Ek jhalak news

Ek jhalak news Ek Jhalak
News

हरियाणा कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूचीकुल 32 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की . दड़बा से सरपंच संतोष बेनीवाल...
12/08/2025

हरियाणा कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूची
कुल 32 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की . दड़बा से सरपंच संतोष बेनीवाल को बनाया गया सिरसा का जिला अध्यक्ष
Indian National Congress - Haryana

हरियाणा कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूचीकुल 32 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की कुछ जिलों के लिए ग्रामीण और श...
12/08/2025

हरियाणा कांग्रेस ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूची
कुल 32 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की
कुछ जिलों के लिए ग्रामीण और शहरी अध्यक्ष बनाए गए. दड़बा से सरपंच संतोष बेनीवाल को बनाया गया सिरसा का जिला अध्यक्ष
Indian National Congress - Haryana

08/08/2025

पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. मयंक गुप्ता, IPS ने आमजन को साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील करते हुए जानकारी दी है कि साइबर ठगों ने अब एक अत्यंत खतरनाक वायरस “बिंगोमोड” (Bingomode) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यह वायरस न केवल मोबाइल डिवाइस में प्रवेश कर उपयोगकर्ता की बैंकिंग जानकारी चुराता है, बल्कि खाते से पैसे निकालने के बाद खुद को भी नष्ट कर देता है, जिससे कोई डिजिटल सबूत तक नहीं बचता। पुलिस अधीक्षक सिरसा ने बताया कि यह वायरस आमतौर पर मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में भेजे गए संदिग्ध लिंक, जैसे कि व्हाट्सएप, एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया मैसेज के माध्यम से प्रवेश करता है। जैसे ही यूजर इन पर क्लिक करता है, यह वायरस सक्रिय हो जाता है और डिवाइस की संवेदनशील जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंचा देता है।
बिंगोमोड वायरस क्या है? साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, यह वायरस एक अत्याधुनिक एंड्रॉयड रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) है, जिसकी मदद से साइबर अपराधी दूर बैठे किसी भी डिवाइस को पूरी तरह नियंत्रित कर सकते हैं। यह वायरस स्क्रीनशॉट ले सकता है, लाइव स्क्रीन को मॉनिटर कर सकता है और 40 से अधिक खतरनाक कमांड को रिमोटली निष्पादित कर सकता है।
एसपी डॉ. गुप्ता ने बताया कि बिंगोमोड वायरस डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट मोड में ले जाकर खुद को मिटा देता है, जिससे उपयोगकर्ता को पता ही नहीं चलता कि उसके साथ कब और कैसे धोखाधड़ी हुई। इसे “सेल्फ-डिस्ट्रक्टिव मैलवेयर” भी कहा जा रहा है क्योंकि यह वायरस किसी भी डिजिटल सबूत को पीछे नहीं छोड़ता।
जनता के लिए चेतावनी और सुझाव:
• किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, चाहे वह किसी भी माध्यम (WhatsApp, SMS, ईमेल, फेसबुक आदि) से आया हो।
• OTP, पिन, पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
• फ़ोन में थर्ड-पार्टी ऐप्स या संदिग्ध APK फाइल्स डाउनलोड करने से बचें।
• मोबाइल और कंप्यूटर में हमेशा अद्यतन एंटीवायरस प्रोग्राम का इस्तेमाल करें।
यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी की घटना घटती है, तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन में सूचना दें या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें।
डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि "डिजिटल युग में सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। यदि हम सतर्क रहें, तो साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो सकते।"

अवैध हथियार रखने वालों पर ABVT टीम की बड़ी कामयाबी कुत्ताबढ़ नहर पुल के पास युवक से अवैध देशी कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस ब...
05/08/2025

