Rasra Diary

Rasra Diary रसड़ा के लोग हमें Youtube पर सब्सक्राइब करें 👇

https://youtube.com/

Rasra diary is the diary of Rasra city, Where we told everything about Rasra, Like- News, Updates, Events, Programmes etc.

तिथि- नवमी, चैत्रशुक्लपक्ष, बुधवार, वि.सं. २०८१, युगाब्द- ५१२६🚩 रामनवमी यानि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी ...
17/04/2024

तिथि- नवमी, चैत्रशुक्लपक्ष, बुधवार, वि.सं. २०८१, युगाब्द- ५१२६

🚩 रामनवमी यानि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी के प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम को कोटि कोटि नमन एवं सभी रसड़ा नगरवासियो को कोटि कोटि शुभकाँमनाए। 🙏

🚩 🏹 ⚜️ जय श्री राम ⚜️ 🏹 🚩

09/04/2024

🔱🎊🙏🕉️🚩 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर *हिन्दू नव वर्ष विक्रमी संवत् २०८१* एवं *चैत्र नवरात्रि* की बहुत-बहुत मंगलकाँमनायें एव शुभकाँमनाये 🚩🕉️🙏🎊🔱

🎊🔱🙏🕉️🚩 ये नवसंवत्सर आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियाँ एवं ढेर सारी प्यार लाये।🕉️🎊🔱🚩🙏

🎨 सभी मित्रो एवं सरहद पर हमारी सुरक्षा में तैनात हमारे सभी भाई- बहनो को होली की कोटि कोटि शुभकामनाँए। 🎨🎨 शुभ होली 🎨
25/03/2024

🎨 सभी मित्रो एवं सरहद पर हमारी सुरक्षा में तैनात हमारे सभी भाई- बहनो को होली की कोटि कोटि शुभकामनाँए। 🎨

🎨 शुभ होली 🎨

🎉🎊 🎨सभी रसड़ा नगरवासियो को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाँए। 🎨🎉🎊
24/03/2024

🎉🎊 🎨सभी रसड़ा नगरवासियो को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाँए। 🎨🎉🎊

🎊🎉🕉🪔🚩माघ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, शुक्रवार विक्रमी संवत् २०८०, के सबसे ही अत्यंत पवित्र एवं पावन महाशिवरात्रि पर भगवान आशु...
08/03/2024

🎊🎉🕉🪔🚩माघ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, शुक्रवार विक्रमी संवत् २०८०, के सबसे ही अत्यंत पवित्र एवं पावन महाशिवरात्रि पर भगवान आशुतोष शिव अपने गण, भूतो, बैतालो, सभी देवी-देवताओ, ऋषि-मुनियो, नर-किन्नर, गंधर्व इत्यादि संग अपने निवास स्थान कैलाश पर्वत (श्री नाथ मठ) से प्रातः 10 बजे, बाजा-गाजा, हाथी-घोड़े, ऊँट एवं बारातियो संग हिमालय पर्वत (अमली बाबा का कुटिया) के लिये प्रस्थान करेगी।
हमारे प्रभु भोलेबाबा की बारात, प्रमुख मार्गो- श्री नाथ चौराहा-थाना-मुंसफी-स्टेशन रोड होते हुए श्री अमली बाबा के कुटिया पहुँचेगी, वहाँ माता पार्वती संग विवाह होने के बाद, हमारे प्रभु भोलेनाथ, माता पार्वती संग नंदी पर आरूढ होकर प्रमुख मार्गो प्यारेलाला चौराहा-मंदा तिराहा-भगतसिंह चौराहा-मिशन रोड, सरकारी अस्पताल रोड-ब्रह्मस्थान-महावीरी अखाड़ा होकर संपन्न होगी, जहाँ बीच-बीच में प्रसाद, लंगर इत्यादि का व्यवस्था किया गया हैं।
अतः आप सभी सनातन बंधुओ से विनम्र निवेदन हैं कि आप सभी महाकाल के बारात में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाये, ऐसा अवसर पूरे वर्ष में एक बार मिलता हैं, जिस दिन भोलेनाथ आपकी सभी इच्छाये पूरी करते हैं। तो इसलिये शर्म-लिहाज छोड़कर आओ भोलेनाथ के बारात में शामिल होवे।🎊🎉🚩🕉🪔

