Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar

Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar khabar 365 news jharkhand bihar

18/07/2025

हजारीबाग खनन विभाग में ईडी ने दी दस्तक

18/07/2025

चाणक्य आईएएस अकैडमी में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के लिए 3 वर्षीय अपग्रेड फाउंडेशन कोर्स शुरू

ब्रेकिंग न्यूज़रांची जिला के थानों के थानेदारों का हुआ तबादला।।
18/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
रांची जिला के थानों के थानेदारों का हुआ तबादला।।

18/07/2025

पिस्का मोड़ स्थित टंगरा टोली में बना राजकीय उत्क्रमित विद्यालय जो पिछले 15-20 सालों से बनकर तैयार था और जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था शिक्षा विभाग की कोई देखरेख नहीं होने की वजह से आज या बिल्डिंग धराशाई हो गया जिसमेंo एक व्यक्ति की मौके पर बिल्डिंग में दबने से हो गई है दो लोगों को अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है मौके पर प्रशासन पहुंची हुई है रेस्क्यू कार्य लगा हुआ है l

तुपुदाना में 1.7 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो गिरफ्ताररांची :  तुपुदाना ओपी अंतर्गत वास्तु विहार, कैंपस हरदाग में पुलिस...
17/07/2025

तुपुदाना में 1.7 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो गिरफ्तार

रांची : तुपुदाना ओपी अंतर्गत वास्तु विहार, कैंपस हरदाग में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1.7 किलोग्राम अवैध गादा अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कैलाश मुंडा और सुगना मुंडा के रूप में हुई।

बीते 16 जुलाई रात्रि 11 बजे मिली गुप्त सूचना के आधार पर सनहा दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक, हटिया, श्री प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

टीम में स.अ.नि. योगेंद्र प्रसाद और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। वास्तु विहार, कैंपस के मुख्य द्वार से 100 मीटर अंदर दो व्यक्ति एक केटीएम मोटरसाइकिल पर बैठे दिखे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया।
जांच में मोटरसाइकिल के हैंडल से 1.7 किलोग्राम अवैध गादा अफीम बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अफीम खूंटी से लाए थे और ग्राहक की प्रतीक्षा में वास्तु विहार कैंपस में खड़े थे।

जप्त सामान
1.7 किलोग्राम अवैध गादा अफीम
केटीएम मोटरसाइकिल
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रांची: चाणक्य आईएएस अकादमी में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के लिए 3 वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स शुरूरांची: देश की प्...
17/07/2025

रांची: चाणक्य आईएएस अकादमी में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के लिए 3 वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स शुरू

रांची: देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रसिद्ध चाणक्य आईएएस अकादमी ने अपनी रांची शाखा में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के लिए अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स यूपीएससी, की शुरुआत की घोषणा की है। यह 3 वर्षीय कोर्स विशेष रूप से उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो इंटरमीडिएट के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू करना चाहते हैं और ग्रेजुएशन के साथ-साथ एक मजबूत आधार बनाकर सिविल सेवा में सफलता हासिल करना चाहते हैं।

इस कोर्स में एनसीईआरटी आधारित प्रारंभिक तैयारी, मुख्य परीक्षा माइंस और साक्षात्कार इंटरव्यू की समग्र तैयारी शामिल है। इसके अतिरिक्त, नियमित टेस्ट सीरीज़, उत्तर लेखन अभ्यास, करंट अफेयर्स विश्लेषण, और व्यक्तिगत मार्गदर्शन मेंटोरिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

चाणक्य आईएएस अकादमी के निर्देशक विनय मिश्रा ने कहा, हमारा लक्ष्य रांची जैसे उभरते शिक्षा केंद्रों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करना है, ताकि वे कम उम्र में ही यूपीएससी की तैयारी की मजबूत नींव रख सकें। यह कोर्स छात्रों को अनुशासित अध्ययन, प्रतिस्पर्धी माहौल और गहन समझ के साथ सिविल सेवा में सफलता की ओर ले जाएगा।

यह कोर्स 21 जुलाई 2025 से चाणक्य आईएएस अकादमी, रांची सेंटर में शुरू होगा। इच्छुक छात्र नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अकादमी से संपर्क कर सकते हैं।

यू तो महुआ शराब के लिए बदनाम है लेकिन झारखंड के इस फल को नए स्वरूप में बाजार में पेश किया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं क...
17/07/2025

यू तो महुआ शराब के लिए बदनाम है लेकिन झारखंड के इस फल को नए स्वरूप में बाजार में पेश किया जा रहा है.
हम बात कर रहे हैं केक वॉक बेकरी के सीईओ गॉडविन लकड़ा जिन्होंने अपना एक बेकरी शुरू की, महुआ के फल से केक बनाना शुरू किया आज इनका यह केक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

स्वाद और पोषक तत्व से भरपूर महुआ फल झारखंड की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. गॉडविन लकड़ा का प्रयास है कि आदिवासी युवाओं इस ओर प्रयास करें तो एक बड़ा बदलाव जरूर होगा.