अवैध हथियार रखने वालों पर ABVT टीम की बड़ी कामयाबी
कुत्ताबढ़ नहर पुल के पास युवक से अवैध देशी कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
PSI संदीप कुमार के निर्देशन में ABVT टीम सिरसा द्वारा गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को काबू कर उसके कब्जे से अवैध देशी कट्टा 12 बोर व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। HC जगदीश चन्द्र, के नेतृत्व मे पुलिस टीम के साथ बोलेरो गाड़ी में राणियां क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब टीम गांव कुताबढ़ के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस वाहन को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा, जिस पर शक होने पर उसे रोका गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह उर्फ शिबू पुत्र प्रेम सिंह वासी वार्ड नं. 15 राणियां बताया।
तलाशी के दौरान तीन जिंदा कारतूस व एक नाजायज देशी कट्टा बरामद हुआ।
आरोपी के विरुद्ध थाना राणियां में शस्त्र अधिनियम की धाराओं 25(1B)(a)/54/59 के तहत अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई थाना रानिया द्वारा की जा रही है
प्रबंधक अफ़सर थाना रानिया उप निरीक्षक गुरनमिंदर सिंह ने बताया कि आज आरोपी को पेश अदालत किया जाएगा व पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी, दौराने पुलिस हिरासत आरोपी से अवैध शस्त्र तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ की जाएगी!

 : हरियाणा में 5 साल से कम वाले कच्चे कमर्चारियों को हटाने के आदेश जारी, HKRN में 50 हजार से अधिक 5 साल से कम वाले कर्मच...
01/08/2025

: हरियाणा में 5 साल से कम वाले कच्चे कमर्चारियों को हटाने के आदेश जारी, HKRN में 50 हजार से अधिक 5 साल से कम वाले कर्मचारी हैं HKRNL से भर्ती ना करके सरकार करेगी रेगुलर भर्ती।

31/07/2025

राजस्थान .
ये वीडियो राजस्थान के गांव जिगासरी की है , जहां भारी बारिश के बाद मुख्य बस स्टैंड जलमग्न दिखा , हर तरफ पानी ही पानी , नहाते दिखे लोग

31/07/2025

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला को मिली धमकी मूसे वाला के बुत पर फायरिंग कर दी धमकी बता दे की जिस बुत पर फायरिंग की गई वो बुत दिग्विजय ने लगवाया था

13/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ रानियां :---रानियां के गांव गोविंदपुरा में गेहूं के गोदाम की दीवार गिरने से तीन मजदूर दबे पुलिस में बचाव टीम मौके पर मौजूद

09/04/2025

बड़ी खबर -फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में 3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत और हत्या मामले में 2 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा।
फतेहाबाद के टोहाना सदर क्षेत्र में 30 जून 2024 को तीन साल की एक बच्ची से हैवानियत कर उसका कत्ल करने वाले दो लोगों मुकेश और सतीश को फतेहाबाद के एडिशनल सेशन जज अमित गर्ग की कोर्ट ने आज फांसी की सजा सुनाई है।

जरूरी सूचनाकल सुबह 8 से 2 बजे तक अंतिम दर्शन3 बजे संस्कार तेजा खेड़ा फार्म🙏🙏शत शत नमन अलविदा चौटाला साहब 🙏🙏चंडीगढ़ ब्रेक...
20/12/2024

जरूरी सूचना
कल सुबह 8 से 2 बजे तक अंतिम दर्शन
3 बजे संस्कार तेजा खेड़ा फार्म
🙏🙏शत शत नमन अलविदा चौटाला साहब 🙏🙏चंडीगढ़ ब्रेकिंग

हरियाणा की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर

इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन

ओम प्रकाश चौटाला का निधन गुरुग्राम स्थित निवास पर हुआ

20/12/2024

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें🙏🙏

22/11/2024

हरियाणा मे नए परिसीमन के तहत अब 117 विधानसभा क्षेत्र बनेंगे और सिरसा जिला में भी अब पांच की बजाए सात विधानसभा क्षेत्र होंगे,
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाथूसरी चोपटा व गोरीवाला के नाम से दो नए विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहे हैं ,
नए विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद सभी सात क्षेत्रों का प्रारूप लगभग फाइनल हो चुका है जो कि इस प्रकार होगा,

