Jharkhand Aaj Kal

Jharkhand Aaj Kal Get Latest and interesting Updates about Politics, Sports, Current Affairs and so on. Stay Updated with us, the Land of Forest, Jharkhand, India.

14/10/2025

एक छोटा सांप वाश बेसिन में सिर निकाल कर था, पर निकल नही पा रहा था। जिसे स्नेक मित्र के द्वारा रेस्क्यू करवाया गया और जंगल मे छोड़ दिया गया।

18 अक्टूबर को मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से करेंगे नामांकन
14/10/2025

18 अक्टूबर को मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से करेंगे नामांकन

कुमार राजा ने आज राँची जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। वो लगातार दूसरी बार रांची जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए है।
14/10/2025

कुमार राजा ने आज राँची जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। वो लगातार दूसरी बार रांची जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए है।

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर राज्य के झारखं...
14/10/2025

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर राज्य के झारखंड आंदोलनकारियो की लंबित पेंशन, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक़्क़तों, ओबीसी विद्यार्थियों के लिए e कल्याण छात्रवृत्ति की लंबित राशि का भुगतान और JSSC सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े कई अन्य जनहित के विषयों पर समुचित कार्यवाही का आग्रह किया।

गिरिडीह// बगोदर सरिया रोड स्थित कलशधाम होटल से आपत्ति जनक स्थित में पकडे गये कई जोडे लडका लडकी , यह कारवाई बगोदर सरिया ए...
14/10/2025

गिरिडीह// बगोदर सरिया रोड स्थित कलशधाम होटल से आपत्ति जनक स्थित में पकडे गये कई जोडे लडका लडकी , यह कारवाई बगोदर सरिया एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता व एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, वही पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। साथ ही होटल संचालक दंपति को हिरासत लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

14/10/2025

पीएम मोदी की मां के AI वीडियो से जुड़े केस को लड़ने वाले वकील को ईनाम मिला है, बिहार के पटना साहिब सीट से पूर्व विधानसभा...
14/10/2025

पीएम मोदी की मां के AI वीडियो से जुड़े केस को लड़ने वाले वकील को ईनाम मिला है, बिहार के पटना साहिब सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का भाजपा ने टिकट काटा।

केस लड़ने वाले रत्नेश कुशवाहा को बीजेपी ने टिकट देने के लिए नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया।

नंदकिशोर यादव पटना साहिब विधान सभा से लगातार 7 बार विजयी रहे हैं। टिकट कटने पर यादव ने कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूँ। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है । मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है ।नई पीढ़ी का स्वागत है अभिनंदन है ।

लोक आस्था के महापर्व छठ एवं दीपावली को ध्यान में रखते हुए आज रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में निगम सभ...
14/10/2025

लोक आस्था के महापर्व छठ एवं दीपावली को ध्यान में रखते हुए आज रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में निगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 74 जलाशयों की तैयारी की समीक्षा करते हुए छठ घाटों पर सफ़ाई, सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।
▶️प्रशासक महोदय ने कहा कि “छठ महापर्व के मद्देनज़र सभी जलाशयों की सफ़ाई को एक चुनौती के रूप में लें और श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराएँ।”
▶️बैठक में निम्न दिशानिर्देश दिए गए:
🔹 सभी टीमें तालाबों का निरंतर निरीक्षण करे एवं पूजा समितियों से समन्वय बना कर कार्य करे।
🔹 दीपावली को लेकर शहर के सभी वार्डों व मार्गों में विशेष सफ़ाई अभियान संचालित करे।
🔹 छठ महापर्व के मद्देनजर सुरक्षा, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था एवं कचरा प्रबंधन पर विशेष बल दिया गया।
🔹 काली पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन एवं घाटों की तत्पर सफ़ाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया।

बड़ी खबर बिहार से....भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है  उपमुख्...
14/10/2025

बड़ी खबर बिहार से....

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी — तारापुर से
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा — लखीसराय से
मंत्री नितिन नबीन — बांकीपुर से
रेणु देवी — बेतिया से,
श्रेयसी सिंह- जमुई से

  से पहले लोक गायिका मैथिली ठाकुर बिहार के पटना में राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई...
14/10/2025

से पहले लोक गायिका मैथिली ठाकुर बिहार के पटना में राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं।

13/10/2025

12/10/2025

Address

Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Aaj Kal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Aaj Kal:

Share

We Are Jharkhand

हम है झारखण्ड की आवाज़। हम बात करेंगे झारखण्ड की ख़ूबसूरती की, यहाँ के मुद्दों की और ताज़ा खबरों की।

हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद्। अपने दोस्तों को भी जोड़ें “अपने झारखण्ड से”...