Icon Insights

Icon Insights On this page, you will get to know about the life introduction of successful, famous people & Celebs.

16/04/2025

Jaat

16/04/2025

Jaat movie behind the scenes

इनको पहचानिये और नाम बताइए, किसी एक फिल्म का नाम भी?
12/04/2025

इनको पहचानिये और नाम बताइए, किसी एक फिल्म का नाम भी?

🟢 आशिक अबू: वह एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और अभिनेता हैं। उनका जन्म 12 अप्रैल को हुआ था।          आशिक अबू को मल...
12/04/2025

🟢 आशिक अबू: वह एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और अभिनेता हैं। उनका जन्म 12 अप्रैल को हुआ था।

आशिक अबू को मलयालम सिनेमा में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, जो उनकी निर्देशकीय प्रतिभा, निर्माण कार्य और सार्थक फिल्में बनाने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए पहचाने जाते हैं।
उन्होंने "साल्ट एन' पेपर" (2011), "22 फीमेल कोट्टायम" (2012), "मायानाधी" (2017), और "वायरस" (2019) सहित कई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों का निर्देशन किया है।

इन्हें लगता मैंने किसी फिल्म में देखा है पर याद नहीं कौन सी फिल्म थी क्या आप इनका नाम जानते हैं?
09/04/2025

इन्हें लगता मैंने किसी फिल्म में देखा है पर याद नहीं कौन सी फिल्म थी क्या आप इनका नाम जानते हैं?

09/04/2025

09/04/2025

🟢 it's Made with AI

🟢 कभी थीं बैकग्राउंड डांसर, आज इंडिया की टॉप एक्ट्रेस, शाहरुख खान की बनी पड़ोसी, अरबों में पहुंची नेटवर्थ      हम जिस एक...
07/04/2025

🟢 कभी थीं बैकग्राउंड डांसर, आज इंडिया की टॉप एक्ट्रेस, शाहरुख खान की बनी पड़ोसी, अरबों में पहुंची नेटवर्थ


हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. लेकिन आज वह सिर्फ इंडिया की टॉप हीरोइन ही नहीं, सबसे अमीर एक्ट्रेस में से भी एक हैं. वे एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलती है.एक्ट्रेस ने आज के दौर के लगभग सभी बडे़ स्टार के अपोजिट लीड रोल किए हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही थी. हम दीपिका पादुकोण की बात कर रहे हैं.दीपिका पादुकोण ने हिमेश रेशमिया के एल्बम 'आप का सुरूर' में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. वे इतनी हिट हुईं कि उन्हें फराह खान ने अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' में लीड रोल दे दिया था.39 साल की दीपिका का मुंबई के बांद्रा में समुद्र किनारे एक अपार्टमेंट है, जो शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बगल में है. उन्होंने इसे खरीदने में 119 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वे बेटी दुआ की मां हैं. वे फिल्म 'कल्कि 2898' के सीक्वल से डेब्यू करेंगी. वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगी

06/04/2025

🟢 it's Made with AI

05/04/2025

🟢 Deepshikha Deshmukh with Dhiraj Deshmukh Spotted At Bandra


दीपशिखा देशमुख एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम किया है। उन्होंने "हैप्पी हार्डी एंड हीर", "जवानी जानेमन" जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने 2016 में आई फिल्म "सरबजीत" का भी निर्माण किया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
दीपशिखा देशमुख निर्माता वाशु भगनानी और पूजा भगनानी की बेटी और अभिनेता जैकी भगनानी की बहन हैं। दीपशिखा देशमुख ने 27 फरवरी 2012 को धीरज देशमुख से शादी की। धीरज देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं। दीपशिखा और धीरज देशमुख के दो बच्चे हैं, जिनका नाम वंश और दिवियाना है।
दीपशिखा देशमुख के पति धीरज देशमुख एक भारतीय राजनीतिज्ञ और महाराष्ट्र के लातूर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के सबसे छोटे बेटे हैं।

🟢 'न दिलकश है, न ही आकर्षक...', सुपरस्टार ने जिस एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट, आगे जाकर वही बनी उनकी बीवी , और बॉलीवुड की...
05/04/2025

🟢 'न दिलकश है, न ही आकर्षक...', सुपरस्टार ने जिस एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट, आगे जाकर वही बनी उनकी बीवी , और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस।


दरअसल, बात कर रहे हैं सिनेमा के ट्रेजडी किंग युसूफ खान यानी दिलीप कुमार की. दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के कोहिनूर हैं. दिलीप साहब ने भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान दिया है. हालांकि आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और उन फिल्मों के सदाबहार गाने उनके चाहने वालों के जहन में जिंदा हैं. दिलीप साहब ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. दिलीप कुमार ने एक फिल्म में सायरा बानो के लिए कह दिया था कि वह उनकी फिल्म के हिसाब से फिट नहीं हैं।
दिलीप साहब ने राम और श्याम के लिए सायरा को रिजेक्ट कर वहीदा रहमान को फिल्म में कास्ट कर लिया था. दिलीप साहब ने इस बात का खुलासा अपनी आत्मकथा 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में किया था. जहां दिलीप कुमार पर उस जमाने में लड़कियां फिदा थी, तो वहीं ट्रेजडी किंग का दिल सायरा बानो पर आया था. सायरा बानो 12 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार से मन ही मन दिल लगा बैठी थीं. वहीं, 22 साल की उम्र में सायरा ने 44 साल के दिलीप साहब से शादी रचा ली थी. यह शादी 11 अक्टूबर 1966 में हुई थी।

04/04/2025

🟢 Bollywood के मशहूर अभिनेता और फिल्ममेकर Manoj Kumar भारतीय सिनेमा के दिग्गज थे जो अब नहीं रहे, उनके जाने से पूरा Bollywood है सदमे में.

Address

Raniganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Icon Insights posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Icon Insights:

Share