15/04/2023
T.D.Collage बलिया के छात्र नेता हेमन्त यादव की निर्मम हत्या निंदई है। जिसमे आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है । लेकिन हेमंत यादव खुद इसका जिमवार है , जो दिसंबर 2022 में खुद इन्ही आरोपियों पर कट्टा, और चाकू से वार किया था और घायल कर दिया था अपने साथियों के साथ मिलकर । जिसकी वजह से हेमंत यादव पर FIR भी किया गया था। जिसकी FIR कॉपी मेरे पास भी है। और सपा के मुखिया हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी पर तंज कस रहे हैं की , बलिया के आरोपियों को मिट्टी में क्यों नहीं मिला रहे? आज से बहुत ज्यादा दिन नहीं बल्कि 2 महीने पहले ही बिहार के सारण में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव द्वारा ठीक इसी प्रकार से बल्कि इससे भी ज्यादा बुरी तरह से 3 राजपुत भाइयों को लाठी डंडे में मार मार कर लहूलुहान कर दिया गया था। जिसमे 2 लड़कों की मौत भी हो गई। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहूंगा की अपने रिश्तेदार तेजस्वी से कह कर उनको क्यों नही फांसी दिला दे रहे हो। आज भी मुख्य आरोपी फरार है। क्या वो किसी के लड़के नही थे। उनको भी तो न्याय मिलना चाहिए। आज बलिया में जो हुआ वो भी गलत है ,और इसकी जांच भी होनी चाहिए , क्योंकि कोई किसी की बिना बहुत बड़ी गलती के हत्या तो नही कर सकता । पर यादव परिवार ऐसे बार बार सोशल मीडिया पर तंज कस रहा है योगी सरकार पर, जैसे सरकार ने दोषियों को छोड़ दिया है। बल्कि तुरंत उनकी गिरफ्तारी की गई है। और सजा भी मिलेगी। हमारी सरकार दोषियों को सजा देती है, न की छोड़ कर उनको पनाह देने का काम करती है। माफियाओं को पालना और बढ़ावा देना अखिलेश जी ही करते हैं। जैसे आज अतीक अहमद के परिवार के एनकाउटर से सबसे ज्यादा दर्द इनको ही हो रहा है।
बिहार के दोषियों को आप क्यू नही सजा दिलवा देते अखिलेश जी।
मैं जानता हूं इस पोस्ट से सारे अखिलेश वादियों की बोलती बंद हो जाएगी। 😄