उन्होंने दूर दराज गांवों में रहने वाले युवाओं को अपने यहां रखकर ट्रेनिंग देते हैं साथ ही कॉलेज में पढ़ाई पूरा करने का मौका भी दे रहे हैं. युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन बीच-बीच में करते हैं ताकि अपने भविष्य के लिए वे बेहतर कर सके.

उन्होंने बताया कि अपने आसपास के चीजों को कैसे उपयोगी बनाया जा सकता है और उसे कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है.

गॉडविन लकड़ा जैसे युवा एंटरप्रेन्योर को किसी मदद की जरूरत नहीं बल्कि वे अपने आप को इतना सक्षम कर लिया है कि युवा उनसे बहुत कुछ सीख रहे हैं.

उन्होंने अपने बेकरी में महुआ के साथ मडुवा के कुकीज और केक भी तैयार कर लोगों को आश्चर्य किया है.

बरकाकाना पुलिस ने मो सऊद हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा Place: रामगढ़ । झा...
17/07/2025

बरकाकाना पुलिस ने मो सऊद हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Place: रामगढ़ । झारखंड
Anchor: रामगढ़ जिले के बरकाकाना पुलिस ने मो सऊद हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य दो आरोपी एबाद उर्फ आबाद और असफाक अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, इससे पुर्व बरकाकाना पुलिस ने एक आरोपी अफताब अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, और आज दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है,इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई,
बता दें कि मृतक सऊद के पिता सयूब अंसारी द्वारा 8/7/25 को आवेदन दी गई थी एबाद उर्फ आबाद और अफताब अंसारी ने मो सऊद की हत्या कर ग्राम पीरी स्थित अमान अंसारी के बंद पड़े चिमनी ईंट भट्टे के डग के अंदर छूपा दिया है,दिए गए आवेदन पर दिनांक-13.07.2025 को अभियुक्त आफताब अंसारी को गिरफ्तार की गई उसके निशानदेही पर घटना के दिन उसके द्वारा पहने हुए जींस एवं टी-शर्ट को उसके घर से बरामद किया गया, जिसे दिनांक 14.07.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अनुसंधान के क्रम में गठित टीम के द्वारा दिनांक-16.07.2025 को प्राथमिकी अभियुक्त एबाद उर्फ आबाद और असफाक अंसारी को भी पुलिस ने ओरमांझी से गिरफ्तार कर लिया है और उसके निशानदेही पर ग्राम मसमोहना नदी से काण्ड में प्रयुक्त चाकु घटना के दिन अपने पहने हुए कपड़ा एवं घटनास्थल के समीप फेंका हुआ मृतक का जुता को बरामद किया गया है। अन्य अभि० असफाक अंसारी, पिता समीर अंसारी, सा० इरबा, थाना-ओरमांझी, जिला राँची को ग्राम पीरी स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तो के द्वारा आफबात अंसारी के साथ इस काण्ड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।
बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल सभी तीनों आरोपी को बीएनएस व हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।

आपको बता दें पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर श्री गौरव गोस्वामी सहायक पुलिस अधीक्षक, सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। गठित दल के द्वारा अनुसंधान के क्रम में दिनांक-13.07.2025 को अभियुक्त आफताब अंसारी, पिता मो० शाहीद अंसारी, ग्राम पीरी से सख्ती से पुछताछ किया गया, जिसमें उसके द्वारा अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बतायं की अभियुक्त आफताब अंसारी एबाद उर्फ आबाद, पिता-मुस्ताक अंसारी, ग्राम डुडगी के साथ मिलकर दिनांक-06.07.2025 को शाम में मोहर्रम के जुलुश से सऊद को साथ लेकर सुलेशन का नशा करने के लिए ग्राम पीरी कर्बला रोड सुलेशन का नशा किये फिर वे तीनो सऊद को उसके पास रखे मिनी ट्रक को मोहर्रम के बाद चोरी-छिपे कहीं ले जा कर कटवाने की बात कही तो सऊद ने मना कर दिया मेरा मालिक मुझपर बहुत ज्यादा भरोसा करता है। इसी बात को लेकर सऊद और एबाद उर्फ आबाद के बीच लड़ाई होने लगा, लड़ाई-झगड़ा के क्रम में अभियुक्त आफताब अंसारी एवं एबाद उर्फ आबाद के द्वारा चाकु से सऊद के पेट एवं गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर लाश को अमान अंसारी के बन्द पड़े चिमनी ईटभड्डा के डग के अन्दर छुपा दिया।

रामगढ उपायुक्त ने किया डिवाइन ओंकार मिशन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण।बच्चों संग किया समय व्यतीत, दी शुभकामनाएं।रामगढ़:उपा...
17/07/2025

