CT News Earth

CT News Earth News is Leading News in Jharkhand, Bihar, West Banga, National provides local to international News

24/07/2025

पिता मौलवी, बेटा पुजारी मंदिर में भविष्य बता रहा है

पूरी खबर कॉमेंट बॉक्स में 👇

पाकिस्तान ने अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एयर एक्सरसाइज के बाद, अब उसने 23 जुलाई से 25 जुल...
23/07/2025

पाकिस्तान ने अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एयर एक्सरसाइज के बाद, अब उसने 23 जुलाई से 25 जुलाई के बीच उत्तरी अरब सागर क्षेत्र में नौसेना द्वारा मिसाइल फायरिंग अभ्यास (लाइव फायरिंग ड्रिल) की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभ्यास के लिए नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया गया है, जो इस क्षेत्र में हवाई और समुद्री गतिविधियों को प्रभावित करेगा।

यह खबर ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान की सेना ने हाल ही में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण किया था, लेकिन वह टेस्ट पूरी तरह विफल रहा. मिसाइल अपने लक्ष्य से भटक गई और पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान में एक परमाणु केंद्र के पास ही फट गई. इसका मलबा नागरिक बस्तियों के पास गिरा, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.

यह घटना न सिर्फ पाकिस्तान की मिसाइल क्षमताओं पर सवाल उठाती है, बल्कि बलूचिस्तान में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है. शाहीन-3 पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी (2750 किमी) तक मार करने वाली परमाणु-सक्षम मिसाइल है, जिसे चीन की मदद से बनाया गया है.

22/06/2025

उत्तम यादव, उत्तरी छोटानागपुर के नए गैंगेस्टर ने हजारीबाग गोलीकांड की जिम्मेदारी ली, हथियार लेकर खुलेआम धमकी देते हुए वीडियो जारी किया, छात्राओं से छेड़खानी के मामले में जेल जा चुके हैं।

30/04/2025

बलुचितस्तान की प्रधानमंत्री नाइला कादरी को सुनिए पाकिस्तान की सच्चाई

20/04/2025
19/04/2025

हुरुरु

19/04/2025

ईटखोरी भद्रकाली मंदिर में प्रसाद बेचने वाले की रंगदारी देखिए...
*मेरे पास प्रसाद नही खरीदेंगे तो गाड़ी लगाने नही देंगे।*
क्या ऐसे बदलेगा भद्रकाली का स्वरूप।
प्रशासन है या नही।

मेरा पति नपुंसक, कह रहा जेठ से बनाओ संबंध', मायावती की भतीजी ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली दास्तांपूर्व सीएम मायावती की...
11/04/2025

मेरा पति नपुंसक, कह रहा जेठ से बनाओ संबंध', मायावती की भतीजी ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली दास्तां

पूर्व सीएम मायावती की भतीजी ने कोतवाली क्षेत्र के बैंक कालोनी के ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में फ्लैट व 50 लाख रुपयों की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया।
पति के नपुंसक होने पर बच्चा पैदा करने लिए विवाहिता पर जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया।

जेठ व ससुर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। कोतवाली व एसपी से शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में विवाहिता के पति समेत सात नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

2023 में हुई शादी, सास है नगर पालिका अध्यक्ष

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में दिल्ली के इंदरपुरी साउथ क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि बसपा सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती के भाई की बेटी हैं। 9 नवंबर 2023 को उसकी शादी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बैंक कॉलोनी के विशाल के साथ हुई थी।

उसकी सास पुष्पा देवी वर्तमान में हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष हैं। वहीं, ससुर श्रीपाल बसपा नेता हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी व मौसा ससुर अखिलेश ने अतिरिक्त दहेज में एक फ्लैट और 50 लाख रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी।

मायावती से एक फ्लैट व 50 लाख रुपये लाने का बनाया दवाब

आरोपितों ने पीड़िता पर उसकी बुआ बसपा सुप्रीमो मायावती से एक फ्लैट व 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। विरोध पर आरोपित पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे। शादी से पूर्व ही पति बॉडी बनाने के चक्कर में स्टेरायड के इंजेक्शन लगाता था। इस कारण पति नपुंसक हो गया।

जिसके बाद वह पीड़िता से अलग रहने लगा। बच्चा पैदा करने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता पर जेठ से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। 17 फरवरी 2025 की रात जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू व ससुर श्रीपाल सिंह ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। आरोपितों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया।

21 मार्च 2025 को पीड़िता ने की एसपी से शिकायत

किसी तरह आरोपितों के चंगुल से बच पाई। 18 मार्च 2025 को पीड़िता ने स्वजन को आपबीती सुनाई। जिसके बाद स्वजन उसकी ससुराल पहुंचे। पीड़िता को लेकर स्वजन कोतवाली पहुंचे मगर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। 21 मार्च 2025 को पीड़िता ने एसपी से शिकायत की।

फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। न्याय के लिए पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

शादी के 5वें दिन दुल्हन ने निकाल दी पति की चींखें, फिर मुंह दबाकर कर डाला कांडमऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में हत्या की सनसनीख...
11/04/2025

शादी के 5वें दिन दुल्हन ने निकाल दी पति की चींखें, फिर मुंह दबाकर कर डाला कांड

मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चंद दिन पहले एक घर में शहनाई बजी थी. लोग न्यूली मैरिड कपल को शुभकामनाएं दे रहे थे. अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था कि उसने उन्हीं हाथों से शादी के पांचवें दिन प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस वारदात से घरवाले ही नहीं इलाके के लोग सन्न हैं.

दरअसल, दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरी विश्वनाथपुर के लवकुश चौहान (24 साल) की 13 को आजमगढ़ के छतावार गांव की पायल चौहान से शादी हुई थी. शादी की सभी रस्में हंसी-खुशी संपन्न होने के बाद पायल ससुराल आई. इसके बाद पति-पत्नी अपने नए मकान में दो दिन के लिए रहने पहुंचे. इसी बीच शनिवार रात कुछ लोग लवकुश को बुलाकर अपने साथ ले गए. मगर, वो सुबह तक घर नहीं लौटा.

इस पर पायल ने फोन करके अपने सास-ससुर को इसकी सूचना दी. परिजन पहुंचे और खोजबीन शुरू की. रविवार को घर से कुछ ही दूर पोखरी (छोटा तालाब) में उसका शव मिला. इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल की. इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने की एफआईआर दर्ज की. कुछ ही घंटे की पुलिस जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया.

पुलिस को पता चला कि पायल का दिनेश यादव नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. वो अपनी शादी से खुश नहीं थी. इस वजह से पति की हत्या की साजिश रची. प्रेमी और उसके दोस्त की मदद से गमछे से पति का गला घोंट दिया. इस हत्याकांड का खुलासा करते सीओ दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि शव मिलने के बाद मृतक के पिता घनश्याम चौहान ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम, सर्विलांस टीम और थाना प्रभारी की टीम को मामले का खुलासा करने के लिए लगाया गया. कुछ ही घंटे बाद पायल, उसके प्रेमी दिनेश और साथी अभिषेक यादव की सच्चाई सामने आ गई. दिनेश और पायल को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

अलवर में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को लड़की के घरवालों ने पकड़ा, पोल से बांधकर पीटा, मौत
07/04/2025

अलवर में गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक को लड़की के घरवालों ने पकड़ा, पोल से बांधकर पीटा, मौत

07/04/2025

क्या हो गया है आजकल लोगों का सेहत का.. भाषण देते देते चल बसी लड़की

06/04/2025

झाँकियां रांची

Address

Sector 2
Ranchi
834004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CT News Earth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CT News Earth:

Share