निवेदक-
रसड़ा डायरी
रसड़ा- एक छोटी काशी

22/01/2024

अद्भुत, अलौकिक, अनुकरणीय, असाधारण बीत रहा हैं आज का दिन,

आज ऐसा लग रहा हैं, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के शुभागमन के साथ ही हमारे देश भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया गया हैं। इतना हर्ष, उमंग, शौर्य, इत्यादि पहले हमने कभी नही देखा, पूरा शहर भगवे से पटा हुआ हैं, हर जगह, हर ओर भगवा, चारो दिशाओ में "जय श्री राम" के नारे, एक अलग सा जूनून और उत्साह हैं, अद्भुत और अत्यंत सुखकारी अनुभव हैं, एक त्यौहार से भी बढकर आज का दिन हैं।

आज हम फिर से दीपावली मनायेंगे, दीप जलाऐंगे, दीपोत्सव मनाऐंगे, खुशियाँ फैलाऐंगे, पटाखे जलायेंगे।

आज एक नये और दिव्य भारत की उद्भव हो रहा हैं।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस व रसड़ा में राम-जानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मंगलमयी एवं शुभ बेला पर आप सभी सनातन बंधुओ को कोटि कोटि शुभकाँमनाये एवं अभिनंदन।

🚩🚩🚩🪔☀️🚩🎊🪔☀️🚩🎊🪔🚩🚩🚩

सभी सनातनबंधुओ को अधर्म पर धर्म एवं बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व "विजयदशमी" एवं अपने धर्म के रक्षा हेतु वचन एवं प्रण ...
24/10/2023

सभी सनातनबंधुओ को अधर्म पर धर्म एवं बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व "विजयदशमी" एवं अपने धर्म के रक्षा हेतु वचन एवं प्रण से संकल्पित सभी सनातनबंधुओ को "शस्त्र पूजन" की कोटि कोटि शुभकामनाँये।

🚩 शुभ दशहरा 🚩
🚩 शस्त्रमेव विजयते 🚩

📍शिवम् गली, स्टेशन रोड, रसड़ा
21/10/2023

📍शिवम् गली, स्टेशन रोड, रसड़ा

15/10/2023

🕉️
🚩🙏🏻 नवरात्रि के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री को कोटि कोटि नमन 🙏🏻🚩

🙏🏻
सभी सनातन बंधुओ को नवरात्रि के प्रथम दिवस के सुअवसर पर कोटि कोटि शुभकाँमनाये।

⚒️ 🙏🏻 श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन तिथि पर श्री विश्वकर्मा के रूप में अवतरित 🌏 आधुनिक भारत के रचयिता ⚒️, एवं शिल्पीकार ...
17/09/2023

⚒️ 🙏🏻 श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन तिथि पर श्री विश्वकर्मा के रूप में अवतरित 🌏 आधुनिक भारत के रचयिता ⚒️, एवं शिल्पीकार 🇮🇳 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अवतरण दिवस की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाँये 💐🎂🪔 🚩 हम अभीभूत हैं कि आपके जैसा हमे सुयोग्य प्रधानमंत्री मिला, जो अपने कर्मो से विश्व की सभी ऊँचाईयो को छू रहा हैं, एवं अपने कौशल कर्म से भारत को अपने संस्कृति, परंपराओ, एवं वैदिक सनातन मूल्यो के आधार पर विश्व गुरू की उपाधि फिर से वापिस दिला रहा हैं 🙏🏻 दिल की गहराईयो से कोटि कोटि अभिनंदन एवं आभार 🙏🏻

31/08/2023

👩‍❤️‍👨 भाई-बहनो के रिश्तो के प्रतीक का सबसे अंत्यत ही पावन त्यौहार "रक्षाबंधन" की सभी भाई-बहनो को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकाँमनाये 🪔🪢🍨🍫
एवं
श्रावण मास का अंतिम दिवस की शुभकाँमनाये।

🪔 शुभ रक्षाबंधन 🪔

15/08/2023

🇮🇳 जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳

हमारे देश के आजादी के 77वें वर्षगाँठ की शुभ अवसर पर सभी मित्रो को कोटि कोटि शुभकाँमनाए।

देश के आजादी में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद, आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाषचंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई इत्यादि जैसे महान क्रांतिवीरो को कोटी कोटी नमन 🙏💐🚩

मैं देश के तमाम उन वीर, बहादुर, शूरवीर भारतीय सैनिको को भी कोटि कोटि नमन करता हूँ, जो हमारे देश की स्वतंत्रता बनाये रखने में अपने जान की आहूति दे दी।

🔥 शहीदो की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालो का यही अंतिम निँशा होगा 🔥

🚩 वंदे मातरम् 🚩 भारत माता की जय 🚩

17/07/2023

सनातन धर्म के पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार की सभी शिवभक्तो को कोटि कोटि शुभकाँमनाए।

महादेव हम सभी पर अपनी कृपा बनाये रखे।

🙏 हर हर महादेव 🙏

Address

Rasra
221712

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rasra Diary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share