रामगढ उपायुक्त ने किया डिवाइन ओंकार मिशन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण।
बच्चों संग किया समय व्यतीत, दी शुभकामनाएं।
रामगढ़:उपायुक्त रामगढ़ श्री फैज अक अहमद मुमताज ने रामगढ़ शहर अंतर्गत डिवाइन ओंकार मिशन संस्था द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सचिव डिवाइन ओंकार मिशन श्री राजेश कुमार नागी से संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने विद्यालय के माध्यम से बच्चों को मिल रहे लाभ एवं विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डिवाइन ओंकार मिशन आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ समय व्यतीत किया एवं उन्हें विद्यालय के माध्यम से मिल रहे लाभ आदि की जानकारी ली। मौके पर उपायुक्त ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने सचिव डिवाइन ओंकार मिशन को संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की सहायता व समस्या से उन्हें अवगत कराने की बात कही।

कोटपा अधिनियम अंतर्गत चलाया गया छापेमारी अभियान।सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला नोडल पदाधिकारी तंबाकू न...
17/07/2025

कोटपा अधिनियम अंतर्गत चलाया गया छापेमारी अभियान।
सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण कोषांग रामगढ़ के निदेशानुसार रजरप्पा मंदिर परिसर में कोटपा 2003 अंतर्गत जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती दीप श्री एवं जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया , छापेमारी के दौरान रेस्टुरेंट एवं होटल में धूम्रपान निषेध साइनेज नहीं होने के कारण अर्थदंड लगाया गया साथ ही उन्हें प्रोटोटाइप देकर लगवाया गया। साथ ही बताया ही बताया गया कि किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान करने के प्रति उल्लंघनकर्ता 1000 रुपए का अर्थ दंड लगाया जाएगा। साथ ही पान दुकानदार को साइनेज 6a नहीं होने के कारण अर्थदंड लगाया गया। तंबाकू दुकानदार को साइनेज लगा कर तंबाकू बेचा जाना है उल्लंघन करने पर 1000 रूपये तक अर्थदंड लगाया जाएगा । किसी भी दुकानदार को खुला हुआ सिगरेट नहीं बेचना है उल्लंघन करने पर अर्थदंड लगाया जाएगा। साथ ही 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू का कोई भी सामान नहीं बेचा जाना है। छापेमारी के दौरान कुल 9 दुकानदारों से कुल 2600 रूपये अर्थदंड लगाया गया। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

तैराकी में दिव्यांश कुमार को मिला गोल्ड  झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जे.आर.डी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशे...
17/07/2025

तैराकी में दिव्यांश कुमार को मिला गोल्ड

झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में जे.आर.डी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित 15वीं झारखंड स्टेट जूनियर एवं सब-जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

12 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक चलने वाली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड के रांची, टाटा, देवघर सहित हर जिले की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

अंडर-17, अंडर-14, अंडर-11, और अंडर-9 श्रेणियों में विभक्त चार समूह की प्रत्येक टीम में 15-16 प्रतियोगी थे। इस तरह लगभग 200 प्रतियोगी ने तैराकी में अपना भाग्य आजमाया |

इस प्रतियोगिता में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के नवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश कुमार ने अंडर-14 समूह में 50 मीटर की बैक स्ट्रोक तैराकी की व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसके साथ ही दिव्यांश कुमार ने 4x50 मीटर मेडले रिले तथा 4x50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में भी तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया।

इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने दिव्यांश कुमार को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि दिव्यांश की यह उपलब्धि न केवल उसके व्यक्तिगत समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के लिए भी गर्व का क्षण है। उसने साबित कर दिया है कि लगन और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहेगा।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ने दिव्यांश की उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांश एक असाधारण प्रतिभा का धनी है। उसकी प्रतिबद्धता और खेल भावना अनुकरणीय है। उसने नियमित अभ्यास और अनुशासन के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया है। यह जीत अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी कि खेल केवल शारीरिक विकास के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और टीम वर्क के लिए भी महत्वपूर्ण है। हम उसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकते देखने के लिए उत्सुक हैं।

हज़ारीबाग जिले के पेलावल अंचल के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार को सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से समानित किया जायेगा। पु...
17/07/2025

हज़ारीबाग जिले के पेलावल अंचल के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार को सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से समानित किया जायेगा। पुलिस सेवा में रहते ये मधुरता और वीरता के प्रतीक है। इंस्पेक्टर बिनोद कुमार यादव दूसरे जिले के आलावे हजारीबाग में भी कई ऐसा काम करके के दिखाया है जो उदाहरण पेश होगा। कई आपराधिक घटनाओं के खुलासा के साथ न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभाया है।

Khabar365news हज़ारीबाग जिले के पेलावल अंचल के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार को सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक से समानित किय...

Address

Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar 365 News, Jharkhand & Bihar:

Share

KHABAR 365 NEWS, JHARKHAND & BIHAR

सब की खबर आप तक 365 दिन आपके साथ