23/04/2022
16 साल का उज्जवल कुलकर्णी एक आम लड़का हुआ करता था, पढ़ाई करना, खेलना कूदना और freetime में छोटे मोटे वीडियो edit करना.......बस यहीं काम वो करता था.
KGF फ़िल्म आयी, और उज्जवल ने 'सलाम Rocky भाई' गाने को अपने हिसाब से edit किया, और Youtube पर डाल दिया....... गाना लोगो को पसंद आया, किसी ने ये वीडियो KGF के director प्रशांत नील को दिखाया, उन्हें ये बेहद पसंद आया, फ़िल्म के original गाने से कहीं बढ़िया 😀
उज्जवल को बुलाया गया, कुछ samples बनवाए गए, फिर KGF-2 का Teaser और Trailer भी बनवाया......काम से खुश हो कर उज्जवल को KGF -2 का Editor बनाया गया.
आज 19 साल के उज्जवल ने पहली ही फ़िल्म से धमाका कर दिया है, KGF-2 की editing World Class है, और जल्दी ही फ़िल्म 1000 करोड़ क्लब में आ जायेगी....यहां से उज्जवल के लिए Sky is the limit है.
सीख यही है, कि आप अपने टैलेंट को दबायें नहीं, effort करते रहिये, क्या पता कब किस्मत खुल जाये.......क्या पता आप भी एक लेखक, Youtuber, एडिटर, कैमरामैन, या filmmaker हों....Give Yourself a Chance 😀
Video Link - https://youtu.be/PDeIGz-l0eo