Ek jhalak news

Ek jhalak news Ek Jhalak
News

13/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ रानियां :---रानियां के गांव गोविंदपुरा में गेहूं के गोदाम की दीवार गिरने से तीन मजदूर दबे पुलिस में बचाव टीम मौके पर मौजूद

09/04/2025

बड़ी खबर -फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में 3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत और हत्या मामले में 2 आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा।
फतेहाबाद के टोहाना सदर क्षेत्र में 30 जून 2024 को तीन साल की एक बच्ची से हैवानियत कर उसका कत्ल करने वाले दो लोगों मुकेश और सतीश को फतेहाबाद के एडिशनल सेशन जज अमित गर्ग की कोर्ट ने आज फांसी की सजा सुनाई है।

जरूरी सूचनाकल सुबह 8 से 2 बजे तक अंतिम दर्शन3 बजे संस्कार तेजा खेड़ा फार्म🙏🙏शत शत नमन अलविदा चौटाला साहब 🙏🙏चंडीगढ़ ब्रेक...
20/12/2024

जरूरी सूचना
कल सुबह 8 से 2 बजे तक अंतिम दर्शन
3 बजे संस्कार तेजा खेड़ा फार्म
🙏🙏शत शत नमन अलविदा चौटाला साहब 🙏🙏चंडीगढ़ ब्रेकिंग

हरियाणा की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर

इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन

ओम प्रकाश चौटाला का निधन गुरुग्राम स्थित निवास पर हुआ

20/12/2024

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें🙏🙏

22/11/2024

हरियाणा मे नए परिसीमन के तहत अब 117 विधानसभा क्षेत्र बनेंगे और सिरसा जिला में भी अब पांच की बजाए सात विधानसभा क्षेत्र होंगे,
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाथूसरी चोपटा व गोरीवाला के नाम से दो नए विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहे हैं ,
नए विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद सभी सात क्षेत्रों का प्रारूप लगभग फाइनल हो चुका है जो कि इस प्रकार होगा,

नाथूसरी चोपटा विधानसभा क्षेत्र---- -- नए बने विधानसभा क्षेत्र नाथूसरी चोपटा में पंतालिसा क्षेत्र के ईलावा सिरसा के नजदीकी गांव बाजेकां से लेकर डिंग रोड़ व डिंग मंडी तक के सारे गांव शामिल किए गए हैं और इसके साथ ही कालांवाली क्षेत्र के नरेलखेड़ा ,भावदीन व कुछ अन्य गांव भी नाथूसरी चोपटा विधानसभा क्षेत्र में शामिल किए जा सकते हैं,

सिरसा विधानसभा क्षेत्र ---- --- सिरसा विधानसभा क्षेत्र में सिरसा शहर के साथ सिकंदरपुर, मोरीवाला, दड़बी, फरवाईं व पनिहारी समेत घग्गर नदी के सिरसा वाली साईड वाले सभी गांव शामिल किए गए हैं ये गांव भी पहले कालांवाली क्षेत्र का हिस्सा थे,

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र ---- ---- पुराने कालांवाली क्षेत्र के कुछ गांव नाथूसरी चोपटा व कुछ सिरसा विधानसभा मे जोड़ने के बाद बचा हुआ एरिया व रानियां विधानसभा के साहूवाला, मलेवाला, बुढाभाणा , किराड़कोट व बुर्जभंगू आदि गावों को शामिल करके नया कालांवाली क्षेत्र बनाया जा रहा है,

डबवाली विधानसभा क्षेत्र --------- डबवाली शहर के इलावा अबूबशहर, मटदादू तक के सभी गांव व डबवाली से सिरसा रोड़ के ओढां तक व हस्सू, खोखर पिपली व देसूजोधा वगैरा गावों को मिलाकर नया डबवाली क्षेत्र बनेगा , इसमें पुराने डबवाली क्षेत्र कुछ गांव गोरीवाला मे डाले गए हैं बाकी सारा क्षेत्र पुराना ही रहेगा,

गोरीवाला विधानसभा क्षेत्र ----- नए विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहे गोरीवाला में कालूआना, चौटाला, आसाखेड़ा, गंगा, गोरीवाला, नुईयांवाली व बिज्जूवाली, रिसालियाखेड़ा से लेकर पनीवाला मोटा तक के सभी गांव व रानियां के चक्का, भूना, घोड़ांवाली, गिंदड़ां, खारिया, जोधपुरिया, शेखूखेड़ा , कर्मगढ व पनीवाला मोटा के बीच के एरिया के सभी गावों को गोरीवाला विधानसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है ,

