08/08/2025
सम्मानित मित्रगण,
आपको हर्ष के साथ अवगत करा रहा हूँ कि मनोरंजन के क्षेत्र में स्वस्थ मनोरंजन, सिने शोध तथा महत्त्वपूर्ण जानकारियों की कमी को दूर करने को दृष्टिगत रखते हुए द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट तथा गोल्डन पीकॉक इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शंस एलएलपी, नई दिल्ली द्वारा प्रिंट पार्टनर अनंग प्रकाशन, दिल्ली Anang Prakashan के सहयोग से आपके मित्र के प्रधान संपादन में शीघ्र ही एक त्रैमासिक हिंदी अंग्रेज़ी द्विभाषी सिने पत्रिका सिने संवाद Cine Dialogue निकालने की योजना है, जिसके सह संपादक जाने माने फिल्म समीक्षक और ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ संजय अनंत Sanjay JI तथा जनकृति शोध जर्नल के संपादक कुमार गौरव DrKumar Gaurav होंगे। पत्रिका के प्रवेशांक के लिए देश के मूर्धन्य फिल्म विद्वानों ने लेख भेजने की सहमति प्रदान की है। आप मित्र भी इस पत्रिका के लिए लेख भेज सकते हैं। लेख के विषयों को पाँच क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है-
1. हिन्दी सिनेमा, क्षेत्रीय सिनेमा तथा अंतरराष्ट्रीय सिनेमा
2. हिन्दी टीवी, क्षेत्रीय टीवी तथा अंतरराष्ट्रीय सेटेलाइट चैनल
3. रेडियो, एफएम, ऑडियो वीडियो पॉडकास्ट
4. ओटीटी
5. सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड, शेयर चैट, यूट्यूब ऑडियो-वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो गेम्स, रील)
इनके अलावा तकनीकी विषयों जैसे फिल्म संपादन, निर्देशन, पटकथा लेखन, गीत लेखन, संगीत, कैमरा, शॉट चयन, पार्श्व ध्वनि, दृश्य सृजन, वस्त्र सज्जा इत्यादि विषयों पर भी लेख हिन्दी अथवा अंग्रेज़ी में भेजे जा सकते हैं। लेख की शब्द सीमा 1500 शब्द तक हो सकती है। लेख संक्षिप्त, सुविचारित और प्रासंगिक होने ज़रूरी हैं।
ऊपर दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर आप अधिकतम 31 अगस्त, 2025 तक अपने लेख [email protected] पर भेज सकते हैं। यदि कोई मित्र नियमित स्तंभ लिखना चाहते हैं, तो वे भी मुझसे, डॉ संजय अनंत जी अथवा डॉ कुमार गौरव मिश्र जी से संपर्क कर सकते हैं।