Ek jhalak news

Ek jhalak news Ek Jhalak
News

27/11/2025

महिला थाने पर हुये हम+ले पर SP साहब ने क्या बताया ...

नहीं रहे बाॅलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र
24/11/2025

नहीं रहे बाॅलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र

24/11/2025

हरियाणा के करनाल में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात,पूरे परिवार को बंधक बना कर लूट? ऑस्ट्रेलिया से शादी के लिए पहुंचे युवक पर चलाई पांच गोलियां।

24/11/2025

जींद में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा के सुपुत्र ऋषि मिड्ढा के विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा, आदमपुर विधायक चन्द्र प्रकाश, रोहतक विधायक भारत भूषण बत्तरा, सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी एक साथ बैठे खाना खाते दिखे...

हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका हों सकता हैअभय सिंह चौटाला ने अपनी राजनीतिक गति तेज कर दी है, जिससे विपक्षी पार्टियों ...
20/11/2025

हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका हों सकता है

अभय सिंह चौटाला ने अपनी राजनीतिक गति तेज कर दी है, जिससे विपक्षी पार्टियों में चिंता बढ़ गई है।
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दो दिन में दो बड़ी गोपनीय मीटिंग की हैं, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल रहे हैं।

इन बैठकों में इन नेताओं से बातचीत पूरी हो चुकी है और इन्हें जल्द ही INLD में शामिल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वासुदेव शर्मा और प्रो. संपत सिंह की जॉइनिंग और संगठन में तेज़ विस्तार से यह साफ है कि INLD आने वाले समय में बड़ा खेल खेलने वाली है।

सूत्रों के मुताबिक, INLD बहुत जल्द एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है, जो हरियाणा की राजनीति का पूरा समीकरण बदल देगा।
रिपोर्टर विश्लेषण भी यही कह रहा है कि जिन्हें लोग अब तक कम आँकते रहे, वहीं अब हरियाणा में सबसे बड़ा धमाका करने वाले हैं। आप की क्या राय है कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं?

#वायरलपोस्ट2025シ #सभी
HR Speed Media Abhay Singh Chautala

19/11/2025

मैं तो पहले से ही शांत सुभाव का था, मुझे तो बदनाम किया गया... अभय सिंह चौटाला

18/11/2025

संगरिया में दिन दिहाड़े आज नजदीकी गांव जोधपुरिया के किसान की जेब से 50 हजार पार, देखें लाइव सीसीटीवी वीडियो
#संगरिया

17/11/2025

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन झटका

37000 पेंशन रोक दी विभाग ने इन सबकी

फैमिली आईडी से जांच शुरू

जिसने भी पैसे देकर फर्जी तरीके से पेंशन बनवा रखी हैं

वो तैयार रखे👇🏻
जितनी पेंशन ली है वो + 9 प्रतिशत ब्याज के साथ

कल से पिछले लगाए कागजों की जांच शुरू हो जाएगी

16/11/2025

नोडल अधिकारी आर.एस बाठ व कांग्रेस नेता राजेश यादव के बीच गर्म गर्मी....

15/11/2025

*⫸ लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव*

हरियाणा के CM ने घोषणा की कि अब लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त हर महीने 2100 रुपये नहीं मिलेगी। इसकी जगह महिलाओं को साल में दो बार एकमुश्त 12,600–12,600 रुपये दिए जाएंगे, ताकि बड़ा आर्थिक लाभ मिल सके। सरकार का कहना है कि एक साथ पैसा मिलने से महिलाओं को अधिक सहूलियत और मजबूत संदेश जाएगा।

12/11/2025

गांव ओटू मे एक थारपारकर गाय बिकाऊ है , 15से 18लीटर दुध सम्पर्क करे =80533.28555

11/11/2025

जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि,“हरियाणा के असली मुख्यमंत्री ना मनोहर लाल खट्टर हैं और ना ही नायब सैनी, बल्कि राजेश खुल्लर हैं।”

Address

Rania

Telephone

7777059099

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ek jhalak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share