Jharkhand Samay

Jharkhand Samay Jharkhand Samay Hindi News Channel

https://youtu.be/BBSP81vVTJ0
23/02/2025

https://youtu.be/BBSP81vVTJ0

प्रथम मेयर के कार्यों से संतुष्ट नहीं हूँ - शत्रुघ्न कुमार शत्रु

वर्षों से विलुप्त हो रहे मोटे अनाज सांवा, गोंदली, कुटकी और कोदो तथा मडुआ की खेती स्वंसेवी संस्था मल्टी आर्ट एसोसिएशन (MA...
10/10/2024

वर्षों से विलुप्त हो रहे मोटे अनाज सांवा, गोंदली, कुटकी और कोदो तथा मडुआ की खेती स्वंसेवी संस्था मल्टी आर्ट एसोसिएशन (MAA) के प्रयास से बरवाडीह प्रखंड विभिन्न गांवों के करीब 200 किसानों के साथ शुरू किया था। अभी सांवा का फसल कट गया, किसानों ने पारंपरिक तरीके सांवा का चावल निकला है, किसान बहुत खुश है, किसानों का करना है कि वर्षों बाद सांवा का चावल देखने मिला है। किसान काफी खुश हैं।

17/09/2024
Subscrib and Like
16/09/2024

Subscrib and Like

JHARKHAND SAMAY APKE SATH

क्या आजादी खत्म हो रही, लोकतंत्र सुकुड़ रही?
12/09/2024

क्या आजादी खत्म हो रही, लोकतंत्र सुकुड़ रही?

झारखंड में ग्राम सभा को मजबूत होना जरूरी है....
12/09/2024

झारखंड में ग्राम सभा को मजबूत होना जरूरी है....

संविधान प्रदत्त आदिवासी अधिकार खतरें पुस्तक का डॉ. रामदयाल मुंडा आदिवासी शोध संस्थान (टीआरआई), रांची में लोकार्पण।
21/07/2024

संविधान प्रदत्त आदिवासी अधिकार खतरें पुस्तक का डॉ. रामदयाल मुंडा आदिवासी शोध संस्थान (टीआरआई), रांची में लोकार्पण।

नागरिक सहायता केंद्र (नरेगा सहायता केंद्र) का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन शुरू किया‌ गया है। सम्मेलन में 70 सहायता के...
19/07/2024

नागरिक सहायता केंद्र (नरेगा सहायता केंद्र) का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन शुरू किया‌ गया है। सम्मेलन में 70 सहायता केंद्र को वोलंटियर व कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें सहायता के सफलता की कहानियाँ साझा‌ किया गया।

महानगरों का कचरा प्रबंधन कर जलवायु परिवर्तन को रोकने में मुख्य भूमिका हो सकती : प्रसेनजित मुखर्जी  ---------------------...
18/07/2024

महानगरों का कचरा प्रबंधन कर जलवायु परिवर्तन को रोकने में मुख्य भूमिका हो सकती : प्रसेनजित मुखर्जी
----------------------------------------------------------
रांची, 18 जुलाई 2024 :- रांची स्थित होटल ली लैक में मल्टी आर्ट एसोसिएशन और अर्बन - Kheti के सयुंक्त प्रयास से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 39 में 100 घरों में संचालित विकेन्द्रीकृत गिला कचड़ा प्रबंधन पायलट प्रोजेक्ट के अनुभवों के आधार पर रांची के कचड़ा प्रबंधन में नवाचार की सम्भावनाओं पर अलग अलग हितग्राहियों के साथ चर्चा आयोजित की गई।
कार्यशाला की स्वंम सेवी संस्था मल्टी आर्ट एसोसिएशन के जेम्स हेरेंज ने शुरुवात करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में शहरी क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है जिसके लिए कचड़ा प्रबंधन में सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिये। झिरी जैसे डंप साइट ने वहां के पानी, हवा और मिट्टी तीनो को बुरी तरह प्रभावित किया है। अर्बन- Kheti जो मल्टी आर्ट एसोसिएशन के साथ कचड़ा प्रबंधन के तकनीकी पार्टनर के रूप में कार्य कर रही है, प्रकाश कुमार ने वर्तमान कचड़ा प्रबंधन के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया और कचड़ा बीनने वाले समुदाय के द्वारा शहर को साफ रखने के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया।
अर्बन-Kheti से बिनोद कुमार ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि वार्ड नंबर 39 के 100 घरों में कचड़ा पृथक्करण की किस प्रकार शुरुआत की गई। गीले कचड़े को इसके लिए खाद खाँची नामक कॉम्पोस्टर बीन और सूखे कचड़े को बोरा में अलग से रखा जा रहा था। 7 से 10 दिन के अंतराल में खाद- खांची में जमा किये जा रहे कचड़े को प्रोसेसिंग सेंटर में लाकर खाद में तब्दील किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान 3 टन गिला कचड़ा को झिरी dumpsite में जाने से रोका गया और मीथेन गैस के उत्सर्जन को रोका गया। इस पूरी प्रक्रिया में 2 कचड़ा बीनने वाले परिवारों को सेवा प्रदाता के रूप में शामिल किया गया था।
कार्यशाला के अगले सत्र में कचड़ा प्रबंधन में स्किल डेवलोपमेन्ट और रोजगार की संभावना पर पैनल परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा में जीजीएफ से फिलिप कुजूर, स्किल मिशन से विश्वरूप ठाकुर और जेएसपीएल से सुमित कुमार ने भाग लिया। कार्यशाला के अंतिम सत्र में रांची विश्वविद्यालय के गुमला कॉलेज के वनस्पति शास्त्र के प्रोफेसर डॉ प्रसेनजित मुखर्जी ने रांची और अन्य शहरों में कचड़ा प्रबंधन की चुनौतियों और समाधान के तरीकों पर विस्तारपूर्वक बात किया। उन्होंने क्लीन रांची ग्रीन रांची प्रोजेक्ट के अनुभवों को भी साझा किया।
कार्यशाला में भोजन के अधिकार अभियान के बलराम जो, झारखण्ड सीएसओ फोरम से विवेक रॉय, अजीम-प्रेमजी फाउनडेशन से रंजन पांडा, शनी भगत, शिवांगी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के 40 से अधिक प्रतिनिधियोँ और जगरनाथपुर से युवा क्लब के सदस्य ने भाग लिया.

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की लोकप्रियता X पर सबसे आगे है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को एक्स पर 100 ...
16/07/2024

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की लोकप्रियता X पर सबसे आगे है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने पर बधाई।
एक ऐसे नेता जिन्हें दुनिया देखती है, मोदी जी सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता के रूप में निर्विवाद हैं।
यह उपलब्धि न केवल भारत में उनकी अद्वितीय लोकप्रियता का बल्कि वैश्विक मंच पर उनकी महान राजनेता की भूमिका का भी प्रमाण है।

Address

Ranchi
822102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Samay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Samay:

Share