नाथूसरी चोपटा विधानसभा क्षेत्र---- -- नए बने विधानसभा क्षेत्र नाथूसरी चोपटा में पंतालिसा क्षेत्र के ईलावा सिरसा के नजदीकी गांव बाजेकां से लेकर डिंग रोड़ व डिंग मंडी तक के सारे गांव शामिल किए गए हैं और इसके साथ ही कालांवाली क्षेत्र के नरेलखेड़ा ,भावदीन व कुछ अन्य गांव भी नाथूसरी चोपटा विधानसभा क्षेत्र में शामिल किए जा सकते हैं,

सिरसा विधानसभा क्षेत्र ---- --- सिरसा विधानसभा क्षेत्र में सिरसा शहर के साथ सिकंदरपुर, मोरीवाला, दड़बी, फरवाईं व पनिहारी समेत घग्गर नदी के सिरसा वाली साईड वाले सभी गांव शामिल किए गए हैं ये गांव भी पहले कालांवाली क्षेत्र का हिस्सा थे,

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र ---- ---- पुराने कालांवाली क्षेत्र के कुछ गांव नाथूसरी चोपटा व कुछ सिरसा विधानसभा मे जोड़ने के बाद बचा हुआ एरिया व रानियां विधानसभा के साहूवाला, मलेवाला, बुढाभाणा , किराड़कोट व बुर्जभंगू आदि गावों को शामिल करके नया कालांवाली क्षेत्र बनाया जा रहा है,

डबवाली विधानसभा क्षेत्र --------- डबवाली शहर के इलावा अबूबशहर, मटदादू तक के सभी गांव व डबवाली से सिरसा रोड़ के ओढां तक व हस्सू, खोखर पिपली व देसूजोधा वगैरा गावों को मिलाकर नया डबवाली क्षेत्र बनेगा , इसमें पुराने डबवाली क्षेत्र कुछ गांव गोरीवाला मे डाले गए हैं बाकी सारा क्षेत्र पुराना ही रहेगा,

गोरीवाला विधानसभा क्षेत्र ----- नए विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहे गोरीवाला में कालूआना, चौटाला, आसाखेड़ा, गंगा, गोरीवाला, नुईयांवाली व बिज्जूवाली, रिसालियाखेड़ा से लेकर पनीवाला मोटा तक के सभी गांव व रानियां के चक्का, भूना, घोड़ांवाली, गिंदड़ां, खारिया, जोधपुरिया, शेखूखेड़ा , कर्मगढ व पनीवाला मोटा के बीच के एरिया के सभी गावों को गोरीवाला विधानसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है ,

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र ---- ---- ऐलनाबाद से लेकर जीवननगर करीवाला, बणी, बचेर , ममड़, केहरवाला , सादेवाला ढूढियांवाली वगैरा रानियां के सभी गांव ऐलनाबाद का हिस्सा होंगे व ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ के उम्मेदपुरा तक के सभी गांव ऐलनाबाद मे रहेेंगे,

रानियां विधानसभा क्षेत्र -------- पुराने रानिया क्षेत्र के सभी गांव जो रानियां शहर के नजदीक हैं जिसमें नकौड़ा, भड़ोलांवाली, बालासर, नाईवाला, खाजाखेड़ा, कुस्सर, मैहनाखेड़ा, मंगालिया, नानूआना, धोतड़, झोरड़नाली से लेकर खैरेकां तक के सभी गांव रानियां में रहेंगे, खैरेकां पहले कालांवाली क्षेत्र मे था जोकि अब रानियां का हिस्सा बनेगा, दूसरी तरफ घग्गर नदी के पार कुताबढ, रत्ताखेड़ा , कोटली, केसूपुरा, मल्लेकां, माधोसिंगाणा, मंगाला, शहीदांवाली, नटार, व केलनियां समेत सिरसा तक के सभी गांव रानिया विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा होंगे |

Address

Rania

Telephone

7777059099

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ek jhalak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share