारा घटनाक्रम का फोटो या वीडियो क्यों नहीं बनाया गया,फोटो या वीडियो अगर बनाया गया तो उसे क्यों नहीं दिखाया गया , यह फिर ग्रामीण या जनप्रतिनिधि द्वारा इस बात को क्यों नहीं चैनल या अखबार के माध्यम से दिखाया गया इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रशासन को कुछ ग्रामीण अपने से दूर रहकर अपराधी घटनाक्रम को बढ़ावा कार्य करना चाहती है,
इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि नागद, बेटा पत्थर , मीटार सिकदा गांव अति नक्सल ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण अफीम का खेती बड़े पैमाने पर होने की सूचना अक्सर मिलते रहता है जिसके खिलाफ समय-समय पर प्रशासन द्वारा पोस्ता खेती का नष्ट किया जाता है अभी प्रशासन जिस लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह को थाने पूछताछ के लिए लाई है उस व्यक्ति पर अफीम खेती करने और नक्सली गतिविधि के बढ़ावा देने देना का आरोपी है, अभी हाल ही में पोस्ता खेती करने के आरोप में जेल से बाहर आया है जिसके खिलाफ वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह हथियार अपने घर में छुपा कर रखा है इसी संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह को थाना लाया गया था।
आपको बताते चलें कि मनातू थाना क्षेत्र के उसी नागद गांव से लगभग 5 एकड़ में पोस्ता की फसल को नष्ट करने जा रही ट्रैक्टर के साथ पुलिस दल के रोकने के लिए नामजद कुछ ग्रामीणों द्वारा बीच सड़क में बड़े-बड़े किल लगा दिया गया था । फसल नष्ट करने हेतु गई ट्रैक्टर पंचर हो गया था जिसके विरोध में जांच कर पूर्व थाना प्रभारी ने 25 लोगों पर नामजद एफआईआर करते हुए सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था , इसी केस में जो महिला प्रशासन के विरोध बयान दे रही है उसी का रिश्तेदार ,के साथ साथ डुमरी पंचायत वर्तमान मुखिया के पति भी शामिल था ।

06/10/2022

पलामू में युवक की गला काट कर हत्या, आरोपी फरार

03/10/2022

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को चुन चुन कर धोया, मैदान में छक्का चौका का किया बरसात

kumar yadav

Address

Morabadi
Ranchi
834008

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918210489458

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Bharat:

Share