22/11/2024
हरियाणा मे नए परिसीमन के तहत अब 117 विधानसभा क्षेत्र बनेंगे और सिरसा जिला में भी अब पांच की बजाए सात विधानसभा क्षेत्र होंगे,
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाथूसरी चोपटा व गोरीवाला के नाम से दो नए विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहे हैं ,
नए विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद सभी सात क्षेत्रों का प्रारूप लगभग फाइनल हो चुका है जो कि इस प्रकार होगा,
नाथूसरी चोपटा विधानसभा क्षेत्र---- -- नए बने विधानसभा क्षेत्र नाथूसरी चोपटा में पंतालिसा क्षेत्र के ईलावा सिरसा के नजदीकी गांव बाजेकां से लेकर डिंग रोड़ व डिंग मंडी तक के सारे गांव शामिल किए गए हैं और इसके साथ ही कालांवाली क्षेत्र के नरेलखेड़ा ,भावदीन व कुछ अन्य गांव भी नाथूसरी चोपटा विधानसभा क्षेत्र में शामिल किए जा सकते हैं,
सिरसा विधानसभा क्षेत्र ---- --- सिरसा विधानसभा क्षेत्र में सिरसा शहर के साथ सिकंदरपुर, मोरीवाला, दड़बी, फरवाईं व पनिहारी समेत घग्गर नदी के सिरसा वाली साईड वाले सभी गांव शामिल किए गए हैं ये गांव भी पहले कालांवाली क्षेत्र का हिस्सा थे,
कालांवाली विधानसभा क्षेत्र ---- ---- पुराने कालांवाली क्षेत्र के कुछ गांव नाथूसरी चोपटा व कुछ सिरसा विधानसभा मे जोड़ने के बाद बचा हुआ एरिया व रानियां विधानसभा के साहूवाला, मलेवाला, बुढाभाणा , किराड़कोट व बुर्जभंगू आदि गावों को शामिल करके नया कालांवाली क्षेत्र बनाया जा रहा है,
डबवाली विधानसभा क्षेत्र --------- डबवाली शहर के इलावा अबूबशहर, मटदादू तक के सभी गांव व डबवाली से सिरसा रोड़ के ओढां तक व हस्सू, खोखर पिपली व देसूजोधा वगैरा गावों को मिलाकर नया डबवाली क्षेत्र बनेगा , इसमें पुराने डबवाली क्षेत्र कुछ गांव गोरीवाला मे डाले गए हैं बाकी सारा क्षेत्र पुराना ही रहेगा,
गोरीवाला विधानसभा क्षेत्र ----- नए विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहे गोरीवाला में कालूआना, चौटाला, आसाखेड़ा, गंगा, गोरीवाला, नुईयांवाली व बिज्जूवाली, रिसालियाखेड़ा से लेकर पनीवाला मोटा तक के सभी गांव व रानियां के चक्का, भूना, घोड़ांवाली, गिंदड़ां, खारिया, जोधपुरिया, शेखूखेड़ा , कर्मगढ व पनीवाला मोटा के बीच के एरिया के सभी गावों को गोरीवाला विधानसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है ,
ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र ---- ---- ऐलनाबाद से लेकर जीवननगर करीवाला, बणी, बचेर , ममड़, केहरवाला , सादेवाला ढूढियांवाली वगैरा रानियां के सभी गांव ऐलनाबाद का हिस्सा होंगे व ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ के उम्मेदपुरा तक के सभी गांव ऐलनाबाद मे रहेेंगे,
रानियां विधानसभा क्षेत्र -------- पुराने रानिया क्षेत्र के सभी गांव जो रानियां शहर के नजदीक हैं जिसमें नकौड़ा, भड़ोलांवाली, बालासर, नाईवाला, खाजाखेड़ा, कुस्सर, मैहनाखेड़ा, मंगालिया, नानूआना, धोतड़, झोरड़नाली से लेकर खैरेकां तक के सभी गांव रानियां में रहेंगे, खैरेकां पहले कालांवाली क्षेत्र मे था जोकि अब रानियां का हिस्सा बनेगा, दूसरी तरफ घग्गर नदी के पार कुताबढ, रत्ताखेड़ा , कोटली, केसूपुरा, मल्लेकां, माधोसिंगाणा, मंगाला, शहीदांवाली, नटार, व केलनियां समेत सिरसा तक के सभी गांव रानिया विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा होंगे |