Ashok Prajapati

Ashok Prajapati news

31/05/2025
25/05/2025

*कोरोना एक्टिव मोड पर, अजमेर में मिला एक संक्रमित*

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सामने आए 6 नए केस

अजमेर, डीडवाना और उदयपुर में एक-एक केस ओर जयपुर में 3 चिह्नित

25/05/2025

Balotra डिस्कॉम का लचर रवैया आया सामने

नया बस स्टैंड, कृषिमंडी, शास्त्री कॉलोनी सहित कई वार्ड अंधेरे में, पिछले 2 घण्टे से अघोषित कटौती, कटौती को लेकर विभाग के पास नहीं कोई जवाब, भीषण गर्मी में आमजन हुआ परेशान

24/05/2025

*शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वे इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही सीरीज से कमान संभालेंगे। ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। पहली बार भारत की टीम में तीन अलग-अलग फॉर्मैट्स के लिए अलग कप्तान नियुक्त किए गए हैं*

जैसलमेर। भीष*ण सड़क हादसे में 4 की मौ*त: वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई की मौ*त,वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल।लाठी थान...
24/05/2025

जैसलमेर। भीष*ण सड़क हादसे में 4 की मौ*त: वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई की मौ*त,वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल।
लाठी थाना इलाके में ट्रक और कैम्पर की भिड़ं*त कैम्पर में सवार 4 लोगो की दर्द*नाक मौ*त हो गई।
हाद*सा रात करीब 10 बजे हुआ।
हाद*से की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहूंच गए।
ग्रामीणों द्वारा लाठी पुलिस को सूचना दी गई
लाठी पुलिस भी मौके पर पहुचीं।

22/05/2025

बालोतरा- पुलिस अधीक्षक अमित जैन ने किया पदभार ग्रहण

देर शाम जोधपुर से बालोतरा पहुंच किया पद्भभार ग्रहण

बालोतरा पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने किया स्वागत

निवर्तमान SP हरिशंकर का हुआ है हनुमानगढ़ तबादला

21/05/2025

पीएम मोदी कल राजस्थान के इन 8 स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन; कल 22 मई को पीएम मोदी राज्य के आठ स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों का उद्घाटन केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इसकी जानकारी सीएम भजनलाल ने भी अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी है। इन स्टेशनों के नाम हैं-बूंदी, देशनोक, फतेहपुर शेखावाटी, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मांडलगढ़, मंडावर महुआ रोड, राजगढ़ स्टेशन।

21/05/2025

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*मंगलवार - 20- मई -2025*

👇🏻
*==============================*

*1* ऑपरेशन सिंदूर, जवान बोले- गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया, पाकिस्तान इसे दशकों तक याद रखेगा, कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचेगा

*2* राहुल गांधी के आरोप पर MEA का जवाब, PAK को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सूचना पहले नहीं दी गई

*3* कांग्रेस बोली- सिंदूर से सौदा और देश से गद्दारी नामंजूर, एयरस्ट्राइक से पहले PAK को अलर्ट करना पाप, केंद्र बोला- ये गलत है

*4* रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ट्रेन टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का उपयोग जवानों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए किया गया है। तस्वीर में प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलाम करते हुए दिखाया गया है

*5* पीएम मोदी बोले- नागरिकों के अनुकूल नया ओसीआई पोर्टल, डिजिटल शासन को बढ़ावा देने में बड़ा कदम

*6* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बेहतर कार्यक्षमता वाला ओसीआई पोर्टल नागरिकों के अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए ओसीआई पोर्टल को लॉन्च किया। इसमें ऐसा इंटरफेस है, जिससे भारतीय मूल के लोगों का पंजीकरण करना अब और आसान हो गया है।

*7* गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा, आज नए ओसीआई पोर्टल का शुभारंभ किया गया, जिसमें आधुनिक यूजर इंटरफेस है, ताकि प्रवासी भारतीयों का पंजीकरण आसान हो सके। इसमें बेहतर कार्यक्षमता, मजबूत सुरक्षा और यूजर-फ्रेंडली अनुभव जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

*8* साइबर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने नई पहल की है। सरकार ने नई ई-जीरो एफआईआर की शुरुआत की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) में दिल्ली के लिए पायलट परियोजना के तौर पर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे अपराधियों को पकड़ने में तेजी आएगी।

*9* विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसद की स्थायी समिति के सामने सोमवार को सीजफायर में ट्रंप की भूमिका और पाकिस्तान, तुर्की से साथ तनावपूर्ण संबंधों समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच मध्यस्थता को लेकर किए जा रहे ट्रंप के दावे सही नहीं हैं

*10* पाकिस्तान को लेकर उन्होंने दो टूक कहा, '1947 से ही हमारे पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब रहे हैं.' हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच लगातार संवाद होता रहता है. इसके अलावा, विदेश सचिव ने समिति को बताया कि भारत-पाक टकराव पारंपरिक हथियारों तक ही सीमित रहा और पाकिस्तान की ओर से किसी तरह का परमाणु हमला करने की कोई धमकी नहीं मिली.

*11* कुछ सदस्यों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को लेकर सवाल उठाए, जिस पर सरकार ने कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. सरकार ने स्पष्ट किया कि, 'ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया गया था कि हमारी कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों को लेकर है

*12* वक्फ मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, तीन मुद्दों पर अंतरिम आदेश दे सकती है अदालत

*13* सुप्रीम कोर्ट बोला- बिटकॉइन ट्रेड हवाला की तरह अवैध कारोबार, यह अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है, सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्ट नीति क्यों नहीं बनाती

*14* आज फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे NCP नेता भुजबल, सुबह 10 बजे राजभवन में होगा समारोह

*15* यूक्रेन में शांति के लिए बातचीत को तैयार, ट्रंप के साथ 2 घंटे तक चली फोन कॉल के बाद पुतिन का बड़ा बयान

*16* आकाशतीर डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी BEL का मुनाफा बढ़ा, 18% बढ़कर ₹2,127 करोड़ पहुंचा; एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइल को तबाह किया था

*17* हैदराबाद की जीत ने लखनऊ के सपने तोड़े, प्लेऑफ की रेस में अब सिर्फ दिल्ली-मुंबई बचे, यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

*18* 13 राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, कर्नाटक में बारिश का रेड अलर्ट; बांदा, खजुराहो, पिलानी और चूरू में पारा 46 डिग्री पार
*=============================*

शातिराना घुसपैठ! तीन बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं जाटों से शादी कर अवैध रूप से भारत में रह रही थी। पुलिस इन्हें डिटेंशन स...
21/05/2025

शातिराना घुसपैठ!
तीन बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं जाटों से शादी कर अवैध रूप से भारत में रह रही थी। पुलिस इन्हें डिटेंशन सेंटर भेजेगी और शरण देने के लिए पतियों पर भी कार्रवाई होगी।

सादिया (अब अंजलि), बेगम उर्फ सपना (अब कल्पना), और सुमैया (अब माया) ने क्रमशः मोहनलाल जाट, पूरणमल जाट, और सुगनाराम जाट से शादी कर भारत में निवास किया। तीनों ने अपने पतियों के आधार और राशन कार्ड में नाम जुड़वाया। पुलिस इन्हें डिटेंशन सेंटर भेजेगी और अवैध प्रवेश की जांच कर रही है। शरण देने के लिए पतियों पर भी कार्रवाई होगी।

Address

Jalore Rajasthan Raniwada
Raniwara
343040

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashok Prajapati posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share