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र ---- ---- ऐलनाबाद से लेकर जीवननगर करीवाला, बणी, बचेर , ममड़, केहरवाला , सादेवाला ढूढियांवाली वगैरा रानियां के सभी गांव ऐलनाबाद का हिस्सा होंगे व ऐलनाबाद से सिरसा रोड़ के उम्मेदपुरा तक के सभी गांव ऐलनाबाद मे रहेेंगे,

रानियां विधानसभा क्षेत्र -------- पुराने रानिया क्षेत्र के सभी गांव जो रानियां शहर के नजदीक हैं जिसमें नकौड़ा, भड़ोलांवाली, बालासर, नाईवाला, खाजाखेड़ा, कुस्सर, मैहनाखेड़ा, मंगालिया, नानूआना, धोतड़, झोरड़नाली से लेकर खैरेकां तक के सभी गांव रानियां में रहेंगे, खैरेकां पहले कालांवाली क्षेत्र मे था जोकि अब रानियां का हिस्सा बनेगा, दूसरी तरफ घग्गर नदी के पार कुताबढ, रत्ताखेड़ा , कोटली, केसूपुरा, मल्लेकां, माधोसिंगाणा, मंगाला, शहीदांवाली, नटार, व केलनियां समेत सिरसा तक के सभी गांव रानिया विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा होंगे |

20/11/2024

नाथूसरी चोपटा के ब्लॉक समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमराह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कुछ दिन पहले प्रस्ताव दिया गया था जो आज जो साबित करना था उसकी तारीख थी लेकिन आज 22 मेंबर पहुंचे 22 में से 13 ने सूरजभान बुमराह के पक्ष में वोट किया जिसकी वजह से अविश्वास प्रस्ताव सिरे नहीं चढ पाया और सूरजभान बुमराह की कुर्सी बच गई है वह अध्यक्ष बने रहेंगे उन्होंने अपनी बात में यह भी कहा कि उन्होंने जो पार्टी ज्वाइन की inld उसमें अभय सिंह ने उनको कहा था कि उसकी चेयरमैन कहीं नहीं जाएगी और वह अध्यक्ष बने रहेंगे उन्होंने कहा कि वह जुबान के धनी है और आज उन्होंने साबित करके दिखा दिया है

16/10/2024

नायब सैनी ही होंगे हरियाणा के नवनियुक्त सीएम।अमित शाह ने किया नायब सैनी के नाम का ऐलान

14/10/2024

हूडा क़ो बड़ा झटका | पूर्व CM स्वर्गीय भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन बने कांग्रेस विधायक दल के नेता |

08/10/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ रानियां
रानियां विधानसभा के पहले राउंड में

अर्जुन चौटाला इनेलो 4828
शीशपाल कंबोज बीजेपी1267
सर्व मित्र कंबोज कांग्रेस 1232
हैप्पी रानियां आम आदमी पार्टी
रणजीत सिंह चौटाला आजाद 2185

अर्जुन चौटाला 2643 वोटो से आगे

03/10/2024

-
अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी,
*राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने कि कांग्रेस ज्वाइन*।

*बिग ब्रैकिंग*:--*अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी*।*राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक...
03/10/2024

*बिग ब्रैकिंग*:--
*अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी*।
*राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने कि कांग्रेस ज्वाइन*।

01/10/2024

पहले तोलो और फिर बोलो

यह कहावत आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र ते सिध हो गई , ऐलनाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल ने कुछ दिन पहले मीडिया में ब्यान दिया था कि मेरे हल्के में सैलजा को कोई नही जानता और ना ही ऐलनाबाद हल्के में सैलजा के वोट हैं , अब जब ऐलनाबाद में अभय सिंह चौटाला व भरत सिंह बैनीवाल में चुनाव बिल्कुल फस गया है और सारे हल्के में सिर्फ एक ही चर्चा है कि अगर कुमारी सैलजा ऐलनाबाद में एक जनसभा कर दे तो भरत सिंह चुनाव जीत जाएगा , बात हाईकमान तक गई तो आज गांव कागदाना में सैलजा की जनसभा रखी गई लेकिन इससे पहले शायद ये वीडियो सैलजा के पास पहुंच गई और सैलजा ने जनसभा कैंसिल कर दी और भरत सिंह का चुनाव गया ,

Address

Rania

Telephone

7777059099

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ek jhalak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share