21/02/2023
Rajasthan Labour Card से सम्बंधित सभी योजना के बारे में जानकारी
1- शुभ शक्ति योजना – इस योजना के अंतर्गत लेबर कार्ड धारी मजदूर की दो पुत्रियों के विवाह पर 55-55 हजार रु की सहायता राशि दी जाती है।
2– निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
3- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
4- निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना
5- प्रसूति सहायता योजना का लाभ ले सकते है।
6- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
7-हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की अवस्था में सहायता योजना 2014
8-निर्माण श्रमिक औजार / टूलकिट सहायता योजना
योजना का नाम मजदुर कार्ड (Ldms Yojana)
लाभ मजदूरो का आर्थिक और सामाजिक विकास
विभाग LDMS श्रम विभाग राजस्थान सरकार / श्रमिक विभाग राजस्थान
योजना में शामिल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर (श्रमिक)
लेबर कार्ड / राजस्थान श्रमिक कार्ड और मजदूर कार्ड तीनो एक ही डॉक्यूमेंट के नाम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रमिक कार्ड के बहुत से फायदे है, श्रमिक कार्ड से कई योजनाए जुड़ी है- जैसे शुभ शक्ति योजना, इसके तहत श्रमिक कार्ड धारक की दो बेटियों की शादी के लिए 55-55 हजार रूपए की सहायता दी जाती है, और इसके अलावा सुलभ श्रमिक आवास योजना इस योजना में सरकार की ओर से आवास बनाने के लिए 1.50 लाख रु की सहायता दी जाती है। इसी तरह शिक्षा कौशल विकास योजना इस योजना में श्रमिक कार्ड धारक के दो बच्चो को कक्षा 6 वी से लेकर डिग्री डिप्लोमा तक छात्रवृत्ति दी जाती है। ऐसी ही कई योजना श्रमिक कार्ड से जुडी है।
LDMS Yojana राजस्थान के लिए आवश्यक दस्तावेज – Labour Card Apply Document
मजदूर अपना लेबर कार्ड / श्रमिक डायरी किन दस्तावेज के साथ बना सकते है, इसके लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है:-
जन आधार कार्ड मजदुर कार्ड के लिए अनिवार्य
मजदूर कार्ड के लिए आधार कार्ड
बैंक पास बुक
पहचान पत्र
राशन कार्ड
जॉब कार्ड अगर बना है तो
आवेदन फॉर्म
दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
इतने दस्तावेजों की सहायता से आपका कार्ड बनाया जा सकता है